You are currently viewing पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )

पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )

पावेल ड्यूरोव का परिचय Pavel durov introduction

आज हम आपको यहां पर पावेल ड्यूरोव के बारे में बताने जा रहे हैं. Pavel durov biograpgy in hindi – पावेल डुरोव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके ( VK ) के संस्थापक तथा टेलीग्राम मैसेंजर के संस्थापक हैं. पावेल ड्यूरोव रूस के रहने वाले हैं. Pavel durov को लोग “रूसी मार्क जुकरबर्ग” के रूप में भी जानते हैं, क्योंकि इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VK (VKontakte) बनाया है जो कि फेसबुक के जैसा ही है. पावेल ड्यूरोव की उम्र 2023 में 39 वर्ष है. आइए हम आपको पावेल ड्यूरोव के जीवन से परिचित कराते हैं –

Pavel durov biograpgy in english – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )
पावेल ड्यूरोव ( Telegram ke ceo, founder of telegram )
पूरा नाम – पावेल ड्यूरोव Pavel durov
जन्म – 10 अक्टूबर 1984
जन्म स्थान – सेंट पीटर्सबर्ग, रूस ( russia)
उम्र – 39 वर्ष, 2023 में
व्यवसाय – टेलीग्राम मैसेंजर के संस्थापक तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VK (VKontakte) के संस्थापक तथा व्यापारी.
धर्म – ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता – रूसी
प्रसिद्धि का कारण – टेलीग्राम मैसेंजर के फाउंडर है तथा फेसबुक के जैसा VK सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया.
शिक्षा – बैचलर ऑफ फिलोलॉजी
नेट वर्थ – 3.4 बिलियन डॉलर के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
पावेल ड्यूरोव जीवनी, पावेल ड्यूरोव कौन है?, who is Pavel durov. , Pavel durov koun hai., birth, education, Pavel durov age, Pavel durov photo, Pavel durov family, telegram kisne banaya, telegram ke founder koun hai, who is the founder of telegram., founder of vk , पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )

पावेल ड्यूरोव जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Pavel durov birth and early life)

पावेल ड्यूरोव का जन्म 10 अक्टूबर 1984 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. पावेल ड्यूरोव ने अपना अधिकांश बचपन इटली में बिताया था क्योंकि उनके पिता जॉब करते थे. पावेल ड्यूरोव की उम्र 2023 में 39 वर्ष है. Pavel durov का शुरुआती जीवन बहुत अच्छे से ही व्यतीत हुआ, क्योंकि उनके पिता अच्छा खासा पैसा कमाते थे. तो उन्हें किसी बात की कमी नहीं थी. Pavel durov hindi. टेलीग्राम किसने बनाया.

पावेल ड्यूरोव की शिक्षा (Pavel durov education)

पावेल ड्यूरोव ने अपनी शिक्षा की शुरुआत उनके जन्म स्थान से ही शुरू की थी. अपनी बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने सैंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से भाषा शास्त्र में स्नातक किया है. पावेल ड्यूरोव ने बैचलर ऑफ फिलोलॉजी की डिग्री हासिल की है. पावेल ड्यूरोव पढ़ने लिखने में काफी ज्यादा अच्छे थे. उन्होंने शुरू से ही अपनी पढ़ाई पर अच्छा फोकस किया है. पावेल ड्यूरोव के शुरुआती जीवन को और कैरियर को “द ड्यूरो कोर्ट पुस्तक” में अच्छे से वर्णित किया गया है. Pavel durov story in hindi.

पावेल ड्यूरोव का परिवार (Pavel durov family)

पावेल ड्यूरोव का परिवार रूस में ही रहता है. पावेल ड्यूरोव के पिता का नाम वालेरी सेमेनोविच ड्यूरोव है, जो कि एक लेखक है. पावेल ड्यूरोव की माता का नाम अल्बीना ड्यूरोव है, जो कि ग्रहणी है. पावेल ड्यूरोव का एक भाई भी है, जिसका नाम निकोलाई ड्यूरोव है, जो कि एक बिजनेसमैन है. पावेल ड्यूरोव अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. पावेल ड्यूरोव ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. पावेल ड्यूरोव की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. हमने कहीं पर पड़ा है कि पावेल ड्यूरोव के दो बच्चे हैं लेकिन उनकी शादी नहीं हुई है. telegram ke founder ka naam kya hai .

