You are currently viewing अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)

अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)

अंकिता मेहरा का परिचय 

आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहें हैं, Ankita mehra biography in hindi – जिन्होंने 23 साल की उम्र में दुनियां को बता दिया था की वो LGBTQ+कम्युनिटी से हैं। अंकिता मेहरा एक भारतीय पब्लिक स्पीकर हैं। अंकिता ने voot चैनल पर एक टीवी शो “रोडीज राइजिंग” के जरिए साल 2017 में बताया था की वे लेस्बियन हैं. उन्हें लड़के नही लड़कियां पसंद हैं। आइए हम आपको अंकिता के जीवन से परिचित कराते हैं –

Ankita Mehra Biography in English – ” Click here “

अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)
अंकिता मेहरा (भारतीय पब्लिक स्पीकर)
पूरा नाम – अंकिता मेहरा
जन्म – 17 जुलाई 1993
जन्म स्थान – जोधपुर, राजस्थान (भारत)
उम्र –  29 साल (2022 में)
पेशा – पब्लिक स्पीकर
प्रसिद्धि का कारण – Roadies Rising 2017
धर्म – हिंदू
नागरिकता – भारतीय
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
वर्तमान निवास – बैंगलोर 
G.f नेम – निकिता
अंकिता मेहरा जीवनी (Birth,Education, childhood, Family, Roadies राइजिंग 2017) अंकिता मेहरा कौन हैं?,  Who is Ankita mehra.,अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)

अंकिता मेहरा जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

अंकिता मेहरा का जन्म 17 जुलाई 1993 को राजस्थान के जोधपुर (भारत) में हुआ था. वे एक लेस्बियन हैं। अंकिता बताती हैं कि वे सामान्य बच्चों की तरह ही पैदा हुई थी। बचपन में वे सीरियल और फिल्म देखती थी, तो उन्हें एक्टर से ज्यादा एक्ट्रेस पसंद आती थी। वह सोचती थी धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. लेकिन अंकिता बचपन में ही डिप्रेशन में जाने लगी थी. स्कूल जाने का मन भी नहीं करता था। जब अंकिता 14 साल की हुई, तब उन्हें उनकी पहचान का पता चला, की वे एक लेस्बियन हैं। ankita mehra hindi .

अंकिता मेहरा का परिवार (Family)

अंकिता का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। अंकिता के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ी बहन है। अंकिता के पिता एयरफोर्स ऑफिसर थे. हर दो तीन साल में उनका ट्रांसफर होता रहता था। अंकिता की मां एक गृहणी हैं। अंकिता आपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। अंकिता की गर्ल फ्रेंड भी है, जिनका नाम निकिता है. ankita mehra story in hindi .

  • पिता का नाम – ज्ञात नही (एयरफोर्स ऑफिसर)
  • माता का नाम – ज्ञात नही (गृहणी)
  • बहन का नाम – ज्ञात नही
अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)
अंकिता मेहरा का बचपन

अंकिता मेहरा की शिक्षा (Education)

अंकिता मेहरा का जन्म जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई जोधपुर से ही हुई थी। अंकिता का मन स्कूल जाने में नहीं लगता था. क्योंकि वे खुद को पहचान नहीं पा रही थीं, की वे एक लेस्बियन हैं। अंकिता की स्कूल की पढ़ाई हो जाने के बाद उन्होंने नासिक के एक कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन लिया था. ankita mehra in hindi .

अंकिता मेहरा का करियर (Career)

अंकिता मेहरा का बीकॉम से ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद उन्होंने पहली नौकरी एक कॉल सेंटर में की थी। अंकिता LGBTQ कम्युनिटी के बारे जागरूक करती हैं, और साल 2017 में Roadies rising का हिस्सा भी रह चुकी हैं। अंकिता बताती है की जब वह इंटरव्यू देने जाती थी तो लोग उन्हें अलग तरीके से देखते थे, और पहनावे को देखकर अजीबोगरीब सवाल पूछते थे। ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद पहली नौकरी अंकिता ने कॉल सेंटर में की थी। अभी वर्तमान में बैंगलोर की एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी कर रहीं हैं।

अंकिता मेहरा के अच्छे विचार (Good thoughts)

अंकिता मेहरा एक लेस्बियन हैं, लेकिन इस पहचान पर आज उन्हें बहुत गर्व है। अंकिता कहती है की – 

बड़ी हिम्मत के बाद voot के एक टीवी शो के जरिए मैने दुनियां को  बताया था की में एक लेस्बियन हूं. मुझे लड़के नही, लड़कियां पसंद हैं।

