You are currently viewing गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth

गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth

गौरव मुंजाल का परिचय – Gaurav munjal introduction

आज हम यहां पर बात कर रहे हैं गौरव मुंजाल की. Gaurav munjal biography in hindi – गौरव मुंजाल Unacademy के CEO तथा Co-founder है. गौरव मुंजाल Flatchat के भी फाउंडर है. सन 2010 से ही गौरव अनअकैडमी को बनाने के लिए काम करने लगे थे, परंतु सन 2015 में अनअकैडमी को सफलता मिली. गौरव मुंजाल ने अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनअकैडमी को शुरू किया था. गौरव मुंजाल की उम्र अभी 2023 में 33 वर्ष है. दुनिया में ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर अनअकैडमी छठवें स्थान पर है, और भारत में दूसरे स्थान पर है. आइए हम आपको गौरव मुंजाल के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Gaurav munjal biography in english – ” Click here “

गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth
गौरव मुंजाल (Co-founder and CEO at Unacademy)
पूरा नाम – गौरव मुंजाल
जन्म – 8 सितंबर 1990
जन्म स्थान – राजस्थान, भारत
उम्र – 33 वर्ष, 2023 में
पेशा – अनअकैडमी के सीईओ तथा को-फाउंडर और Flatchat के फाउंडर
शिक्षा – B.Tech ( NMIMS से)
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनअकैडमी के संस्थापक है, गौरव मुंजाल ने मात्र 20 साल की उम्र से ही अनअकैडमी को शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया था.
नेटवर्थ – USD $3.44 बिलीयन के लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
बिजनेस पार्टनर – रोमन सैनी और हिमेश सिंह
गौरव मुंजाल जीवनी, परिवार, पत्नी, शादी, उम्र, जन्म, गौरव मुंजाल की उम्र, गौरव मुंजाल की नेटवर्थ, अनअकैडमी के मालिक, अनअकैडमी के संस्थापक कौन है?, गौरव मुंजाल कौन है?, Gaurav munjal image , Gaurav munjal koun hai , who is gaurav munjal, Gaurav munjal salary, Unacademy ke founder, Unacademy ke ceo, गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth

गौरव मुंजाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Gaurav munjal birth and early life

गौरव मुंजाल का जन्म 8 सितंबर 1990 में राजस्थान में हुआ था. गौरव मुंजाल भारतीय हैं. गौरव मुंजाल की उम्र 2023 में 33 वर्ष है. गौरव मुंजाल का शुरुआती जीवन बहुत अच्छे से व्यतीत हुआ था, क्योंकि उनके पिता भी एक बड़े बिजनेसमैन थे. गौरव मुंजाल के पिता कहते हैं कि गौरव बचपन से ही बहुत होनहार रहे है. वे हर काम को करने में एक्टिव रहते थे. गौरव मुंजाल शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ना कुछ सीखते रहते थे. Gaurav munjal hindi .

गौरव मुंजाल की शिक्षा – Gaurav munjal education

गौरव मुंजाल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान राजस्थान से ही शुरू की थी. गौरव मुंजाल की स्कूल की हमें कोई जानकारी नहीं है. गौरव मुंजाल ने राजस्थान के जयपुर के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है. फिर वे इंजीनियरिंग करने के लिए तथा आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए थे. गौरव मुंजाल ने NMIMS विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. गौरव जॉब नहीं करना चाहते थे, वे एक व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे. सन 2010 से गौरव ने अनअकैडमी के लिए काम शुरू कर दिया था. gaurav munjal age . gaurav munjal qualification .

गौरव मुंजाल का परिवार – Gaurav munjal family

गौरव मुंजाल का जन्म राजस्थान में हुआ था, परंतु अब गौरव मुंजाल अपने परिवार के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं. गौरव मुंजाल के पिता का नाम पवन कांत मुंजाल है, जो कि एक भारतीय अमीर व्यवसायी है. गौरव के पिताजी हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और सीईओ है. गौरव की माता की हमें कोई जानकारी नहीं है. गौरव मुंजाल अपने परिवार के साथ बहुत खुश रहते हैं. गौरव मुंजाल विवाहित है. गौरव मुंजाल की पत्नी का नाम रीमा बहल है. गौरव मुंजाल के अभी कोई बच्चे नहीं है. गौरव मुंजाल के दोस्त तथा बिजनेस पार्टनर का नाम रोमन सैनी और हिमेश सिंह है . gaurav munjal father.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – पवन कांत मुंजाल
  • पत्नी का नाम – रीमा बहल
गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth
गौरव मुंजाल का परिवार, gaurav munjal wife

