You are currently viewing स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth

स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth

स्काई ली का परिचय – Sky li introduction

आज हम आपको यहां स्काई ली के बारे में बताने जा रहे हैं. Sky li biography in hindi – स्काई ली रियलमी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. स्काई ली realme के ग्लोबल सीईओ है, और भारत में realme के सीईओ माधव सेठ है. स्काई ली की उम्र 2023 में 48 वर्ष है. स्काई ली ने रियलमी की स्थापना 4 मई सन 2018 में की थी. आइए हम आपको इस स्काई ली के जीवन से परिचित कराते हैं –

Sky li biography in english – ” Click here “

स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth
स्काई ली (realme के फाउंडर तथा सीईओ)
पूरा नाम – Bingzhong Li – Sky li
अन्य नाम – स्काई ली
जन्म – 26 नवंबर 1975
जन्म स्थान – सिचुआन प्रांत के लेशान शहर में, china
उम्र – 48 वर्ष, 2023 में
व्यवसाय – रियलमी के फाउंडर तथा सीईओ
धर्म – ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता – चाइनीस
प्रसिद्धि का कारण – वर्तमान में रियल मी के सीईओ तथा फाउंडर है
नेटवर्थ – $300000 के लगभग
विवाह की स्थिति – विवाहित
रियल मी की स्थापना – 4 मई 2018
स्काई ली जीवनी, परिवार, जन्म, उम्र, शिक्षा, स्काई ली कौन है?, स्काई ली की उम्र, who is sky li , realme ke ceo kaun hai , realme ke founder, sky li kaun hai , sky li photo, sky li in hindi , sky li realme , realme nationality , स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth

स्काई ली का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sky li birth and early life

स्काई ली का जन्म 26 नवंबर सन 1975 में चीन के सिचुआन प्रांत के लेशान शहर में हुआ था. स्काई ली की उम्र अभी 2023 में 48 वर्ष है. स्काई ली के बचपन की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. स्काई ली का जन्म चीन में हुआ था, तो उनका बचपन चाइना में ही व्यतीत हुआ. स्काई ली के पिताजी बिजनेसमैन थे, इसलिए स्काई ली भी बिजनेस करना ही चाहते थे. sky li hindi. realme founder in hindi .

स्काई ली की शिक्षा – Sky li education

स्काई ली की शुरुआती शिक्षा की हमें जानकारी नहीं है, उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई किसी निजी स्कूल से ही की थी. इसके बाद स्काई ली ने अपनी ग्रेजुएशन चीन के कॉलेज Nanjing University of Aeronautics and Astronautics से पूरी की. स्काई ली बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे. वे पढ़ाई के साथ साथ बिजनेस आइडिया खोजते रहते थे. अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद स्काई ली ने realme के लिए काम करना शुरू कर दिया था. biography of sky li in hindi .

स्काई ली की फैमिली – Sky li family

स्काई ली अपने परिवार के साथ चीन में रहते हैं. स्काई ली के पिताजी बिजनेसमैन हैं, पिताजी ने स्काई ली का बचपन से ही बहुत सपोर्ट किया है. इनके परिवार की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट कर देंगे. स्काई ली की शादी हो चुकी है, विवाहित है. स्काई ली बच्चे भी हैं, लेकिन हमें किसी का नाम ज्ञात नहीं है. realme ke founder ki biography in hindi .

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – ज्ञात नहीं
स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth
रियल मी के संस्थापक स्काई ली

स्काई ली का करियर – Sky li career

स्काई ली रियलमी कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. स्काई ली ने रियलमी की स्थापना 4 मई 2018 को की थी. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. रियलमी चीन देश की कंपनी है. स्काई ली रियलमी कंपनी के ग्लोबल सीईओ है, तथा रियलमी कंपनी के इंडिया के सीईओ माधव सेठ है. realme की स्थापना से पहले स्काई ली ओप्पो कंपनी के उपाध्यक्ष थे, और ओप्पो के विदेशी व्यापार विभाग के प्रमुख थे. स्काई ली ने तीन बाजारों से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और ओशिनिया सहित 31 देशों और क्षेत्रों में ओप्पो का नेतृत्व किया था. स्काई ली के नेतृत्व के कारण ओप्पो कंपनी का विदेशी कारोबार तेजी से बढ़ा और oppo कई देशों में उद्योग में शीर्ष 3 में पहुंच गया. जिसके कारण ओप्पो के लिए वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग में शीर्ष पर बने रहने की ठोस नीव पड़ी है. इसके बाद स्काई ली ने अपने अनुभव तथा दुनिया के युवाओं के सहयोग से 4 मई 2018 को प्रौद्योगिकी ब्रांड ने रियलमी की स्थापना की. सबसे पहले रियलमी ने अपना पहला स्मार्टफोन ” realme 1” लॉन्च किया था और 40 दिनों में चार लाख यूनिट की बिक्री हुई थी. Sky li age . Sky li wife name .

स्काई ली कहते हैं कि –

हमारा लक्ष्य एक ऐसा उत्पाद बनाना है, जो उपभोक्ताओं को एक असाधारण अनुभव प्रदान करते हुए मजबूत प्रदर्शन और आधुनिक डिजाइन को जोड़ता है.

स्मार्टफोन आज व्यक्तित्व का विस्तार है ना कि केवल संचार के साधन. दुनियाभर के युवाओं की सेलफोन की आदतें और सौंदर्य संबंधी विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन प्रदर्शन और डिजाइन के मामले में उनकी मांग समान है. लगातार बदलती ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए बाजार में उपलब्ध कुछ विकल्पों के साथ रियलमी मजबूत प्रदर्शन और स्टाइल डिजाइन के साथ नवीनतम तकनीकी नवाचार के साथ उत्पाद प्रदान करके अंतर को पाटने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है .जैसा कि रियलमी वैश्विक बाजार को लक्षित कर रहा है हम वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग में नई गति लाने की आकांक्षा रखते हैं.

