You are currently viewing रश्मिका मंदाना जीवन परिचय Rashmika mandhana biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री) हाइट,बॉयफ्रेंड, परिवार

रश्मिका मंदाना जीवन परिचय Rashmika mandhana biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री) हाइट,बॉयफ्रेंड, परिवार

रश्मिका मंदाना का परिचय- Rashmika Mandhana introduction

आज हम आपको यहां पर रश्मिका मंदाना के बारे में बताने जा रहे हैं. Rashmika mandhana biography in hindi रश्मिका मंदाना भारतीय लोकप्रिय अभिनेत्री जो की दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म “किरिक पार्टी” से की थी, जो की काफी हिट हुई थी. रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका में हुआ था. रश्मिका मंदाना की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है. आइए हम आपको रश्मिका मंदाना जीवन से परिचित कराते हैं –

Rashmika Mandhanna Biography in English – Click here

रश्मिका मंदाना जीवन परिचय Rashmika mandhana biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री) हाइट,बॉयफ्रेंड, परिवार
रश्मिका मंदाना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री)
नाम- रश्मिका मंदाना
जन्म- 5 अप्रैल 1996
जन्म स्थान- विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका (भारत)
उम्र- 2023 में 27 वर्ष
नागरिकता- भारतीय
प्रसिद्धि का कारण- कन्नड़ और तेलगु अभिनेत्री
पेशा- अभिनेत्री , मॉडल
धर्म- हिंदू
जाति- ज्ञात नहीं
नेट वर्थ- $ 6 मिलियन लगभग
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
ब्वॉयफ्रेड का नाम- रक्षित शेट्टी (अभिनेता ) चिरंजीव मकवाना (फिल्म निर्देशक )
वर्तमान निवास- बैंगलोर ,कर्नाटक(भारत)
शिक्षा- ग्रेजुएशन

रश्मिका मंदाना(परिवार, बॉयफ्रेंड ,उम्र ,नेट वर्थ, फिल्म,फोटो ) (rashmika mandanna biography, education, age, movies, photos, birthday, new movie, husband, Net worth)

रश्मिका मंदाना का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Rashmika Mandanna birth and early life

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1960 को विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका (भारत) में हुआ था. एक मध्यमवर्ग परिवार में जन्मी रश्मिका बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग की बहुत ज्यादा शौकीन थी. जिसके चलते उन्होंने कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी थी और उस समय रश्मिका ने कई सारे विज्ञापनों में भी काम किया था. रश्मिका मंदाना ने साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और उन्हें क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.

रश्मिका-मंदाना-जीवन-परिचय-Rashmika-mandhana-biography-in-hindi-भारतीय-अभिनेत्री-हाइट बॉयफ्रेंड-परिवार
रश्मिका मंदाना अपनी मां के साथ

रश्मिका मंदाना की शिक्षा – Rashmika Mandanna Education

रश्मिका मंदाना ने अपनी शुरुआती शिक्षा कर्नाटका के पूर्व पब्लिक स्कूल से पूरी की थी उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई एम.एस रमैया कॉलेज में एडमिशन करवाया जहां उन्होंने मास्टर ऑफ साइकोलॉजी से डिग्री हासिल की. रश्मिका को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाया.

रश्मिका मंदाना का परिवार- Rashmika Mandanna Family

रश्मिका मंदाना का जान एक कर्नाटका के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था अपने माता-पिता की लाडली संतान है के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है रश्मि का अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. वहअपनी मां को अपना सपोर्ट सिस्टम मानती है. रश्मिका मंदाना हसबैंड नेम

रश्मिका मंदाना जीवन परिचय Rashmika mandhana biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री) हाइट,बॉयफ्रेंड, परिवार
रश्मिका मंदाना का परिवार

पिता का नाम(Father)- मदन मंदाना माता का नाम (Mother)- सुमन मंदाना बहन का नाम(Sister)- शिमन मंदाना

रश्मिका मंदाना का फ़िल्मी करियर- Rashmika Mandanna Filmy Career

रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में की थी किरण के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद प्रतियोगिता में छपी तस्वीरों को फिल्म निर्माताओं ने देखा उनकी तस्वीरें काफी आकर्षित लगी जिससे उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. पहली फिल्म साल 2016 में “किरिक पार्टी” इस फिल्म के हिट होने से कई फिल्में मिली. रश्मिका ने अंजनी पुत्र और चमक कन्नड़ फिल्मों में नजर आई. साल 2018 में “चलो” तेलुगु फिल्म की जो काफी हिट हुई. उसके बाद रोमांटिक फिल्म गीता गोविंदम में विजय देवरकोंड (तेलुगू अभिनेता) के साथ काम किया जो काफी सुपर डुपर हिट हुई इस फिल्म से रश्मिका को नई पहचान मिली इसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम मिला साल 2018 के बाद कहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म “मजनू मिशन” में सिद्धार्थ की पत्नी का किरदार निभाया था रश्मिका मंदाना ने नेत्रहीन का रोल निभाया था. जो एक वास्तविक घटना से आधारित फिल्म थी जो कि काफी सुपर हिट हुई. रश्मिका मंदाना पति का नाम फोटो

रश्मिका मंदाना की पहली फ़िल्म- Rashmika Mandanna Debut film

रश्मिका मंडाना की पहली फिल्म साल 2016 में आई थी जिसका टाइटल था कृत पार्टी इसमें उन्होंने काम भी जोशी का रोल निभाया था यह बहुत हिट हुई थी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. जिसकी रिलीजिंग डेट 30 दिसंबर 2016 थी. जिसके डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और निर्माता जीएस गुप्ता और रक्षित शेट्टी जी थे.

