You are currently viewing सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय Syed Abdul Rahim biography in Hindi ( football coach)

सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय Syed Abdul Rahim biography in Hindi ( football coach)

सैयद अब्दुल रहीम परिचय

सैयद अब्दुल रहीम एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी तथा कोच थे। Syed Abdul Rahim biography in Hindi ( football coach) – इसके साथ ही वह सन 1950 से सन 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच तथा मैनेजर भी थे। सैयद अब्दुल रहीम एक शिक्षक भी थे, और आज के समय में उनका नाम बहुत प्रसिद्ध है। सैयद अब्दुल को भारतीय फुटबॉल टीम का वास्तुकार भी कहा जाता है। इनके कोच के कार्य के समय को भारत में फुटबॉल का स्वर्ण युग भी माना जाता है। इन्होंने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया था। 

( सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, मृत्यु, फुटबॉल टीम, मूवी, मैदान फिल्म, पत्नी, स्टोरी, फुटबॉल कोच 1950, सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय Syed Abdul Rahim biography in Hindi ) 

Syed Abdul Rahim biography in English – ” Click here “

सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय Syed Abdul Rahim biography in Hindi ( football coach)
सैयद अब्दुल रहीम
पूरा नाम – सैयद अब्दुल रहीम 
जन्मतिथि – 17 अगस्त 1909 
जन्म स्थान – हैदराबाद, भारत 
अन्य नाम – रहीम साहब, सैयद, द स्लीपिंग gaint, द इंडियन फर्ग्यूसन 
मृत्यु तिथि – 11 जून 1963 
मृत्यु का कारण – कैंसर 
पेशा – फुटबॉलर, कोच (1945 – 1963), शिक्षक 
धर्म – इस्लाम 
नागरिकता – भारतीय 
उम्र – 54 ( मृत्यु के समय) 
वैवाहिक स्थिति – विवाहित 
फिल्म – मैदान ,अजय देवगन 
प्रसिद्धि – 1956 के समय मेलबर्न ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में भारतीय टीम के कोच थे

सैयद अब्दुल रहीम जन्म व प्रारंभिक जीवन

सैयद अब्दुल रहीम का जन्म 17 अगस्त 1909 को हैदराबाद, भारत में हुआ था। वे जन्म से ही हैदराबाद में ही रहे थे। सैयद अब्दुल रहीम को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था।

सैयद अब्दुल रहीम की शिक्षा education

सैयद अब्दुल रहीम ने अपनी स्कूल की शिक्षा हैदराबाद में ही पूरी की थी। वे स्कूल समय से ही अच्छे फुटबॉल खेलते थे। और रहीम ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करके डिग्री प्राप्त की थी। इन्होंने अपने कॉलेज उस्मानिया विश्वविद्यालय से फुटबॉल की शुरुआत की, और अपने कॉलेज की फुटबॉल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया था। 

सैयद अब्दुल रहीम परिवार family

सैयद अब्दुल रहीम का परिवार हैदराबाद में ही रहता है. इनके माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है. सैयद अब्दुल रहीम शादीशुदा थे, और इनकी पत्नी का नाम ज्ञात नहीं है। इनका एक बेटा भी है, बेटे का नाम सैयद शाहिद हकीम है। जोकि एक फीफा अधिकारी है, और पूर्व ओलंपिक फुटबॉल खिलाड़ी थे. 

सैयद अब्दुल रहीम शारीरिक बनावट

  • उम्र – 54 ( मृत्यु के समय) 
  • हाईट – 5.5
  • वजन – 60 kg
  • रंग – साँवला
  • आँखों का रंग – काला 
  • बालों का रंग – काला

सैयद अब्दुल रहीम फुटबॉल करियर

सैयद अब्दुल रहीम ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत कॉलेज से ही कर दी थी. लेकिन वह अपने स्कूल के समय से ही फुटबॉल खेलने लगे थे. शुरुआत में सैयद अब्दुल रहीम अपने कॉलेज उस्मानिया विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम में थे, और टीम का नाम “eleven hunters ” था. इस टीम में कॉलेज के वर्तमान तथा पूर्व छात्र सम्मिलित थे. सैयद अब्दुल रहीम टीम का प्रतिनिधित्व करते थे. 

इन्होंने स्कूल में एक स्पोर्ट शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था। लेकिन साथ ही फुटबॉल भी खेलना नहीं छोड़ा था। यह सन 1920 से सन 1940 की शुरुआत तक हैदराबाद के महान फुटबाल खिलाड़ियों में गिने जाते थे, क्योंकि ये उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। 

सैयद अब्दुल रहीम ने अपना फुटबॉल करियर सन 1943 से सन 1963 तक हैदराबाद कोच के रूप में शुरू किया था। वह एक अच्छे कोच थे। बेंगलुरु में एश गोल्ड का आयोजन हुआ था। रहीम अपनी टीम को इस प्रतियोगिता में लेकर गए थे। उनकी टीम ने रॉयल एयर फोर्स के विरुद्ध फाइनल जीता , तब HCP ( Halwany Consumer Products) प्रमुखता में आया था. सन 1950 के डूरंड कप में इन्होंने मोहन बागान को हराया थाह, तथा रहीम की अच्छी कोचिंग के कारण इनकी HCP  टीम ने लगातार पांच रोवर्स कप जीते थे. जो कि आज भी ऐसे रिकॉर्ड बना हुआ है. 

