You are currently viewing ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)

ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)

ओर्री अवात्रामणि का परिचय – Orry awatramani introduction

आज हम आपको यहां पर ओरहान अवात्रामणि के बारे में बताने जा रहे हैं. Orry awatramani biography in hindi – ओर्री अवात्रामणि का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है. ओर्री सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है. वे अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ फोटो में दिखाई देते हैं. ओर्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है उनका टच बहुत शुभ है, इसलिए बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं. बिग बॉस 17 में ओर्री को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. ओर्री अवात्रामणि की उम्र वर्तमान 2023 में 24 वर्ष है. आइये हम आपको ओर्री अवात्रामणि के जीवन से परिचित कराते हैं –

Orry awatramani biography in english – ” Click here “

ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)
ओर्री अवात्रामणि (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)
पूरा नाम – ओरहान अवात्रामणि
जन्म – 2 अगस्त 1999
स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र – 24 वर्ष, 2023 में
पेशा – सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
धर्म – ईसाई
राष्ट्रीय – भारतीय
प्रसिद्ध का कारण – सेलिब्रिटी तथा बिजनेसमैन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए जाने जाते हैं
नेट वर्थ – 8 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
orry age, orry awatramani house, orry awatramani birthday, orry awatramani father, orry awatramani girlfriend, orry awatramani income, ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)

ओर्री अवात्रामणि का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Orry awatramani birth and early life

ओर्री अवात्रामणि का जन्म 2 अगस्त 1999 में मुंबई में हुआ था और उनकी उम्र भी 2023 में 24 वर्ष है. उनका जन्म में ईसाई परिवार में हुआ था. ओर्री एक साधारण परिवार से थे तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. ओर्री के पिताजी ईसाई है, और माताजी हिंदू है. बचपन से ही ओर्री अवात्रामणि एक मॉडल और अभिनेता बनना चाहते थे. orry awatramani hindi .

ओर्री अवात्रामणि की शिक्षा – Orry awatramani education

ओर्री अवात्रामणि का जन्म तो मुंबई में हुआ था लेकिन उन्होंने अपने शिक्षा की शुरुआत तमिलनाडु के “कोंडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल” से की. अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने “द न्यू स्कूल न्यूयॉर्क एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी” से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की, और बैचलर” ऑफ फाइन आर्ट्स” की डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ओर्री ने कहीं जगह जब भी की थी. biography of orry awatramani in hindi .

ओर्री अवात्रामणि का परिवार – Orry awatramani family

ओर्री अवात्रामणि अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. ओर्री के परिवार में उनके माता-पिता और भाई है. ओर्री अवात्रामणि के पिता का नाम जॉर्ज है, और उनकी माता का नाम शहनाज अवात्रामणि है. ओर्री अवात्रामणि का एक भाई भी है जिसका नाम कबीर अवात्रामणि है, जो कि न्यूयॉर्क में रहते हैं और “राष्ट्रीय मेडिकल कॉन्शियस कंपनी सोलिस हेल्थ” में प्रमुख पद पर कार्य करते हैं. ओर्री अवात्रामणि अभी अविवाहित है. उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.

  • माता का नाम – शहनाज अवात्रामणि
  • पिता का नाम – जॉर्ज
  • भाई का नाम – कबीर अवात्रामणि
ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)
ओर्री अवात्रामणि की फोटो

ओर्री अवात्रामणि का करियर – Orry awatramani career

ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है. वे एक प्रसिद्ध मॉडल भी है. ओर्री बड़े-बड़े फैशन शो में मॉडलिंग भी करते हैं. ओर्री अवात्रामणि अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ फोटो में दिखाई देते हैं. बड़े-बड़े बॉलीवुड फिल्म स्टार्स के बच्चे ओर्री अवात्रामणि के दोस्त हैं. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली के साथ भी ओर्री अवात्रामणि के अच्छे व्यवहार है.

