You are currently viewing एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)

एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)

एम.एम कीरवानी का परिचय

आज हम आपको एक भारतीय फिल्म संगीतकार और गायक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम है एम.एम कीरवानी।  M.M keeravani biography in hindi – एम.एम कीरवानी पेशे से एक भारतीय संगीतकार हैं। इन्होंने कई लोकप्रिय गीत लिखे हैं। इसके अलावा 30 से ज्यादा तेलुगु फिल्में और तेलुगु गीत भी लिखे हैं। “तुम मिले दिल खिले, तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला”, जैसे बॉलीवुड गीत लिखे हैं। आइए हम आपको एम.एम कीरवानी जीवन से परिचित कराते हैं-

M.M keeravani biography in English ” Click here “

एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)
एम.एम कीरवानी (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)
नाम – एम.एम कीरवानी
पूरा नाम –  कोडुरी मरकथामनी कीरवानी
जन्म – 4 जुलाई 1961  
जन्म स्थान – कोववुर आंध्र प्रदेश (भारत)
उम्र –  61 वर्ष 
नागरिकता – भारतीय 
धर्म – हिंदू 
जाति – ज्ञात नहीं 
पेशा – संगीतकार, गायक और निर्देशक 
प्रसिद्धि का कारण – दक्षिण भारतीय फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर 
अवॉर्ड्स – गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड 2023, नेशनल फिल्म अवार्ड 1997
एम.एम कीरवानी जीवनी (Birth, Education, Age, Childhood, Indian music Composer, playback singer) Who is RRR music director?, Who is keeravani son ? , mm keeravani koun hai, एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार)

एम.एम कीरवानी जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Education) 

एमएम कीरवानी का जन्म 4 जुलाई 1961 में कोववुर आंध्र प्रदेश (भारत) हुआ था। एमएम कीरवानी के जीवन में संगीत का सफर मात्र 4 साल की उम्र में शुरू हो गया था। तब उन्होंने वायलिन बजाना सीखा था। एम.एम कीरवानी राजामौली के चचेरे भाई हैं। कीरवानी को बचपन से ही संगीत से लगाव था। m m keeravani hindi. 

एम.एम कीरवानी की शिक्षा (Education)

एमएम कीरवानी की शुरुआती शिक्षा आंध्रप्रदेश में ही हुई थी उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में वायलिन बजाना सीख लिया था। एम.एम कीरवानी ने संगीत विषय मे ही पड़ाई की है। m m keeravani story in hindi.

एम.एम कीरवानी का परिवार (Family)

एमएम कीरवानी का जन्म आंध्र प्रदेश के कोववुर शहर में तेलुगु फिल्मों के जाने-माने संगीतकार स्क्रीन्राइटर कोडारी शिव शक्ति दत्ता के घर हुआ था। एम.एम कीरवानी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। एम.एम कीरवानी की पत्नी का नाम एमएम श्रीवल्ली है, जो की पेशे मे प्रोड्यूसर है। m m keeravani ki kahani hindi.

  • पिता का नाम – शिव शक्ति कीरवानी 
  • पत्नी का नाम – एमएम श्रीवल्ली (प्रोड्यूसर)
  • भाई का नाम –  राजामौली (चचेरे भाई)
  • बेटे का नाम – काल भैरव (गायक)
एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)
एम.एम कीरवानी का परिवार (Family)

एम.एम कीरवानी की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 61 वर्ष , 2023 मे
  • वजन – 80 kg (approx)
  • हाइट – 5 फीट 6 इंच 
  • बालों का रंग – सफ़ेद 
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – सांवला 

एम.एम कीरवानी का करियर (Career)

एम.एम कीरावनी ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में की थी। साल 1987 में तेलुगु फिल्म “कलेक्टर गरी अब्बाई” में काम किया था। फिर साल 1990 में डायरेक्टर राजामौली की फिल्म “मनसु ममता” ने कीरवानी का करियर बना दिया था। “मनसु ममता” फिल्म के गाने शिवानी को खूब तारीफें मिलीं। लेकिन एमएम कीरवानी को अपनी असली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म 1991 में आई “क्षण क्षणम” से मिली। कीरवानी ने “इस रात की सुबह नहीं“, “जख्म” , पहेली और जिस्म जैसी बॉलीवुड फिल्मों को म्यूजिक भी दिया है ।

