You are currently viewing रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend

रोहित सराफ का परिचय – Rohit saraf introduction

आज हम आपको यहां रोहित सुरेश सराफ के बारे में बताने जा रहे हैं. Rohit suresh saraf biography in hindi – रोहित सराफ भारतीय फिल्म अभिनेता तथा मॉडल है. रोहित सराफ ने सन 2016 में पहली बार फिल्म “डियर ज़िंदगी” में काम करके अपने फिल्म करियर की शुरुआत की. रोहित सुरेश सराफ ने कई धारावाहिकों में भी काम किया है. रोहित का जन्म नेपाल में हुआ था, लेकिन अब रोहित सराफ अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. रोहित सराफ की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है. आइए हम आपको रोहित सराफ के जीवन से परिचित कराते हैं –

Rohit suresh saraf biography in english – ” Click here “

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend
रोहित सुरेश सराफ (भारतीय अभिनेता),
पूरा नाम – रोहित सुरेश सराफ
जन्म – 8 दिसंबर 1996
जन्म स्थान – काठमांडू, नेपाल, भारत
उम्र – 27 मार्च 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेता तथा मॉडल
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
शिक्षा – स्नातक, सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
प्रसिद्धि का कारण – एक अच्छे अभिनेता हैं तथा इनकी स्माइल और सुंदरता सभी को बहुत पसंद है
नेटवर्थ – $3 मिलियन के लगभग
पहली फिल्म – डियर जिंदगी, 2016 में
वर्तमान निवास – मुंबई, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
रोहित सराफ जीवनी, शिक्षा, परिवार, रोहित सराफ कौन है, Rohit saraf age, who is Rohit saraf, Rohit saraf kon hai, Rohit saraf girlfriend, Rohit saraf movie, Rohit saraf father, Rohit saraf birthday, Rohit saraf relatiomship, रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend

रोहित सराफ का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Rohit saraf birth and early life

रोहित सराफ का जन्म 8 दिसंबर 1996 में नेपाल के काठमांडू में हुआ था. रोहित सराफ की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है. रोहित सराफ का शुरुआत के 5 सालों तक का जीवन नेपाल में ही व्यतीत हुआ था. रोहित जब 5 साल के थे तब अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे. फिर उनका पालन पोषण दिल्ली में हुआ. रोहित सराफ मिडल क्लास फैमिली से थे इसलिए उनका पालन पोषण साधारण तरीके से हुआ. दिल्ली में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहित सराफ मॉडलिंग के लिए मुंबई चले गए थे. rohit saraf hindi .

रोहित सराफ की शिक्षा – Rohit saraf education

रोहित सराफ का जन्म नेपाल में हुआ था. परंतु वह 5 साल की उम्र में दिल्ली चले गए थे, तो उन्होंने अपने स्कूल की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई दिल्ली के सेंट फ्रांसिस डीएसीसी हाई स्कूल में पूरी की. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहित सराफ को मॉडलिंग करनी थी तो वह मुंबई आ गए थे. फिर उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. साथ ही मॉडलिंग भी की. biography of rohit saraf in hindi .

रोहित सुरेश सराफ का परिवार – Rohit saraf family

रोहित सराफ वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं . रोहित सराफ अपनी मां तथा भाई बहनों के साथ रहते हैं. रोहित जब 12 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. रोहित सराफ के पिता का नाम सुरेश सराफ है. रोहित सराफ की माता का नाम अनीता सराफ है. रोहित के बड़े भाई का नाम अंकित सराफ है. तथा रोहित की दो बहने हैं जिनके नाम स्वाति सराफ अग्रवाल और मेघा सराफ है. रोहित सराफ ने अभी शादी नहीं की है. वह अविवाहित है. रोहित सराफ की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. rohit saraf girlfriend name .

  • पिता का नाम – सुरेश सराफ
  • माता का नाम – अनीता सराफ
  • भाई का नाम – अंकित सराफ
  • बहनों के नाम – स्वाति सराफ अग्रवाल और मेघा सराफ
  • गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend
रोहित सुरेश सराफ का परिवार

रोहित सराफ का करियर – Rohit saraf film career

रोहित सराफ एक भारतीय फिल्म अभिनेता तथा मॉडल है. रोहित ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग करने के लिए मुंबई आ गए और कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की. रोहित सराफ ने सन 2012 में वी चैनल के धारावाहिक में साहिल के रूप में काम करने की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने “एक बूंद इश्क” सीरियल में काम किया. फिर इसके बाद वे 2015 में एमटीवी बिग एफ में शामिल हो गए. इसके बाद रोहित सराफ ने कई विज्ञापन किए जैसे – केएफसी, डिज्नी चैनल, सनफिस्ट डार्क फेंटेसी चॉकलेट और इंगेज डीओ सहित और भी कई विज्ञापनों के लिए उन्होंने काम किए. सन 2016 में उन्हें पहली बार फिल्म डियर ज़िंदगी में काम करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट के छोटे भाई की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अब वेब सीरीज में भी काम करने लगे हैं. रोहित सराफ को कई लोग पसंद करते हैं. लोगों को उनकी स्माइल तथा क्यूटनेस बहुत पसंद है. रोहित सराफ की फैन फॉलोइंग भी इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन है. rohit saraf movie .

