You are currently viewing रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)

रितेश अग्रवाल का परिचय

आज हम यहां पर बात कर रहे हैं रितेश अग्रवाल की। Ritesh agarwal biography in hindi –  रितेश अग्रवाल एक बिजनेसमैन तथा ओयो के संस्थापक है. ओयो, होटल में अच्छी व्यवस्था के साथ साथ अच्छा रूम प्रोवाइड करवाता है। रितेश अग्रवाल ने Oyo की शुरुआत सन 2013 में की थी। Oyo दुनिया में सबसे बड़ी होटल कंपनियों में से एक है । आइए हम आपको रितेश अग्रवाल के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Ritesh agarwal biography in English – ” Click here “

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)
रितेश अग्रवाल (Founder of OYO)
पुरा नाम – रितेश अग्रवाल
जन्म – 16 नवम्बर 1993
जन्म स्थान – रायगढ़, उड़ीसा (भारत) 
उम्र – 30 वर्ष, 2023 मे
व्यवसाय – व्यापारी, oyo के संस्थापक
Oyo hotel की शुरुआत – सन् 2013
शिक्षा – 12th, कोई degree नही
धर्म – हिन्दु
राष्ट्रीयता – भारतीय 
वैवाहिक स्थिति – 2023 मार्च मे शादी करने वाले है 
प्रसिद्धि का कारण – oyo रूम के मालिक
नेट वर्थ – 1.1 million dollars (approx) 
रितेश अग्रवाल जीवनी, जन्म, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, शिक्षा, करियार, ओयो रूम्स के मालिक, संपत्ति, business, birth, marriage, wife, girlfriend, networth, age, who is ritesh agrawal, ritesh agrawal koun hai, रितेश अग्रवाल कौन है?, रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO) 

रितेश अग्रवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन birth and early life 

रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवंबर सन 1993 में उड़ीसा के रायगढ़ (भारत) में हुआ था. रितेश अग्रवाल का बचपन अपने निवास स्थान ओडिशा में ही व्यतीत हुआ था।  उनका शुरुआती जीवन से ही उनका लालन पोषण बहुत ही अच्छे से हुआ था, क्योंकि वह एक अच्छे मारवाड़ी परिवार से थे। उन्हें कभी भी अपने करियर के लिए पैसे की कमी नहीं आई।  Ritesh agrawal hindi

रितेश अग्रवाल की शिक्षा Education

रितेश अग्रवाल शुरू से ही entrepreneur बनना चाहते थे। उन्होंने 8 साल की उम्र से टेक्नोलॉजी और कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था। रितेश अग्रवाल ने अपने दसवीं तक की पढ़ाई “sacred heart school उड़ीसा” से ही की. इसके बाद वे  इंजीनियरिंग करने के लिए कोटा चले गए थे. परंतु रितेश को यह पढ़ाई करने का मन नहीं था फिर भी वह कर रहे थे. रितेश अपने वीकेंड में enterpreneur event, courses, सेमिनार, आदि को जॉइन करते और दूसरे दूसरे शहरों में जाया करते थे, और इसी कारण उनका selection इंजीनियरिंग में नहीं हो पाया था। फिर उसके बाद में वे दिल्ली आ गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर business शुरू करने का सोच लिया। Ritesh agrawal Age. 

रितेश अग्रवाल का परिवार family

 रितेश अग्रवाल का मारवाड़ी परिवार है। उनका परिवार उड़ीसा में रहता है। रितेश अग्रवाल के परिवार में उनके माता-पिता है। रितेश अग्रवाल के पिता का नाम रमेश अग्रवाल है, रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की 10 मार्च 2023 को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गिरने की वजह से मौत हो गई . रितेश अग्रवाल के पिता एक बिजनेसमैन थे, और उनकी माता ग्रहणी है। रितेश अग्रवाल के तीन भाई बहन है।और हमें किसी का नाम नहीं पता है। रितेश अग्रवाल की गर्लफ्रेंड भी है, जिनका नाम गीतांशा सूद है। रितेश अपनी फैमिली के साथ बहुत खुश है। Ritesh agrawal wife name. Ritesh agrawal father death in hindi.

