You are currently viewing अमोघ लीला प्रभु जीवन परिचय Amogh lila prabhu biography in hindi(भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर)

अमोघ लीला प्रभु जीवन परिचय Amogh lila prabhu biography in hindi(भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर)

अमोघ लीला प्रभु का जीवन परिचय- Amogh lila prabhu Introduction

आइए हम आपको यहां अमोघ लीला प्रभु के बारे में बताने जा रहे हैं. Amogh lila prabhu biography in hindi अमोघ लीला प्रभु एक आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है और वर्तमान में द्वारका इस्कॉन के उपाध्यक्ष भी हैं, अमोघ लीला प्रभु का असली नाम आशीष अरोड़ा था एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उनका जन्म एक पंजाबी परिवार लखनऊ में हुआ था. अमोघ लीला प्रभु की उम्र 2023 में 43 वर्ष है. अमोघ लीला प्रभु वर्तमान समय में (दिल्ली) भारत में रहते हैं. आइए हम आपको अमोघ लीला प्रभु के जीवन से परिचित करते हैं-

Amogh lila prabhu biography in english- Click here

अमोघ लीला प्रभु जीवन परिचय Amogh lila prabhu biography in hindi(भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर)
अमोघ लीला प्रभु (भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर)
पूरा नाम- अमोघ लीला प्रभु
असली नाम- आशीष अरोड़ा
जन्म- 1 जुलाई 1980
जन्म स्थान- उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ (भारत)
उम्र- 43 वर्ष, 2023 में
प्रसिद्धि का कारण– द्वारका इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष, आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर
शिक्षा- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
नागरिकता- भारतीय
धर्म- हिंदू
जाति- पंजाबी
पेशा- संत तथा सामाजिक कार्यकर्ता
माता पिता का नाम- उपलब्ध नहीं है
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
वर्तमान निवास- द्वारका इस्कॉन मंदिर, दिल्ली
अमोघ लीला प्रभु की जीवनी(जन्म,शिक्षा,परिवार,कुल संपत्ति) Amogh lila prabhu (birth, education, net worth, family, career)अमोघ लीला प्रभु के प्रवचन,अमोघ लीला प्रभु कौन हैं?, अमोघ लीला प्रभु जी,अमोघ लीला प्रभु age, Amogh lila prabhu real name, amogh lila prabhu education, amogh lila prabhu instagram, amogh lila prabhu salaey, amogh lila prabhu birth place, amogh lila prabhu photos, amogh lila prabhu age, Amogh Lila Prabhu

अमोघ लीला प्रभु का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Amogh lila prabhu birth and early life

अमोघ लीला प्रभु का जन्म 1 जुलाई 1980 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. अमोघ लीला प्रभु बचपन से ही बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के थे जब भी 5 साल के थे. तब भक्ति और आध्यात्मिक की ओर आकर्षित हुए. जब वह स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तब किताबों में गीता के श्लोक पढ़े जिसमें मन की प्रवृत्ति के बारे में बताया गया इसमें जिस तरह मन के बारे में बताया गया ठीक उसी तरह उनका मन भी चंचल था. तब अमोघ लीला को लगा कि यह श्लोक मेरे मन के बारे में सब कुछ जानता है तब उन्होंने उनकी टीचर से पूछा कि यह लोग मेरे मन के बारे में कैसा जानता है तब उनकी टीचर ने बताया कि गीता में 700 श्लोक हैं, जो पूरे विश्व के संपूर्ण व्यक्तियों के बारे में जानते हैं. तभी से अमोघ लीला के मन में भागवत गीता पढ़ने उत्साह जागा. इसके बाद अमोघ लीला जैसे-जैसे बड़े होते गए वैसे इनकी रूचि आध्यात्मिक की ओर बढ़ने लगी

अमोघ लीला प्रभु जीवन परिचय Amogh lila prabhu biography in hindi(भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर)
अमोघ लीला प्रभु की बाल वाली फोटो

अमोघ लीला प्रभु की शिक्षा- Amogh lila prabhu education

अमोघ लीला प्रभु के पिता रॉ एजेंट थे इसलिए इनकी शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर नहीं हो सकी क्योंकि इनके पिताजी के अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफर होता जाता था तो अमोघ लीला प्रभु को भी स्थान बदलना पड़ता था. इनकी शिक्षा भी इसी अनुसार चलती रही, अमोघ लीला पढ़ाई में बहुत अच्छे थे उसके अलावा क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल फुटबॉल इत्यादि भी खेलते थे. स्कूली शिक्षा लखनऊ से शुरू हुई थी लेकिन पिताजी के ट्रांसफर के कारण कई स्कूल बदले. साल 2000 में इनके स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2001 में इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया. साल 2004 में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी. साल 2004 से 2010 तक इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की उसके बाद नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया और ब्रह्मचारी बनने के लिए द्वारका चले गए.

