You are currently viewing जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)

जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)

जया किशोरी का जीवन परिचय – Jaya Kishori introduction

आइए हम आपको यहां जया किशोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. Jaya Kishori biography in hindi जया किशोरी एक कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. वे एक संगीतकार भी है और धार्मिक एल्बमों के लिए काफी प्रसिद्ध है, जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में सुजानगढ़ राजस्थान में हुआ था . जया किशोरी जी का YouTube चैनल भी है इस पर वह भजन आरती और मोटिवेशनल वीडियो डालती रहती हैं. उनकी वीडियो सभी लोगों को काफी प्रेरित करती हैं इसलिए जया किशोरी इतनी लोकप्रिय हैं.जया किशोरी जी भारत की रहने वाली है, Jaya Kishori की उम्र वर्तमान 2023 में 27 वर्ष है. आइए हम आपको जया किशोरी परिचित करते हैं

Jaya Kishori biography in english – Click here

जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)
जया किशोरी (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)
पूरा नाम– जया किशोरी और जया शर्मा
जन्म– 13 जुलाई 1995
जन्म स्थान– सुजानगढ़ राजस्थान (भारत)
उम्र- 27 वर्ष 2023 में
नागरिकता- भारतीय
धर्म- हिंदू
प्रसिद्धि का कारण- कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर, आधुनिक युग की मीरा
कुल संपत्ति- 2 से 3 करोड रुपए लगभग
पति का नाम- वर्तमान में अविवाहित
वर्तमान निवास– लालजी गंगा कंपलेक्स विधान नगर रोड रेलवे स्टेशन के पास कोलकाता
जाति- ब्राह्मण
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
प्रसिद्ध भजन- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,मां बाप को मत भूलना,अक्षतम केशवम कृष्ण दामोदरम,
जगत के रंग क्या देखूं
पेशा– कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर
कौन है जया किशोरी? जया किशोरी का जीवन परिचय, उम्र, पति का नाम, शादी, नेटवर्थ, जाति ,धर्म(Jaya Kishori biography, Jaya Kishori age, Jaya Kishori husband name, marriage status, net worth, height, jaya kishori quotes in hindi)

जया किशोरी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन -Jaya Kishori birth and early life

जया किशोरी जी का जन्म 10 जुलाई 1995 में सुजानगढ़ राजस्थान हुआ था. बचपन से ही बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की है. एक आध्यात्मिक वातावरण में पली-बढ़ी और छोटी सी उम्र में ही किशोरी जी ने कहीं भजन और भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी. जया किशोरी जी ने मात्र 7 साल की उम्र में ठाकुर जी के भजनों भजन गाने लगी थी इन्होंने कोलकाता में बसंत महोत्सव के दौरान सत्संग में गाना गाया था और सिर्फ 9 साल की उम्र में जया ने संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोत रामअष्टक आदि स्त्रोतों गाना शुरू कर दिया था. 10 साल की उम्र में इन्होंने सुंदरकांड गाया जो भी लोगों को काफी पसंद आया इतनी कम उम्र में जया किशोरी जी काफी प्रसिद्ध हो चुकी थी. Jaya Kishori ka jeevan parichay

जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)
जया किशोरी जी की बचपन की तस्वीर

जया किशोरी की शिक्षा – Jaya Kishori education

जया किशोरी बचपन से ही बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की है. साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली है, इनकी शुरुआती शिक्षा बिरला सेकेंडरी हाई स्कूल से इंटरमीडिएट की तक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद जया किशोरी ने श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता से बीकॉम ग्रेजुएट किया. जया किशोरी जी के आध्यात्मिक गुरु पंडित श्री गोविंदराम जी मिश्रा है इनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुए जय किशोरी जी को “किशोरी जी” की उपाधि दी.

शैक्षणिक योग्यता- बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM)

जया किशोरी जी का परिवार – Jaya Kishori family

जया किशोरी जी का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटी बहन है जय किशोरी के पिताजी का नाम शिव शंकर शर्मा है और उनकी माता का नाम गीता देवी शर्मा है और उनकी छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है इनका कोई भाई नहीं है इनका परिवार कोलकाता में रहता है .जय किशोरी जी ने अभी तक शादी नहीं की. बोलती है कि अभी शादी का समय नहीं हुआ है जैसे ही शादी का समय होगा भी कर लेंगी.

जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)
जया किशोरी जी की तस्वीर अपने परिवार के साथ
  • पिताजी का नाम- शिव शंकर शर्मा
  • माता का नाम- गीता देवी शर्मा
  • बहन का नाम- चेतना शर्मा
  • पति का नाम- ज्ञात नहीं (अविवाहित)

जया किशोरी के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत – Jaya Kishori career

जया किशोरी जी ने बहुत कम उम्र में ही भजन और कीर्तन गाना शुरू कर दिया था जब वह छोटी थी तब बसंत महोत्सव के दिन सबके सामने ने भजन सुनाया था जिससे उनको कहीं तारीफें बटोरी थी. जया किशोरी जी का परिवार बहुत ज्ञानी प्रवृत्ति का था इसलिए जय किशोरी जी के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत 6-7 साल में ही शुरू हो चुकी थी. मात्र 9 साल की उम्र में जय किशोरी जी ने शिव तांडव स्त्रोत , शिवपंचाक्षर स्त्रोतम, शिव स्त्रोतम जैसे कई स्त्रोत याद कर लिए थे साथ ही गीत-संगीत भी गाना शुरू कर दिया था. जब जया किशोरी जी 10 वर्ष की थी तब उन्होंने संपूर्ण सुंदरकांड का पाठ कंठस्थ याद कर लिया था एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनके आध्यात्मिक जीवन की सफलता में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जया किशोरी जी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्र है. उनके गुरु जी गोविंद राम मिश्र द्वारा जया किशोरी को “किशोरी” की उपाधि दी गई थी. इसके अलावा उनका नाम जया शर्मा था,उपाधि के बाद जया किशोरी नाम से जानी जाने लगी. वह खुद को साध्वी संत कहना ना पसंद नहीं करती. जया किशोरी जी खाटू श्याम पर बहुत विश्वास है और उनके भजन भी गाती हैं. जय किशोरी जी बहुत लोकप्रिय हैं उनकी कथा भजन लोगों को काफी पसंद आते हैं कथावाचक होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है.

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन- Jaya Kishori Famous Bhajan

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • मां बाप को मत भूलना
  • अक्षतम केशवम कृष्ण दामोदरम
  • जगत के रंग क्या देखूं
  • राधिका गोरी से
  • अवध में राम आए हैं
  • जय देव जय देव
  • हे दुख भंजन

जया किशोरी जी के अवॉर्ड्स- Jaya Kishori Awards

  • साल 2020 में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड.
  • साल 2021 में आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के लिए(मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर)
  • साल 2019 में आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरुस्कार फेम इंडिया एशिया पोस्टर 2019 यूथ आईकॉन
  • सिल्वर और गोल्डन बटन ऑफ YouTube
जया किशोरी जीवन परिचय Jaya Kishori biography in hindi (कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर)
जया किशोरी जी अनुपम खेर के साथ, जया किशोरी जी (मोटिवेशनल स्पीकर) विवेक बिंद्रा जी और सोनू शर्मा के साथ

जय किशोरी जी की कुल संपत्ति- Jaya Kishori Net Worth

जया किशोरी जी के कमाई के साधन सोशल मीडिया अकाउंट और कथा हैं लेकिन वह जो भी पैसे कमती है वह नारायण सेवा ट्रस्ट उदयपुर राजस्थान को दान करती हैं. दान से विकलांगों की मदद की जाती है नारायण सेवा गरीब बच्चों के लिए स्कूल और खाने-पीने की व्यवस्था करती है. जय किशोरी जी की कुल संपत्ति 1.5 करोड़ से 3 करोड़ है.

  • कुल संपत्ति (Net worth )- 1.5 करोड़ से 3 करोड़ (एक अनुमान के अनुसार)

जया किशोरी जी की शारीरिक बनावट- Jaya Kishori Physical Appearance

  • उम्र– 27 वर्ष, 2023 में
  • हाइट– 5.5 इंच के लगभग
  • वजन– 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

जया किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट- Jaya Kishori Social Media Accounts

जया किशोरी जी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जय किशोरी जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.8 मिलीयन फॉलोअर्स है और 3,415 पोस्ट हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 20.4 लाख सब्सक्राइबर सब्सक्राइब और 194 वीडियो अपलोड की है सभी लोग उनकी वीडियो को काफी लोग पसंद करते हैं जय किशोरी जी की जय किशोरी जी की सबसे ज्यादा चलने वाली वीडियो अवध में राम आए हैं भजन है जिस पर 9.5 करोड़ व्यू है. जया किशोरी जी का एक और यूट्यूब चैनल है जिस पर मोटिवेशनल वीडियो डालती रहती हैं नीचे दी गई लिंक से आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं.