  • माता का नाम – ज्ञात नही
  • पिता का नाम – रमेश अग्रवाल 
  • भाई बहन का नाम – ज्ञात नही
  • पत्नी का नाम – गीतांशा सूद

रितेश अग्रवाल की शादी marriage 

रितेश अग्रवाल 7 मार्च 2023 में शादी करने वाले हैं। रितेश अग्रवाल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे हैं।  रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम गीतांशा सूद है। गीतांशा सूद फॉरमेशन वेंचर की डायरेक्टर है. रितेश अग्रवाल अभी 19 फरवरी को अपनी मां तथा अपनी मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने गए थे। उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। और लिखा है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हम एक नए बंधन में बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। Oyo ke founder ritesh agrawal. 

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)
रितेश अग्रवाल , उनकी माँ , रितेश की पत्नी तथा pm नरेंद्र मोदी जी

रितेश अग्रवाल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 30 वर्ष, 2023 मे
  • हाईट –  5.8 इंच
  • वजन – 65 kg
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आँखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

रितेश अग्रवाल का कॅरिअर Career

रितेश अग्रवाल एक भारतीय इंटरप्रेनुर और businessman है। रितेश अग्रवाल oyo rooms के संस्थापक है।रितेश ने सिर्फ 12th तक की पढ़ाई की है. रितेश अग्रवाल इंजीनियरिंग करने के लिए कोटा गए थे, परंतु उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. और कोई भी डिग्री नहीं ली. रितेश अग्रवाल 13 साल से ट्रेवल किया करते थे और वह कहीं भी होटलों में रुकते थे तो उन्हें वहां का मैनेजमेंट अच्छा नहीं लगता था, चादर गंदे लगते थे, बेड सही तरीके से नहीं रहता था, खाना भी सही नहीं मिल पाता था। जब रितेश अग्रवाल कोटा से इंजीनियरिंग कर रहे थे तब वह वीकेंड में कई इवेंट में जाया करते थे और entrepreneur का कोर्स भी किया करते थे। इसके कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। रितेश ने सन 2013 में होटल के रूम की गड़बड़ी वाली प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए एक आईडिया निकाला। उन्होंने सोचा कि बड़े होटलों में सब तो ठीक होता है, लेकिन मिडिल क्लास वाली फैमिली बड़े होटल में नहीं रह सकती। उन लोगों को कम लागत में अच्छा होटल रूम प्रोवाइड करवाना चाहिए।  इस तरीके से उन्होंने OYO नाम से company स्टार्ट की. रितेश अग्रवाल ने सन 2013 में oyo rooms शुरुआत की थी. और आज पूरी दुनिया में सभी लोग oyo को जानते हैं तथा सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। रितेश अग्रवाल बिना डिग्री के इतने बड़े businessman बन चुके हैं. वे कम उम्र के अमीरों की लिस्ट  में आते हैं। Ritesh agrawal photo

Oyo क्या है

ओयो एक कंपनी है जो कि होटलों में अच्छी व्यवस्था प्रदान करती है। साफ-सुथरे बेड, अच्छा खाना, साफ सफाई की व्यवस्था सभी कुछ हमें ओयो रूम्स में मिल जाता है। और ओयो रूम्स हमें कम पैसे में अच्छी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। रीतेश अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में oyo की शुरुआत की थी। आज oyo रूम का कारोबार करीब 74 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। इसमें आते हैं भारत, जापान, इंडोनेशिया, चाइना, नेपाल, मलेशिया, फिलिपिंस तथा यूनाइटेड किंग्डम आदि जैसे कई देश शामिल है। ओयो होटल रूम दुनिया की सबसे बड़ी और टॉप होटल चैन कंपनियों में से एक है। Ritesh agrawal story in hindi. 

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)
रितेश अग्रवाल जीवन परिचय Ritesh agarwal biography in hindi (Founder of OYO)

रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ networth

रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ लगभग 1.1 मिलीयन डॉलर के समथिंग है।  रितेश अग्रवाल कम उम्र के अमीरों की लिस्ट में आते हैं। 

रितेश अग्रवाल कहते है कि –

छोटे से शुरू करें,  उसे सफल करें, और फिर उसको बड़ा करें। 

स्टार्टअप की वास्तविकता यह है कि वह आप बहुत बार असफल होते हैं और सफलता जरूर मिलती है। 

अपनी टीम में ऐसे लोगों को लाओ जो कंपनी के मिशन के लिए हमेशा अपनी गर्दन बाहर करने के लिए तैयार रहें। 

