You are currently viewing नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)

नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)

नितिन कामथ का परिचय – Nithin kamath introduction

आज हम आपको यहां पर नितिन कामथ के बारे में बताने जा रहे हैं. Nithin kamath biography in hindi – नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है. नितिन कामथ वर्तमान में ज़ेरोधा कंपनी के को-फाउंडर तथा सीईओ है. नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 शिमोगा, कर्नाटक (भारत) में हुआ था. नितिन कामथ ने सन 2010 में अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर ज़ेरोधा कंपनी की शुरुआत की. नितिन कामथ की उम्र अभी 2024 में 44 वर्ष है. आइए हम आपको नितिन कामथ के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Nithin kamath biography in english- “Click here”

नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)
नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)
पूरा नाम – नितिन कामथ
जन्म – 5 अक्टूबर 1979
जन्म स्थान – शिमोगा, कर्नाटक, भारत
उम्र – 44 वर्ष, 2024 में
पेशा – बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर और निवेशक
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – वर्तमान में ज़ेरोधा कंपनी के को-फाउंडर तथा सीईओ है.
कंपनी का नाम – zerodha
नेटवर्थ – लगभग 36 करोड़
वर्तमान निवास – बेंगलुरु
विवाह की स्थिति – विवाहित
नितिन कामथ बायोग्राफी, ज़ेरोधा कंपनी के मालिक, nithin kamath age, nithin kamath wife, nithin kamath net worth, nithin kamath education, nithin kamath news, nithin kamath and nikhil kamath, nithin kamath wikipedia, nithin kamath dob, nithin kamath brother, नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)

नितिन कामथ का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Nithin kamath birth and early life

नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 में कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 44 वर्ष है. नितिन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. नितिन कामथ ने अपने करियर को बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. निखिल बचपन से ही एक बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते थे. nithin kamath in hindi

नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)
नितिन कामथ के बचपन की फोटो

नितिन कामथ की शिक्षा – Nithin Kamath education

नितिन कामथ की शुरुआती शिक्षा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल शिमोगा का नाटक से हुई उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई इंजीनियरिंग कॉलेज बेंगलुरु इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा किया. नितिन कामथ शेयर मार्केट से काफी प्रभावित थे, उन्होंने barren बफेट से काफी प्रभावित हुए वह बहुत कम उम्र में ही सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए. nithin kamath education

नितिन कामथ का परिवार – Nithin kamath family

नितिन कामथ अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं. नितिन के परिवार में उनके माता-पिता, भाई और बहन रहते हैं. नितिन के पिता का नाम रघुराम कामथ है जो कि केनरा बैंक में जॉब करते थे . नितिन कामथ की माता का नाम रेवती कामथ है जो कि एक पर्यावरणविद और वीणा वादक है. नितिन कामथ के भाई का नाम निखिल कामथ है, नितिन और निखिल दोनों साथ में ही काम करते हैं. नितिन अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. नितिन कामथ वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह 2008 में सीमा पाटील से हुआ और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम कियान कामथ है.

  • माता का नाम – रेवती कामथ
  • पिता का नाम – रघुराम कामथ
  • भाई का नाम – निखिल कामथ
नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)
नितिन कामथ फैमिली फोटो