  • इंस्टाग्राम(Instagram)- Click here
  • फेसबुक(Facebook)- Click here
  • यूट्यूब(YouTube)- Click here
  • टि्वटर(Twitter)- Click here
  • वेबसाइट(Website)- Click here
  • मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल (Motivational YouTube channel)- Click here

जया किशोरी जी की पसंद और नापसंद- Jaya Kishori like and dislike

  • पसंदीदा भोजन- शुद्ध शाकाहारी घरेलू भजन
  • पसंदीदा नेता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ,सुषमा स्वराज
  • पसंदीदा रंग- गुलाबी और लाल
  • पसंदीदा गायिका- आशा भोसले
  • पसंदीदा खेल- क्रिकेट तथा कबड्डी
  • पसंदीदा स्थान- गोवा ,लंदन

जया किशोरी के सुंदर विचार- Jaya Kishori Quotes in Hindi

सोचना कम शुरूआत जल्दी, वादा कम साबित जल्दी, बताना कम दिखाना जल्दी.

बोलने में समय नहीं लगता पर उन शब्दों को निभाने में जिंदगी लग जाती है.

लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे, भगवान की सुनोगे तो संवर जाओगे.

खुद से नफरत मत करो पर खुद को बेहतर बनाना भी बंद करो.

क्या हो गया अगर किसी और को आपके सपनों पर विश्वास नहीं है तो? आपको तो है ना ?बस वही मायने रखता है.

दूसरों की बुराई की वजह से अपने अंदर की अच्छाई को मत खत्म करो.

जया किशोरी (मोटिवेशनल स्पीकर तथा कथावाचक)

जया किशोरी जी के जीवन की कुछ रोचक बातें- Some interesting facts in the life of Jaya Kishori ji

  • जया किशोरी एक कथावाचक तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. वे एक संगीतकार भी है और धार्मिक एल्बमों के लिए काफी प्रसिद्ध है.
  • जया किशोरी जी को योग करना बहुत पसंद है और संगीत सुनना.
  • जय किशोरी जी का जन्म 13 जुलाई 1995 में सुजानगढ़ राजस्थान में हुआ था.
  • Jaya Kishori की उम्र वर्तमान 2023 में 27 वर्ष है
  • जया किशोरी जी को आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार मिला था.
  • जया किशोरी जी ने अभी तक शादी नहीं की. बोलती है कि अभी शादी का समय नहीं हुआ है जैसे ही शादी का समय होगा भी कर लेंगी.
  • जया किशोरी जी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्र है.
(जया किशोरी बायोग्राफी इन हिंदी, जया किशोरी जी का जीवन परिचय बताइए, जया किशोरी जी की फीस)

FAQ Section-

Q. जया किशोरी जी की शादी किससे हुई?

Ans. जया किशोरी जी वर्तमान में अविवाहित हैं

Q.जया किशोरी जी की शादी कब हुई?

Ans. वह वर्तमान समय में अविवाहित हैं,जया किशोरी जी की अभी शादी नहीं हुई जानकारी मिलते ही हम आपको बता देंगे.

Q.जया किशोरी जी की आयु कितनी है?

Ans. जय किशोरी जी की आयु वर्ष 2023 में 27 वर्ष है

Q.जय किशोरी जी के माता पिता का नाम क्या है?

Ans. पिताजी का नाम शिव शंकर शर्मा है और उनकी माता का नाम गीता देवी शर्मा है और उनकी छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है इनका कोई भाई नहीं है इनका परिवार कोलकाता में रहता है . जया किशोरी जी ने अभी तक शादी नहीं की. बोलती है कि अभी शादी का समय नहीं हुआ है जैसे ही शादी का समय होगा भी कर लेंगी.

Q.जया किशोरी जी के पति कौन है?

Ans.जया किशोरी जी ने अभी तक शादी नहीं की. बोलती है कि अभी शादी का समय नहीं हुआ है जैसे ही शादी का समय होगा भी कर लेंगी.

Q. जया किशोरी जी के गुरु का नाम क्या है?

Ans. जया किशोरी जी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्र है.


इन्हें भी देखें-

गौर गोपाल दास जीवन परिचय ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी ) – ” Click here “

नीम करौली बाबा जीवन परिचय ( कैंची धाम, Neeb karori baba) – ” Click here “

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय (बागेश्वर धाम पंडित) – ” Click here “

Leave a Reply