रितेश अग्रवाल

रितेश अग्रवाल सोशल मीडिया अकाउंट 

रितेश अग्रवाल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह अधिकतर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया करते हैं। रितेश अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 146 पोस्ट है, और 263k फॉलोअर्स है। अगर आप रितेश अग्रवाल  तथा ओयो रूम्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। 

रितेश अग्रवाल instagram – ” Click here “

रितेश अग्रवाल twitter – ” Click here “

रितेश अग्रवाल linkedin – ” Click here “

Oyo hotel rooms – ” Click here “

रितेश अग्रवाल के जीवन में क्या सीखना चाहिए

रितेश अगरवाल ओयो ग्रुप्स के ceo तथा फाउंडर है। रितेश अग्रवाल ने अपनी मेहनत से इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। रितेश अग्रवाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए कोटा गये थे, परंतु वह बिजनेस लाइन में आना चाहते थे इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी थी। और उन्होंने कोई भी डिग्री हासिल नहीं की, फिर भी वह आज एक सबसे कम उम्र के अमीर businessman की लिस्ट में आते हैं. हमें भी रितेश अग्रवाल के जीवन से सीखना चाहिए कि हमेशा कार्य करते रहना चाहिए, क्योंकि सफलता एक ना एक दिन मिल ही जाती है. 

रितेश अग्रवाल के बारे में रोचक जानकारियां 

  • रितेश अग्रवाल ओयो ग्रुप के सीईओ तथा फाउंडर है। 
  • रितेश अग्रवाल की उम्र 2023 में 30 वर्ष है। 
  • रितेश अग्रवाल मार्च 2023 में शादी करने वाले हैं। 
  • रितेश अग्रवाल कम उम्र के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं। 
  • रितेश अग्रवाल का oyo का टर्नओवर लगभग 1.1 मिलियन डॉलर है। 
  • रितेश अग्रवाल ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है,  वह इंजीनियरिंग कर रहे थे परंतु उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। 
  • रितेश अग्रवाल ने सन 2013 में oyo की शुरुआत की थी। 

FAQ Section

Q. रितेश अग्रवाल कौन है? 

Ans. रितेश अग्रवाल एक बिजनेसमैन तथा ओयो के संस्थापक है. ओयो, होटल में अच्छी व्यवस्था के साथ साथ अच्छा रूम प्रोवाइड करवाता है। रितेश अग्रवाल ने Oyo की शुरुआत सन 2013 में की थी।

Q. रितेश अग्रवाल की उम्र कितनी है? 

Ans. उम्र – 30 वर्ष, 2023 मे। 

Q. रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम क्या है? 

Ans. रितेश अग्रवाल 7 मार्च 2023 में शादी करने वाले हैं। रितेश अग्रवाल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे हैं।  रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम गीतांशा सूद है। गीतांशा सूद फॉरमेशन वेंचर की डायरेक्टर है.

Q. रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ लगभग 1.1 मिलीयन डॉलर के समथिंग है।  रितेश अग्रवाल कम उम्र के अमीरों की लिस्ट में आते हैं। 

Q. ओयो की शुरुआत कब हुई थी? 

Ans. रितेश अग्रवाल ने Oyo की शुरुआत सन 2013 में की थी। Oyo दुनिया में सबसे बड़ी होटल कंपनियों में से एक है ।

Q. ओयो कि नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ लगभग 1.1 मिलीयन डॉलर के समथिंग है।  रितेश अग्रवाल कम उम्र के अमीरों की लिस्ट में आते हैं। 

Q. रितेश अग्रवाल की शादी कब हुई?

Ans. रितेश अग्रवाल 7 मार्च 2023 में शादी करने वाले हैं। रितेश अग्रवाल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे हैं।  रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम गीतांशा सूद है। गीतांशा सूद फॉरमेशन वेंचर की डायरेक्टर है.

Q. रितेश अग्रवाल के पिता की मृत्यु कैसे हुई?

Ans. रितेश अग्रवाल के पिता का नाम रमेश अग्रवाल है, रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की 10 मार्च 2023 को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गिरने की वजह से मौत हो गई .


इन्हें भी देखे 

अनुभव दुबे का जीवन परिचय (चाय सुट्टा बार के founder) – ” Click here “

हर्ष जैन जीवन परिचय (सीईओ ऑफ़ dream11)  – ” Click here “

किरण डेम्बला जीवन परिचय (celebrity fitness trainer) – ” Click here “

Leave a Reply