You are currently viewing यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi

यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi

यश (नवीन कुमार गौड़ा) परिचय

यश एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं. ये कन्नड फिल्म के अभिनेता हैं. यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi यश का पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा हैं. इनका जन्म 8 जनवरी 1986 में कर्नाटक ( भारत) मे हुआ. इनकी मातृभाषा कन्नड़ है. यह एक गायक भी हैं. भारत में इनके चाहने वाले बहुत ज्यादा है. यश बहुत अच्छे इंसान हैं, सभी के प्रति इनका व्यवहार बहुत अच्छा है. 2014 में इनकी फिल्म “मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी” के बाद से लोग इन्हें रामचारी के नाम से भी जानते हैं.

Yash biography in english –click here”

यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi
यश (नवीन कुमार गौड़ा)
पूरा नाम – नवीन कुमार गौड़ा 
उपनाम – यश
जन्म – 8 जनवरी 1986 
स्थान – कर्नाटक, भारत 
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
मातृभाषा – कन्नड़ 
व्यवसाय – फिल्म अभिनेता 
नेट वर्थ – 8 मिलियन लगभग
पहली फिल्म – जवाडा हुडुगी 2007 (कन्नड़) 
प्रसिद्ध फिल्म – मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी  और केजीएफ फर्स्ट और केजीएफ चैप्टर सेकंड 
घर –  कोच्चि केरल
विवाह की स्थिति –  विवाहित 
शादी की तारीख – 9 दिसंबर 2016

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

यश का जन्म कर्नाटक (भारत) के भुवन हल्ली हसन नामक शहर में हुआ था. इनका जन्म एक कन्नड़ समाज परिवार में हुआ था. इन्होंने अपनी शुरुआती स्कूल की पढ़ाई कर्नाटक के मैसूर के एक महाजन हाई स्कूल से पूरी की है. तब उनका परिवार मध्यम वर्गीय परिवार था. उन्हें शुरू से ही अभिनय करने का बहुत शौक था. यश ने अपने स्कूल शिक्षा के साथ ही अभिनय की शिक्षा भी ली. उन्होंने स्कूल की शिक्षा के बाद बैनाका का नामक नाटक मंडली में काम किया था. केजीएफ मूवी के हीरो का नाम क्या है?

परिवार और शादी (Family)

यश का परिवार कर्नाटक में रहते हैं. इनके पिता का नाम अरुण कुमार है, जो कि बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में ड्राइवर के रूप में कार्य करते हैं. यश की माता का नाम पुष्पा है, जो कि एक ग्रहणी है. यश की एक बहन है, जिसका नाम नंदिनी है. यश और राधिका की शादी 9 दिसंबर साल 2016 में हुई थी। यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है, जो कि एक अभिनेत्री है. यश के दो बच्चे हैं, एक बेटी है जिसका नाम आयरा है. और एक बेटा है जिसका नाम आयुष है. वह अपने परिवार के साथ बहुत खुशी से रहते हैं. 

  • माता – पुष्पा 
  • पिता – अरुण कुमार
  • बहन – नंदिनी
  • पत्नी – राधिका पंडित (अभिनेत्री) 
  • बच्चे – एक बेटा -आयुष , एक बेटी- आयरा
यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi
यश (नवीन कुमार गौड़ा) अपने परिवार के साथ

यश का फिल्म कॅरिअर (Career)

यश ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र से ही कर दी थी. अपनी स्कूल शिक्षा के समाप्त होने के बाद से ही उन्होंने एक नाटक मंडली में काम किया था. इसके बाद यश ने टीवी अभिनेता के रूप में कार्य किया था. उनका पहला धारावाहिक “नंदा गोकुला” था, जो कि ईटीवी कन्नड़ चैनल पर (2004 में) दिखाया जाता था. इसके बाद यह यश ने अन्य धारावाहिक किए. वह यह है – उत्तरायण (2004) , मालेबिल्लू (2006), प्रीति इलादा मेले (2006), और शिवा (2007). 

यश ने अपना फिल्म का करियर 2007 में शुरू किया था. इनकी पहली फिल्म जवाड़ा हुदूगी थी, जो कि प्रिया हसन निर्देशन में बनी फिल्म थी. परंतु इस फिल्म में उनका लीड रोल नहीं था. इसके बाद 2008 में बनी फिल्म, निर्देशक शशांक द्वारा निर्देशित फिल्म “मोगिना मनसु ” में यश ने लीड रोल निभाया था. यश ने कई फिल्में की. 2014 में बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी फिल्म बहुत ही सुपर हिट हुई. इस फिल्म के कारण लोग यश को रामचारी कहकर भी पुकारने लगे थे. इसके बाद भी यश ने कई बड़ी बड़ी फिल्में की है.

