सुम्बुल तौकीर खान का परिचय – Sumbul Touqeer khan introduction
आज हम आपको यहां पर सुम्बुल तौकीर के बारे में बताने जा रहे हैं. Sumbul Touqeer khan biography in hindi – सुम्बुल तौकीर प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में एक बाल कलाकार के रूप में चंद्रगुप्त मौर्य टीवी सीरियल से की, उन्हें लोग साल 2020 में स्टार प्लस के सीरियल “इमली” से काफी लोग जानते हैं और साल 2022 में, रियलिटी शो बिग बॉस 16 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि वह सोनी टीवी के एक शो में “IAS” ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. सुम्बुल तौकीर खान की उम्र अभी 2023 में 19 वर्ष है. आइए हम आपको सुम्बुल तौकीर खान के जीवन से परिचित कराते हैं –
Sumbul touqeer khan biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – सुम्बुल तौकीर खान | |
जन्म – 15 नवंबर 2003 | |
जन्म स्थान – कटनी , मध्य प्रदेश (भारत) | |
उम्र – 2023 में 19 वर्ष | |
पेशा – भारतीय अभिनेत्री | |
धर्म – मुस्लिम | |
राष्ट्रीयता – भारतीय | |
प्रसिद्धि का कारण – उन्हें लोग साल 2020 में स्टार प्लस के सीरियल “इमली” से काफी लोग जानते हैं और साल 2022 में, रियलिटी शो बिग बॉस 16 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि वह सोनी टीवी के एक शो में “IAS” ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. | |
नेट वर्थ – 2-3 करोड़ रुपए | |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
सुम्बुल तौकीर खान बायोग्राफी, sumbul touqeer khan biography, sumbul touqeer khan wikipedia, sumbul touqeer khan age in 2023, sumbul touqeer khan parents, sumbul touqeer khan age biography, sumbul touqeer khan sister age, sumbul touqeer khan age, sumbul touqeer khan birthday, sumbul touqeer khan new show, sumbul touqeer khan new mother, sumbul touqeer khan boyfriend, सुम्बुल तौकीर खान जीवन परिचय Sumbul Touqeer khan biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
सुम्बुल तौकीर खान का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – sumbul touqeer khan birth and early life
सुम्बुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 में मध्य प्रदेश के कटनी शहर में हुआ था. सुम्बुल को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था उन्होंने मात्र 9 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने सोनी टीवी के धारावाहिक जो चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा की भूमिका निभाई. sumbul touqeer khan new show
सुम्बुल तौकीर खान की शिक्षा – Sumbul Touqeer khan education
सुम्बुल तौकीर खान की शिक्षा की जानकारी हमें नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे. sumbul touqeer khan movies and tv shows
सुम्बुल तौकीर खान का परिवार – Sumbul Touqeer khan family
सुम्बुल तौकीर खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है जोगी उनसे उम्र में छोटी है. सुम्बुल तौकीर खान के पिता का नाम तौकीर हसन खान है जो कि टीवी धारावाहिक कोरियोग्राफर है और मशहूर टीवी कोरियोग्राफर रह चुके हैं और इनकी मां का नाम हमें ज्ञात नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है आपको अपडेट कर देंगे. सुम्बुल तौकीर खान छोटी बहन का नाम सोनिया तौकीर खान है जो कि पेशे से एक अभिनेत्री हैं. सुम्बुल तौकीर खान अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं. sumbul touqeer khan mother
- पिता का नाम- तौकीर हसन खान
- माता का नाम- ज्ञात नहीं
- बहन का नाम- सोनिया तौकीर खान
सुम्बुल तौकीर खान का करियर – Sumbul Touqeer khan career
सुम्बुल तौकीर खान के करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही हो गई थी उन्होंने मात्र 9 साल की उम्र में सोनी के सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा का किरदार निभाया और एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. सुम्बुल तौकीर खान ने साल 2015 में डीआईडी लिटिल मास्टर शो में भी भाग लिया. उसके बाद उन्होंने साल 2013 में जोधा अकबर हिंदी टेलीविजन सीरियल में अकबर की भतीजी मेहताब का किरदार निभाया और साल 2016 में टीवी सीरियल वारिस में भी काम किया. सुम्बुल तौकीर खान नए साल 2018 में हिंदी शॉर्ट फिल्म घर की ज्योति में भी दिखाई दी और आयुष्मान खुराना की हिंदी फिल्म आर्टिकल 15 में भी किरदार निभाया. सुम्बुल तौकीर खान स्टार प्लस के टीवी सीरियल इमली में भी इमली का किरदार निभाया जिससे उनको काफी प्रसिद्धि मिली उसके बाद वह बिग बॉस 16 में नजर आई. सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में है क्योंकि वह सोनी टीवी के एक शो में आईएएस ऑफिसर के किरदार के किरदार में नजर आएंगी जिससे कि उनके फैंस उनका नया लुक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. sumbul touqeer khan boyfriend