रोहित सराफ की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 वर्ष, 2023 में
  • हाइट– 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

रोहित सराफ के सोशल मीडिया अकाउंट

रोहित सराफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 619 पोस्ट है और 3 मिलीयन फॉलोअर्स है. रोहित सराफ अधिकतर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करते हैं. रोहित सराफ ने अपने टि्वटर के बायो में ” The darker the night, the closer the dawn. ” लिख कर रखा है. अगर आप रोहित सराफ को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

Rohit saraf instagram – ” Click here “

Rohit saraf twitter – ” Click here “

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय Rohit suresh saraf biography in hindi (भारतीय अभिनेता), Age, Girlfriend
रोहित सराफ के बचपन की तस्वीर

रोहित सराफ की नेटवर्थ – Rohit saraf net worth

रोहित सराफ की नेटवर्थ की हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बता सकते हैं कि रोहित सराफ की नेटवर्थ $3 मिलियन के लगभग हैं. rohit saraf hometown .

रोहित सराफ अवार्ड तथा उपलब्धियां – Rohit saraf awards

  • रोहित सराफ को सन 2021 में बेस्ट अभिनेता डेब्यू वेब सीरीज के लिए “मेल स्टाइल “पुरस्कार मिला था.
  • सन 2020 में रोहित सराफ को “द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन” में 39 वें स्थान पर रखा गया था.
  • 27 मार्च 2023 को ओटीटी प्ले का चैलेंज मेकर अवार्ड मिला.
  • 28 अगस्त 2022 को रोहित सराफ को विनर ऑफ HTCity 30 अंडर 30 for jury स्पेशल अवॉर्ड फॉर ओटीटी कैटेगरी मिला.

रोहित सराफ के बारे में रोचक जानकारियां

  • रोहित सराफ एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता तथा मॉडल है.
  • रोहित सराफ की उम्र 2023 में 27 वर्ष है.
  • रोहित सराफ अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.
  • रोहित सराफ का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ था.
  • रोहित सराफ ने सन 2016 में डियर ज़िंदगी फिल्म से डेब्यू किया.
  • रोहित सराफ एक कथक नर्तक है और उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी है.
  • रोहित सराफ के घर दो कुत्ते हैं जिनके नाम रूडी और पीशु है.
  • रोहित सराफ ने अपने शरीर पर दो टैटू बनवा कर रखे हैं एक उनके पिता का नाम और एक उनकी माता का नाम का.
  • रोहित सराफ अपनी 2020 की वेब सीरीज “बेमेल” में प्रजकता कोली के साथ दिखाई दिए थे.

FAQ Section

Q. रोहित सराफ कौन है?

Ans. रोहित सराफ भारतीय फिल्म अभिनेता तथा मॉडल है. रोहित सराफ ने सन 2016 में पहली बार फिल्म “डियर ज़िंदगी” में काम करके अपने फिल्म करियर की शुरुआत की. रोहित सुरेश सराफ ने कई धारावाहिकों में भी काम किया है. रोहित का जन्म नेपाल में हुआ था, लेकिन अब रोहित सराफ अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.

Q. रोहित सराफ की उम्र कितनी है?

Ans. रोहित सराफ की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है.

Q. रोहित सराफ कहां रहते हैं?

Ans. रोहित सराफ वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं . रोहित सराफ अपनी मां तथा भाई बहनों के साथ रहते हैं.

Q. रोहित सराफ का जन्म कब हुआ था?

Ans. रोहित सराफ का जन्म 8 दिसंबर 1996 में नेपाल के काठमांडू में हुआ था. रोहित सराफ की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है.

Q. रोहित सराफ की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. रोहित सराफ की नेटवर्थ $3 मिलियन के लगभग हैं.

Q. रोहित सराफ की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

Ans. रोहित सराफ ने अभी शादी नहीं की है. वह अविवाहित है. रोहित सराफ की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.

Q. रोहित सराफ के पिता कौन है?

Ans. रोहित जब 12 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. रोहित सराफ के पिता का नाम सुरेश सराफ है. रोहित सराफ की माता का नाम अनीता सराफ है. रोहित के बड़े भाई का नाम अंकित सराफ है. तथा रोहित की दो बहने हैं जिनके नाम स्वाति सराफ अग्रवाल और मेघा सराफ है.


इन्हें भी देखें

प्राजक्ता कोली जीवन परिचय (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री) – ” Click here “

देविका गुप्ता जीवन परिचय (Youtuber and social media influencer) – ” Click here “

सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

Leave a Reply