  • माता का नाम – अल्बीना ड्यूरोव
  • पिता का नाम – वालेरी सेमेनोविच ड्यूरोव
  • भाई का नाम – निकोलाई ड्यूरोव
  • पत्नी का नाम – ज्ञात नहीं
पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )
पावेल ड्यूरोव के बचपन की फोटो

पावेल ड्यूरोव शारीरिक बनावट

  • उम्र – 39 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच
  • वजन – 65kg के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

पावेल ड्यूरोव का करियर ( Pavel durov career )

पावेल ड्यूरोव रूसी व्यापारी है. पावेल ड्यूरोव प्रजेंट में टेलीग्राम के संस्थापक तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म vk ऐप के संस्थापक है. पावेल ड्यूरोव ने सन 2006 में VK App की स्थापना की थी, जो कि फेसबुक के जैसा है. और फिर सन 2013 में टेलीग्राम मैसेंजर की स्थापना की थी. Pavel durov ने फेसबुक जैसा VK (VKontakte) ऐप बनाया इसलिए उन्हें “रूसी मार्क जुकरबर्ग” के रूप में भी जाना जाता है. सन 2012 में पावेल ड्यूरोव ने लोगों को वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया था. सन 2012 में mail.ru ने वीके vk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने की पेशकश की, लेकिन पावेल ड्यूरोव ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसके बाद अप्रैल 2014 में पावेल रूस छोड़कर वेस्टइंडीज के एक द्वीप देश सैंट किट्ट्स एंड नेविस का नागरिक बन गए थे. पावेल अपने भाई के साथ रूस छोड़कर और चीनी उद्योग विविधीकरण फाउंडेशन को $250000 डॉलर का दान देकर नागरिकता प्राप्त की और अपनी खुद की एक नई कंपनी को शुरू करने का फैसला किया. स्विस बैंक के द्वारा उन्हें $300 मिलियन नगद भी प्राप्त हुई. फिर पावेल ड्यूरोव ने अपने भाई के साथ टेलीग्राम नाम से एक मैसेजिंग एप्लीकेशन की स्थापना की थी. टेलीग्राम कंपनी का मुख्यालय लंदन तथा दुबई में स्थित है. पावेल ड्यूरोव टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. Pavel durov networth.

पावेल ड्यूरोव सोशल मीडिया अकाउंट

पावेल ड्यूरोव अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और अपनी फोटोस भी शेयर किया करते रहते हैं. पावेल ड्यूरोव फाउंडर एंड सीईओ ऑफ टेलीग्राम है. पावेल ड्यूरोव के इंस्टाग्राम पर 791k फॉलोअर्स है तथा 152 पोस्ट है. अगर आप पावेल ड्यूरोव को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

पावेल ड्यूरोव इंस्टाग्राम – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव linkedin – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव twitter – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )
पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय Pavel durov biograpgy in hindi ( Telegram ke ceo, founder of telegram )

पावेल ड्यूरोव नेट वर्थ

पावेल ड्यूरोव टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. यह बहुत बड़े बिजनेसमैन तथा एंटरप्रेन्योर हैं. पावेल ड्यूरोव की नेट वर्थ लगभग 3.4 बिलियन डॉलर है. 29 सितंबर 2022 तक पावेल ड्यूरोव की संपत्ति 15.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है. सन 2022 में fobrs की लिस्ट के अनुसार पावेल ड्यूरोव को संयुक्त अरब अमीरात में सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी. और फरवरी 2023 में अरेबियन बिजनेस ने पावेल ड्यूरोव को दुबई में सबसे शक्तिशाली उद्यमी का नाम दिया है.

टेलीग्राम क्या है? टेलीग्राम की स्थापना कब हुई थी?

टेलीग्राम की स्थापना सन 2013 में पावेल ड्यूरोव की थी. what is telegram in hindi . टेलीग्राम एक बहुत अच्छा मैसेंजर एप है. टेलीग्राम पर लोग दूसरों को मैसेज कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट, फोटोस आदि शेयर कर सकते हैं. और टेलीग्राम की सबसे अच्छी बात यह है कि उस पर लोग चैनल बनाते हैं और दूसरे यूजर भी उस चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं. और इस चैनल पर सिर्फ एडमिन ही पोस्ट डाल सकता है. अधिकतर टेलीग्राम को पढ़ाई लिखाई वाले लोग यूज़ करते हैं. टेलीग्राम पर हम मूवीस भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन मूवीस भी देख सकते हैं. किताबें भी डाउनलोड कर सकते हैं. और कई ऐसी चीजें हैं जो टेलीग्राम पर हमें मिल जाती है. टेलीग्राम पर 30 करोड से अधिक monthly एक्टिव यूजर्स है. Pavel durov telegram.

