You are currently viewing सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)

सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)

सोनिया बंसल का परिचय – Soniya bansal introduction

आज हम आपके यहां पर सोनिया बंसल के बारे में बताने जा रहे हैं. Soniya bansal biography in hindi – सोनिया बंसल एक भारतीय अभिनेत्री है. सोनिया ने कई टीवी सीरीज और वीनस समूह के साथ संगीत वीडियो के लिए काम किया है. सोनिया बंसल ने सन 2022 में राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म “गेम 100 करोड़ का ” के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इन्हें आईफा अवार्ड 2023 में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला था. सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है. सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में 27 वर्ष की है. आइए हम आपको सोनिया बंसल के जीवन से परिचित कराते हैं –

Soniya bansal biography in english – ” Click here “

सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)
सोनिया बंसल (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)
पूरा नाम – सोनिया बंसल
जन्म – 28 अक्टूबर, 1996
जन्म स्थान – आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र – 27 वर्ष, 2023 में
पेशा – अभिनेत्री
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट है
नेट वर्थ – 20 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
soniya bansal age, soniya bansal husband, soniya bansal height, soniya bansal house, soniya bansal movie, soniya bansal bigg boss, सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)

सोनिया बंसल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Soniya bansal birth and early life

सोनिया बंसल का जन्म 28 अक्टूबर 1996 में उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 27 वर्ष है. सोनिया बंसल का पालन पोषण उत्तर प्रदेश में ही हुआ. वह एक साधारण परिवार से थी तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. सोनिया बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है. soniya bansal hindi .

सोनिया बंसल की शिक्षा – Soniya bansal education

सोनिया बंसल ने अपने शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान आगरा से ही की. उन्होंने आगरा के स्कूल में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की. और फिर उत्तर प्रदेश की “छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी” में स्नातक की पढ़ाई की. और इसके बाद “कानपुर यूनिवर्सिटी” में ‘मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर‘ की पढ़ाई की. उन्हें अपना करियर अभिनय में बनाना था तो बाद पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. biography of soniya bansal in hindi .

सोनिया बंसल का परिवार – Soniya bansal family

सोनिया बंसल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहती है. सोनिया के परिवार में उनके माता-पिता तथा दो बहने हैं. सोनिया बंसल के पिता का नाम बैजनाथ बंसल है. जो की भारतीय सेवा में थे. सोनिया बंसल की माता का नाम संतोष देवी बंसल है. सोनिया बंसल की दो छोटी बहने हैं. एक बहन का नाम प्रिया बंसल है जो की एक मॉडल है. और एक बहन का नाम आयरा बंसल है जो की एक्ट्रेस एंड मॉडल है. सोनिया बंसल अभी अविवाहित हैं. उनके बॉयफ्रेंड के में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. soniya bansal father.

  • माता का नाम – संतोष देवी बंसल
  • पिता का नाम – बैजनाथ बंसल
  • बहनों के नाम – प्रिया बंसल , आयरा बंसल
सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)
सोनिया बंसल अपनी बहनों के साथ

सोनिया बंसल का करियर – Soniya bansal career

सोनिया बंसल एक भारतीय अभिनेत्री है. सोनिया ने कई टीवी सीरीज और वीनस समूह के साथ संगीत वीडियो के लिए काम किया है. सोनिया बंसल ने सन 2022 में राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म “गेम 100 करोड़ का ” के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में उन्होंने राहुल रॉय, शक्ति कपूर, विशाल मोहन और पंकज वेरी के साथ काम किया था. सोनिया बंसल की पहली तेलुगू फिल्म सन 2023 में “धीरा” है, जिसमें उन्होंने मनीषा की भूमिका निभाई है. इसके बाद उन्होंने सन 2023 में तेलुगू फिल्म “हां बॉस” में मुख्य भूमिका निभाई थी. सोनिया ने सन 2019 में शॉर्ट फिल्म “नॉटी गैंग” में भी अभिनय किया था.

सोनिया बंसल ‘आइफा अवार्ड 2023’ के रेड कार्पेट पर भी चली थी, जिसे माइकल सिंह को ने स्टाइल किया था. सोनिया बंसल ने “फराक, खुदगर्जी, जिंदगी दो रोज की, बरसात, नाचन दा टाइम” आदि वीडियो संगीत किए है. सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है. सोनिया बंसल को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कारण काफी ज्यादा लोकप्रियता मिल रही हैं.

