देवी चित्रलेखा का परिचय – Devi Chitralekha ji introduction
आज हम आपको यहां पर देवी चित्रलेखा जी के बारे में बताने जा रहे हैं. Devi Chitralekha biography in hindi – देवी चित्रलेखा जी एक आध्यात्मिक वक्ता तथा संगीत कलाकार हैं. और यह एक भगवत गीता उपदेशक भी हैं. देवी चित्रलेखा मात्र 4 साल की थी तब वे गुरु गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गई थी और कथा की ट्रेनिंग ली थी. देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब उन्होंने लोगों को उपदेश देना शुरू कर दिया था. और वे तभी से कथा करती हैं. 2019 में चित्रलेखा जी को आध्यात्मिक तथा युवा उपनिदेशक के लिए “वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड” से सम्मान दिया गया था. इनकी उम्र 2023 में 26 वर्ष है. आइए हम आपको देवी चित्रलेखा जी के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Devi Chitralekha biography in english – ” Click here ”
Table of Contents
पूरा नाम – श्री चित्रलेखा शर्मा |
प्रसिद्ध नाम – देवी चित्रलेखा जी |
जन्म – 19 जनवरी 1997 |
जन्म स्थान – पलवल, हरियाणा |
उम्र – 26 वर्ष, 2023 में |
पेशा – प्रवचन वक्ता, भगवत कथा वाचक, आध्यात्मिक संत और मोटिवेशनल स्पीकर |
धर्म – हिंदी |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध भगवत कथा वाचक, मात्र 6 साल की उम्र से कथा सुना रही हैं |
वर्तमान निवास – हरियाणा |
नेटवर्थ – 2.53 मिलियन डॉलर के लगभग |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
पति का नाम – माधव तिवारी (माधव प्रभु जी) |
विवाह की तिथि – 23 मई 2017 ( गौ सेवा धाम अस्पताल, पलवल, हरियाणा) |
देवी चित्रलेखा जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, पति का नाम, शादी की तारीख, देवी चित्रलेखा कौन है, देवी चित्रलेखा की उम्र कितनी है,devi chitralekha ji age, devi chitralekha kon hai, who is devi chitralekha, devi chitralekha husband name, devi chitralekha katha fees, devi chitralekha age, devi chitralekha ji quotes in hindi , devi chitralekha birth date, देवी चित्रलेखा जीवन परिचय Devi Chitralekha biography in hindi (आध्यात्मिक वक्ता और संगीत कलाकार)
देवी चित्रलेखा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – devi chitralekha birth and early life
देवी चित्रलेखा जी का जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खंबी गांव में हुआ था. देवी चित्रकला जी की उम्र अभी 2023 में 26 वर्ष है. देवी चित्रलेखा जी का शुरुआती जीवन अपने गांव खंबी में ही व्यतीत हुआ. देवी चित्रलेखा जी ने अपना शुरुआत के 3 साल का जीवन अपने जन्म स्थान पर व्यतीत किया, इसके बाद चित्रलेखा जब 4 वर्ष की थी तब उन्हें उनके पिताजी ने “श्री गिरधारी बाबा” नाम के एक संत के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेज दिया था. वहां पर उन्होंने कथा करना सीखा. devi chitralekha hindi .
देवी चित्रलेखा की शिक्षा – devi chitralekha education
देवी चित्रलेखा ने शुरुआती शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से की. इसके बाद जब वे 4 वर्ष की थी तब उनके पिताजी ने उन्हें श्री गिरधारी बाबा जी के आश्रम “गौड़ीय वैष्णववाद की शिक्षा” के लिए भेज दिया था. उनके पिताजी ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि जब देवी चित्रलेखा का जन्म हुआ था, तब उनके पिताजी ने कई संतो तथा साधु को अपने घर पर आमंत्रित किया था. तब एक संत ने उनके पिता जी से कहा था कि- “यह चमत्कारी बच्ची है, वह निकट भविष्य में दुनिया भर के लोगों को एक महान प्रबुद्ध व्यक्ति के रूप में आश्चर्यचकित कर देगी”. इससे ज्यादा हमें देवी चित्रलेखा जी की शिक्षा की जानकारी नहीं है. biography of devi chitralekha in hindi .
