दिशा परमार का परिचय – Disha Parmar introduction
आज हम आपको यहां पर दिशा परमार के बारे में बताने जा रहे हैं. Disha Parmar biography in hindi – दिशा परमार प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्हें लोग स्टार प्लस के टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में पंखुड़ी का किरदार और ज़ी टीवी के सीरियल “वो अपना सा” में भूमिका के लिए जाना जाता है. दिशा परमार का जन्म 11 नवंबर 1994 नई दिल्ली , भारत में हुआ था. दिशा परमार की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको दिशा परमार के जीवन से परिचित कराते हैं –
Disha Parmar biography in english- “Click here“
Table of Contents
पूरा नाम – दिशा परमार |
जन्म – 11 नवंबर 1994 |
जन्म स्थान – नई दिल्ली ,भारत |
उम्र – 2023 में 28 वर्ष |
पेशा – भारतीय अभिनेत्री |
धर्म – हिन्दू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – tv सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में पंखुड़ी का किरदार और ज़ी टीवी के सीरियल “वो अपना सा” में भूमिका के लिए जाना जाता है. |
नेट वर्थ – 2-3 crore approx. |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
दिशा परमार बायोग्राफी, दिशा परमार जीवनी, दिशा परमार प्रेगनेंट, दिशा परमार इंस्टाग्राम, दिशा परमार एज, दिशा परमार प्रेगनैंसी, दिशा परमार डिलीवरी डेट, दिशा परमार राहुल वैद्य, दिशा परमार की फोटो, दिशा परमार age, दिशा परमार जीवन परिचय Disha Parmar biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री), disha parmar age biography, disha parmar income, disha parmar serials, disha parmar worth, disha parmar biography
दिशा परमार का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Disha parmar birth and early life
दिशा परमार का जन्म 11 नवंबर 1994 को नई दिल्ली भारत में हुआ था. दिशा परमार का शुरुआती जीवन बहुत कठिनाइयों से बीता क्योंकि वह एक मिडिल क्लास से परिवार से ताल्लुक रखती थी. मॉडल और अभिनेत्री बनने के लिए उन्होंने कई फैशन शो में भी भाग लिया था. disha parmar wikipedia in hindi
दिशा परमार की शिक्षा – Disha parmar education
दिशा परमार की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई थी उसके बाद उन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए नृत्य प्रतियोगिता नाटक और फैशन शो में भाग लिया. उसके बाद दिशा परमार दिल्ली के कई एडवरटाइजमेंट में नजर आए और बिजनेस मार्केटिंग में डिग्री हासिल की. दिशा को पढ़ाई के दौरान प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा सीरियल में चुना गया जिससे उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छूट गई. disha parmar age
दिशा परमार का परिवार – Disha parmar family
दिशा परमार का जन्म एक सामान वर्गीय परिवार में हुआ था. दिशा परमार के परिवार की जानकारी हमें नहीं है जैसी जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे. दिशा परमार बिग बॉस के दौरान गायक राहुल वैद्य के संपर्क में आई इसी दौरान उन्हें राहुल ने शादी के लिए प्रपोज किया दिशा ने साल 2021 में 16 जुलाई को राहुल वैद्य से शादी की और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के दौरान अपने होने वाले बच्चे की जानकारी 18 मई 2023 को एक पोस्ट के माध्यम से दी. disha parmar husband name
- पिता का नाम- ज्ञात नहीं
- माता का नाम- ज्ञात नहीं
- पति का नाम- गायक राहुल वैद्य
दिशा परमार का करियर – Disha parmar career
दिशा परमार ने कई साल तक दिल्ली की एक कंपनी में काम किया और राजश्री प्रोडक्शन के लिए ऑडिशन भी दिए. दिशा परमार को साल 2012 में प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा मैं पंखुड़ी के किरदार के लिए चुना गया उस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल की थी इस हिंदी टीवी सीरियल में उन्होंने नकुल मेहता के साथ काम किया और इनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई. उसके बाद साल 2016 में दिशा परमार ने वेब सीरीज आई डॉट वॉच टीवी में काम किया. इन सभी टीवी सीरियल के बाद दिशा को नई पहचान मिली उसके बाद उन्होंने साल 2017 में ज़ी टीवी के शो वो अपना सा में जानवी का मुख्य किरदार निभाया. साल 2014 में उन्हें बॉक्स क्रिकेट लीग में खिलाड़ी के रूप में देखा गया. दिशा परमार ने साल 2021 में राहुल के साथ उनके ही द्वारा गाया हुआ गाना याद तेरी और मधानियां में अहम किरदार निभाया. दिशा परमार ने साल 2021 से 2023 तक एकता कपूर के टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया का रोल निभाया. बड़े अच्छे लगते हैं टीवी सीरियल में नकुल मेहता के साथ उनकी जोड़ी को काफी सहारा भी गया. इन दिनों दिशा परमार इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी फोटो अपलोड करती रहती है. disha parmar relationship
दिशा परमार शारीरिक बनावट- Disha parmar age and height
- उम्र – 28 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.10 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – डार्क ब्राउन
- बालों का रंग – काला disha parmar height
दिशा परमार अवार्ड और सम्मान-
- साल 2013 में नया चेहरा के लिए इंडियन इंडियन टेली अवॉर्ड्स
- साल 2013 में big star entertainment award.
