You are currently viewing कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)

कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)

कैप्टन अंशुमान का परिचय – Captain Anshuman introduction

आज हम आपको यहां पर कैप्टन अंशुमान सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं. Captain Anshuman singh biography in hindi – कैप्टन अंशुमान सिंह एक भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे, जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. साल 2023, 19 जुलाई को गोला बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण अपने साथियों को बचाने में शहीद हो गए थे. इसलिए उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. आइए हम आपको कैप्टन अंशुमान सिंह के जीवन से परिचित कराते हैं –

कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)
कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)
पूरा नाम – कैप्टन अंशुमान सिंह
जन्म– 1997
जन्म स्थान – दलपत गांव, देवरिया जिला (उत्तर प्रदेश)
मृत्यु – 19 जुलाई 2023
मृत्यु के समय उम्र – 26 वर्ष
पेशा – भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.
मृत्यु का कारण – शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण अपने साथियों को बचाने में शहीद
विवाह की स्थिति – विवाहित
anshuman singh captain, anshuman singh wife, anshuman singh army, anshuman singh death date, anshuman singh age, anshuman singh instagram, anshuman singh wife name, anshuman singh wife age, anshuman singh death reason, कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)

अंशुमान सिंह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Captain Anshuman singh birth and early life

कैप्टन अंशुमान सिंह का जन्म 1997 में दलपत गांव, देवरिया जिला (उत्तर प्रदेश) हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 27 वर्ष होती. उनका परिवार वर्तमान समय में लखनऊ में रहता है. अंशुमान सिंह का जन्म एक साधारण परिवार में था. इनका पालन पोषण सामान्य तरीके से हुआ. कैप्टन अंशुमन के पिताजी भी भारतीय सेना में अधिकारी थे, इसलिए बचपन से ही वह भी आर्मी में जाना चाहते थे. अंशुमान सिंह का शुरुआती जीवन काफी अच्छे से बीता.

अंशुमान सिंह की शिक्षा – Captain Anshuman singh education

कैप्टन अंशुमन सिंह की शुरुआती शिक्षा उनके गांव से ही पूरी हुई. उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज एएफएमसी से पुरी की, वह कॉलेज में ही अपनी पत्नी स्मृति से पहली बार मिले थे.

अंशुमान सिंह का परिवार – Captain Anshuman singh family

कैप्टन अंशुमान सिंह का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन रहती थी. अंशुमान सिंह के पिता का नाम सूबेदार रवि प्रताप सिंह है और उनकी मां का नाम श्रीमती मंजू सिंह है. उनकी बहन का नाम तान्या सिंह है. उनके पैतृक बरडीहा, दलपत गांव में उनके दादा-दादी भी रहते है. दादाजी का नाम सतनारायण सिंह तथा दादी का नाम शांति देवी है.

कैप्टन अंशुमान सिंह मृत्यु के समय में विवाहित थे, उनका विवाह फरवरी 2023 में हुआ था. 8 साल की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड स्मृति सिंह से शादी की थी. वह पहली बार स्मृति से इंजीनियरिंग कॉलेज में मिले थे यह बात उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में बताई. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे.

  • पिता का नाम- सूबेदार रवि प्रताप सिंह
  • मां का नाम– श्रीमती मंजू सिंह
  • बहन का नाम– तान्या सिंह
  • दादाजी का नाम- सतनारायण सिंह
  • दादी का नाम- शांति देवी
कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)
अंशुमान सिंह की शादी की फोटो

अंशुमान सिंह का करियर – Captain Anshuman singh career

अंशुमान सिंह भारतीय सेना में मेडिकल अधिकारी थे. उनके पिताजी भी भारतीय सेवा में सूबेदार थे इसलिए अंशुमन भी बचपन से भारतीय सेवा में जाना चाहते थे. वह भारतीय सेना में 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. शाहिद के पहले उनकी पोस्टिंग सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हुई थी.

19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में टेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी आग लगने के कारण टेंट सभी जल गए थे अपनी जान की परवाह किए बिना रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह तीन जवानों को सुरक्षित बचाने के लिए टेंट में गए वहां वह बुरी तरह झुलस गए थे. आज में चपेट आ जाने के कारण वह शहीद हो गए.

कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार लेने के लिए उनकी पत्नी और मां शामिल थी. मृत्यु के समय अंशुमन की उम्र 26 वर्ष थी. उनकी पत्नी इंटरव्यू में बताती है कि शहीद होने के 1 दिन पहले 18 जुलाई को ही उनकी बात अंशुमन से हुई थी. जहां पर 50 साल तक की प्लानिंग कर रहे थे कैसे रहेंगे घर कैसा रहेगा सबकी प्लानिंग की थी उन्हें 19 जुलाई को जैसे ही खबर मिली वह शौक रह गई.

कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)
अंशुमान सिंह के शहीद होने के बाद स्मृति (पत्नी) के हाल

कैप्टन अंशुमान सिंह शारीरिक बनावट- Anshuman singh age

  • उम्र – 26 वर्ष मृत्यु के समय
  • हाइट – 5.10 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

कैप्टन अंशुमान सिंह मृत्यु – Captain Anshuman singh death reason

कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेवा टेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. आज की चपेट में सारे टेंट आ गए. वह भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे, जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. आग लग जाने के बाद अपने तीन जवानों को सुरक्षित बचाने के लिए वह टेंट में गए लेकिन आज में बुरी तरह जाने के कारण शहीद हो गए उन्हें इलाज के दौरान एयरलिफ्ट में चंडीगढ़ लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

शहीद हो जाने के बाद उन्हें एयर फोर्स के स्पेशल विमान से गोरखपुर लाया गया उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को देवरिया के रास्ते उनके पैतृक गांव बरडीहा, दलपत लाया गया. जहां उनकी पत्नी स्मृति सिंह ने सेल्यूट किया और कहा मेरे हीरो, आपकी शहादत पर मुझे गर्व है.

कैप्टन अंशुमान सिंह जीवन परिचय Captain Anshuman singh biography in hindi (भारतीय सेना मेडिकल ऑफिसर)
मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया

कैप्टन अंशुमान सिंह इंस्टाग्राम अकाउंट- Captain anshuman singh instagram

कैप्टन अंशुमान सिंह की इंस्टाग्राम की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है जैसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे. वह अपने काम में इतने बिजी रहते थे, कि उन्हें शायद सोशल मीडिया अकाउंट चलाने का मौका ही नहीं मिला.

कैप्टन अंशुमान सिंह के बारे में रोचक जानकारियां- Captain Anshuman singh facts

  • कैप्टन अंशुमान सिंह एक भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे.
  • जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.
  • कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु के समय उनकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी.
  • कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी का नाम स्मृति सिंह है.
  • सम्मान समारोह में उनकी पत्नी और मान गई थी.
  • कैप्टन अंशुमान सिंह और स्मृति सिंह की लव मैरिज थी.
  • अंशुमान सिंह को मरणोपरांत 7 जुलाई 2024 को कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

FAQ Section

Q. कैप्टन अंशुमान सिंह कौन है?

Ans. कैप्टन अंशुमान सिंह एक भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे, जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. साल 2023, 19 जुलाई को गोला बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण अपने साथियों को बचाने में शहीद हो गए थे. इसलिए उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

Q. अंशुमान सिंह की मृत्यु किस तारीख को हुई थी?

Ans. अंशुमान सिंह की मृत्यु 19 जुलाई 2024 को सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेवा टेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. आज की चपेट में सारे टेंट आ गए. वह भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे, जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. आग लग जाने के बाद अपने तीन जवानों को सुरक्षित बचाने के लिए वह टेंट में गए लेकिन आज में बुरी तरह जाने के कारण शहीद हो गए उन्हें इलाज के दौरान एयरलिफ्ट में चंडीगढ़ लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Q. कैप्टन अंशुमान सिंह का जन्म कब हुआ था?

Ans. कैप्टन अंशुमान सिंह का जन्म 1997 में दलपत गांव, देवरिया जिला (उत्तर प्रदेश) हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 27 वर्ष होती. उनका परिवार वर्तमान समय में लखनऊ में रहता है.

Q. कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु कैसे हुई थी?

Ans. Ans. अंशुमान सिंह की मृत्यु 19 जुलाई 2024 को सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेवा टेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. आज की चपेट में सारे टेंट आ गए. वह भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर थे, जो की 26 पंजाब बटालियन के 403 फील्ड में रेजीमेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. आग लग जाने के बाद अपने तीन जवानों को सुरक्षित बचाने के लिए वह टेंट में गए लेकिन आज में बुरी तरह जाने के कारण शहीद हो गए उन्हें इलाज के दौरान एयरलिफ्ट में चंडीगढ़ लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Q. कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी कौन है

Ans. कैप्टन अंशुमान सिंह मृत्यु के समय में विवाहित थे, उनका विवाह फरवरी 2023 में हुआ था. 8 साल की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड स्मृति सिंह से शादी की थी. वह पहली बार स्मृति से इंजीनियरिंग कॉलेज में मिले थे यह बात उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में बताई. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे.

इन्हें भी देखें

मेजर मोहित शर्मा जीवन परिचय – ” Click here “

अरुण खेतरपाल जीवन परिचय भारतीय आर्मी के अधिकारी  – ” Click here “

इयान कार्डोज़ो भारत के महान तथा वीर आर्मी जवान परिचय – ” Click here “

Leave a Reply