You are currently viewing शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)

शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)

शिवानी राजा का परिचय – Shivani Raja introduction

आज हम आपको यहां पर शिवानी राजा के बारे में बताने जा रहे हैं. Shivani Raja biography in hindi – शिवानी राजा एक ब्रिटिश पॉलिटिशियन है, वह कन्सेर्वटिव पार्टी की सदस्य हैं. शिवानी इन दिनों काफी चर्चा में क्योंकि वर्तमान 2024 में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर संसद सदस्य के पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने लेबर पार्टी के 37 साल के राजेश अग्रवाल को हराया, वह भारतीय मूल की है. उन्होंने 11 july 2024 को ब्रिटेन की संसद में भागवत गीता पर शपथ लेकर इतिहास रचा है. शिवानी राजा की उम्र वर्तमान 2024 में 29 वर्ष है. चलिए हम आपको शिवानी राजा के जीवन से परिचित कराते हैं –

शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)
शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)
पूरा नाम – शिवानी राजा
जन्म – 21 जुलाई 1984
जन्म स्थान – रशी मीड, लीसेस्टर, इंग्लैंड
उम्र – 29 वर्ष, 2024 में
पेशा – पॉलीटिशियन
पार्टी का नाम – कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – वर्तमान 2024 में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर संसद सदस्य के पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
नेट वर्थ – लगभग एक करोड़
Shivani raja biography, Shivani raja husband, Shivani raja is married, Shivani raja wikipedia, Shivani raja cast, Shivani raja age, Shivani raja news, Shivani raja news in hindi, राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)

शिवानी राजा जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Shivani Raja birth and early life

शिवानी राजा का जन्म 21 जुलाई 1984 को रशी मीड, लीसेस्टर, इंग्लैंड में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 29 वर्ष है. वह इंग्लैंड में पली-बड़ी, उन्हें बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही क्योंकि उनका जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था. वह इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि उन्होंने 11july 2024 ब्रिटेन की संसद में भागवत गीता पर शपथ लेकर इतिहास रचा है. शिवानी राजा कौन है

शिवानी राजा की शिक्षा – Shivani Raja education

शिवानी राजा की शुरुआती शिक्षा हरिक प्राइमरी स्कूल से हुई उसके बाद उन्होंने सोअर वैली कॉलेज और वायगेस्टन एलिजाबेथ कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. शिवानी ने कॉस्मेटिक साइंस में फर्स्ट क्लास ओनर की डिग्री हासिल की.

शिवानी राजा का परिवार – Shivani Raja family

शिवानी राजा का जन्म इंग्लैंड में हुआ उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे. शिवानी राजा के माता-पिता साल 1970 में भारत से केन्या से यूके आए थे. शिवानी के माता-पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है उनके पिताजी भारत के गुजरात मूल के एक बिजनेसमैन है साल 1970 में इंग्लैंड के लीसेस्टर आए और वही बस गए. शिवानी राजा वर्तमान समय में विवाहित हैं, उनके पति का नाम उत्कर्ष ठक्कर है जो की एक बिजनेसमैन है शिवानी राजा ने उत्कर्ष से शादी 7 फरवरी 2023 में की थी.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पति का नाम – उत्कर्ष ठक्कर
शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)
शिवानी राजा वर्तमान समय में विवाहित हैं, उनके पति का नाम उत्कर्ष ठक्कर है.

शिवानी राजा का करियर – Shivani Raja career

शिवानी राजा वर्तमान समय में ब्रिटिश पॉलिटिशियन है. उन्हें साल 2024 में लीसेस्टर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए सांसद पद के लिए उम्मीदवार चुना. 2024 में आम चुनाव के दौरान जुलाई में वह 14,526 वोट से जीती. उन्होंने भारतीय मूल के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को भारी मतों से हराया. शिवानी राजा को 4 जुलाई के आम चुनाव के बाद हाउस ऑफ कॉमंस में 27 भारतीय मूल के सांसदों के विविध समूह में शामिल किया गया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि- मुझे गीता पर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति निष्ठा की शपथ लेने में वास्तव में गर्व है. बता दें कि उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण करी थी.

