You are currently viewing क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का परिचय – Cristiano Ronaldo introduction

आज हम आपको यहां पर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बारे में बताने जा रहे हैं. Cristiano Ronaldo biography in hindi – क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पुर्तगाली फुटबॉलर है. वे अपनी पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सन 2003 में 18 साल की उम्र में पुर्तगाल के लिए अपना सीनियर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला था. रोनाल्डो का जर्सी नंबर 7 है. रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र 2023 में 38 वर्ष है. आइए हम आपको क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के जीवन से परिचित कराते हैं –

Cristiano Ronaldo biography in english – ” Click here “

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाली फुटबॉलर)
पूरा नाम – क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो
प्रसिद्ध नाम – क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
जन्म – 8 फरवरी, 1985
जन्म स्थान – फंचल, मदीरा, पुर्तगाल
उम्र – 38 वर्ष, 2023 में
पेशा – अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर
धर्म – कैथोलिक ईसाई
राष्ट्रीयता – पुर्तगाली
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी है तथा पुर्तगाली फुटबॉल टीम के कप्तान है
नेट वर्थ – 500 मिलियन डॉलर के लगभग
वर्तमान टीम – AI- Nassr FC
जर्सी नंबर – 7
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन है, रोनाल्डो की उम्र, Cristiano ronaldo kon hai, who is Cristiano ronaldo, Cristiano ronaldo age, Cristiano ronaldo photo, ronaldo wife age, Cristiano ronaldo height, Cristiano ronaldo hometown, Cristiano ronaldo wife name, Cristiano ronaldo kids, Cristiano ronaldo girlfreind, Cristiano ronaldo state, Cristiano ronaldo which country, Cristiano ronaldo news, Cristiano ronaldo childrens, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Cristiano ronaldo birth and early life

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 8 फरवरी 1985 में मदीरा (पुर्तगाल) के फंचल शहर हुआ था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र 2023 में 38 वर्ष है. रोनाल्डो का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण में बहुत ही साधारण तरीके से हुआ. उन्होंने खिलाड़ी बनने के लिए बहुत संघर्ष किए हैं. रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलना काफी पसंद था. उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान ना देकर अपने गेम पर ध्यान दिया , और आज इतने प्रसिद्ध फुटबॉलर हैं. Cristiano ronaldo hindi .

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शिक्षा – Cristiano ronaldo education

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने अपने शुरुआती स्कूल की शिक्षा अपने जन्मस्थान फंचल में ही की. उस समय रोनाल्डो के पिताजी के पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो वह एक साधारण से स्कूल में पढ़ते थे. रोनाल्डो जब 14 साल के थे तब उन्होंने स्कूल टीचर के ऊपर कुर्सी फेंक दी थी, जिसके कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. वे स्कूल के समय में भी फुटबॉल खेला करते थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है. biography of Cristiano ronaldo in hindi .

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का परिवार – Cristiano ronaldo family

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने परिवार के साथ पुर्तगाल के मदीरा में ही रहते हैं. रोनाल्डो के परिवार में इनके साथ इनकी माता तथा उनके 5 बच्चे और पत्नी रहते हैं. रोनाल्डो के पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि नगरपालिका में एक माली के रूप में कार्य करते थे. रोनाल्डो की मां का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस जोस अवीयरो है, इनकी मां भी पैसे कमाने के लिए दूसरों के घरों में काम करती थी. रोनाल्डो का एक बड़ा भाई और दो बड़ी बहने हैं, रोनाल्डो अपने चारों भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. भाई का नाम ह्यूगो है और दो बहनों के नाम एलमा तथा लिलियाना केटिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है. जॉर्जीना रोड्रिगेज और रोनाल्डो के 5 बच्चे हैं. दो लड़के तथा 3 लड़की है. रोनाल्डो का पहला बच्चा 17 जून 2010 को अमेरिका में हुआ था. 4 बच्चों के बाद जॉर्जीना रोड्रिगेज को दो जुड़वा बच्चे होने वाले थे परंतु एक बच्चा मर गया था. खबरें यह भी आई थी कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ लिव-इन में रहते हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. रोनाल्डो अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. ronaldo five children name. ronaldo wife name .