देवी चित्रलेखा जी का परिवार – devi chitralekha family
देवी चित्रलेखा जी अपने परिवार के साथ हरियाणा के पलवल में रहती है. देवी चित्रलेखा जी के पिता का नाम तुकाराम शर्मा है. और इनकी माता का नाम चमेली देवी है. देवी चित्रलेखा जी के दादाजी का नाम राधा किशन शर्मा था, और दादी का नाम किशन देवी था . देवी चित्रलेखा जी के बड़े भाई का नाम प्रत्यक्ष शर्मा है. देवी चित्रलेखा अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. देवी चित्रलेखा ने 23 मई 2017 को मात्र 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी. देवी चित्रलेखा के पति का नाम माधव प्रभु जी है. जिनका रियल नाम माधव तिवारी है. इन्होंने पलवल हरियाणा के गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में विवाह किया था. देवी चित्रलेखा जी के पति माधव प्रभु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं, लेकिन शादी के बाद वे दोनों पलवल हरियाणा में ही रहते हैं. देवी चित्रलेखा के अभी कोई बच्चे नहीं है. devi chitralekha marriage date.
- माता का नाम – चमेली देवी
- पिता का नाम – तुकाराम शर्मा
- भाई का नाम – प्रत्यक्ष शर्मा
- पति का नाम – माधव तिवारी
देवी चित्रलेखा जी का करियर – devi chitralekha career
देवी चित्रलेखा जी एक आध्यात्मिक वक्ता तथा संगीत कलाकार हैं. और यह एक भगवत गीता उपदेशक भी हैं. इसके साथ ही देवी चित्रलेखा जी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है. देवी चित्रलेखा मात्र 4 साल की थी तब उनके पिताजी ने उन्हें गुरु गिरधारी बाबा जी के पास “गौड़ीय वैष्णववाद की शिक्षा” के लिए भेज दिया था. और वे उनकी संस्था से जुड़ गई थी और कथा की ट्रेनिंग ली थी. देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब उन्होंने लोगों को उपदेश देना शुरू कर दिया था. और उन्होंने तभी से कथा करना शुरू कर दिया था. 2019 में चित्रलेखा जी को आध्यात्मिक तथा युवा उपनिदेशक के लिए “वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड” से सम्मान दिया गया था. देवी चित्रलेखा जी भारत की पहली ऐसी कथावाचक है जिन्होंने सबसे कम उम्र में कथा करना शुरू किया. एक बार देवी चित्रकला ने सड़क पर एक गाय को घायल देखा तो उसका तुरंत उपचार करवाया और अपने जन्म स्थान पलवल में सन 2013 में “गौ सेवा धाम हॉस्पिटल “ की शुरुआत की. वहां पर गायों की देखभाल की जाती है. अभी 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 तक देवी चित्रलेखा जी की कथा अमेरिका में होने वाली है. इससे पहले भी वे अमेरिका में कथा कर चुकी हैं. devi chitralekha ki katha.
देवी चित्रलेखा जी शारीरिक बनावट
- उम्र – 26 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.3 इंच के लगभग
- वजन – 52 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
देवी चित्रलेखा जी के सुंदर विचार – devi chitralekha thought
खुद को समय जरूर दें, आपकी पहली जरूरत खुद आप है.
भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता. यह वह दौलत है जिसे पाया जाता है, कमाया नहीं जाता.
यदि आप लोगों का आकलन करते हैं तो आपके पास उन्हें प्रेम करने का समय नहीं रहता.
यदि प्रेम को समझना है तो तन की नहीं मन की आंखें खोलो, क्योंकि सच्चा प्रेम रूप से नहीं भाव से जुड़ा होता है.
देवी चित्रलेखा जी
देवी चित्रलेखा जी सोशल मीडिया अकाउंट
देवी चित्रलेखा जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने मोटिवेशनल वीडियो तथा फोटो शेयर करती रहती है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2566 पोस्ट है और 855k फॉलोअर्स हैं. अगर आप देवी चित्रलेखा जी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
devi chitralekha instagram – ” Click here “
devi chitralekha twitter – ” Click here “
देवी चित्रलेखा जी नेटवर्थ – devi chitralekha networth
देवी चित्रलेखा की नेटवर्थ 2.53 मिलियन डॉलर के लगभग है. देवी चित्रलेखा जी अपनी एक कथा के 8 से 9 लाख रुपए लेती हैं.
देवी चित्रलेखा जी के बारे में रोचक जानकारियां
- देवी चित्रलेखा जी एक आध्यात्मिक वक्ता तथा संगीत कलाकार हैं. और यह एक भगवत गीता उपदेशक भी हैं.
- देवी चित्रलेखा मात्र 4 साल की थी तब वे गुरु गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गई थी और कथा की ट्रेनिंग ली थी.
- देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब उन्होंने लोगों को उपदेश देना शुरू कर दिया था. और वे तभी से कथा करती हैं.