पावेल ड्यूरोव के अवार्ड तथा उपलब्धियां

  • पावेल ड्यूरोव को रूस का मार्क जुकरबर्ग कहा जाता है.
  • सन 2014 में पावेल ड्यूरोव को सबसे कम उम्र के सबसे होनहार उत्तरीय यूरोपीय नेता के रूप में नामित किया गया था.
  • 2017 में पावेल ड्यूरोव को को डब्लूईएफ यंग ग्लोबल लीडर्स में शामिल होने का मौका मिला था.
  • सन 2018 में पावेल ड्यूरोव को कजाकिस्तान ने सेंसरशिप के खिलाफ उनकी सैद्धांतिक स्थिति और नागरिकों के मुफ्त ऑनलाइन पत्राचार में राज्य के हस्तक्षेप के लिए एक पुरस्कार दिया था.
  • सन 2018 में फार्च्यून पत्रिका ने पावेल ड्यूरोव को अपनी 40 अंडर 40 सूची में शामिल किया.
  • सन 2023 में पावेल ड्यूरोव को अरेबियन बिजनेस द्वारा दुबई में सबसे शक्तिशाली उधमी का पुरस्कार दिया.

पावेल ड्यूरोव के बारे में रोचक जानकारियां

  • पावेल ड्यूरोव की उम्र 2023 में 39 वर्ष है.
  • पावेल ड्यूरोव टेलीग्राम के फाउंडर तथा सीईओ है.
  • पावेल ड्यूरोव रूस russia में रहते हैं.
  • पावेल ड्यूरोव के पिता का नाम वालेरी सेमेनोविच ड्यूरोव है, जो कि पुरातात्विक, भाषा विज्ञान के डॉक्टर हैं.
  • पावेल ड्यूरोव की नेट वर्थ लगभग 3.4 बिलियन डॉलर है.
  • जनवरी 2013 में पावेल ड्यूरोव ने अपनी पुस्तक “द ड्यूरोव कोड: द स्टोरी ऑफ वीकांटेक्ट एंड इट्स क्रिएटर” प्रकाशित की थी.
  • पावेल ड्यूरोव को काले कपड़े पहनने का बहुत शौक है.
  • पावेल ड्यूरोव को फरवरी 2023 में अरेबियन बिजनेस में दुबई में सबसे शक्तिशाली उधमी का नाम दिया है.

FAQ Section

Q. पावेल ड्यूरोव कौन है ?

Ans. पावेल डुरोव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके ( VK ) के संस्थापक तथा टेलीग्राम मैसेंजर के संस्थापक हैं. पावेल ड्यूरोव रूस के रहने वाले हैं. Pavel durov को लोग “रूसी मार्क जुकरबर्ग” के रूप में भी जानते हैं, क्योंकि इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VK (VKontakte) बनाया है जो कि फेसबुक के जैसा ही है.

Q. पावेल ड्यूरोव कहां रहते हैं?

Ans. पावेल ड्यूरोव रूस के रहने वाले हैं. जन्म स्थान – सेंट पीटर्सबर्ग, रूस ( russia)

Q. पावेल ड्यूरोव की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र – 39 वर्ष, 2023 में

Q. पावेल ड्यूरोव की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. पावेल ड्यूरोव टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. यह बहुत बड़े बिजनेसमैन तथा एंटरप्रेन्योर हैं. सांवेर यूपावेल ड्यूरोव की नेट वर्थ लगभग 3.4 बिलियन डॉलर है.

Q. पावेल ड्यूरोव की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. पावेल ड्यूरोव ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. पावेल ड्यूरोव की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.

Q. टेलीग्राम के संस्थापक कौन है?

Ans. पावेल ड्यूरोव प्रजेंट में टेलीग्राम के संस्थापक तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म vk ऐप के संस्थापक है. पावेल ड्यूरोव ने सन 2006 में VK App की स्थापना की थी, जो कि फेसबुक के जैसा है. और फिर सन 2013 में टेलीग्राम मैसेंजर की स्थापना की थी.

Q. टेलीग्राम के सीईओ कौन है?

Ans. पावेल ड्यूरोव प्रजेंट में टेलीग्राम के संस्थापक है.

Q. VK एप के फाउंडर कौन है?

Ans. पावेल ड्यूरोव प्रजेंट में टेलीग्राम के संस्थापक तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म vk ऐप के संस्थापक है.

Q. टेलीग्राम क्या है?

Ans. टेलीग्राम की स्थापना सन 2013 में पावेल ड्यूरोव की थी. what is telegram in hindi . टेलीग्राम एक बहुत अच्छा मैसेंजर एप है. टेलीग्राम पर लोग दूसरों को मैसेज कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट, फोटोस आदि शेयर कर सकते हैं.


इन्हें भी देखें

नील मोहन जीवन परिचय (Youtube सीईओ), – ” Click here “

सुंदर पिचाई जीवन परिचय (Ceo of google) – ” Click here “

एलन मस्क जीवन परिचय ( टेस्ला मोटर्स के सीईओ) – ‘ Click here “

Leave a Reply