शैक्षणिक योग्यता- सॉफ्टवेयर इंजीनियर

अमोघ लीला प्रभु का परिवार- Amogh lila prabhu family

अमोघ लीला प्रभु का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता और दो बहने हैं. अमोघ लीला प्रभु अविवाहित हैं एक ब्रह्मचारी के रूप में रहते हैं, अमोघ लीला की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है.अमोघ लीला अपने माता पिता की इकलौती पुत्र संतान है, जो कि इस्कॉन में आजीवन ब्रह्मचारी संत के रूप में रहते हैं. अमोघ लीला के पिताजी रॉ एजेंसी में नौकरी करते थे जो कि अब रिटायर होकर दिल्ली में साथ रहते हैं.

अमोघ-लीला-प्रभु-जीवन-परिचय-Amogh-lila-prabhu-biography-in-hindiभारतीय-संत-और-मोटिवेशनल-स्पीकर
अमोघ लीला प्रभु की दोनों बहने
  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • माता का नाम- ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम- अविवाहित
  • बहनों के नाम- उपलब्ध नहीं है
  • अमोघ लीला प्रभु के गुरु का नाम- गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज

अमोघ लीला प्रभु के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत- Amogh lila prabhu career

अमोघ लीला प्रभु के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत मात्र 5 साल की उम्र में हो चुकी थी वह बचपन से ही बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के थे भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनकी लगन और निष्ठा बहुत सच्ची थी. स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद साल 2001 में उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. साल 2004 से लेकर 2010 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी की लेकिन उनका मन आध्यात्मिक ज्ञान में था. अमोघ लीला प्रभु साल 2010 में द्वारका आए और 3 सालों तक ब्रह्मचारी बन कर रहे उसके बाद वह घर छोड़कर ISKON Temple (इस्कॉन टेंपल) में रहने लगे और भगवान कृष्ण की भक्ति में मगन हो गए भगवान कृष्ण की भक्ति के साथ-साथ गीता ज्ञान से भी लोगों को प्रेरित करते हैं.

अमोघ-लीला-प्रभु-जीवन-परिचय-Amogh-lila-prabhu-biography-in-hindiभारतीय-संत-और-मोटिवेशनल-स्पीकर
अमोघ लीला प्रभु विवेक बिंद्रा ( मोटिवेशनल स्पीकर) के साथ

इस्कॉन क्या है?

ISKON हरे कृष्णा संप्रदाय के नाम से जाना जाता है. इस संप्रदाय के युग ने हिंदू धर्म के भक्ति पार्क को मशीनरी महत्वाकांक्षा के साथ इंग्लैंड कनाडा और अमेरिका और पश्चिमी देशों में फैला यह राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. इसका मतलब होता है अंतरराष्ट्रीय हरे कृष्णा हरे रामा विदेश के लोग भी गाते हैं. इस्कॉन मंदिर की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने पूरे विश्व में भगवान कृष्ण के लिए इस मंदिर की स्थापना की थी उन्होंने जगह-जगह देशों-विदेशों में कृष्ण भक्ति फैलाई. इस्कॉन मंदिर से जुड़ने के लिए मांस मदिरा लहसुन प्याज का त्याग करना होता है.