गौरव मुंजाल का करियर – gaurav munjal career

गौरव मुंजाल अनअकैडमी के को-फाउंडर तथा सीईओ है. गौरव मुंजाल फ्लैटचैट के भी फाउंडर है. गौरव अपनी 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कोडिंग सीखने लगे थे, और उन्होंने सन 2010 से ही अनअकैडमी के लिए काम करना शुरू कर दिया था. सबसे पहले गौरव ने अनअकैडमी के लिए एक यूट्यूब चैनल बनाया था. गौरव मुंजाल अनअकैडमी के माध्यम से देश की शिक्षा प्रणाली को और बेहतर करना चाहते थे. गौरव मुंजाल अनअकैडमी को बनाने के लिए काम तो कर रहे थे और इसके साथ ही उन्होंने फ्लैट चैट की स्थापना भी की. गौरव मुंजाल अभी तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिर अपनी मेहनत तथा लगन से गौरव मुंजाल ने सन 2015 में अनअकैडमी एप को विकसित करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें यूट्यूब के अनअकैडमी पर काफी अच्छा प्रदर्शन दिख रहा था. तब गौरव ने अपने दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनएकेडमी की स्थापना की. रोमन सैनी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले भारत देश के सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे. रोमन मध्यप्रदेश में कलेक्टर के रूप में कार्य करते थे और जब उन्होंने अनअकैडमी ज्वाइन किया तब उन्होंने अपनी आईएएस अधिकारी की जॉब छोड़ दी. और वह भी गौरव मुंजाल के साथ अनअकैडमी में काम करने लगे. इसके बाद कई सारे शिक्षक और कई सारे विद्यार्थी अनअकैडमी का हिस्सा बने. सन 2019 में गौरव मुंजाल ने अनअकैडमी के माध्यम से सदस्यता आधारित उत्पाद लांच किया था. इस सदस्यता ने छात्रों को और भी कई सुविधाएं प्रदान की, और यह सभी को बहुत पसंद आया. फिर अनअकैडमी ने कुछ ही महीनों में 1000000 से भी ज्यादा सक्रिय सदस्यता प्राप्त कर ली और ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग ही जगह बना ली. biography of gaurav munjal in hindi .

गौरव मुंजाल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 33 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.7 के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
    त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला

अनअकैडमी क्या है – what is Unacademy

अनअकैडमी एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है. अनएकेडमी ऐप की स्थापना सन 2015 में गौरव मुंजाल ने अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर की थी. इससे पहले 2010 में गौरव मुंजाल ने अनअकैडमी पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले 2010 में एकेडमी का यूट्यूब चैनल बनाया था. अनअकैडमी की वजह से शिक्षा में काफी सुधार हुआ है. अनअकैडमी एप पर भारत देश के टॉप शिक्षक पढ़ाते हैं. आज के समय में अनअकैडमी एप से लाखों छात्र जुड़े हुए हैं. ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकैडमी में छात्रों को बहुत अच्छी कोचिंग प्रदान की जाती है, और सभी विषयों पर पढ़ाई करवाई जाती है. अनअकैडमी द्वारा सभी विषयों के टेस्ट भी लिए जाते हैं और सभी बच्चों के बेहतर रिजल्ट आते हैं. छात्रों को छोटी से लेकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है. अनअकैडमी पर सब्सक्रिप्शन लेकर पढ़ाई की जाती है. यहां पर हमें लाइव क्लासेस, ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट , टेस्ट सीरीज आदि प्रदान किए जाते हैं और 24*7 प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं. Gaurav munjal unacademy. Unacademy app .

