You are currently viewing कनिका आहूजा जीवन परिचय Kanika Ahuja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

कनिका आहूजा जीवन परिचय Kanika Ahuja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

कनिका आहूजा का परिचय- Kanika ahuja introduction

आज हम आपको यहां पर कनिका आहूजा के बारे में बताने जा रहे हैं. Kanika Ahuja biography in hindi – कनिका आहूजा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब राज्य की टीम से खेलती हैं. कनिका आहूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है. कनिका पंजाब की सीनियर टीम का हिस्सा है, कनिका आहूजा WPL में RCB टीम की खिलाड़ी है.कनिका आहूजा की उम्र 2023 में 21 वर्ष है. आइए हम आपको Kanika Ahuja के जीवन से परिचित कराते हैं – Kanika Ahuja WPL 2023

Kanika ahuja biography in english- Click here
कनिका आहूजा जीवन परिचय Kanika Ahuja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
कनिका आहूजा जीवन परिचय Kanika Ahuja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
पूरा नाम- कनिका आहूजा
जन्म- 7 अगस्त 2002
जन्म स्थान- पटियाला, पंजाब (भारत)
उम्र- 2023 में 21 वर्ष
पेशा- क्रिकेटर
धर्म- हिंदू
जाति- पंजाबी
राष्ट्रीयता- भारतीय
प्रसिद्धि का कारण- अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान, WPL में RCB टीम की खिलाड़ी
जर्सी नंबर- 17
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
कनिका आहूजा बायोग्राफी इन हिंदी, कनिका आहूजा क्रिकेटर, कनिका आहूजा, Kanika ahuja rcb, Kanika Ahuja age, Kanika Ahuja height, Kanika Ahuja cricket, Kanika Ahuja cricketer wikipedia, Kanika Ahuja stats, Kanika Ahuja biography, Kanika Ahuja wpl, Kanika Ahuja birth place, Kanika Ahuja

कनिका आहूजा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन- Kanika Ahuja birth and early life

कनिका आहूजा का जन्म 7 अगस्त 2022 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था. कनिका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. वह अपने मोहल्ले के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी. क्रिकेट में रूचि को देखकर उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन करवा दिया. कनिका आहूजा को क्रिकेट के अलावा इस स्केटिंग करना भी बहुत पसंद है. कनिका ने बहुत कम उम्र में खेल के प्रति प्रेम विकसित किया। दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेलने से लेकर अपने स्कूल और राज्य का प्रतिनिधित्व करने तक, उनका सफर उल्लेखनीय रहा है. Kanika Ahuja birth place

कनिका आहूजा की शिक्षा – Kanika Ahuja education

कनिका आहूजा स्कूल में 12वीं कक्षा अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल पटियाला पंजाब में पूरी की. कनिका ने विश्वविद्यालय हिंदू कॉलेज अमृतसर पंजाब से कला में स्नातक बीए किया है. उसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और एकेडमी ज्वाइन कर ली.

  • शिक्षा(education)– अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल पटियाला पंजाब ,विश्वविद्यालय हिंदू कॉलेज अमृतसर पंजाब स्नातक (बीए)

कनिका आहूजा का परिवार – Kanika Ahuja family.

कनिका आहूजा का जन्म पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई तथा एक बहन है वह अपने परिवार के साथ पंजाब पटियाला में रहती है. कनिका अपने परिवार से बहुत अधिक प्यार करती हैं उनके इस कामयाबी में उनके परिवार का बड़ा हाथ है. कनिका आहूजा के पिता का नाम सुरेंदर कुमार है और उनकी माता का नाम कोमल अहूजा है और उनके भाई का नाम तुषार आहूजा है और छोटी बहन का नाम दिव्या आहूजा है. कनिका ऊर्जा की अभी तक शादी नहीं हुई है वह अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं उसके बाद ही शादी के बारे में सोचना चाहती हैं. Kanika Ahuja boyfriend

  • पिता का नाम- सुरेंदर कुमार
  • माता का नाम- कोमल अहूजा
  • भाई का नाम- तुषार आहूजा
  • बहन का नाम- दिव्या आहूजा

कनिका आहूजा का क्रिकेट करियर – Kanika Ahuja cricket career

कनिका आहूजा WPL करियर
कनिका अहूजा अपनी टीम के साथ

कनिका आहूजा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब राज्य की टीम से खेलती हैं. कनिका आहूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है. कनिका आहूजा ने अच्छा प्रदर्शन देकर पंजाब महिला टीम में अपनी जगह बना ली उसके बाद साल 2020-21 में महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में भाग लिया. 19 मार्च साल 2021 को मुंबई में टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने का 5 विकेट लिए और 15 नवंबर साल 2021 में महाराष्ट्र महिला टीम के खिलाफ फिर से 5 विकेट लिए साल 2021 को जालंधर के खिलाफ फाइनल मैच में कृष्णा Rana को आउट किया. साल 2023 में मेघालय महिला टीम के खिलाफ फॉर्म ऑफ द मैच चुना गया था. उसमें कनिका ने 60 गेंदों पर 41 रन बनाए थे और वर्तमान 2023 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 35 में खरीदा. Kanika Ahuja ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू नहीं किया है. जिस तरह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन कर रही है बहुत ज्यादा भारतीय महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना सकती है. कनिका आहूजा का जर्सी नंबर 17 है.

