You are currently viewing विवेक बिंद्रा जीवन परिचय Vivek bindra biography in hindi (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)

विवेक बिंद्रा जीवन परिचय Vivek bindra biography in hindi (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)

डॉ.विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय- Dr.Vivek bindra Introduction

आइए हम आपको यहां डॉ.विवेक बिंद्रा जी के बारे में बताने जा रहे हैं. Vivek bindra biography in hindi विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच है. वे Badabusiness.com के फाउंडर तथा सीईओ है, विवेक बिंद्रा की यूट्यूब वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है उनकी वीडियो से लोगों को काफी प्रेरित करते हैं. विवेक बिंद्रा का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर दो करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है.विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 में दिल्ली (भारत) हुआ था .विवेक बिंद्रा जी भारत की रहने वाले है, Vivek Bindra की उम्र वर्तमान 2023 में 41 वर्ष है. आइए हम आपको विवेक बिंद्रा परिचित करते हैं-

Vivek bindra biography in english- Click here

Table of Contents

विवेक बिंद्रा जीवन परिचय Vivek bindra biography in hindi (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)
विवेक बिंद्रा (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)
पूरा नाम- डॉक्टर विवेक बिंद्रा
जन्म- 5 अप्रैल 1982
जन्म स्थान- दिल्ली (भारत)
उम्र- 41 वर्ष, 2023 में
नागरिकता- भारतीय
धर्म- हिंदू
जाति- ज्ञात नहीं
प्रसिद्धि का कारणBadabusiness.com के फाउंडर तथा सीईओ,
पेशा- व्यापारी, सीईओ तथा फाउंडर ऑफ बड़ा बिजनेस डॉट कॉम
कुल संपत्ति- 50 करोड़ लगभग
वैवाहिक स्थिति- विवाहित
पत्नी का नाम- गीता बिंद्रा
वर्तमान निवास- दिल्ली (भारत)
विवेक बिंद्रा बायोग्राफी (परिवार ,पत्नी का नाम, कुल संपत्ति ,अवार्ड, पुस्तकें, शिक्षा ,सोशल मीडिया अकाउंट) विवेक बिंद्रा के विचार, विवेक बिंद्रा बायोग्राफी इन हिंदी, विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस, विवेक बिंद्रा विकिपीडिया, विवेक बिंद्रा स्पीच, विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल कोट्स Vivek bindra biography, vivek bindra wife, vivek bindra books, vivek bindra share market,vivek bindra net worth

विवेक बिंद्रा का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म- Vivek Bindra Birth and early life

डॉक्टर विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 में दिल्ली शहर में हुआ था. बहुत छोटी सी उम्र में ही उनके पिताजी की मौत हो चुकी थी उनका बचपन बहुत मुश्किलों से बीता. जब ढाई साल के थे तब उनके पिता की मौत हो चुकी थी और उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी. चाचा और दादा जी के साथ रहते थे उनके पास खाने को तक के पैसे नहीं रहते थे,मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने बच्चों को कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दिया था अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विवेक बिंद्रा इन ₹25 कमाते थे. विवेक बिंद्रा जी सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

विवेक बिंद्रा की शिक्षा- Vivek Bindra Education

बचपन में ही पिता की मौत हो जाने के कारण विवेक बिंद्रा जी की शिक्षा पर सबसे ज्यादा असर पड़ा वह अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद उठाते थे. विवेक बिंद्रा जी की शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल दिल्ली से हुई थी. उसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई के लिए (नोएडा उत्तर प्रदेश) के एमिटी (Amity) बिजनेस कॉलेज को चुना. इस कॉलेज में उन्होंने साल 2001 से साल 2005 तक एमबीए की पढ़ाई पूरी.

शिक्षा- सेंट जेवियर स्कूल दिल्ली ,नोएडा उत्तर प्रदेश) के एमिटी बिजनेस कॉलेज

विवेक बिंद्रा का परिवार- Vivek Bindra Family

विवेक बिंद्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली भारत में रहते हैं बचपन में ही पिता की मौत हो जाने के कारण मां ने दूसरी शादी कर ली थी तो वह अपने चाचा और दादा जी के साथ रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बच्चा है वह अपने पति और बच्चे से काफी प्यार करते हैं.

