You are currently viewing सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)

सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)

सनी आर्य का परिचय – Sunny arya introduction

आज हम आपके यहां पर सनी आर्य के बारे में बताने जा रहे हैं. Sunny arya biography in hindi – सनी आर्य एक प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा कंटेंट क्रिएटर है. सोशल मीडिया अकाउंट पर “तहलका प्रैंक” के नाम से इनका चैनल बहुत ही पॉपुलर है. सनी आर्य ‘फनी और प्रैंक’ वीडियो बनाने हैं. यह जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और उनके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. सनी आर्य वर्तमान 2023 में “बिग बॉस 17” के कंटेस्टेंट है. सभी लोग इन्हें “तहलका भाई” के नाम से जानते हैं. वर्तमान 2023 में इनकी उम्र 34 वर्ष है. आइये हम आपको सनी आर्य के जीवन से परिचित कराते हैं –

Sunny arya biography in english – ” Click here “

सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)
सनी आर्य (कंटेंट क्रिएटर)
पूरा नाम – सनी आर्य
जन्म – 15 दिसंबर 1989
जन्म स्थान – नई दिल्ली, भारत
उम्र – 34 वर्ष, 2023 में
पेशा – यूट्यूबर, कॉमेडियन, अभिनेता
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट है.
नेट वर्थ – 3 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
sunny arya age, sunny arya house, sunny arya wife, sunny arya birthday, sunny arya daughter, sunny arya bigg boss, sunny arya girlfriend, सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)

सनी आर्य का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sunny arya birth and early life

सनी आर्य का जन्म 15 दिसंबर 1989 में नई दिल्ली में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 34 वर्ष है. सनी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो इनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. सनी बचपन से एक अभिनेता बनना चाहते थे , वह अभिनय के लिए मुंबई भी गए थे लेकिन उन्हें अभिनय करने का कोई मौका नहीं मिल पाया था. सनी आर्य बचपन से ही मजाकिया स्वभाव के हैं. sunny arya hindi .

सनी आर्य की शिक्षा – Sunny arya education

सनी आर्य की शिक्षा की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सनी आर्य ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के कॉलेज से ही पूरी की है. सनी को शुरू से ही अभिनय करना पसंद था. उन्हें वीडियो बनाना तथा लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है. अगर हमें उनकी शिक्षा की कोई जानकारी मिलती है तो हम अपडेट कर देंगे. biography of sunny arya in hindi .

सनी आर्य का परिवार – Sunny arya family

सनी आर्य अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. सनी के परिवार में उनके माता-पिता तथा पत्नी और एक बेटी है. सनी के पिता का नाम रणवीर आर्या है, और उनकी माता का नाम जानवी आर्य है. (माता-पिता के नाम सही से ज्ञात नहीं है). सनी आर्य के भाई बहन की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सनी आर्य विवाहित है. सनी आर्य की पत्नी का नाम दीपिका आर्य है, इनकी अरेंज मैरिज हुई थी. दीपिका और सनी की एक बेटी भी है जिसका नाम इकनूर आर्य है.

  • माता का नाम – जानवी आर्य
  • पिता का नाम – रणवीर आर्या
  • पत्नी का नाम – दीपिका आर्य
  • बेटी का नाम – इकनूर आर्य
सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)
सनी आर्य के परिवार की फोटो

सनी आर्य का करियर – Sunny arya career

सनी आर्य एक प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा कंटेंट क्रिएटर है, जो की कॉमेडी वाली वीडियो बनाते हैं. सनी आर्य जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और उनके साथ वीडियो बनाते हैं, जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. सनी आर्य का चैनल सोशल मीडिया अकाउंट पर “तहलका प्रैंक” के नाम से बहुत ही पॉपुलर है. अपनी पढ़ाई के बाद सनी आर्य एक अभिनेता बनना चाहते थे तो वह कॉलेज पूरा होने के बाद अभिनय के लिए मुंबई गए थे. लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला तो वह वापस दिल्ली आ गए थे.

सनी आर्य ने सन 2019 में अपना यूट्यूब चैनल “तहलका प्रैंक” बनाया था. 2020 में कोरोना के समय लॉकडाउन में उनके चैनल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. सभी लोग इन्हें “तहलका भाई” के नाम से जानते हैं. सनी आर्य वर्तमान 2023 में रियलिटी शो “बिग बॉस 17” के कंटेस्टेंट है. उन्होंने बिग बॉस के अंदर भी तहलका मचा के रखा है सभी लोग उनकी कॉमेडी को बहुत पसंद कर रहे हैं.

