You are currently viewing Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)

Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)

अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय- Arjun Tendulkar introduction

आज हम आपको यहां अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बताने जा रहे हैं. Arjun Tendulkar biography in hindi – अर्जुन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर तथा सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज है. अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं, उन्होंने आईपीएल में अपना पहला डेब्यू 16 अप्रैल 2023 को किया. अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 2023 में 24 वर्ष है, उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. आइए हम आपको अर्जुन तेंदुलकर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Arjun Tendulkar Biography in english – Click here

Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)
Arjun Tendulkar (भारतीय क्रिकेटर)
पूरा नाम- अर्जुन तेंदुलकर
जन्म- 24 सितंबर 1999
जन्म स्थान- मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
उम्र- 24 वर्ष, 2023 में
पेशा- भारतीय क्रिकेटर
राष्ट्रीयता- भारतीय
प्रसिद्धि का कारण- भारतीय क्रिकेटर तथा क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के बेटे
धर्म- हिंदू
जाति- मराठी ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातक
वर्तमान निवास- मुंबई
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
अर्जुन तेंदुलकर बायोग्राफी फैमिली, सेंचुरी ,आंकड़े, बॉलिंग स्पीड, आईपीएल टीम 2023, आईपीएल प्राइस, आईपीएल करियर रणजी टीम, लिस्ट ए करियर, क्रिकेट करियर, उम्र, हाइट, वेट, इंस्टाग्राम, फेसबुक, फादर नेम, शिक्षा, इन कम ,सैलरी, सचिन तेंदुलकर के बेटे, Arjun tendulkar biography in hindi,(cricketer, Wife, Family, Century, Stats, Bowling speed, IPL Team, 2023, IPL Price, IPL career, Ranji Team, Age, Height, Weight, instagram, Facebook. Father Name, Education, Net Worth, Income, Salary, Photo )

अर्जुन तेंदुलकर का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म- Arjun Tendulkar birth and early life

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. वह क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अर्जुन तेंदुलकर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते थे. अर्जुन ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, अर्जुन के कोच उनके पिता सचिन तेंदुलकर ही थे. अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला मैच अपने स्कूल के लिए खेला था, अर्जुन ने अंडर 13 और अंडर 19 टीम के टीम के लिए कई मैच खेले. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल

Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)
अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर और बहन सारा तेंदुलकर के साथ

अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा- Arjun Tendulkar education

अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से हुई थी. अर्जुन ने मात्र 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था अपने स्कूल में क्रिकेट खेलते थे. सचिन तेंदुलकर के बेटे

अर्जुन तेंदुलकर का परिवार- Arjun Tendulkar family

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता दादा-दादी और एक बहन है. अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं उनकी माता का नाम अंजलि तेंदुलकर है जो कि पेशे से डॉक्टर हैं, अर्जुन की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम सारा तेंदुलकर है जो कि पेशे से एक अभिनेत्री हैं. अर्जुन अपने पिता की तरह एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते हैं और भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं. अर्जुन तेंदुलकर आयु

Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)
अर्जुन तेंदुलकर का परिवार- Arjun Tendulkar family
  • पिता का नाम- सचिन तेंदुलकर (भारतीय पूर्व क्रिकेटर)
  • माता का नाम- अंजली तेंदुलकर (डॉक्टर)
  • बहन का नाम- सारा तेंदुलकर (अभिनेत्री)
  • दादा का नाम- रमेश तेंदुलकर
  • दादी का नाम- रजनी तेंदुलकर
  • नाना-नानी का नाम-आंदन मेहता, एनाबेल मेहता
सारा तेंदुलकर के जीवन परिचय के लिए- यहां क्लिक करें

अर्जुन तेंदुलकर का करियर- Arjun Tendulkar career

अर्जुन तेंदुलकर जब 8 साल के थे तब उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग क्लब में शामिल करवा दिया था, साल 2010 में अर्जुन ने अपना पहला मैच अंडर 13 पुणे में खेला था. अर्जुन एक अच्छे गेंदबाज हैं उन्होंने साल 2011 में जमनाबाई नर्सिंग स्कूल के खिलाफ धीरूभाई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के लिए उन्होंने 22 रन देकर 8 विकेट लिए थे. जनवरी 2011 में उन्होंने पुणे में केडेन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपना पहला राष्ट्रीय स्तर का मैच खेला. फिर साल 2012 में गोरेगांव सेंटर के खिलाफ क्रॉस मैदान में अंडर 14 मैच में खार जिमखाना के लिए खेलते हुए अपना पहला शतक बनाया. साल 2014 में बीसीसीआई टूर्नामेंट अंडर-14 वेस्ट जोन लीग मैचों में खेलने के लिए चुना गया. साल 2017- 2018 अंडर 40 क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया और कहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने अपना डेब्यू 15 जनवरी 2021 को मुंबई के लिए किया.साल 2020-21 में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर, उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था. वर्तमान समय में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियन टीम के सदस्य हैं. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस टीम ने ₹20 लाख में खरीदा. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल नीलामी 2023

