रेखा झुनझुनवाला का परिचय – Rekha jhunjhunwala introduction
आज हम आपको यहां पर रेखा झुनझुनवाला के बारे में बताने जा रहे हैं. Rekha jhunjhunwala biography in hindi – रेखा झुनझुनवाला एक भारतीय शेयर निवेशक है, जोकि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है. राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है. जिसमें पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्य राकेश खुद करते थे, और राकेश चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. राकेश को उनके चाहने वाले “बिगबुल” और “भारत का वारेन बुफेट” के नाम से पुकारते थे. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनका बिजनेस और निवेशक का काम उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है. रेखा झुनझुनवाला की उम्र अभी 2023 में 60 वर्ष है. आइए हम आपको रेखा झुनझुनवाला के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Rekha jhunjhunwala biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – रेखा झुनझुनवाला |
जन्म – 12 सितंबर 1963 |
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र |
उम्र – 60 वर्ष, 2023 में |
पेशा – शेयर बाजार निवेशक तथा बिजनेसमैन |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है |
नेटवर्थ – 530 crores USD |
वर्तमान निवास – मालाबार हिल, मुंबई |
वैवाहिक स्थिति – विधवा |
पति का नाम – राकेश झुनझुनवाला |
रेखा झुनझुनवाला जीवनी, परिवार, एजुकेशन, रेखा झुनझुनवाला कौन है, रेखा झुनझुनवाला की उम्र, Rekha jhunjhunwala age, who is rekha jhunjhunwala. rekha jhunjhunwala kon hai, rakesh jhunjhunwala wife, rekha jhunjhunwala news, rekha jhunjhunwala husband, rekha jhunjhunwala portfolio, rekha jhunjhunwala birthdate, रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय Rekha jhunjhunwala biography in hindi (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी)
रेखा झुनझुनवाला जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Rekha jhunjhunwala birth and early life
रेखा झुनझुनवाला का जन्म 12 सितंबर 1963 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. रेखा की उम्र अभी 2023 में 60 वर्ष है. रेखा झुनझुनवाला के प्रारंभिक जीवन के में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. रेखा झुनझुनवाला अच्छे परिवार से थी तो उनका पालन पोषण भी बहुत अच्छे से हुआ था. रेखा के पिताजी बिजनेसमैन थे तो बचपन से ही रेखा दिलचस्पी बिजनेस करने में थी. Rekha jhunjhunwala hindi .
रेखा झुनझुनवाला की शिक्षा – Rekha jhunjhunwala education
रेखा झुनझुनवाला ने अपनी शिक्षा की कोई जानकारी शेयर नहीं की है. उनका जन्म मुंबई में हुआ था तो उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई में ही की होगी. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा झुनझुनवाला ने मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली. रेखा को शुरू से ही बिजनेस में दिलचस्पी थी तो उन्होंने अपने पिता के साथ बिजनेस किया, फिर शादी के बाद अपने पति का बिजनेस संभाला. biography of Rekha jhunjhunwala in hindi .
रेखा झुनझुनवाला का परिवार – Rekha jhunjhunwala family
रेखा झुनझुनवाला अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. रेखा के परिवार में उनके साथ उनके दो बच्चे और एक बेटी रहती है. रेखा झुनझुनवाला के पिता का नाम पुरुषोत्तम प्रेम राज गुप्ता था, जो कि एक बिजनेसमैन है. रेखा की शादी 22 फरवरी 1987 में राकेश झुनझुनवाला से हो गई थी. रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं. बेटी का नाम निष्ठा झुनझुनवाला है, जिसका जन्म सन 2004 में हुआ था. और बेटों के नाम आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला है, जिनका जन्म 2009 में हुआ था. इनके दोनों बेटे जुड़वा है. सन 2022 में राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो गई थी. राकेश की मृत्यु के बाद से उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका परिवार तथा बिजनेस संभाल रही हैं. Rekha jhunjhunwala daughter .
- पिता का नाम – पुरुषोत्तम प्रेम राज गुप्ता
- माता का नाम – ज्ञात नहीं
- पति का नाम – राकेश झुनझुनवाला
- बेटी का नाम – निष्ठा झुनझुनवाला
- बेटे का नाम – आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
रेखा झुनझुनवाला का करियर – Rekha jhunjhunwala career
रेखा झुनझुनवाला एक भारतीय शेयर निवेशक है, जोकि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है. राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है. जिसमें पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्य राकेश खुद करते थे, और राकेश चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. राकेश को उनके चाहने वाले “बिगबुल” और “भारत का वारेन बुफेट” के नाम से पुकारते थे. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनका बिजनेस और निवेशक का काम उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है. रेखा झुनझुनवाला ने शादी से पहले अपने पिताजी का बिजनेस में भी सहयोग किया था, और अपनी शादी के बाद वह अपने पति राकेश झुनझुनवाला के साथ मिलकर बिजनेस करती थी. रेखा अपने पति राकेश झुनझुनवाला के नाम से जानी जाती है. रेखा सन 2022 तक 4 कंपनियों से जुड़ी, जिनके नाम हैं – जलाराम बाबा चिल्ड्रन नेक्स्ट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, ओम एडकॉम फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड, रेयर फैमिली फाउंडेशन और मिनोसा डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड. rekha jhunjhunvala income .