विवेक बिंद्रा जीवन परिचय Vivek bindra biography in hindi (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)
विवेक बिंद्रा 0y0 के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी में
  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • माता का नाम- ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम- गीता बिंद्रा
  • बच्चों के नाम– ज्ञात नहीं

विवेक बिंद्रा का कैरियर- Vivek Bindra Career

डॉ विवेक बिंद्रा साल 2012 में ग्लोबल एसीटी एकेडमी ऑफ कंसलटेंसी एंड ट्रेनिंग नाम की एक कंसलटेंसी कंपनी की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2019 में ग्लोबल एसीटी का नाम बदलकर “बड़ा बिजनेस” कर दिया. एक इंटरव्यू में विवेक बिंद्रा जी बताते हैं कि उनके ऑफिस में पहले वॉशरूम तक नहीं था तब उनके कर्मचारी सार्वजनिक वॉशरूम यूज़ करते थे. डॉक्टर विवेक बिंद्रा काफी मेहनती है उन्होंने अपने इस बिजनेस को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है कि 500 से अधिक सदस्य हैं वह अपने बिजनेस के शुरुआती दिनों को याद करते हैं तो बताते हैं कि ऑफिस में सिर्फ एक ही कमरा था. वर्तमान समय में विवेक बिंद्रा एक बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है के साथ-साथ बिजनेस कोच भी है जो लोगों को बिजनेस के आइडियाज देते रहते हैं.

विवेक बिंद्रा जीवन परिचय Vivek bindra biography in hindi (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)
विवेक बिंद्रा जी Mamaearth के को-फाउंडर Alagh ghazal और कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ

बड़ा बिजनेस कंपनी(Bada Business)

बड़ा बिजनेस कंपनी की स्थापना साल 2019 में विवेक बिंद्रा जी ने की है.बड़ा बिजनेस कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो देश के सभी छोटे बड़े बिजनेस और स्टार्टअप को अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी रणनीति और फ्रेमवर्क बनाने में सहायता करती है. जिससे कि देश भर के सभी छोटे बड़े बिजनेस तेजी से आगे बढ़ सके. Bada Business देश के 100 शहरों में स्थित है विवेक बिंद्र की कंपनी का लक्ष्य था कि साल 2021 देश के अन्य शहरों में भी यह कंपनी खोली जाए जिसके बाद बड़ा बिजनेस से देश के लगभग 1000 एसएमई जुड़ जाएंगे. Ed- Tech मंच महानगरों और टीयर1 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अपने देश के की थी टीयर2 और टीयर3 जैसे शहरों में भी आसानी से अपनी जगह बना रहा है बड़ा बिजनेस के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा जी हैं.

  • स्थापना साल- 2019 में
  • संस्थापक तथा सीईओ- विवेक बिंद्रा
  • नेटवर्थ(Net worth)– 100 करोड़- 500 करोड़ (लगभग)

विवेक बिंद्रा की शारीरिक बनावट- Vivek Bindra physical appearance

  • उम्र- 41 वर्ष, 2023 में
  • हाइट- 5feet 8inch approx.
  • वज़न- 85kg approx.
  • बालों का रंग- काला
  • आंखों का रंग- काला
  • त्वचा का रंग- गोरा

विवेक बिंद्रा की किताबें- Vivek Bindra Books

  • रिजल्ट्स ऑफ बुक
  • डबल यूआर ग्रोथ
  • एवरीथिंग अबाउट कॉरपोरेट क्यूटी
  • इफेक्टिव प्लानिंग एंड टाइम मैनेजमेंट
  • एवरीथिंग अबाउट लीडरशिप
  • फ्रॉम पॉकेट मनी to प्रोफेशनल सैलेरी
  • वैलिडेटेड मैनेजमेंट प्रैक्टिस