नवंबर 2023 में ओर्री अवात्रामणि को बिग बॉस 17 में “वाइल्ड कार्ड एंट्री” मिली थी. बिग बॉस 17 में सलमान खान ने ओर्री से पूछा कि – “आप करते क्या है, आपको लोग इतना क्यों पहचानते हैं, और आप बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ अधिकतर दिखाई क्यों देते हैं”. तब ओर्री ने बताया था कि लोगों को लगता है उनका टच बहुत शुभ है, इसलिए बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं और उन्हें फोटो खिंचवाने के पैसे देते हैं. वह एक पार्टी में 20 से 30 लख रुपए कमा लेते हैं.

ओर्री अवात्रामणि शारीरिक बनावट

  • उम्र – 24 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 51 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

ओर्री अवात्रामणि सोशल मीडिया अकाउंट

ओर्री अवात्रामणि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़े-बड़े हस्तियों के साथ वाली वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. ओर्री अवात्रामणि के इंस्टाग्राम पर 574 पोस्ट है और 752k फॉलोअर्स है. अगर आप ओर्री अवात्रामणि को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Orry awatramani instagram – ” Click here “

ओर्री अवात्रामणि जीवन परिचय Orry awatramani biography in hindi (बॉलीवुड सेलिब्रिटी)
ओर्री अवात्रामणि की इसी तरह बहुत सेलिब्रिटी के साथ फोटो हैं

ओर्री अवात्रामणि की नेट वर्थ – Orry awatramani net worth

ओर्री अवात्रामणि की नेट वर्थ लगभग 8 करोड़ बताई गई है. किसी भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है. क्योंकि उनकी कमाई के जरिए बहुत होते हैं. वह विज्ञापन, वीडियो, पार्टी, बिजनेस आदि से पैसे कमाते हैं.

ओर्री अवात्रामणि के बारे में रोचक जानकारियां

  • ओर्री अवात्रामणि का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है.
  • ओर्री सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, मॉडल तथा बिजनेसमैन है.
  • जानवी कपूर, सारा अली खान, नायसा देवगन, सुहाना खान आदि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ओर्री अवात्रामणि के दोस्त है.
  • ओर्री अवात्रामणि अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ फोटो में दिखाई देते हैं. लोग उनका टच बहुत शुभ मानते इसलिए उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं.
  • ओर्री अवात्रामणि को नवंबर 2023 में बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.
  • ओर्री अवात्रामणि की उम्र वर्तमान 2023 में 24 वर्ष है.
  • ओर्री अवात्रामणि डांस और पार्टी करना बहुत पसंद है.
  • ओर्री अवात्रामणि अधिकतर अपने गले में ईसा मसीह वाला लॉकेट पहनते हैं.

FAQ Section

Q. ओर्री अवात्रामणि कौन है?

Ans. ओर्री अवात्रामणि का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है. ओर्री सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है. वे अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ फोटो में दिखाई देते हैं. ओर्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है उनका टच बहुत शुभ है, इसलिए बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं. बिग बॉस 17 में ओर्री को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.

Q. ओर्री अवात्रामणि की उम्र कितनी है?

Ans. ओर्री अवात्रामणि की उम्र वर्तमान 2023 में 24 वर्ष है.

Q. ओर्री अवात्रामणि का जन्म कब हुआ था?

Ans. ओर्री अवात्रामणि का जन्म 2 अगस्त 1999 में मुंबई में हुआ था और उनकी उम्र भी 2023 में 24 वर्ष है. उनका जन्म में ईसाई परिवार में हुआ था.

Q. ओर्री अवात्रामणि कहां रहते हैं?

Ans. अवात्रामणि अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. ओर्री के परिवार में उनके माता-पिता और भाई है. ओर्री अवात्रामणि के पिता का नाम जॉर्ज है, और उनकी माता का नाम शहनाज अवात्रामणि है.

Q. ओर्री सेलिब्रिटी के साथ फोटो क्यों खिंचवाते हैं?

Ans. वे अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ फोटो में दिखाई देते हैं. ओर्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है उनका टच बहुत शुभ है, इसलिए बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं. और उन्हें पैसे भी देते हैं.


इन्हें भी देखें

सनी आर्य जीवन परिचय (कंटेंट क्रिएटर) – ” Click here “

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता), – ” Click here “

हर्षा साईं जीवन परिचय (Indian popular youtuber and Social worker) – ” Click here “

Leave a Reply