एम.एम कीरवानी के द्वारा लिखी गई फिल्में और गाने (Music and Movie)

  • साल 1999 में तू मिले दिल खिले (क्रिमिनल) 
  • साल 1996 में चुप तुम रहो इस बात 
  • साल 1998 में दिल्ली में चांद निकला 
  • साल 2002 में आ भी जा (सुर) 
  • साल 2003 जादू है नशा है (जिस्म)
  • आवारापन बंजारापन जिस्म
  • सुर 
  • बाहुबली दा बेगनिंग
  • बाहुबली टू द कंक्लूजन
  • मर्यादा रमन्ना  
  • वेदम 
  • लोक परलोक 
  •  शिरडी साईं 
  • पहेली
  • छत्रपति 
  • गंगोत्री
  •  खतरनाक 
  • जख्म 
  • मगधीरा 
  • क्रिमिनल 
  • इस रात की सुबह नहीं 
  • अंतिम 
  • बद्रीनाथ 
  • स्पेशल 26 
  • दम्मू 
  • घराना बुल्लोडू
  • सागर कन्या
  • स्टुडेंट न वन
  • सहसा विरुदू
  • आर पार जजमेंट डे
  • नो ऑटोग्राफ
एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)
एम.एम कीरवानी जीवन परिचय M.M keeravani biography in hindi (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक)

एम.एम कीरवानी के सम्मान और अवॉर्ड (Awards and Rewards)

  • साल 2023 में गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड “नाटू नाटु ” गाने के लिए ।
  • साल 2023 में क्रिटिसज मूवी अवार्ड “नाटू नाटु” 
  • साल 2023 में एक आदमी अवार्ड वेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग
  • साल 1997 में नेशनल फिल्म अवार्ड अन्नामय्या
  • 8 फिल्म फेयर अवार्ड, 11 नंदी अवॉर्ड्स और तमिलनाडु फिल्म अवॉर्ड।

एम.एम कीरवानी की सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

एम.एम कीरवानी इंस्टाग्राम – ” Click here “

एम.एम कीरवानी फेसबुक  – ” Click here “

एम.एम कीरवानी के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interseting facts)

  • एम.एम कीरवानी भारतीय संगीतकार और निर्माता है।
  • एम.एम कीरवानी के चेहरे भाई का नाम एस.एस राजामोली हैं। 
  • कीरवानी ने मात्र 4 साल की उम्र में वायलिन बजाना सीख लिया था और 10 साल की उम्र में अकोडियर पार्टी में वायलिन बजाते थे।
  • कीरवानी को “नाटू नाटू” गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल सॉन्ग पुरुस्कार मिला है।
  • एम.एम कीरवानी की उम्र 2023 मे 61 वर्ष है। 

FAQ Section

Q. आरआरआर म्यूजिक के डायरेक्टर कौन हैं?

Ans. आज हम आपको एक भारतीय फिल्म संगीतकार और गायक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम है एम.एम कीरवानी एम.एम कीरवानी पेशे से एक भारतीय संगीतकार हैं इन्होंने कई लोकप्रिय गीत लिखे हैं इसके अलावा 30 से ज्यादा तेलुगु फिल्में और तेलुगु गीत भी लिखे हैं। तू मिले दिल खिले, तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला, जैसे बॉलीवुड गीत लिखे हैं।

Q. एम.एम कीरवानी कौन हैं?

Ans.. एम.एम कीरवानी एक भारतीय फिल्म संगीतकार और गायक हैं। एम.एम कीरवानी पेशे से एक भारतीय संगीतकार हैं इन्होंने कई लोकप्रिय गीत लिखे हैं इसके अलावा 30 से ज्यादा तेलुगु फिल्में और तेलुगु गीत भी लिखे हैं। तू मिले दिल खिले, तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला, जैसे बॉलीवुड गीत लिखे हैं।

Q. एम.एम कीरवानी की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र 61 वर्ष 

Q. एम.एम कीरवानी की पत्नी कौन है? 

Ans. एम.एम कीरवानी की पत्नी का नाम एमएम श्रीवल्ली है, जो की पेशे मे प्रोड्यूसर है।


इन्हे भी देखे

डॉ. रीता देव जीवन परिचय (भारतीय शास्त्रीय संगीतकार) – ” Click here “

राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय (स्क्रिप्ट राइटर) – ” Click here “

श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर ) – ” Click here “

Leave a Reply