- साल 2014 में इंडियन टेली अवॉर्ड्स.
- साल 2022 में 21वें में भारतीय टेलीविजन एकेडमी ऑफ पुरस्कार
- साल 2022 में 22वें में भारतीय टेलीविजन एकेडमी ऑफ पुरस्कार
- साल 2022 में स्वर्ण पुरस्कार disha parmar serials
दिशा परमार सोशल मीडिया अकाउंट- Disha parmar social media accounts
दिशा परमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है. इन दिनों वह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कहीं फोटो upload करती रहती है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.5M फॉलोवर्स और 15,36 पोस्ट है. दिशा परमार के फेसबुक अकाउंट पर 4.8M फॉलोवर्स और उनके ट्विटर अकाउंट पर 225.8k फॉलोवर्स और 165 फॉलोइंग है. दिशा परमार इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी ग्लो कर रही है. disha parmar instagram
Disha parmar Instagram- “Click here“
Disha parmar Twitter- “Click here“
Disha parmar Facebook- “Click here“
दिशा परमार की नेट वर्थ – Disha parmar net worth
दिशा परमार एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं उनकी नेट वर्थ लगभग 2 से 3 मिलियन डॉलर है. वह 1 एपिसोड के 30 से ₹40000 लेती हैं. दिशा परमार के मेन इनकम सोर्स एक्टिंग मॉडलिंग और ब्रांड डील्स होती है. निशा परमार अपने करियर में इतनी सफल रही है कि वह काफी लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी हैं. disha parmar marriage date
दिशा परमार के बारे में रोचक जानकारियां- Disha parmar facts
- दिशा परमार टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मॉडल है.
- दिशा परमार के पति पेशे से एक गायक हैं.
- दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 17 साल की उम्र में की थी.
- दिशा परमार की प्रेगनेंसी को लेकर काफी चर्चा में है.
- दिशा परमार एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
- दिशा एक एपिसोड के लगभग ₹40,000 लेती उनकी नेट वर्थ लगभग 2 से 3 मिलियन डॉलर है.
- दिशा परमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है. disha parmar biography
FAQ Section
Q. दिशा परमार कौन है?
Ans. दिशा परमार प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्हें लोग स्टार प्लस के टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में पंखुड़ी का किरदार और ज़ी टीवी के सीरियल “वो अपना सा” में भूमिका के लिए जाना जाता है. दिशा परमार का जन्म 11 नवंबर 1994 नई दिल्ली , भारत में हुआ था.
Q. दिशा परमार क्यों प्रसिद्ध है?
Ans. दिशा परमार प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. उन्हें लोग स्टार प्लस के टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में पंखुड़ी का किरदार और ज़ी टीवी के सीरियल “वो अपना सा” में भूमिका के लिए जाना जाता है. दिशा परमार का जन्म 11 नवंबर 1994 नई दिल्ली , भारत में हुआ था.
Q. राहुल वैद्य और दिशा कौन है?
Ans. राहुल वैद्य और दिशा दोनों पति-पत्नी है. दिशा परमार बिग बॉस के दौरान गायक राहुल वैद्य के संपर्क में आई इसी दौरान उन्हें राहुल ने शादी के लिए प्रपोज किया दिशा ने साल 2021 में 16 जुलाई को राहुल वैद्य से शादी की और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के दौरान अपने होने वाले बच्चे की जानकारी 18 मई 2023 को एक पोस्ट के माध्यम से दी.
Q. दिशा परमार क्या कर रही हैं?
Ans. दिशा परमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है. इन दिनों वह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कहीं फोटो upload करती रहती है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.5M फॉलोवर्स और 15,36 पोस्ट है. दिशा परमार के फेसबुक अकाउंट पर 4.8M फॉलोवर्स और उनके ट्विटर अकाउंट पर 225.8k फॉलोवर्स और 165 फॉलोइंग है. दिशा परमार इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी ग्लो कर रही है.
Q.दिशा परमार की हाइट कितनी है?
Ans. उम्र – 28 वर्ष 2023 में
हाइट – 5.10 इंच के लगभग
वजन – 70 किलो के लगभग
त्वचा का रंग – गोरा
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
Q.दिशा परमार की उम्र कितनी है?
Ans. दिशा परमार की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.
Q.दिशा परमार ने क्या पढ़ाई की?
Ans. दिशा परमार की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई थी उसके बाद उन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए नृत्य प्रतियोगिता नाटक और फैशन शो में भाग लिया. उसके बाद दिशा परमार दिल्ली के कई एडवरटाइजमेंट में नजर आए और बिजनेस मार्केटिंग में डिग्री हासिल की. दिशा को पढ़ाई के दौरान प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा सीरियल में चुना गया जिससे उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छूट गई.
इन्हें भी देखें
अभिषेक मल्हान जीवन परिचय (fukra insaan) – ” Click here “
पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय (VIDEO CREATOR) – ” Click here “
मनीषा रानी जीवन परिचय (डांसर तथा मॉडल) – ” Click here “