विवेक बिंद्रा के अवॉर्ड्स और अचीवमेंट- Vivek Bindra Awards & achievement

  • साल 2016 में डॉक्टर मार्शल गोल्डस्मिथ द्वारा एशिया में सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व शिक्षक का पुरस्कार.
  • लगातार 2 वर्षों मारुति सुजुकी द्वारा सर्वश्रेष्ठ कॉरपोरेट ट्रेनर.
  • इंडियास ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स अवार्ड
  • टाइम्स ऑफ इंडिया- स्पीकिंग ट्री द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ कोच में सम्मानित किया गया.
  • वर्ल्ड लीडरशिप फेडरेशन दुबई द्वारा “थिंकटैक ऑफ कॉरपोरेटर एशिया” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया
  • एशिया के सबसे अच्छा नेतृत्व मानव संसाधन विकास कांग्रेस द्वारा में मार्शल सुनार द्वारा शीर्षक से सम्मानित सम्मानित
  • इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन क्लब द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक और मुख्य वक्ता से सम्मानित किया गया.

विवेक बिंद्रा जी के वर्ल्ड रिकॉर्ड- Vivek Bindra world records

  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- स्टार्टअप बिजनेस मैनेजमेंट- अगस्त 2020
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स- स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट-जुलाई 2020
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- ऑनलाइन सेल्स लेसन- मई 2020
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- ऑनलाइन बिजनेस लाइसेंस -अप्रैल 2020

विवेक बिंद्रा के अनमोल वचन- Vivek Bindra Quotes in Hindi

अपनी नजर एक से ज्यादा लक्ष्य पर रखने की वजह उस लक्ष्य पर रखो जो आपको ग्रोथ दे.

उड़ना है तो आसमान ढूंढो भीड़ से अलग अपनी पहचान ढूंढो.

संघर्ष कभी बेवजह नहीं होता, शुरुआत में वह आपको ताकत देता है और अंत में तजुर्बा और खुशी.

बच्चों को यह नहीं सिखाना चाहिए कि वह क्या सोचे बल्कि यह सिखाना चाहिए कि वह कैसे सोचे.

रुकावट आती है सफलता की राह में यह कौन नहीं जानता कि फिर मंजिल तो वही पाएगा जो हार नहीं मानता.

जो लक्ष्य में खो गया समझो वही सफल हो गया.

हुनर तो सभी में होता है फर्क इतना है कि किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है.

समय और शिक्षा का सही उपयोग इंसान को सफल बना देता है.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा (मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच)

विवेक बिंद्रा के सोशल मीडिया अकाउंट- Vivek Bindra Social media accounts

विवेक बिंद्रा जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं. विवेक बिंद्रा जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.5M फॉलोवर्स है और 13.8k पोस्ट हैं डॉक्टर विवेक बिंद्रा के नाम 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है. इनके यूट्यूब चैनल पर 2.07 करोड़ सब्सक्राइब और 828 वीडियो. विवेक बिंद्रा जी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2013 में की थी. यूट्यूब चैनल पर केस स्टडी, मोटिवेशनल वीडियो डालते रहते हैं जो लोगों को काफी पसंद आती हैं उसके अलावा सेल्स टेक्निक की जानकारी देते रहते हैं. विवेक बिंद्रा जी एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काफी प्रसिद्ध है उनकी वीडियो लोगों को काफी मोटिवेट करती हैं अगर आप भी विवेक बिंद्रा जी को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति- Vivek Bindra Net worth

विवेक बिंद्रा जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी कमाई कर लेते हैं उसके अलावा उनके बिजनेस बड़ा बिजनेस डॉट कॉम से भी अच्छी कमाई हो जाती है. विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड है. डॉक्टर विवेक बिंद्रा की मंथली इनकम लगभग ₹90 lakh है. डॉ विवेक बिंद्रा अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छे पैसे कमा लेते हैं उनकी वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है व्यूज के हिसाब से गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा लेते हैं.