Arjun Tendulkar biography in hindi अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)
अर्जुन तेंदुलकर धवल कुलकर्णी और आदित्य तारे के साथ
कैरियर बॉलिंग आँकड़े(Career Bowling Stats)
formatMWEconAvg.
IPL 2023217.2435.0
1st class7123.4245.6
list A784.9832.4
T2011136.6817.9
कैरियर बल्लेबाजी आँकड़े(Career batting Stats)
FormatMRunsavgSR
IPL 202320
1st class722324.848.4
list A70119.0
T20115.05.069.0

अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल कैरियर में पहले विकेट पर बधाइयां

अर्जुन तेंदुलकर कहते हैं कि जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल क्रिकेट हासिल करना शानदार है. मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या हमारे पास है, प्लान क्या है और उस पर कैसे काम करना है. हमारा प्लान सिर्फ वाइट गेंदबाजी ना करने का था. मुझे गेंदबाजी करना पसंद है कप्तान के कहने पर मैं उसी हिसाब से गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रखता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर बेटे अर्जुन को लेकर खास बात लिखी है- अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023

उन्होंने लिखा है कि मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया कैमरन ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया ईशान किशन और तिलक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की .आईपीएल हर दिन रोमांचक होता जा रहा है और अंत में तेंदुलकर को आखिरकार एक आईपीएल विकेट मिला. तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नहीं है बाकी जावेगा

सचिन तेंदुलकर (भारतीय पूर्व क्रिकेटर)

अर्जुन तेंदुलकर की पसंदीदा चीजें

  • पसंदीदा क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर
  • शौक- क्रिकेट खेलना

अर्जुन तेंदुलकर की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 24 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 6.1 के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला अर्जुन तेंदुलकर हाइट

अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया अकाउंट-Arjun Tendulkar social media accounts

अर्जुन तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहते हैं अधिकतर समय क्रिकेट प्रैक्टिस में ही लगे रहते हैं . अर्जुन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 493k फॉलोवर्स है तथा 40 पोस्ट हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली पोस्ट 22 जुलाई 2018 में की थी जिसमें वे अंडर19 के पार्टनर पृथ्वी पंकज शॉ के साथ थे. अर्जुन तेंदुलकर के फेसबुक अकाउंट पर 3.4k फॉलोवर्स है.नीचे दी गई लिंक से आप अर्जुन तेंदुलकर को फॉलो कर सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर उम्र

  • Instagram(इंस्टाग्राम)- Click here
  • Facebook (फेसबुक)Click here

अर्जुन तेंदुलकर के जीवन की कुछ रोचक जानकारी

  • अर्जुन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर तथा सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.
  • अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज है. अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं.
  • अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 2023 में 24 वर्ष है, उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.
  • अर्जुन तेंदुलकर को जूनियर सचिन के नाम से भी जाना जाता है.
  • अर्जुन तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहते हैं.
  • अर्जुन तेंदुलकर के कोच उनके पिता सचिन तेंदुलकर ही हैं.
(अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट करियर, अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी, arjun tendulkar biography, arjun tendulkar born, arjun tendulkar net worth)

FAQ Section-

Q. अर्जुन तेंदुलकर कौन है?

Ans.अर्जुन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर तथा सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.
अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज है. अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं.

Q.अर्जुन तेंदुलकर की उम्र कितनी है?

Ans. अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 2023 में 24 वर्ष है, उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.

Q.अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में कौन सी टीम में है?

Ans.अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज है. अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं,

Q. अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाज है या गेंदबाज?

Ans. अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज है. अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं,

Q.क्या अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में खेले थे?

Ans. जी हां अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 मैच खेले हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं,


इन्हें भी देखें

नंदिनी गुप्ता जीवन परिचय (Femina Miss India 2023), – ” Click here “

ड्वेन जॉनसन जीवन परिचय (American actor and wrestler) – ” Click here “

एरिया के-पॉप स्टार जीवन परिचय (India’s second kpop idol) – ” Click here “

Leave a Reply