  • स्थापना- 13 july 1966 (New year city)
  • संस्थापक-भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद

अमोघ लीला प्रभु शारीरिक बनावट- Amogh lila prabhu Physical Appearance

  • उम्र– 43 वर्ष, 2023 में
  • हाइट– 5 feet 9inch इंच के लगभग
  • वजन– 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग– काला
  • बालों का रंग– बाल नहीं है

अमोघ लीला प्रभु के सोशल मीडिया अकाउंट- Amogh lila prabhu Social Media Accounts

अमोघ लीला प्रभु एक सन्यासी है. उनके इंस्टाग्राम आईडी है जिस पर 58k फॉलोअर्स है और 82 पोस्ट है ,जब उन्होंने शुरू शुरू में दीक्षा ली थी तब वह मायापुर धाम में रहते थे, उसी समय उनकी मुलाकात हरे कृष्णा टीवी के एक सदस्य श्री राधा रसिक दास प्रभु से हुई उन्होंने अमोघ लीला प्रभु से कहा कि मैं आपकी कुछ वीडियो शूट करना चाहता हूं और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करना चाहता हूं. अमोघ दास के कुछ वीडियो शूट करके चैनल पर अपलोड किए गए तो वह वीडियो चले गए. धीरे-धीरे अमोघ लीला प्रभु फेमस हो गए. नीचे दी गई लिंक से आप भी अमोघ लीला प्रभु की यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और उन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं.अमोघ लीला प्रभु की वीडियो My Ashraya और हरे कृष्णा टीवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाती है.

  • यूट्यूब चैनल (YouTube)- Click here
  • इंस्टाग्राम(Instagram)- Click here

अमोघ लीला प्रभु की पसंद और नापसंद- Amogh lila prabhu like and dislike

  • पसंदीदा भोजन- शुद्ध शाकाहारी
  • पसंदीदा खेल- क्रिकेट

अमोघ लीला प्रभु की कुल संपत्ति- Amogh lila prabhu net worth

कुल संपत्ति(net worth)- लगभग 2 से 3 लाख रु.

अमोघ लीला प्रभु के जीवन की कुछ रोचक बातें- Some interesting facts in the life of Amogh lila prabhu

  • अमोघ लीला प्रभु एक आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है और वर्तमान में द्वारका इस्कॉन के उपाध्यक्ष भी हैं,
  • अमोघ लीला प्रभु का असली नाम आशीष अरोड़ा था एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.
  • अमोघ लीला प्रभु के गुरु का नाम- गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज जी है.
  • अमोघ लीला प्रभु की वीडियो My Ashraya और हरे कृष्णा टीवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाती है.
  • अमोघ लीला प्रभु की उम्र वर्तमान 2023 में 43 वर्ष है.
  • अमोघ लीला दास का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था उनके पिता रो एजेंट थे. अमोघ लीला प्रभु की दो बहने हैं उन दोनों की शादी हो चुकी है.
  • अमोघ लीला प्रभु इस्कॉन से मात्र 13 साल की उम्र में जुड़े थे.

FAQ Secton-

Q.अमोघ लीला प्रभु कौन हैं?

Ans. अमोघ लीला प्रभु एक आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है और वर्तमान में द्वारका इस्कॉन के उपाध्यक्ष भी हैं, अमोघ लीला प्रभु का असली नाम आशीष अरोड़ा था एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उनका जन्म एक पंजाबी परिवार लखनऊ में हुआ था. अमोघ लीला प्रभु की उम्र 2023 में 43 वर्ष है. अमोघ लीला प्रभु वर्तमान समय में (दिल्ली) भारत में रहते हैं.

Q. अमोघ लीला दास का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans.अमोघ लीला प्रभु का जन्म 1 जुलाई 1980 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था.

Q. ISKON क्या है?

Ans. ISKON हरे कृष्णा संप्रदाय के नाम से जाना जाता है. इस संप्रदाय के युग ने हिंदू धर्म के भक्ति पार्क को मशीनरी महत्वाकांक्षा के साथ इंग्लैंड कनाडा और अमेरिका और पश्चिमी देशों में फैला यह राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. इसका मतलब होता है अंतरराष्ट्रीय हरे कृष्णा हरे रामा विदेश के लोग भी गाते हैं. इस्कॉन मंदिर की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने पूरे विश्व में भगवान कृष्ण के लिए इस मंदिर की स्थापना की थी उन्होंने जगह-जगह देशों-विदेशों में कृष्ण भक्ति फैलाई. इस्कॉन मंदिर से जुड़ने के लिए मांस मदिरा लहसुन प्याज का त्याग करना होता है. स्थापना- 13 july 1966 (New year city)
संस्थापक-भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद


इन्हें भी देखें-

गौर गोपाल दास जीवन परिचय ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी ) – ” Click here “

नीम करौली बाबा जीवन परिचय ( कैंची धाम, Neeb karori baba) – ” Click here “

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय (बागेश्वर धाम पंडित) – ” Click here “

Leave a Reply