You are currently viewing हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager)

हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager)

हेमेंद्र प्रताप सिंह का परिचय

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक नेत्रहीन हैं। Hemendra pratap singh biography in hindi – उन्होंने इस चीज को कभी अपनी सफलता के बीच नहीं आने दिया, बल्कि उस कमजोरी को अपना काम बना दिया, और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिल्म “अंधाधुध” में नेत्रहीन व्यक्ति की ट्रेनिंग भी दी थी। हेमेंद्र प्रताप सिंह एक भारतीय फिटनेस ट्रेनर भी हैं, और साथ साथ एनजीओ में शिक्षक है,जो नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाते हैं। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Hemendra pratap singh biography in English ” Click here “

हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager)
हेमेंद्र प्रताप सिंह (आर्यवर्त Bank के manager)
पूरा नाम – हेमेंद्र प्रताप सिंह 
जन्म – 6 फरवरी 1993 (लगभग) 
जन्म स्थान – जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत 
उम्र – 29 वर्ष, 2022 मे ( लगभग) 
पेशा – ट्रेनर, एक्टर, फिटनेस मॉडल, लखनऊ बैंक मैनेजर
धर्म – हिंदू 
नागरिकता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – अंधाधुन में नेत्रहीन की ट्रेनिंग दी और नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड में शिक्षण, web series breath into shadow season 3 में एक्टर.
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
वर्तमान निवास – मुंबई महाराष्ट्र
हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवनी, Birth, Education, Age, Family, Career, उम्र, फिल्म, movie, नेत्रहीन व्यक्ति, हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager) , hemendra pratap singh koun hai. 

हेमेंद्र प्रताप सिंह का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म (Birth and Early life)

हेमंत प्रताप सिंह का जन्म 6 फरवरी 1993 (अनुमान लगाया) को जौनपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह बचपन में क्रिकेट बहुत अच्छे खेलते थे. लोग उन्हें कॉलोनी का पोलार्ड कहते थे. जब हेमेंद्र 6 साल के थे तब उनकी आंखों की रोशनी 95% कम होती गई. धीरे-धीरे हेमेंद्र को दिखना बंद हो गया। जब हेमेंद्र स्कूल में थे, वे होनहार छात्रों में गिने जाते थे. लेकिन अचानक आंखों की रोशनी चले जाने के कारण हेमेंद्र का बचपन पूरी तरीके से बिखर गया। हेमेंद्र अपना कैरियर क्रिकेट में बनाना चाहते थे। hemendra pratap singh hindi. 

हेमेंद्र प्रताप सिंह की शिक्षा (Education)

हेमेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई थी. लेकिन 6 साल की उम्र के बाद हेमेंद्र की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम हो गई और हेमेंद्र को दिखना बंद हो गया। इसी कारण हेमेंद्र की पढ़ाई छूट गई और वे अपने गांव जौनपुर उत्तर प्रदेश चले गए। गांव में कुछ दिन रहे, पर बाद में उन्होंने डीएड किया। डी एड की पड़ाई करने के बाद हेमेंद्र ने वहीं के एनजीओ में नेत्रहीन बच्चों को गणित पढ़ाना शुरू कर दिया। वर्तमान में हेमेंद्र आर्यवर्त बैंक में बैंक मैनेजर की पोस्ट पर हैं।

हेमेन्द्र प्रताप का परिवार (family)

हेमंत प्रताप का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था हेमंत के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़े भाई है। वे अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। उनके परिवार ने बहुत हिम्मत दी और आज इस मुकाम तक पहुंचाया। हेमेंद्र प्रताप सिंह ने अभी शादी नही की है. henmedra pratap singh story in hindi

  • पिता का नाम – देव विजय सिंह
  • माता का नाम – कुसुम सिंह
  • भाई का नाम – शिवेंद्र प्रताप सिंह

हेमेंद्र प्रताप की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 29 वर्ष, 2022 ( लगभग) 
  • वजन –  70kg (approx.)
  • हाइट – 180cm 5 “11”
  • आंखों का रंग – ब्राउन 
  • बालों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गोरा

हेमेंद्र प्रताप सिंह का करियर (Career)

हेमेंद्र प्रताप जब 6 साल के थे, तब उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। आंखों की रोशनी जाने के बाद हेमेंद्र पूरी तरीके से टूट गए. वह मुंबई से पढ़ाई छोड़ कर अपने गांव जौनपुर वापस आ गए। गांव आने के बाद हेमेंद्र और टूटते गए लोग उन पर दया दिखाते थे और इस बात से महेंद्र का मन बहुत दुखी होता था। हेमेंद्र धीरे-धीरे  और टूटने लगे और दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की. वह अपने इलाज के लिए मुंबई जाते रहते थे । हेमेंद्र ने बीएड किया और फिर d.Ed करने के बाद उनके ही एनजीओ में जॉब मिल गई । डीएड में नेत्रहीन बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है यह सब सिखाया ।  साल 2016 में डी.एड हो जाने के बाद “नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड” में नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक बन गए । हेमेंद्र बताते हैं कि एक बार जब वे अपनी क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे तभी बॉलीवुड अभिनेता और अंधाधुन फिल्म डायरेक्टर श्रीमन रगवन यह सब बाहर खड़े होकर देख रहे थे। और फिल्म डायरेक्टर यह सब बाहर खड़े होकर देख रहे थे. फिल्म डायरेक्टर हेमेंद्र से मिलने आए और कहा हम आपको फिल्मों में आयुष्मान को ट्रेन करने का काम देते हैं । आपको आयुष्मान को नेत्रहीन की ट्रेनिंग देना होगा (अंधाधुन फिल्म में आयुष्मान नेत्रीन का किरदार निभा रहे थे ). हेमेंद्र ने हां कर दिया और आयुष्मान खुराना को नेत्रहीन की ट्रेनिंग दी. हेमेंद्र कई मराठी फिल्मों में भी काम करते हैं। वर्तमान में वह एक बॉलीवुड एक्टर और ट्रेनर है. उसके साथ साथ लखनऊ के आर्यव्रत बैंक में मैनेजर भी हैं। अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रेथ इन टू द शैडो सीजन 3 में भी हेमेंद्र काम कर रहे हैं । हेमेंद्र बताते हैं कि वे क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन अचानक आंखों की रोशनी चले जाने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।

हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager)
हेमेंद्र प्रताप सिंह जीवन परिचय Hemendra pratap singh biography in hindi (आर्यवर्त Bank के manager)

हेमेंद्र प्रताप के सुंदर विचार (Good thoughts)

हेमेंद्र प्रताप ने एक नेत्रहीन होने के बाद भी कभी हार नहीं मानी। वह एक मैराथन विनर और एथलीट भी हैं । हेमेंद्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विचार लिखते हैं कि-

You don’t decide your future you decide your habits and your habit decide your future

आप अपना भविष्य तय नहीं करते आप अपनी आदतें तय करते हैं और आपकी आदत आपका भविष्य तय करती है।

The comfort zone is a beautiful place but nothing ever गgrows there

कम्फर्ट जोन एक खूबसूरत जगह है लेकिन वहां कभी कुछ नहीं उगता।

Running is my private time,my therapy ,my religion 

दौड़ना मेरा निजी समय है, मेरी चिकित्सा, मेरा धर्म।

हेमेंद्र प्रताप सिंह

हेमेंद्र प्रताप सिंह सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

हेमेंद्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फिटनेस की वीडियो अपलोड करते रहते हैं. हेमेंद्र के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 730 फॉलोअर्स और फेसबुक अकाउंट पर 1250 फॉलोअर्स हैं। आप हेमेंद्र सिंह को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं।

हेमेंद्र प्रताप सिंह इंस्टाग्राम – ” Click here “

हेमेंद्र प्रताप सिंह Facebook – ” Click here “

हेमेंद्र प्रताप सिंह के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • हेमेंद्र एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं.
  • 6 साल की उम्र में ऑप्टिक न्यूरिटिक नाम की बीमारी हो गई थी, जिससे हेमेंद्र की आंखों की रोशनी चली गई थी।
  • हेमेंद्र ने बॉलीवुड फिल्म अंधाधुन में आयुष्मान खुराना जी को नेत्रीन व्यक्ति की ट्रेनिंग दी थी। 
  • हेमेंद्र मराठी से लेकर बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
  • वर्तमान में हेमेंद्र लखनऊ के आर्यवर्त बैंक में मैनेजर हैं। 
  • हेमेंद्र बचपन से ही धोनी विराट जैसे क्रिकेटर बनना चाहते थे। साल 2016 में हेमेंद्र को स्पेशल एजुकेशन की जॉब मिली थी.
  • हेमंत फिटनेस को काफी महत्व देते हैं।
  • हेमेंद्र अपने सोशल मीडिया पर जैसे कई लोगों को मोटिवेट करने वाली वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
  • हेमेंद्र ने मुंबई मैराथन, दिल्ली मैराथन, बेंगलुरु मैराथन जैसे कंपटीशन में भी भाग लिया था।

इनके जीवन से हमे क्या सीखना चाहिए

हेमेंद्र प्रताप सिंह के जीवन की कहानी हमे बहुत कुछ सिखाती है. एक नेत्रहीन व्यक्ति अपने जीवन मे इतनी सफलता हासिल कर सकता है तो एक आम इंसान क्यों नही कर सकता. उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की और अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाई. इंसान कोई भी हो या कैसा भी हो, जो मेहनत करेगा उसे जरूर सफलता मिलेगी.


FAQ Section

Q. हेमेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं?

Ans. हेमेंद्र प्रताप सिंह एक भारतीय फिटनेस ट्रेनर भी हैं और साथ साथ एनजीओ में शिक्षक जो नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाते हैं।

Q. हेमेंद्र प्रताप सिंह की उम्र कितनी है? 

Ans. उम्र – 29 वर्ष, 2022 मे ( लगभग) .

Q. हेमेंद्र प्रताप सिंह का जन्म कब हुआ था? 

Ans. जन्म – 6 फरवरी 1993 (लगभग) , जन्म स्थान – जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत .

Q. हेमेंद्र प्रताप सिंह का परिवार कौन है? 

Ans. पिता का नाम – देव विजय सिंह ,माता का नाम – कुसुम सिंह, भाई का नाम – शिवेंद्र प्रताप सिंह.

Q. अंधाधुध फिल्म में आयुष्मान खुराना को नेत्रहीन की ट्रेनिंग किसने दी थी?

Ans. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिल्म “अंधाधुध” में नेत्रहीन व्यक्ति की ट्रेनिंग भी दी थी। हेमेंद्र प्रताप सिंह एक भारतीय फिटनेस ट्रेनर भी।


इन्हे भी देखे

शरद विवेक सागर जीवन परिचय (Founder of Dexterity global group) – ” Click here “

नमन गुप्ता जीवन परिचय (संस्थापक Code effort pvt Ltd ) – ” Click here “

श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय (CEO of Bollant Industries) – ” Click here “

Leave a Reply