शिवानी राजा ने साल 2017 में मिस इंडिया यूके सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्हें सेमीफाइनल लिस्ट लिस्ट में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने अपना करियर पॉलीटिशियन बनने में चुना. उनका राजनीतिक कैरियर इतना ही है, वर्तमान 2024 में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर संसद सदस्य के पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल की.

शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)
शिवानी राजा वर्तमान समय में ब्रिटिश पॉलिटिशियन है. उन्हें साल 2024 में लीसेस्टर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए सांसद पद

शिवानी राजा शारीरिक बनावट- Shivani Raja age

  • उम्र – 29 वर्ष, 2024 में
  • हाइट – 5.5 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – डार्क ब्राउन

शिवानी राजा सोशल मीडिया अकाउंट- Shivani Raja social media accounts

शिवानी राजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मात्र 32 पोस्ट तथा 5,783 फॉलोअर्स है वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने करियर से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है जैसी जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

शिवानी राजा जीवन परिचय Shivani Raja biography in hindi (ब्रिटिश पॉलीटिशियन)
शिवानी राजा जॉनी लीवर के साथ

शिवानी राजा की नेट वर्थ – Shivani Raja net worth

शिवानी राजा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग एक करोड़ तक बताई गई है। वह एक ब्रिटिश पॉलिटिशियन है, उनके कमाई का साधन उनका राजनीतिक कैरियर है जो कि अभी-अभी शुरू हुआ है इस बात की पूरी पुष्टि नहीं की जा सकती कि उनकी संपत्ति लगभग 1 करोड़ होगी.

शिवानी राजा के बारे में रोचक जानकारियां- Shivani Raja facts

  • शिवानी राजा एक ब्रिटिश पॉलिटिशियन है, वह कन्सेर्वटिव पार्टी की सदस्य हैं.
  • शिवानी इन दिनों काफी चर्चा में क्योंकि वर्तमान 2024 में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर संसद सदस्य के पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल की.
  • शिवानी राजा की उम्र वर्तमान 2024 में 29 वर्ष है.
  • शिवानी राजा का जन्म 21 जुलाई 1984 को रशी मीड, लीसेस्टर, इंग्लैंड में हुआ था
  • शिवानी राजा को पालतू कुत्तों से बहुत प्यार है.
  • शिवानी राजा भारतीय मूल की है.
  • शिवानी राजा वर्तमान समय में विवाहित है, उनके पति का नाम उत्कर्ष ठक्कर है.
  • शिवानी के माता-पिता भारतीय मूल के थे 1970 के दशक में वह इंग्लैंड आ गए.

FAQ Section

Q. शिवानी राजा कौन है?

Ans. शिवानी राजा एक ब्रिटिश पॉलिटिशियन है, वह कन्सेर्वटिव पार्टी की सदस्य हैं. शिवानी इन दिनों काफी चर्चा में क्योंकि वर्तमान 2024 में कन्सेर्वटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर संसद सदस्य के पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने लेबर पार्टी के 37 साल के राजेश अग्रवाल को हराया, वह भारतीय मूल की है. उन्होंने 11july 2024 को ब्रिटेन की संसद में भागवत गीता पर शपथ लेकर इतिहास रचा है. शिवानी राजा उम्र वर्तमान 2024 में 29 वर्ष है.

Q. शिवानी राजा की उम्र कितनी है?

Ans. शिवानी राजा उम्र वर्तमान 2024 में 29 वर्ष है.

Q. शिवानी राजा का जन्म कब हुआ था?

Ans. शिवानी राजा का जन्म 21 जुलाई 1984 को रशी मीड, लीसेस्टर, इंग्लैंड में हुआ था.

Q. शिवानी राजा के पति कौन है?

Ans. शिवानी राजा वर्तमान समय में विवाहित हैं, उनके पति का नाम उत्कर्ष ठक्कर है जो की एक बिजनेसमैन है शिवानी राजा ने उत्कर्ष से शादी 7 फरवरी 2023 में की थी.

Q. शिवानी राजा कहां रहती है?

Ans. शिवानी राजा एक ब्रिटिश पॉलिटिशियन है, वह ईस्ट लीसेस्टर, इंग्लैंड में रह.ती है

इन्हें भी देखें

Leave a Reply