सनी आर्य शारीरिक बनावट अकाउंट

  • उम्र – 34 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला

सनी आर्य सोशल मीडिया अकाउंट

सनी आर्य अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कॉमेडी वाली वीडियो शेयर करते हैं. सनी आर्य के 2-3 सोशल मीडिया अकाउंट है. सनी आर्य के ‘तहलका प्रैंक’ अकाउंट पर 4410 पोस्ट है और 932k फॉलोअर्स है. लोगों की मदद करने के लिए सनी आर्य एक चैनल चलते हैं जिसका नाम “हेल्पिंग सनी आर्य” है. अगर आप सनी आर्य को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Sunny arya instagram – ” Click here “

Sunny arya (tehelka prank) instagram – ” Click here “

सनी आर्य जीवन परिचय Sunny arya biography in hindi (कंटेंट क्रिएटर)
सनी आर्य की फोटो

सनी आर्य की नेट वर्थ – Sunny arya net worth

सनी आर्य की नेट वर्थ लगभग 3 करोड़ बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है. सनी आर्य एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा कॉमेडियन है. उनके तीन-चार चैनल है जिससे वह पैसे कमाते हैं. इसके अलावा विज्ञापन, शो, इवेंट आदि के द्वारा भी उनकी कमाई होती है.

सनी आर्य के बारे में रोचक जानकारियां

  • सनी आर्य एक प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा कंटेंट क्रिएटर है.
  • सनी आर्य के पास यूट्यूब के पांच सिल्वर बटन है.
  • सोशल मीडिया अकाउंट पर “तहलका प्रैंक” के नाम से इनका चैनल बहुत ही पॉपुलर है. सभी लोग इन्हें “तहलका भाई” के नाम से जानते हैं.
  • सनी आर्य जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. वे गरीब लोगों को भोजन कपड़े आदि देते हैं. और उनके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.
  • सनी आर्य की उम्र वर्तमान 2023 में 34 वर्ष है.
  • सनी आर्य ने ‘बिग बॉस 17’ के घर में एंट्री लेने से पहले मुंबई के भगवान गणेश जी के सिध्दीविनायक मंदिर के दर्शन किए, और गरीबों तथा भक्तों में मिठाई बांटी थी.
  • सनी आर्य की एक बेटी है जिसका नाम इकनूर आर्य है.

FAQ Section

Q. सनी आर्य कौन है?

Ans. सनी आर्य एक प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा कंटेंट क्रिएटर है. सोशल मीडिया अकाउंट पर “तहलका प्रैंक” के नाम से इनका चैनल बहुत ही पॉपुलर है. सनी आर्य ‘फनी और प्रैंक’ वीडियो बनाने हैं. यह जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और उनके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. सनी आर्य वर्तमान 2023 में “बिग बॉस 17” के कंटेस्टेंट है. सभी लोग इन्हें “तहलका भाई” के नाम से जानते हैं.

Q. सनी आर्य की उम्र कितनी है?

Ans. वर्तमान 2023 में सनी आर्य की उम्र 34 वर्ष है.

Q. सनी आर्य कहां रहते हैं?

Ans. सनी आर्य अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. सनी के परिवार में उनके माता-पिता तथा पत्नी और एक बेटी है.

Q. सनी आर्य का जन्म कब हुआ था?

Ans. सनी आर्य का जन्म 15 दिसंबर 1989 में नई दिल्ली में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 34 वर्ष है.

Q. सनी आर्य की पत्नी कौन है?

Ans. सनी आर्य की पत्नी का नाम दीपिका आर्य है. इनकी अरेंज मैरिज हुई थी.

Q. सनी आर्य के कितने बच्चे हैं?

Ans. सनी आर्य की एक बेटी है. बेटी का नाम इकनूर आर्य है.


इन्हें भी देखें

हर्षा साईं जीवन परिचय (Indian popular youtuber and Social worker) – ” Click here “

एम.एम कीरवानी जीवन परिचय (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक) – ” Click here “

श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर ) – ” Click here “

Leave a Reply