कनिका आहूजा डब्ल्यूपिएल करियर- Kanika Ahuja WPL Career

कनिका आहूजा को साल 2023 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 35 लाख रुपए में खरीदा और 5 मार्च 2023 को दिल्ली के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यु किया. उस मैच में वह 0 रन पर आउट हो गई थी और आरसीबी के दूसरे मैच में 13 गेंदों पर 12 रन बनाए. UP वेरियस के साथ के खिलाफ 30 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली और 8 चौके और एक छक्का लगाया. Kanika Ahuja WPL Auction

कनिका आहूजा Stats- Kanika Ahuja Stats

करियर वेटिंग Stats (Career Batting stats)
FormatMRunsAvgSR
T20- 202379816.3132.4
करियर बोलिंग Stats (Career Bowling stats)
FormatMWEconAvg
T20- 2023725.002.5
करियर फील्डिंग Stats (Career fielding stats)
FormatcatchesRun outstumpings
T20- 2023200

कनिका आहूजा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 21 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

कनिका आहूजा पसंद और नापसंद- like and dislike

  • पसंदीदा क्रिकेटर– सूर्यकुमार यादव
  • पसंदीदा भोजन- ज्ञात नहीं
  • पसंदीदा रंग- ज्ञात नहीं
  • पसंदीदा अभिनेता- ज्ञात नहीं
  • पसंदीदा अभिनेत्री- ज्ञात नहीं

कनिका आहूजा सोशल मीडिया अकाउंट

कनिका आहूजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर 14.8k फॉलोअर्स है और 50 पोस्ट हैं. कनिका आहूजा एक ऐसा नाम जो क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा रहा है, एक प्रतिभाशाली और जुनूनी क्रिकेटर है। अगर कनिका को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

Kanika Ahuja Instagram- Click here

कनिका आहूजा नेटवर्थ- Kanika Ahuja net worth

कनिका आहूजा की कमाई के साधन उनका डब्ल्यू पी एल करियर है. विभिन्न मीडिया के अनुसार उनकी लगभग कुल संपत्ति 40 से ₹50 लाख है और आईपीएल की सैलरी 35 लाख रुपए. कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है जैसी जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे.

  • Net worth- 40 से ₹50 लाख
  • salary- लगभग 37 लाख रुपए

कनिका आहूजा के बारे में रोचक जानकारियां

  • कनिका आहूजा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब राज्य की टीम से खेलती हैं. कनिका आहूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है.
  • कनिका आहूजा का जन्म 7 अगस्त 2022 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था.
  • कनिका आहूजा स्कूल में 12वीं कक्षा अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल पटियाला पंजाब में पूरी की.
  • कनिका आहूजा को साल 2023 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 35 लाख रुपए में खरीदा और 5 मार्च 2023 को दिल्ली के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यु किया.
  • वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

FAQ Section

Q. कनिका आहूजा कौन हैं?

Ans. कनिका आहूजा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब राज्य की टीम से खेलती हैं. कनिका आहूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

Q. कनिका आहूजा की उम्र कितनी है?

Ans. कनिका आहूजा की उम्र 2023 में 21 वर्ष है.

Q. कनिका आहूजा कौन सी टीम के लिए खेलती है?

Ans. कनिका आहूजा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब राज्य की टीम से खेलती हैं. कनिका आहूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है. कनिका पंजाब की सीनियर टीम का हिस्सा है, कनिका आहूजा WPL में RCB टीम की खिलाड़ी है.कनिका आहूजा को साल 2023 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 35 लाख रुपए में खरीदा और 5 मार्च 2023 को दिल्ली के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यु किया.

Q. कनिका आहूजा को कितने में ख़रीदा?

Ans. कनिका आहूजा को साल 2023 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 35 लाख रुपए में खरीदा और 5 मार्च 2023 को दिल्ली के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यु किया.

Q. कनिका आहूजा कहाँ की रहने वाली है?

Ans. कनिका आहूजा का जन्म 7 अगस्त 2022 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था. कनिका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. कनिका आहूजा का जन्म पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई तथा एक बहन है वह अपने परिवार के साथ पंजाब पटियाला में रहती है.

इन्हें भी देखें

राघव चड्ढा जीवन परिचय (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी – ” Click here “

द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय (15वी राष्ट्रपति (President of India) – ” Click here “

शेर बहादुर देउबा (Prime Minister of Nepal) – ” Click here “

Leave a Reply