My sexuality is my identity not my introduction. (मेरी सेक्सुलेटी मेरी पहचान है इंट्रोडक्शन नहीं) आज में विक्टिम नही चेंजमेकर हूं।

अंकिता मेहरा

अंकिता मेहरा शरीरिक बनावट

  • उम्र – 29 साल (2022 में)
  • हाईट – 5.2 इंच
  • वजन – 58 , लगभग 
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला
  • आँखों का रंग – काला

अंकिता मेहरा नई पहल (Lesbian Community)

अंकिता बताती है की वह एयरपोर्ट, मॉल समेत कई पब्लिक प्लेस पर जेंडर न्यूट्रल वाशरूम को लेकर कैंपिन करती हैं। अंकिता पेशे मे एक पब्लिक स्पीकर मानी जाती हैं। कंपनियों में जाकर वो LGBTQ कम्युनिटी को लेकर जागरूकता फैलती हैं। अंकिता बताती है की जब वह छोटी थी तो रिश्तेदार सेक्सुलैटी को लेकर मजाक उड़ाते थे। आज वर्तमान में अंकिता उनके जैसी कितनी ही लड़कियों के हक के लिए लड़ती है, और जागरूक करती है. ताकी समाज में  सबको अपनी अपनी पहचान मिल सकें।

अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)
अंकिता मेहरा जीवन परिचय Ankita mehra biography in hindi (भारतीय पब्लिक स्पीकर)

अंकिता मेहरा सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

अंकिता मेहरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। अंकिता के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर 680 पोस्ट और 7185 फॉलवर्स हैं। अंकिता अपने सोशल मीडिया अकाउंट लोगों को जागरूक करती हैं।

अंकिता इंस्टाग्राम – ” Click here “

अंकिता फेसबुक  – ” Click here “

अंकिता Youtube -” Click here “

अंकिता मेहरा की जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • अंकिता मेहरा एक लेस्बियन हैं।
  • अंकिता ने 23 साल की उम्र में दुनियां को अपनी पहचान बताई. 
  • टीवी शो Roadies rising 2017 मे आई थी।
  • अंकिता मेहरा के विचार ” मेरा काम ही मेरी पहचान है, आज में विक्टिम नही चेंजमेकर हूं”।
  • अंकिता मेहरा एक भारतीय पब्लिक स्पीकर भी हैं।
  • अंकिता का जन्म राजस्थान के जोधपुर (भारत) में हुआ था।
  • अंकिता अपने माता पिता की दूसरी संतान हैं।
  • अंकिता की उम्र 2022 में 29 वर्ष है।

FAQ Section

Q. अंकिता मेहरा कौन हैं?

Ans. अंकिता मेहरा एक भारतीय पब्लिक स्पीकर हैं।अंकिता ने voot चैनल पर एक टीवी शो रोडीज राइजिंग के जरिए साल 2017 में बताया था की वे लेस्बियन हैं उन्हें लड़के नही लड़कियां पसंद हैं।

Q. अंकिता मेहरा का जन्म कहां हुआ था?

Ans. अंकिता मेहरा का जन्म 17 जुलाई 1993 जोधपुर राजस्थान (भारत) में हुआ था वे एक लेस्बियन हैं। अंकिता बताती हैं कि वे सामान्य बच्चों की तरह ही पैदा हुई थी। बचपन में वे सीरियल और फिल्म देखती थी तो उन्हें एक्टर से ज्यादा एक्ट्रेस पसंद आती थी। 

Q. Roadies rising 2017 ? 

Ans. अंकिता मेहरा एक भारतीय पब्लिक स्पीकर हैं। अंकिता ने voot चैनल पर एक टीवी शो रोडीज राइजिंग के जरिए साल 2017 में बताया था की वे लेस्बियन हैं उन्हें लड़के नही लड़कियां पसंद हैं।

Q. अंकिता मेहरा की उम्र कितनी है? 

Ans. उम्र –  29 साल (2022 में)

Q. अंकिता मेहरा क्या करती है? 

Ans. भारतीय पब्लिक स्पीकर है.


इन्हें भी देखे

श्रुति सितारा जीवन परिचय (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल) – ” Click here “

संजना सिंह किन्नर जीवन परिचय (मध्यप्रदेश की पहली पैरा लीगल वालंटियर) – ” Click here ”

गौरी सावंत जीवन परिचय ( ट्रांसजेंडर्स सोशल वर्कर ) – ” Click here “

Leave a Reply