  • माता का नाम – मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस जोस अवीयरो
  • पिता का नाम – जोस डिनिस अवीयरो
  • भाई का नाम – ह्यूगो
  • बहन का नाम – एलमा तथा लिलियाना केटिया
  • पत्नी का नाम – जॉर्जीना रोड्रिगेज
  • बच्चों के नाम – 5 बच्चे हैं – Alana martina, Eva maria, Mateo ronaldo, Bella esmeralda, Cristiano ronaldo junior .
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth
रोनाल्डो के परिवार की फोटो, पत्नी और बच्चे

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर – Cristiano ronaldo career

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पुर्तगाली फुटबॉलर है. वे अपनी पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सन 2003 में 18 साल की उम्र में पुर्तगाल के लिए अपना सीनियर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला था. रोनाल्डो का जर्सी नंबर 7 है. रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो है. वर्तमान में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो AI Nassr टीम में खेलते हैं. रोनाल्डो का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. इनके पास पढ़ने लिखने के पैसे भी नहीं थे. रोनाल्डो के पास कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है. रोनाल्डो ने सिर्फ बचपन से फुटबॉल पर ही फोकस किया है. रोनाल्डो को अपने जीवन में एक फुटबॉल खिलाड़ी बनने में बहुत संघर्ष करना पड़ा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अधिक बिक्री योग्य और प्रसिद्ध एथलीटों में से एक है. सन 2016 तथा 17 में रोनाल्डो को फॉर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी का स्थान दिया गया था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने जीवन में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाने वाले पहले फुटबॉलर तथा तीसरे खिलाड़ी हैं. सन 2020 में रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं. इसके बाद सन् 2022 में रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. Cristiano ronaldo life story in hindi .

क्रिस्टियानो रोनाल्डो शारीरिक बनावट

  • उम्र – 38 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 6.1 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – ब्राउन
  • बालों का रंग – काला

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया अकाउंट

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने खेल से रिलेटेड फोटो तथा वीडियो शेयर करते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 3476 पोस्ट है और 579 मिलीयन फॉलोअर्स है. रोनाल्डो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है. अगर आप क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Cristiano ronaldo instagram – ” Click here “

Cristiano ronaldo twitter – ” Click here “

Georgina Rodriguez instagram – ” Click here “

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय Cristiano Ronaldo biography in hindi (पुर्तगाली फुटबॉलर), Age, Wife, Net worth

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अवार्ड तथा उपलब्धियां – Cristiano ronaldo awards

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने “Ballon d’Or ” का अवार्ड 5 बार जीता है. यह फुटबॉल खेल जगत में सबसे उच्च अवार्ड है.
  • रोनाल्डो को पांच बार वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला है.
  • रोनाल्डो ने लगातार हुई 5 लीग में 50 गोल किए हैं और इनका यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है.
  • सन 2008 और 2011 में रोनाल्डो को यूरोपीय गोल्डन शूज पुरस्कार मिला.
  • सन 2009 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.
  • सन 2006 और 2008 में प्रीमीयर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला.
  • सन 2014 में बेस्ट प्लेयर इन यूरोप का अवार्ड मिला.
  • सन 2004 में ब्रावो पुरस्कार मिला.
  • 20223, 2006 और 2007 में सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ द ईयर मिला.
  • इसके अलावा भी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को बहुत सारे अवार्ड तथा उपलब्धियां मिल चुके हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ – Cristiano ronaldo net worth

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ – 500 मिलियन डॉलर के लगभग है. रोनाल्डो की हर महीने की कमाई लगभग 50 – 60 करोड़ रुपए हैं. रोनाल्डो ने इतना सारा पैसा अपनी मेहनत तथा अपने दम से कमाया है. ronaldo salary, ronaldo income .