- सन 2019 में चित्रलेखा जी को आध्यात्मिक तथा युवा उपनिदेशक के लिए “वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड” से सम्मान दिया गया था.
- देवी चित्रलेखा की उम्र 2023 में 26 वर्ष है.
- देवी चित्रलेखा जी के पति का नाम माधव तिवारी है.
- देवी चित्रलेखा जी अपने परिवार के साथ हरियाणा के पलवल शहर में रहती हैं.
- देवी चित्रलेखा जी के ट्रस्ट का नाम “वर्ल्ड संकीर्तन यात्रा ट्रस्ट” है. जिन्होंने इस संस्था की स्थापना 10 मार्च 2008 को की थी.
- देवी चित्रलेखा जी ने सन 2013 में गौ सेवा धाम हॉस्पिटल को शुरू किया था.
- देवी चित्रलेखा जी का यूट्यूब पर भी पेज है जिस पर वे अपने भजन तथा कथा की वीडियो शेयर करती हैं और लाइव भी चलाती हैं.
FAQ Section
Q. देवी चित्रलेखा कौन है?
Ans. देवी चित्रलेखा जी एक आध्यात्मिक वक्ता तथा संगीत कलाकार हैं. और यह एक भगवत गीता उपदेशक भी हैं. देवी चित्रलेखा मात्र 4 साल की थी तब वे गुरु गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गई थी और कथा की ट्रेनिंग ली थी. देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब उन्होंने लोगों को उपदेश देना शुरू कर दिया था. और वे तभी से कथा करती हैं. 2019 में चित्रलेखा जी को आध्यात्मिक तथा युवा उपनिदेशक के लिए “वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड” से सम्मान दिया गया था.
Q. देवी चित्रलेखा की उम्र कितनी है?
Ans. देवी चित्रलेखा की उम्र 2023 में 26 वर्ष है.
Q. देवी चित्रलेखा के पति का नाम क्या है?
Ans. देवी चित्रलेखा के पति का नाम माधव प्रभु जी है. जिनका रियल नाम माधव तिवारी है. इन्होंने पलवल हरियाणा के गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में विवाह किया था. देवी चित्रलेखा जी के पति माधव प्रभु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं, लेकिन शादी के बाद वे दोनों पलवल हरियाणा में ही रहते हैं. देवी चित्रलेखा के अभी कोई बच्चे नहीं है.
Q. देवी चित्रलेखा कहां रहती हैं?
Ans. देवी चित्रलेखा जी अपने परिवार के साथ हरियाणा के पलवल में रहती है. देवी चित्रलेखा जी के पति माधव प्रभु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं, लेकिन शादी के बाद वे दोनों पलवल हरियाणा में ही रहते हैं.
Q. देवी चित्रलेखा का जन्म कब हुआ था?
Ans. देवी चित्रलेखा जी का जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खंबी गांव में हुआ था. देवी चित्रकला जी की उम्र अभी 2023 में 26 वर्ष है.
Q. देवी चित्रलेखा की शादी कब हुई थी?
Ans. देवी चित्रलेखा ने 23 मई 2017 को मात्र 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी.देवी चित्रलेखा के पति का नाम माधव प्रभु जी है. जिनका रियल नाम माधव तिवारी है.
Q. देवी चित्रलेखा अपनी कथा की फीस कितनी लेती है?
Ans. देवी चित्रलेखा की नेटवर्थ 2.53 मिलियन डॉलर के लगभग है. देवी चित्रलेखा जी अपनी एक कथा के 8 से 9 लाख रुपए लेती हैं.
Q. देवी चित्रलेखा ने किस उम्र से कथा करना शुरू किया था?
Ans. देवी चित्रलेखा मात्र 4 साल की थी तब उनके पिताजी ने उन्हें गुरु गिरधारी बाबा जी के पास “गौड़ीय वैष्णववाद की शिक्षा” के लिए भेज दिया था. और वे उनकी संस्था से जुड़ गई थी और कथा की ट्रेनिंग ली थी. देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब उन्होंने लोगों को उपदेश देना शुरू कर दिया था. और उन्होंने तभी से कथा करना शुरू कर दिया था.
Q. देवी चित्रकला के बच्चे कौन है?
Ans. देवी चित्रलेखा के अभी कोई बच्चे नहीं है.
इन्हें भी देखें
जया किशोरी जीवन परिचय (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर) – ” Click here “
नीम करौली बाबा जीवन परिचय ( कैंची धाम, Neeb karori baba) – ” Click here “
अमोघ लीला प्रभु जीवन परिचय (भारतीय संत और मोटिवेशनल स्पीकर) – ” Click here “
i like your vedios.