नितिन कामथ का करियर – Nithin kamath career

नितिन कामथ मैं अपने करेज की शुरुआत मां 17 साल की उम्र में की थी उन्होंने शेयर मार्केट में एक ट्रेंडर के रूप में काम किया. नितिन को कॉलेज के बाद ज्यादातर स्टॉक मार्केट का शौक था. साल 2001 में जब शेयर मार्केट में मंदी आई तब उन्होंने कॉल सेंटर में जॉब की कल तक कॉल सेंटर में जॉब के बाद उन्होंने अपने ट्रेनिंग अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट के अंदर पॉजिटिव रिटर्न आने लगे, जब फिर उन्होंने रिलायंस मनी लॉन्च किया. नितिन रिलायंस मनी के ब्रोकर बने वहां पर सक्सेसफुली काम किया फिर उन्होंने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के में अपना जुनून देखकर उन्होंने अपने छोटे भाई निखिल के साथ zerodha कंपनी खोलने का निश्चय किया. नितिन कामथ ने अपने छोटे भाई निखिल के साथ में लेकर साल 2010 में ब्रोकरेज फॉर्म की शुरुआत की. जिसका नाम जीरोधा रखा जीरोधा कंपनी की शुरुआत में सिर्फ पांच लोग थे और उन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया. आज zerodha कंपनी इतना बड़ा नाम बन गया है कि किसी को भी पहचान बताने की जरूरत नहीं है. आज वर्तमान में जीरोधा कंपनी के भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जो की जीरोधा पर ट्रेडिंग करते हैं. nithin kamath family

नितिन कामथ शारीरिक बनावट- Nithin kamath age and height

  • उम्र – 44 वर्ष, 2024 में
  • हाइट – 5.11 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला nithin kamath age

नितिन कामथ सोशल मीडिया अकाउंट- Nithin kamath social media accounts

नितिन कामथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 297 पोस्ट है और 177k फॉलोअर्स है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने ट्रेंडिंग से जुड़ी वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. अगर आप नितिन कामथ को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Nithin kamath Instagram- “Click here

Zerodha Instagram- “Click here

नितिन कामथ जीवन परिचय Nithin kamath biography in hindi ( Zerodha के CEO)
नितिन कामथ मोदीजी के साथ

नितिन कामथ नेट वर्थ – Nithin kamath networth

फॉर्ब्स की सूची के अनुसार नितिन कामथ की नेटवर्थ – लगभग 36 करोड़ USD के लगभग बताई गई है. nithin kamath wikipedia

नितिन कामथ के बारे में रोचक जानकारियां- Nithin kamath facts

  • नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है.
  • नितिन कामथ वर्तमान में ज़ेरोधा कंपनी के को-फाउंडर तथा सीईओ है.
  • नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 शिमोगा, कर्नाटक (भारत) में हुआ था.
  • नितिन कामथ ने सन 2010 में अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर ज़ेरोधा कंपनी की शुरुआत की.
  • नितिन कामथ की उम्र अभी 2024 में 44 वर्ष है.
  • आज वर्तमान में जीरोधा कंपनी के भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जो की जीरोधा पर ट्रेडिंग करते हैं. nithin kamath father

FAQ Section

Q. नितिन कामथ कौन है?

Ans. नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है. नितिन कामथ वर्तमान में ज़ेरोधा कंपनी के को-फाउंडर तथा सीईओ है. नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 शिमोगा, कर्नाटक (भारत) में हुआ था. नितिन कामथ ने सन 2010 में अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर ज़ेरोधा कंपनी की शुरुआत की. नितिन कामथ की उम्र अभी 2024 में 44 वर्ष है.

Q. नितिन कामथ की उम्र कितनी है?

Ans. नितिन कामथ की उम्र अभी 2024 में 44 वर्ष है.

Q. नितिन कामथ का जन्म कब हुआ था?

Ans. नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 शिमोगा, कर्नाटक (भारत) में हुआ था.

Q. ज़ेरोधा कंपनी के CEO कौन है?

Ans. Ans. नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है. नितिन कामथ वर्तमान में ज़ेरोधा कंपनी के को-फाउंडर तथा सीईओ है. नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 शिमोगा, कर्नाटक (भारत) में हुआ था. नितिन कामथ ने सन 2010 में अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर ज़ेरोधा कंपनी की शुरुआत की. नितिन कामथ की उम्र अभी 2024 में 44 वर्ष है.

Q. नितिन कामथ की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. नितिन कामथ वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह 2008 में सीमा पाटील से हुआ और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम कियान कामथ है.

इन्हें भी देखें

राधाकिशन दमानी जीवन परिचय (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक) – ” Click here “

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd) – ” Click here “

रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी) – ” Click here “

Leave a Reply