सोनिया बंसल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 57 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला 

सोनिया बंसल सोशल मीडिया अकाउंट

सोनिया बंसल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मॉडलिंग से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती हैं. सोनिया बंसल को ट्रैवल करना काफी ज्यादा पसंद है, वह कई देश विदेश में घूमती है और अपनी फोटो भी शेयर करती है. सोनिया बंसल के इंस्टाग्राम पर 703 पोस्ट है और 5.8 मिलियन फॉलोअर्स है. अगर आप सोनिया बंसल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Soniya bansal instagram – ” Click here “

सोनिया बंसल जीवन परिचय Soniya bansal biography in hindi (बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट)
सोनिया बंसल की फोटो

सोनिया बंसल नेट वर्थ – Soniya bansal net worth

सोनिया बंसल की नेट वर्थ लगभग 20 करोड़ बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेटवर्क का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है. सोनिया बंसल की कुल संपत्ति के बारे में विशिष्ट और अद्यतन जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। विशेषकर मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की निवल संपत्ति के आंकड़े, उनकी कमाई, निवेश और अन्य वित्तीय गतिविधियों के कारण समय के साथ अलग-अलग हो सकते हैं। सोनिया बंसल एक अभिनेत्री है इसलिए उन्हें विज्ञापन, इवेंट्स, फिल्मों आदि से कमाई होती है.

सोनिया बंसल के बारे में रोचक जानकारियां

  • सोनिया बंसल एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है.
  • सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ की कंटेस्टेंट है.
  • सोनिया बंसल ने हिंदी तथा तेलुगु फिल्में की है.
  • सोनिया बंसल को आईफा अवार्ड 2023 में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला था.
  • सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में 27 वर्ष की है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था.
  • सोनिया बंसल की दोनों छोटी बहन भी अभिनेत्री तथा मॉडल है.
  • अभिनेत्री बनने से पहले सोनिया बंसल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी.
  • सोनिया बंसल ने कई फैशन शो में रैंप वॉक किया है, जिसमें फिल्म फेयर, लक्मे आदि भी शामिल है.
  • सोनिया बंसल ने सन 2021 की फिल्म ‘डुबकी‘ में एक महिला कांस्टेबल गंगा यादव का किरदार निभाया था.

FAQ Section

Q. सोनिया बंसल कौन है?

Ans. सोनिया बंसल एक भारतीय अभिनेत्री है. सोनिया ने कई टीवी सीरीज और वीनस समूह के साथ संगीत वीडियो के लिए काम किया है. सोनिया बंसल ने सन 2022 में राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म “गेम 100 करोड़ का ” के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इन्हें आईफा अवार्ड 2023 में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला था. सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है.

Q. सोनिया बंसल की उम्र कितनी है?

Ans. सोनिया बंसल वर्तमान 2023 में 27 वर्ष की है.

Q. सोनिया बंसल का जन्म कब हुआ था?

Ans. सोनिया बंसल का जन्म 28 अक्टूबर 1996 में उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 27 वर्ष है.

Q. सोनिया बंसल कहां रहती है?

Ans. सोनिया बंसल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहती है. सोनिया के परिवार में उनके माता-पिता तथा दो बहने हैं. सोनिया बंसल के पिता का नाम बैजनाथ बंसल है. जो की भारतीय सेवा में थे. सोनिया बंसल की माता का नाम संतोष देवी बंसल है.

Q. सोनिया बंसल के हस्बैंड कौन है?

Ans. सोनिया बंसल अभी अविवाहित हैं. उनके बॉयफ्रेंड के में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Q. सोनिया बंसल की बहन कौन है?

Ans. सोनिया बंसल की दो छोटी बहने हैं. एक बहन का नाम प्रिया बंसल है जो की एक मॉडल है. और एक बहन का नाम आयरा बंसल है जो की एक्ट्रेस एंड मॉडल है.


इन्हें भी देखें

सिमरत कौर जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

बनिता संधू जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

तेजस्वी प्रकाश जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

Leave a Reply