You are currently viewing प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

प्रणय पचौरी का परिचय – Pranay pachauri introduction

आज हम आपको यहां पर प्रणय पचौरी के बारे में बताने जा रहे हैं. Pranay pachauri biography in hindi – प्रणय पचौरी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा मॉडल है. मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वे फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. प्रणय पचौरी एक अच्छे बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं. प्रणय पचौरी की सबसे पहली फिल्म सन 2015 में “टाइम आउट” थी. प्रणय पचौरी उम्र सन 2023 में 29 वर्ष है. आइए हम आपको प्रणय पचौरी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Pranay pachauri biography in english – ” Click here “

प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
प्रणय पचौरी (भारतीय अभिनेता)
पूरा नाम – प्रणय सिंह पचौरी
जन्म – 2 जनवरी 1994
जन्म स्थान – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र – 29 वर्ष 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेता
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एक अच्छे अभिनेता है, द केरला स्टोरी फिल्म के कारण काफी चर्चा में आ गए हैं
नेटवर्थ – 1 करोड़ के लगभग
वर्तमान निवास – मुंबई, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
प्रणय पचौरी जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, प्रणय पचौरी कौन है, प्रणय पचौरी की उम्र, pranay pachauri age, pranay pachauri home, pranay pachauri birthdate, pranay pachauri wife, pranay pachauri girlfriend, pranay pachauri debut movie, pranay pachauri the kerala story, pranay pachauri shershah, pranay pachauri religion, pranay pachauri height, pranay pachauri life story, प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

प्रणय पचौरी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Pranay pachauri birth and early life

प्रणय पचौरी का जन्म 2 जनवरी 1994 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 29 वर्ष है. प्रणय पचौरी एक साधारण परिवार से थे तो उनका पालन पोषण बहुत साधारण तरीके से हुआ है. प्रणय का शुरुआती जीवन लखनऊ में ही व्यतीत हुआ था, फिर इसके बाद वे उनके परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे. प्रणय पचौरी को बचपन से ही एक्टिंग करना काफी ज्यादा पसंद था. pranay pachauri hindi .

प्रणय पचौरी की शिक्षा – pranay pachauri education

प्रणय पचौरी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत दिल्ली के स्कूल से की. प्रणय ने दिल्ली के स्कूल से अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की. और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए. प्रणय पचौरी के स्कूल और कॉलेज की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है. biography of pranay pachauri in hindi .

प्रणय पचौरी का परिवार – pranay pachauri family

प्रणय पचौरी का परिवार दिल्ली में रहता है और प्रणय मुंबई में रहते हैं. प्रणय के परिवार में उनका छोटा भाई, माता पिता और बहन हैं. प्रणय के पिता बिजनेसमैन है. हमें परिवार के किसी भी सदस्य का नाम ज्ञात नहीं है. प्रणय अभी अविवाहित है, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. प्रणय पचौरी की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. प्रणय पचौरी अपने परिवार के साथ में सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम फोटो शेयर करते हैं. वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. pranay pachauri father.

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम – समीर पचौरी
  • गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
प्रणय पचौरी के परिवार की फोटो

प्रणय पचौरी का करियर – pranay pachauri career

प्रणय पचौरी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा मॉडल है. मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वे फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. शेरशाह फिल्म में उन्होंने “राइफलमैन यशपाल” की भूमिका निभाई थी. प्रणय पचौरी एक अच्छे बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं. प्रणय पचौरी की सबसे पहली फिल्म सन 2015 में “टाइम आउट” थी. अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज “क्रैश कोर्स” में प्रणय पचौरी ने प्रोफेसर आशुतोष कुमार की भूमिका निभाई है, इनकी एक्टिंग से लोगों ने इन्हें बहुत पसंद किया. प्रणय पचौरी को बचपन से ही एक्टिंग करना बहुत पसंद था, तो वे अपने स्कूल में भी नाटकों में भाग लिया करते थे. प्रणय पचौरी को एक्टिंग और मॉडलिंग के बारे में कुछ नहीं पता था. अपने कॉलेज के दिनों में उन्हें अपने एक दोस्त ने इसकी सारी जानकारी दी. फिर वह ग्रेजुएशन कंप्लीट करके, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए. सन 2018 में प्रणब पचौरी ने “पीएम सेल्फी वाली, कैसी ये यारियां और द ट्रिप” में अभिनय किया है. सन 2022 में प्रणब पचौरी ने वेब सीरीज “गिल्टी माइंड, द सॉल्ट सिटी और क्रैश कोर्स” की, जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई. pranay pachauri first movie.