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में रोचक जानकारियां

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पुर्तगाली फुटबॉलर है. वे अपनी पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं.
  • रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं.
  • वर्तमान में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो AI- Nassr FC टीम में खेलते हैं.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सन 2003 में 18 साल की उम्र में पुर्तगाल के लिए अपना सीनियर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला था.
  • रोनाल्डो का जर्सी नंबर 7 है.
  • रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो है.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र 2023 में 38 वर्ष है.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है, और उनके 5 बच्चे हैं.
  • रोनाल्डो के फैन उन्हें CR7 के नाम से पुकारते हैं. CR7 का फुल फॉर्म क्रिस्टियानो रोनाल्डो जर्सी नंबर 7 है.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे ज्यादा नहीं पढ़ पाए थे.
  • रोनाल्डो अस्पताल तथा चैरिटी को हमेशा दान देते हैं और उनकी सहायता करते हैं.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता ने इनका नाम यूएस के राष्ट्रपति के नाम पर रखा था क्योंकि यूएस के राष्ट्रपति का नाम रोनाल्ड रीगन था, जो कि एक अभिनेता भी थे और इनके पिता इनके बहुत बड़े फैन थे.

FAQ Section

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पुर्तगाली फुटबॉलर है. वे अपनी पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सन 2003 में 18 साल की उम्र में पुर्तगाल के लिए अपना सीनियर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला था. रोनाल्डो का जर्सी नंबर 7 है. रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र कितनी है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र 2023 में 38 वर्ष है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहां रहते हैं?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने परिवार के साथ पुर्तगाल के मदीरा में ही रहते हैं. रोनाल्डो के परिवार में इनके साथ इनकी माता तथा उनके 5 बच्चे और पत्नी रहते हैं. रोनाल्डो के पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि नगरपालिका में एक माली के रूप में कार्य करते थे. रोनाल्डो की मां का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस जोस अवीयरो है, इनकी मां भी पैसे कमाने के लिए दूसरों के घरों में काम करती थी. रोनाल्डो का एक बड़ा भाई और दो बड़ी बहने हैं, रोनाल्डो अपने चारों भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. भाई का नाम ह्यूगो है और दो बहनों के नाम एलमा तथा लिलियाना केटिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है. जॉर्जीना रोड्रिगेज और रोनाल्डो के 5 बच्चे हैं. दो लड़के तथा 3 लड़की है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म कब हुआ था?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 8 फरवरी 1985 में मदीरा (पुर्तगाल) के फंचल शहर हुआ था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र 2023 में 38 वर्ष है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ – 500 मिलियन डॉलर के लगभग है. रोनाल्डो की हर महीने की कमाई लगभग 50 – 60 करोड़ रुपए हैं. रोनाल्डो ने इतना सारा पैसा अपनी मेहनत तथा अपने दम से कमाया है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नी का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है. जॉर्जीना रोड्रिगेज और रोनाल्डो के 5 बच्चे हैं. दो लड़के तथा 3 लड़की है. रोनाल्डो का पहला बच्चा 17 जून 2010 को अमेरिका में हुआ था. 4 बच्चों के बाद जॉर्जीना रोड्रिगेज को दो जुड़वा बच्चे होने वाले थे परंतु एक बच्चा मर गया था. खबरें यह भी आई थी कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ लिव-इन में रहते हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कितने बच्चे हैं?

Ans. जॉर्जीना रोड्रिगेज और रोनाल्डो के 5 बच्चे हैं. दो लड़के तथा 3 लड़की है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बच्चों के नाम क्या है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 5 बच्चों के नाम – Alana martina, Eva maria, Mateo ronaldo, Bella esmeralda, Cristiano ronaldo junior है.

Q. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जर्सी नंबर कितना है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो जर्सी नंबर 7 है.

Q. CR7 का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. CR7 का फुल फॉर्म क्रिस्टियानो रोनाल्डो जर्सी नंबर 7 है.


इन्हें भी देखें

रोमन रेंस जीवन परिचय (अमेरिकी पहलवान) – ” Click here “

मिक शूमाकर जीवन परिचय (जर्मन मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग ड्राइवर)  – ” Click here “

अंतिम पंघल जीवन परिचय (U-20 Gold Medalist 2022) – ” Click here “

Leave a Reply