You are currently viewing नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)

नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)

नेहा नागर का परिचय – Neha Nagar introduction

आज हम आपको यहां पर नेहा नागर के बारे में बताने जा रहे हैं. Neha Nagar biography in hindi – नेहा नागर भारतीय यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. वह सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट taxationhelp.com से लोगों को इन्वेस्टमेंट की जानकारी शेयर करती है लोग उनके वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. नेहा नागर के इंस्टाग्राम पर 1.5M फॉलोअर्स है. नेहा नागर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती है. नेहा नागर की उम्र अभी 2023 में 31 वर्ष है. आइए हम आपको नेहा नागर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Neha nagar biography in english- “Click here

नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)
नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)
पूरा नाम – नेहा नागर
जन्म – 25 जनवरी 1992
जन्म स्थान – गौतम बुधनगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश
उम्र – 31 वर्ष, 2023 में
पेशा – Youtuber and social media influencer
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
शिक्षा – देव पब्लिक स्कूल ग़ज़िआबाद
वर्तमान निवास – न्यू दिल्ली भारत
नेट वर्थ – 50- 80 लाख
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
Neha nagar biography, neha nagar net worth, neha nagar husband, neha nagar divorce, neha nagar age, neha nagar instagram, neha nagar linkedin, neha nagar forbes, neha nagar marriage, neha nagar wikipedia, neha nagar in hindi, नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)

नेहा नागर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Neha Nagar birth and early life

नेहा नागर का जन्म 25 जनवरी 1992 को गौतम बुधनगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 31 वर्ष है. नेहा को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही उनका पालन पोषण एक अच्छे परिवार में हुआ.

नेहा नागर की शिक्षा – Neha Nagar education

नेहा नागर की शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हुई थी, उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी और इंद्र प्रसाद यूनिवर्सिटी से की उन्होंने ग्रेजुएशन में एमबीए किया. नेहा ने तीन बार का का एग्जाम दिया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और उन्होंने taxationhelp कंपनी की शुरुआत की.

नेहा नागर का परिवार – Neha Nagar family

नेहा नागर का जन्म एक मिडिल परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे. नेहा के पिता का नाम अजय नागर है और उनकी मां का नाम ममता नागर है. नेहा नागर वर्तमान समय में विवाहित है उनकी शादी दीपक भाटी से हुई उनकी शादी उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद ही हो गई थी. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं.

  • पिता का नाम- अजय नागर
  • मां का नाम- ममता नागर
  • पति का नाम- दीपक भाटी
नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)
नेहा नागर फैमिली फोटो

नेहा नागर का करियर – Neha Nagar career

नेहा नागर ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया से की, उन्होंने अपने एक वेबसाइट लांच की जिसका नाम taxationhelp. com रखा. इस वेबसाइट में वह लोगों को पैसा सही जगह इन्वेस्ट करने की जानकारी देती थी इनका बिजनेस शुरू होने के बाद 6 महीने बाद लॉकडाउन लग गया. जिसके कारण ऑफिस स्टाफ खर्च मैनेज करने में समस्या आ रही थी इसलिए उन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू की. इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब इंस्टाग्राम और कहीं सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस शुरू किया. नेहा नागर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने की टिप्स देती है, उसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है. जिस पर वह फाइनेंस और मार्केटिंग से रिलेटेड वीडियो शेयर करती रहती हैं. वर्तमान में नेहा नागर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. नेहा नागर ने अपना बिजनेस शुरू करने से पहले 1 साल तक स्टॉक मार्केट के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में जॉब की उसके बाद उन्होंने अपना टैक्सेशन हेल्प बिजनेस की शुरुआत की.