स्काई ली, फाउंडर एंड सीईओ ऑफ़ रियलमी

रियलमी क्या है – what is realme

रियलमी एक स्मार्टफोन की कंपनी है जिसे स्काई ली ने बनाया है. रियलमी ने अपना पहला स्मार्टफोन ” Realme 1 “ सन 2018 में लांच किया था. इस स्मार्टफोन की 40 दिनों में चार लाख यूनिट की बिक्री हुई थी. Realme 1 स्मार्टफोन को तीन रूपों में लांच किया गया था – 6GB रैम +128GB रोम ₹13990 में, 4GB रैम+ 64GB रोम ₹10990 में, और 3GB रैम+ 32GB रोम ₹8990 में. रियलमी के ब्रांड नाम की मूल प्रेरणा ओप्पो रियल सीरीज स्लोगन “इट्स रियल मी” से आई है, जो कि 2010 में वायरल हुआ था. अब तक रियलमी के कई सारे स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं. रियलमी कंपनी प्रोडक्ट.

स्काई ली शारीरिक बनावट

  • उम्र – 48 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला
स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth
स्काई ली जीवन परिचय Sky li biography in hindi (realme के फाउंडर तथा सीईओ), Age, Net worth

स्काई ली के सोशल मीडिया अकाउंट

स्काई ली का इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कोई रियल अकाउंट नहीं है. ट्विटर पर स्काई ली का अकाउंट है. उन्होंने बायो में लिख कर रखा है “फाउंडर एंड सीईओ ऑफ़ रियलमी”. अगर आप स्काई ली को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – CEO of realme .

Sky li twitter – ” Click here “

realme website – ” Click here”

स्काई ली की नेटवर्थ

सूत्रों के मुताबिक हम इतना बता सकते हैं कि स्काई ली की नेटवर्थ $300000 के लगभग है. realme networth . रियलमी की नेटवर्थ $3.17 मिलियन के लगभग है. founder of realme .

स्काई ली के बारे में रोचक जानकारियां

  • स्काई ली रियलमी के फाउंडर तथा सीईओ है.
  • स्काई ली चीन में रहते हैं.
  • स्काई ली की उम्र 2023 में 48 वर्ष है.
  • स्काई ली रियलमी के ग्लोबल सीईओ है, और रियलमी के इंडिया के सीईओ माधव सेठ है.
  • रियलमी की स्थापना स्काई ली ने 4 मई 2018 को की थी.
  • स्काई ली OPPO के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
  • रियलमी के माता-पिता बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स माना जाता है. क्योंकि पहले रियलमी ओप्पो का एक उपब्रांड था जो स्वयं बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है.
  • रियलमी कंपनी स्मार्टफोन, टेबलेट, कंप्यूटर, ईयर फोन, पावर बैंक, रियलमी यूआई, फोन केस, एआईएटी उत्पाद, बैग, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बैंड आदि बनाती है.
  • 30 जुलाई सन 2018 में स्काई ली ने ओप्पो को इस्तीफा दे दिया था.
  • स्काई ली के जन्म का नाम Bingzhong Li है.

FAQ Section

Q. स्काई ली कौन है?

Ans. स्काई ली रियल मी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. स्काई ली realme के ग्लोबल सीईओ है, और भारत में realme के सीईओ माधव सेठ है.

Q. स्काई ली की उम्र कितनी है?

Ans. स्काई ली की उम्र 2023 में 48 वर्ष है.

Q. स्काई ली कहां रहते हैं?

Ans. स्काई ली रियल मी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं.

Q. स्काई ली कहां के हैं?

Ans. स्काई ली रियल मी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं.

Q. रियलमी के सीईओ कौन है?

Ans. स्काई ली रियलमी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. स्काई ली realme के ग्लोबल सीईओ है, और भारत में realme के सीईओ माधव सेठ है. स्काई ली की उम्र 2023 में 48 वर्ष है.

Q. रियलमी के फाउंडर कौन है?

Ans. स्काई ली रियलमी कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ है. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. स्काई ली realme के ग्लोबल सीईओ है, और भारत में realme के सीईओ माधव सेठ है. स्काई ली की उम्र 2023 में 48 वर्ष है.

Q. रियल मी की स्थापना किसने की?

Ans. स्काई ली ने रियल मी की स्थापना 4 मई सन 2018 में की थी.

Q. रियल मी की स्थापना कब हुई थी?

Ans. स्काई ली ने रियल मी की स्थापना 4 मई सन 2018 में की थी.

Q. रियल मी किस देश की कंपनी है?

Ans. स्काई ली रियलमी कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. स्काई ली ने रियलमी की स्थापना 4 मई 2018 को की थी. स्काई ली चीन के रहने वाले हैं. रियलमी चीन देश की कंपनी है.

Q. रियलमी कि नेटवर्क कितनी है?

Ans. रियलमी की नेटवर्थ $3.17 मिलियन के लगभग है. realme networth

Q. स्काई ली नेटवर्क कितनी है?

Ans. स्काई ली की नेटवर्थ $300000 के लगभग है.

Q. स्काई ली का जन्म कब हुआ था?

Ans. स्काई ली का जन्म 26 नवंबर सन 1975 में चीन के सिचुआन प्रांत के लेशान शहर में हुआ था. स्काई ली की उम्र अभी 2023 में 48 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

राधिका मर्चेंट जीवन परिचय (अंबानी की बहू तथा व्यवसायी) – ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय ( Founder and Ceo of pinterest ) – ” Click here “

टिम कुक जीवन परिचय (Apple के सीईओ) ” Click here “

Leave a Reply