गौरव मुंजाल सोशल मीडिया अकाउंट

गौरव मुंजाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. वह कभी-कभी कुछ खास इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं. गौरव मुंजाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 268 पोस्ट है और 4668 फॉलोअर्स हैं. अगर आप गौरव मुंजाल को तथा अनअकैडमी के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Gaurav munjal instagram – ” Click here “

Gaurav munjal twitter – ” Click here “

Gaurav munjal linkedin – ” Click here “

Unacademy website – ” Click here “

Unacademy youtube – ” Click here “

गौरव मुंजाल जीवन परिचय Gaurav munjal biography in hindi (Co-founder and CEO at Unacademy), Age, Networth
गौरव मुंजाल अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ

गौरव मुंजाल नेटवर्थGaurav munjal net worth

गौरव मुंजाल आज के समय में करोड़पति की लिस्ट में आते हैं. गौरव मुंजाल कि नेटवर्थ लगभग 1.42 मिलियन डॉलर है. इसके साथ ही गौरव मुंजाल flatchat और directi से भी कमाते हैं. और अनअकैडमी की नेटवर्थ लगभग USD $3.44 विलियन है. अनअकैडमी नेटवर्थ . Unacademy net worth .

गौरव मुंजाल के बारे में रोचक जानकारियां

  • गौरव मुंजाल अनअकैडमी के सह संस्थापक तथा सीईओ है.
  • गौरव मुंजाल की उम्र अभी 2023 में 33 वर्ष है.
  • गौरव मुंजाल sorting hat टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर भी है.
  • अनअकैडमी इंडिया का एक ऑनलाइन लार्जेस्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म है.
  • गौरव मुंजाल अपने परिवार के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं.
  • गौरव मुंजाल ने मुंबई की NMIMS यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है.
  • गौरव मुंजाल के दोस्त तथा बिजनेस पार्टनर का नाम रोमन सैनी और हिमेश सिंह है.

FAQ Section

Q. गौरव मुंजाल कौन है?

Ans. गौरव मुंजाल Unacademy के CEO तथा Co-founder है. गौरव मुंजाल Flatchat के भी फाउंडर है. सन 2010 से ही गौरव अनअकैडमी को बनाने के लिए काम करने लगे थे, परंतु सन 2015 में अनअकैडमी को सफलता मिली. गौरव मुंजाल ने अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनअकैडमी को शुरू किया था.

Q. गौरव मुंजाल की उम्र कितनी है?

Ans. गौरव मुंजाल की उम्र अभी 2023 में 33 वर्ष है.

Q. गौरव मुंजाल कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. गौरव मुंजाल कि नेटवर्थ लगभग 1.42 मिलियन डॉलर है. इसके साथ ही गौरव मुंजाल flatchat और directi से भी कमाते हैं. और अनअकैडमी की नेटवर्थ लगभग USD $3.44 विलियन है.

Q. गौरव मुंजाल का जन्म कब हुआ था?

Ans. गौरव मुंजाल का जन्म 8 सितंबर 1990 में राजस्थान में हुआ था. गौरव मुंजाल भारतीय हैं. गौरव मुंजाल की उम्र 2023 में 33 वर्ष है.

Q. गौरव मुंजल कहां रहते हैं?

Ans. गौरव मुंजाल का जन्म राजस्थान में हुआ था, परंतु अब गौरव मुंजाल अपने परिवार के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं.

Q. अनअकैडमी के संस्थापक कौन है?

Ans. गौरव मुंजाल Unacademy के CEO तथा Co-founder है. गौरव मुंजाल Flatchat के भी फाउंडर है. सन 2010 से ही गौरव अनअकैडमी को बनाने के लिए काम करने लगे थे, परंतु सन 2015 में अनअकैडमी को सफलता मिली. गौरव मुंजाल ने अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनअकैडमी को शुरू किया था.

Q. अनअकैडमी के सीईओ कौन है?

Ans. गौरव मुंजाल Unacademy के CEO तथा Co-founder है. गौरव मुंजाल Flatchat के भी फाउंडर है. सन 2010 से ही गौरव अनअकैडमी को बनाने के लिए काम करने लगे थे, परंतु सन 2015 में अनअकैडमी को सफलता मिली. गौरव मुंजाल ने अपने दो दोस्त रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनअकैडमी को शुरू किया था.

Q. गौरव मुंजाल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. गौरव मुंजाल की पत्नी का नाम रीमा बहल है. गौरव मुंजाल के अभी कोई बच्चे नहीं है.

Q. अनअकैडमी की नेटवर्थ कितनी है

Ans. अनअकैडमी की नेटवर्थ लगभग USD $3.44 विलियन है.


इन्हें भी देखें

इवान स्पीगल जीवन परिचय (founder of snapchat and Ceo of snap Inc.) – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय ( Telegram ke ceo, founder of telegram ) – ” Click here “

नील मोहन जीवन परिचय (Youtube सीईओ) – ” Click here “

Leave a Reply