रश्मिका मंदाना की फिल्में- Rashmika Mandanna Movies

No. of moviesसालफिल्म्सभाषावर्डिक्ट
1. 2016किरिक पार्टीकन्नड़ब्लॉकबस्टर
2. 2017अंजनी पुत्रकन्नड़सुपर हिट
3. 2017चमककन्नड़हिट
4. 2018चलोतेलुगुहिट
5. 2018गीता गोविंदमतेलुगुब्लॉकबस्टर
6. 2018देवदासतेलुगुहिट
7. 2019यजमानकन्नड़हिट
8. 2019 प्रियतेलुगुफ्लॉप
9. 2020सरिलरु नीकेवरुतेलुगुसुपर हिट
10. 2020 भीष्मतेलुगुहिट
11. 2021पोगरूकन्नड़सुपर हिट
12. 2021सुल्तानतमिलफ्लॉप
13. 2021पुष्पा द राइजतेलुगूहिट
14. 2022सीता राममतेलुगूसुपर हिट
15. 2023मजनू मिशनहिंदीहिट
16. 2023पुष्पा टू द रूलतेलुगूरिलीज नहीं हुई
Rashmika mandhana ki film

रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया अकाउंट- Rashmika Mandanna Social Media Accounts

रश्मिका मंदाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 37.6 मिलियन फॉलोवर्स है. रश्मिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली पोस्ट साल 2015 में की थी अगर बात करें रश्मिका के फेसबुक अकाउंट की तो उनके फेसबुक पर 7.4 मिलीयन फॉलोअर्स है. अगर आप भी रश्मिका मंदाना जी को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं- रश्मिका मंदाना instagram

रश्मिका मंदाना की शारीरिक बनावट- Rashmika Mandanna physical appearance

  • उम्र- 2023 में 27 वर्ष
  • हाइट- 5feet 6inch
  • बालों का रंग – ब्राउन
  • आंखों का रंग- काला
  • त्वचा का रंग- गोरा
  • वज़न- 65kg approx.

रश्मिका मंदाना की पसंद और नापसंद- Rashmika Mandanna Like and dislike

पसंदीदा अभिनेता- शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा पसंदीदा अभिनेत्री- श्रीदेवी पसंदीदा खाना- इटली डोसा पसंदीदा गायक- जस्टिन बीबर और शकीरा

रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति- Rashmika Mandanna Net Worth

रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति 5 मिलीयन डॉलर है. प्रत्येक एक फिल्म के चार से पांच करोड़ रुपए लेती हैं इसके अलावा एडवरटाइजमेंट और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी पैसे कमा लेती है.

  • कुल संपत्ति (Net worth)- $ 5 मिलीयन approx.

रश्मिका मंदाना के जीवन की कुछ रोचक बातें- Rashmika Mandanna life interesting facts

  • रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1960 को विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका (भारत) में हुआ था .
  • रश्मिका मंदनना तेलुगू और कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री हैं.
  • रश्मिका मंदाना ने साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ “मिशन मजनू “ में भी काम किया है’
  • रश्मिका अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं.
  • रश्मिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में एक तेलुगु की थी.
  • रश्मिका मंदाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 37.6 मिलियन फॉलोवर्स है.
  • रश्मिका मंदाना की मुलाकात “किरिक पार्टी” फिल्म के दौरान रक्षित शेट्टी (अभिनेता) से हुई थी. इसी बीच दोनों के बीच में प्यार हो गया और 3 जुलाई 2017 को एक दूसरे ने सगाई कर ली लेकिन कुछ ही दिनों बाद साल 2018 में किसी कारण उनकी सगाई टूट गई.
  • रश्मिका को पालतू जानवरों से अधिक प्यार है.
(रश्मिका मंदाना बॉयफ्रेंड, रश्मिका मंदाना की फोटो, रश्मिका मंदाना के बारे में, रश्मिका फोटोज, रश्मिका मंदाना मूवी, रश्मिका मंदाना की फोटो, रश्मिका मंदाना boyfriend)

FAQ Section

Q. रश्मिका मंदाना कहां की है?

Ans.रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका में हुआ था. रश्मिका मंदाना की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है.

Q.रश्मिका मंदाना के हाथ पर क्या लिखा है?

Ans. irreplaceable का मतलब होता है स्थिर

Q.रश्मिका मंदाना की शादी हो गई क्या?

Ans. नहीं रश्मिका मंदाना जी की शादी अभी नहीं हुई

Q.रश्मिका मंदाना कैसे प्रसिद्ध हुई?

Ans. रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के कारण प्रसिद्ध हुई उन्होंने फिल्म गीता गोविंदम में भी काम किया है जिससे उन्हें नई पहचान मिली

Q. रश्मिका मंदाना की उम्र कितनी है?

Ans.रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में विराजपेट,कोडागु ,कर्नाटका में हुआ था. रश्मिका मंदाना की उम्र अभी 2023 में 27 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता), – ” Click here “

प्राजक्ता कोली जीवन परिचय (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री) – ” Click here ”

अल्लू अर्जुन जीवन परिचय (भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता), – ” Click here “

Leave a Reply