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम प्रबंधक

सन 1950 में सैयद अब्दुल रहीम को भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रबंधक के लिए चुना गया था, और फिर कोच बनने के बाद सैयद रहीम ने अपनी टीम (सन 1948 की) को एक नई दिशा दी तथा और भी नए युवाओं को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।  सैयद अब्दुल के कारण ही भारतीय फुटबॉल टीम ने ईरान टीम के खिलाफ 1-0 से गोल्ड जीता था। और ऐसे ही उनकी टीम ने कई सारे मैच भी जीते थे। 

सैयद अब्दुल रहीम जीवन परिचय Syed Abdul Rahim biography in Hindi ( football coach)
भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम

टीम के लिए सैय्यद का आखिरी योगदान

सन 1962 में एशियाई खेल में भारतीय टीम के लिए स्वर्ण पदक जीतना बहुत ही बाधाओं भरा था।  इस समय कोच सैयद अब्दुल रहीम भी कैंसर से पीड़ित थे। रहीम ने अपनी टीम से कहा था कि “मुझे कल आप लोगों से एक तोहफा चाहिए – स्वर्ण पदक”। अपने कोच के प्रेरणा भरे शब्दों से भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा था, और खिलाड़ी जरनैल सिंह ने घायल होने के बाद भी फुटबॉल खेला और दक्षिण कोरियाई की टीम को हराकर भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। 

सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु

सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु 11 जून 1963 में हैदराबाद में हुई थी। कैंसर के कारण इनकी मृत्यु हुई थी। रहीम अपनी आखिरी सांस तक इस खेल से जुड़े रहे थे। सैयद अब्दुल रहीम की कोचिंग के समय (1945 में 1965 तक) को हैदराबाद फुटबॉल तथा भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है। 

सैयद अब्दुल रहीम बायोपिक फिल्म

सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनी है, जिसका नाम ” मैदान ” है। इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम का किरदार बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने निभाया है। इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है, तथा बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हुई है। 

सैयद अब्दुल रहीम की उपलब्धियां

  • सैयद अब्दुल रहीम के सन 1945 से 1965 तक के वर्षों का भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है। 
  • I – league मे एक ट्राफी तथा “सैयद अब्दुल रहीम सर्वश्रेष्ठ कोच ” का पुरस्कार इनके नाम रखा गया है। 
  • इनकी टीम ने लगातार 5 rovers कप जीतकर रिकॉर्ड बनाया था, जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है। 
  • सैयद अब्दुल रहीम की टीम ने 1962 में दक्षिण कोरियाई टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। 

सैयद अब्दुल रहीम की रोचक जानकारियां

  • सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु कैंसर बीमारी के कारण 11 जून 1963 में हुई थी। 
  •  सैयद अब्दुल रहीम भारतीय फुटबॉल टीम के बेहतरीन तथा महान फुटबाल कोच थे। 
  • सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनी है  जिसका नाम “मैदान” है। 
  • सैयद अब्दुल रहीम ने अपने शुरुआती जीवन में एक शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था। 
  • सैयद अब्दुल रहीम ने 1962 में खेल के समय अपनी टीम से कहा था की ” कल मुझे आप लोगों से एक तोहफा चाहिए – स्वर्ण पदक” ।
  • सैयद अब्दुल रहीम ने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक फुटबॉल कोच का कार्य किया था। 

FAQ

Q. सैयद अब्दुल रहीम कौन है? 

A. सैयद अब्दुल रहीम एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी तथा कोच थे। 

Q. सैयद अब्दुल रहीम का जन्म कब हुआ था? 

A. जन्मतिथि – 17 अगस्त 1909

Q. सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु कब हुई थी? 

A. मृत्यु तिथि – 11 जून 1963 

Q. मैदान फिल्म किसकी बायोपिक है? 

A. सैयद अब्दुल रहीम की, फुटबॉल खिलाड़ी तथा कोच थे। 

Q. सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु का कारण क्या था? 

A. मृत्यु का कारण – कैंसर 

Q. सैयद अब्दुल रहीम कहां के थे? 

A. हैदराबाद, भारत 

Q. सैयद अब्दुल रहीम का परिवार कहा है? 

A. हैदराबाद, भारत 

Q. सैयद अब्दुल रहीम की उम्र क्या है? 

A. उम्र – 54 ( मृत्यु के समय) 

Q. सैयद अब्दुल रहीम के बच्चे कौन है? 

A. इनका एक बेटा है, बेटे का नाम सैयद शाहिद हकीम है।


इन्हें भी देखे

  • सैयद अब्दुल रहीम के बारे मे अधिक जानकारी –  “Click here“
  • प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर –Click here“
  • झूलन गोस्वामी जीवन परिचय “Click here“

Leave a Reply