नेहा नागर जीवन परिचय Neha Nagar biography in hindi (Social media influencer and Youtuber)
नेहा नागर का करियर – Neha Nagar career

नेहा नागर शारीरिक बनावट- Neha Nagar age and height

  • उम्र – 31 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 52 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

नेहा नागर सोशल मीडिया अकाउंट- Neha Nagar social media accounts

नेहा नागर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है, क्योंकि वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. नेहा नागर के इंस्टाग्राम अकाउंट 628 पोस्ट और 1.5M फॉलोअर है. इसके अलावा नेहा नागर के यूट्यूब पर 3.77 lakh सब्सक्राइबर है, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 25 दिसंबर 2020 को की थी. नेहा नागर ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में “educating you to master your money” लिख कर रखा है. अगर आप नेहा नागर वीडियो देखना चाहते हैं या नेहा नागर को सर्च करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Neha nagar Instagram- “Click here

Neha nagar Facebook – “Click here

Neha nagar Youtube channel- “Click here

नेहा नागर नेट वर्थ – Neha Nagar networth

नेहा नागर की कुल संपत्ति लगभग 50- 80 लाख रुपए है. उनकी मंथली इनकम लगभग 2 से 3 लाख रुपए है उनके कमाई के साधन स्टॉक मार्केट क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करती हैं. इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं, उनके यूट्यूब अकाउंट अच्छे व्यू के कारण उनकी उनके रेवेन्यू जेनरेट हो जाता है.

नेहा नागर अवॉर्ड्स तथा उपलब्धियां – Neha Nagar awards

  • नेहा नागर यूट्यूब चैनल पर 240 के सब्सक्राइब होना हो जाने के कारण उन्होंने सिल्वर प्ले बटन मिला.
  • नेहा नागर की वेबसाइट taxationhelp.com जिसकी वह फाउंडर और सीईओ है.
  • साल 2023 में बेस्ट एजुकेशन इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड.

नेहा नागर के बारे में रोचक जानकारियां- Neha Nagar facts

  • नेहा नागर भारतीय यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.
  • वह सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट taxationhelp.com से लोगों को इन्वेस्टमेंट की जानकारी शेयर करती है लोग उनके वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं.
  • नेहा नागर के इंस्टाग्राम पर 1.5M फॉलोअर्स है, नेहा नागर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती है.
  • नेहा नागर की उम्र अभी 2023 में 31 वर्ष है.
  • नेहा नागर वेबसाइट taxationhelp.com जिसकी वह फाउंडर और सीईओ है.

FAQ Section

Q. Neha nagar कौन है?

Ans. नेहा नागर भारतीय यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. वह सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट taxationhelp.com से लोगों को इन्वेस्टमेंट की जानकारी शेयर करती है लोग उनके वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. नेहा नागर के इंस्टाग्राम पर 1.5M फॉलोअर्स है. नेहा नागर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती है.

Q. Neha Nagar की उम्र कितनी है?

Ans. नेहा नागर की उम्र अभी 2023 में 31 वर्ष है.

Q. नेहा नागर कहां रहती है?

Ans. वर्तमान निवास – न्यू दिल्ली भारत

Q. नेहा नागर की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. नेहा नागर की कुल संपत्ति लगभग 50- 80 लाख रुपए है. उनकी मंथली इनकम लगभग 2 से 3 लाख रुपए है उनके कमाई के साधन स्टॉक मार्केट क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करती हैं. इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं, उनके यूट्यूब अकाउंट अच्छे व्यू के कारण उनकी उनके रेवेन्यू जेनरेट हो जाता है.

Q. नेहा नागर का जन्म कब हुआ था?

Ans. नेहा नागर का जन्म 25 जनवरी 1992 को गौतम बुधनगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 31 वर्ष है.

इन्हें भी देखें

राधिका मर्चेंट जीवन परिचय (अंबानी की बहू तथा व्यवसायी) – ” Click here “

श्रिया लेंका जीवन परिचय (भारत की पहली K-Pop Star) – ” Click here “

सौरव जोशी जीवन परिचय ( Indian Youtuber) – ” Click here “

Leave a Reply