केजीएफ ( KGF) फिल्म

साल 2018 में बनी यश की फिल्म “केजीएफ चैप्टर वन”  लोगों को बहुत पसंद आई. यह फिल्म ने कन्नड़ में अभी तक की फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई की है. और इस फिल्म को कई भाषा में रिलीज भी किया गया था – कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया था. इसके बाद साल 2022 में बनी यश की फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2” को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया. इस फिल्म से यश ने लोगों के बीच अपनी अलग ही पहचान बना ली है. अब लोग यश को  रॉकी भाई के नाम से पुकारने लगे हैं. बड़ों से लेकर बच्चे भी यश के फैन हो गए हैं. KGF का Full From – Kolar Gold Fields है.

यश शरीरिक बनावट

  • उम्र – 36 साल (2022) 
  • हाइट –  5 फिट 11 इंच 
  • वजन – 75 kg लगभग
  • रंग – गेहुआ
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – भूरा 
  • सीना – 42 इंच 
  • कमर – 32 इंच 
  • बाइसेप्स – 14 इंच

यश सोशल मीडिया अकाउंट (Social media)

यश की फिल्मों की सूची (Movie)

  • जबाडा हूँदुगि (2007) 
  • मोगिना मनसु ( 2008) 
  • रॉकी ( 2008 ) 
  • कल्लारा संथे ( 2009) 
  • गोकुल (2009) 
  • मोडलसला (2010) 
  • राजधानी ( 2011) 
  • किरतका (2011) 
  • लकी (2012) 
  • जानु (2012) 
  • ड्रामा (2012) 
  • गुगली ( 2013) 
  • राजा हुली (2013) 
  • गज केसरी (2014) 
  • मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी (2014) 
  • मास्टर पीस (2015) 
  • सांथू स्ट्रेट फॉरवार्ड (2016)
  • केजीएफ चैप्टर वन (2018)
  • केजीएफ चैप्टर 2 (2022) 

यश के बारे में रोचक जानकारियां

  • यश को केजीएफ चैप्टर 2 के लिए अभिनय के लिए लगभग 25 से ₹30 करोड़ रुपये मिले.
  • यश के  पिताजी आज ही वही नौकरी करते हैं, उन्होंने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी.
  • यश अपने शुरुआती करियर में कई  धारावाहिक में काम कर चुके हैं.
  • यश ने 2016 में अभिनेत्री राधिका पंडित से प्रेम विवाह किया था.
  • यश समाजसेवी है. समाज में वह हमेशा आगे रहते हैं, वह बहुत लोगों की मदद भी करते हैं. उन्होंने समाज कल्याण के लिए एक संगठन की स्थापना भी की, जिसका नाम “यशो मार्ग फाउंडेशन” है.
  • यश एक गायक भी है, उन्होंने कई अपनी ही फिल्मों में गीत भी गाए हैं.

FAQ Section

Q. यश कहां है?

Ans. यश का जन्म कर्नाटक (भारत) के भुवन हल्ली हसन नामक शहर में हुआ था. इनका जन्म एक कन्नड़ समाज परिवार में हुआ था. इन्होंने अपनी शुरुआती स्कूल की पढ़ाई कर्नाटक के मैसूर के एक महाजन हाई स्कूल से पूरी की है. तब उनका परिवार मध्यम वर्गीय परिवार था.

Q. यश की पत्नी कौन है?

Ans. यश और राधिका की शादी 9 दिसंबर साल 2016 में हुई थी। यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है,

Q. यश का पूरा नाम क्या है?

यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi

Ans. यश का पूरा नाम (नवीन कुमार गौड़ा)

Q. यश की उम्र क्या है?

Ans.  यश की उम्र – 36 साल (2022)

Q. KGF का full form क्या है?

Ans. Kolar Gold Fields

इन्हें भी देखें

  • यश न्यूज इन हिंदी- “Click here
  • श्रुति शर्मा (UPSC topper 2021) जीवन परिचय- “Click here
  • भाविश अग्रवाल जीवन परिचय (OLA के संस्थापक)- “Click here

Leave a Reply