सुम्बुल तौकीर खान शारीरिक बनावट- Sumbul Touqeer khan age and height
- उम्र – 19 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.5 इंच के लगभग
- वजन – 65 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – सांवला
- आंखों का रंग – डार्क ब्राउन
- बालों का रंग – काला sumbul touqeer height
सुम्बुल तौकीर खान सोशल मीडिया अकाउंट- Sumbul Touqeer khan social media accounts
सुम्बुल तौकीर खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर भी मिलियन में फॉलो वर और 741 पोस्ट हैं. अगर बात करें इनके यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर लगभग 1.59 स्क्राइबर हैं और मात्र 11 वीडियो है इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल साल 2023 में बनाया था. sumbul touqeer khan twitter
Sumbul Touqeer khan Instagram – “Click here“
Sumbul Touqeer khan Youtube – “Click here“
सुम्बुल तौकीर खान की नेट वर्थ – Sumbul Touqeer khan net worth
सुम्बुल तौकीर खान की कुल संपत्ति लगभग 2-3 करोड़ रुपए है. उनके आय के स्त्रोत हिंदी टीवी सीरियल और फिल्म है. सुम्बुल तौकीर खान 1 महीने में लगभग 10 लाख रुपए कमा लेती हैं. sumbul touqeer khan instagram
नेट वर्थ- 2-3 करोड़ रुपए
सुम्बुल तौकीर खान के बारे में रोचक जानकारियां- Sumbul Touqeer khan facts
- सुम्बुल तौकीर खान एक टेलीविजन अभिनेत्री तथा मॉडल है.
- सुम्बुल तौकीर खान के पिता पेशे से एक कोरियोग्राफर है.
- सुम्बुल तौकीर खान की वर्तमान समय में उम्र मात्र 19 वर्ष हैं.
- सुम्बुल तौकीर खान वर्तमान में एक उभरती हुई टीवी सीरियल कलाकार हैं इनका जन्म 15 नवंबर साल 2003 में हुआ था.
- सुम्बुल तौकीर खान का असली नाम एजा तौकीर खान है.
- सुम्बुल तौकीर खान साल 2022 में बिग बॉस 16 में भी भाग लिया था. sumbul touqeer khan new show
FAQ Section
Q. सुम्बुल तौकीर खान कौन है?
Ans. सुम्बुल तौकीर प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में एक बाल कलाकार के रूप में चंद्रगुप्त मौर्य टीवी सीरियल से की, उन्हें लोग साल 2020 में स्टार प्लस के सीरियल “इमली” से काफी लोग जानते हैं और साल 2022 में, रियलिटी शो बिग बॉस 16 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि वह सोनी टीवी के एक शो में “IAS” ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.
Q. सुम्बुल तौकीर खान जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. सुम्बुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 में मध्य प्रदेश के कटनी शहर में हुआ था.
Q. सुम्बुल तौकीर खान की उम्र कितनी है?
Ans. सुम्बुल तौकीर खान की उम्र अभी 2023 में 19 वर्ष है.
Q. सुम्बुल तौकीर खान अभी क्या कर रही हैं?
Ans. सुम्बुल तौकीर खान वर्तमान समय में अपने सोनी इंटरटेनमेंट के नए टीवी शो काव्या एक जज्बा एक जुनून की शूटिंग में बिजी है जो कि जल्द ही सोनी इंटरटेनमेंट पर दिखाया जाएगा.
Q. सुम्बुल तौकीर खान के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?
Ans. सुम्बुल तौकीर खान के बॉयफ्रेंड की जानकारी हमें नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे.
Q. सुम्बुल तौकीर खान के माता पिता कौन है?
Ans. सुम्बुल तौकीर खान के पिता का नाम तौकीर हसन खान है जो कि टीवी धारावाहिक कोरियोग्राफर है और मशहूर टीवी कोरियोग्राफर रह चुके हैं और इनकी मां का नाम हमें ज्ञात नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है आपको अपडेट कर देंगे. सुम्बुल तौकीर खान छोटी बहन का नाम सोनिया तौकीर खान है जो कि पेशे से एक अभिनेत्री हैं.
Q. सुम्बुल तौकीर खान इतनी प्रसिद्ध क्यों है?
Ans. सुम्बुल तौकीर प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में एक बाल कलाकार के रूप में चंद्रगुप्त मौर्य टीवी सीरियल से की, उन्हें लोग साल 2020 में स्टार प्लस के सीरियल “इमली” से काफी लोग जानते हैं और साल 2022 में, रियलिटी शो बिग बॉस 16 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि वह सोनी टीवी के एक शो में “IAS” ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.
इन्हें भी देखें
अभिषेक मल्हान जीवन परिचय (fukra insaan) – ” Click here “
पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय (VIDEO CREATOR) – ” Click here “
दिशा परमार जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री)- “Click here“