प्रणय पचौरी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 29 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 6.0 के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

प्रणय पचौरी सोशल मीडिया अकाउंट

प्रणय पचौरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्मों तथा डेली लाइफ से रिलेटेड फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. प्रणय पचौरी के इंस्टाग्राम पर 625 पोस्ट है और 61.2k फॉलोअर्स है. अगर आप प्रणय पचौरी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Pranay pachauri instagram – ” Click here “

Pranay pachauri twitter – ” Click here “

प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
प्रणय पचौरी जीवन परिचय Pranay pachauri biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

प्रणय पचौरी नेटवर्थ – pranay pachauri net worth

प्रणय पचौरी की नेटवर्थ – 1 करोड़ के लगभग बताई गई है. वे फिल्म, मॉडलिंग तथा वेब सीरीज से अच्छी खासी कमाई करते हैं. pranay pachauri salary .

प्रणय पचौरी के बारे में रोचक जानकारियां

  • प्रणय पचौरी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा मॉडल है.
  • मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं.
  • प्रणय पचौरी इससे पहले फिल्म शेरशाह में नजर आए थे.
  • प्रणय पचौरी एक अच्छे बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
  • प्रणय पचौरी की सबसे पहली फिल्म सन 2015 में “टाइम आउट” थी.
  • प्रणय पचौरी उम्र सन 2023 में 29 वर्ष है.
  • प्रणय पचौरी का जन्म लखनऊ में हुआ था, लेकिन उनका परिवार दिल्ली में रहता है.
  • वर्तमान में प्रणय पचौरी मुंबई में रहते हैं.
  • प्रणय पचौरी अपने स्कूल के समय में 3 साल मथुरा में भी रहे हैं.
  • प्रणय पचौरी को पैदल चलना, तैरना और किताबें पढ़ना काफी पसंद है.
  • प्रणय पचौरी ने अपना पहला विज्ञापन “मायडाला” नाम के ब्रांड का किया था.

FAQ Section

Q. प्रणय पचौरी कौन है?

Ans. प्रणय पचौरी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा मॉडल है. मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वे फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. प्रणय पचौरी एक अच्छे बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं. प्रणय पचौरी की सबसे पहली फिल्म सन 2015 में “टाइम आउट” थी.

Q. प्रणय पचौरी की उम्र कितनी है?

Ans. प्रणय पचौरी उम्र सन 2023 में 29 वर्ष है.

Q. प्रणय पचौरी का जन्म कब हुआ था?

Ans. प्रणय पचौरी का जन्म 2 जनवरी 1994 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 29 वर्ष है.

Q. प्रणय पचौरी कहां रहते हैं?

Ans. प्रणय पचौरी का परिवार दिल्ली में रहता है और प्रणय मुंबई में रहते हैं. प्रणय के परिवार में उनका छोटा भाई, माता पिता और बहन हैं.

Q. प्रणय पचौरी की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans. प्रणय पचौरी की सबसे पहली फिल्म सन 2015 में “टाइम आउट” थी. मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वे फिल्म शेरशाह में नजर आए थे.

Q. प्रणय पचौरी की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. प्रणय पचौरी की नेटवर्थ – 1 करोड़ के लगभग बताई गई है. वे फिल्म, मॉडलिंग तथा वेब सीरीज से अच्छी खासी कमाई करते हैं.

Q. दा केरला स्टोरी फिल्म का हीरो कौन है?

Ans. प्रणय पचौरी, मई 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” के कारण प्रणय पचौरी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वे फिल्म शेरशाह में नजर आए थे.


इन्हें भी देखें

योगिता बिहानी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

अदा शर्मा जीवन परिचय (Indian actress) – ” Click here “

सिद्धि इदनानी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

Leave a Reply