  • नेटवर्थ(Net worth)- लगभग 50 करोड़

विवेक बिंद्रा के जीवन की कुछ रोचक बातें- Vivek Bindra life interesting facts

  • विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर तथा बिजनेस कोच है. वे Badabusiness.com के फाउंडर तथा सीईओ है.
  • विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 में दिल्ली (भारत) हुआ था .विवेक बिंद्रा जी भारत की रहने वाले है.
  • Vivek Bindra की उम्र वर्तमान 2023 में 41 वर्ष है.
  • डॉ विवेक बिंद्रा साल 2012 में ग्लोबल एसीटी एकेडमी ऑफ कंसलटेंसी एंड ट्रेनिंग नाम की एक कंसलटेंसी कंपनी की शुरुआत की थी.
  • विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड है डॉक्टर विवेक बिंद्रा की मंथली इनकम लगभग ₹90 lakh है.

FAQ Section

Q. बड़ा बिजनेस की स्थापना कब हुई थी?

Ans. बड़ा बिजनेस कंपनी की स्थापना साल 2019 में विवेक बिंद्रा जी ने की है.बड़ा बिजनेस कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो देश के सभी छोटे बड़े बिजनेस और स्टार्टअप को अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी रणनीति और फ्रेमवर्क बनाने में सहायता करती है. जिससे कि देश भर के सभी छोटे बड़े बिजनेस तेजी से आगे बढ़ सके.

Q. बड़ा बिजनेस के सीईओ कौन है?

Ans.बड़ा बिजनेस के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा जी हैं. स्थापना साल- 2019 में
संस्थापक तथा सीईओ- विवेक बिंद्रा
नेटवर्थ(Net worth)– 100 करोड़- 500 करोड़ (लगभग)

Q. विवेक बिंद्रा 1 महीने में कितना कमाते हैं?

Ans. विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड है. डॉक्टर विवेक बिंद्रा की मंथली इनकम लगभग ₹90 lakh है. डॉ विवेक बिंद्रा अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छे पैसे कमा लेते हैं उनकी वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है व्यूज के हिसाब से गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा लेते हैं.

Q. विवेक बिंद्रा की कौन सी कंपनी है?

Ans. डॉ विवेक बिंद्रा साल 2012 में ग्लोबल एसीटी एकेडमी ऑफ कंसलटेंसी एंड ट्रेनिंग नाम की एक कंसलटेंसी कंपनी की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2019 में ग्लोबल एसीटी का नाम बदलकर “बड़ा बिजनेस” कर दिया. एक इंटरव्यू में विवेक बिंद्रा जी बताते हैं कि उनके ऑफिस में पहले वॉशरूम तक नहीं था तब उनके कर्मचारी सार्वजनिक वॉशरूम यूज़ करते थे. डॉक्टर विवेक बिंद्रा काफी मेहनती है

Q. विवेक बिंद्रा के कितने सब्सक्राइबर हैं

Ans. विवेक बिंद्रा जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं. विवेक बिंद्रा जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.5M फॉलोवर्स है और 13.8k पोस्ट हैं डॉक्टर विवेक बिंद्रा के नाम 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है. इनके यूट्यूब चैनल पर 2.07 करोड़ सब्सक्राइब और 828 वीडियो. विवेक बिंद्रा जी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2013 में की थी.

Q. विवेक बिंद्रा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 में दिल्ली (भारत) हुआ था .विवेक बिंद्रा जी भारत की रहने वाले है, Vivek Bindra की उम्र वर्तमान 2023 में 41 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

स्काई ली जीवन परिचय (realme के फाउंडर तथा सीईओ), – ” Click here “

टिम कुक जीवन परिचय (Apple के सीईओ)  ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय ( Founder and Ceo of pinterest ) – ” Click here “

This Post Has One Comment

  1. Hindihoo

    Vivek Bindra ek motivational speaker hai aur Sandeep Maheshwari dono hi motivational speaker hai

Leave a Reply