रेखा झुनझुनवाला शारीरिक बनावट
- उम्र – 60 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.3 के लगभग
- वजन – 55 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
रेखा झुनझुनवाला सोशल मीडिया अकाउंट
रेखा झुनझुनवाला के हमें कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं मिले हैं. हमें उनकी जो भी इनफार्मेशन मिली है वह हमने नीचे दिखाई है. अगर आप रेखा झुनझुनवाला को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Rekha jhunjhunwala Forbes – ” Click here “
रेखा झुनझुनवाला नेटवर्थ – Rekha jhunjhunwala net worth
रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ सन 2023 में 530 crores USD बताई गई है. forbes के अनुसार सन 2023 में रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ $5.3B बताई गई है. जिनकी वर्ल्ड में आज 516 रैंक है. और इंडिया में 30 रैंक है.
रेखा झुनझुनवाला के बारे में रोचक जानकारियां
- रेखा झुनझुनवाला एक भारतीय शेयर निवेशक है, जोकि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है.
- राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है. जिसमें पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्य राकेश खुद करते थे, और राकेश चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे.
- राकेश को उनके चाहने वाले “बिगबुल” और “भारत का वारेन बुफेट” के नाम से पुकारते थे.
- राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनका बिजनेस और निवेशक का काम उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है.
- रेखा झुनझुनवाला की उम्र अभी 2023 में 60 वर्ष है.
- रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं. बेटी का नाम निष्ठा झुनझुनवाला है, जिसका जन्म सन 2004 में हुआ था. और बेटों के नाम आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला है
- राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की शादी 22 फरवरी 1987 में हुई थी.
- रेखा झुनझुनवाला को आई वी एफ के 6 चक्रों के बाद उनकी बेटी निष्ठा का जन्म सन 2004 में हुआ था.
- रेखा झुनझुनवाला के दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में 4500 वर्ग फुट का डुप्लेक्स है जिसे राकेश झुनझुनवाला ने 25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
- रेखा झुनझुनवाला का लोनावाला में 7 बेडरूम, एक POOL, जकूजी जिम और एक डिस्को के साथ 18000 वर्ग फुट का हॉलिडे होम है.
- रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हुई थी.
FAQ Section
Q. रेखा झुनझुनवाला कौन है?
Ans. रेखा झुनझुनवाला एक भारतीय शेयर निवेशक है, जोकि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है. राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है. जिसमें पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्य राकेश खुद करते थे, और राकेश चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. राकेश को उनके चाहने वाले “बिगबुल” और “भारत का वारेन बुफेट” के नाम से पुकारते थे. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनका बिजनेस और निवेशक का काम उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है.
Q. रेखा झुनझुनवाला की उम्र कितनी है?
Ans. रेखा झुनझुनवाला की उम्र अभी 2023 में 60 वर्ष है.
Q. रेखा झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था?
Ans. रेखा झुनझुनवाला का जन्म 12 सितंबर 1963 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. रेखा की उम्र अभी 2023 में 60 वर्ष है.
Q. रेखा झुनझुनवाला कहां रहती है?
Ans. रेखा झुनझुनवाला अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. रेखा के परिवार में उनके साथ उनके दो बच्चे और एक बेटी रहती है. रेखा झुनझुनवाला के पिता का नाम पुरुषोत्तम प्रेम राज गुप्ता था, जो कि एक बिजनेसमैन है. रेखा की शादी 22 फरवरी 1987 में राकेश झुनझुनवाला से हो गई थी. रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं.
Q. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है.रेखा की शादी 22 फरवरी 1987 में राकेश झुनझुनवाला से हो गई थी. रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं.
Q. रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ कितनी है?
Ans. रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ सन 2023 में 530 crores USD बताई गई है. forbes के अनुसार सन 2023 में रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ $5.3B बताई गई है. जिनकी वर्ल्ड में आज 516 रैंक है. और इंडिया में 30 रैंक है.
Q. रेखा झुनझुनवाला के पति का नाम क्या है?
Ans. रेखा की शादी 22 फरवरी 1987 में राकेश झुनझुनवाला से हो गई थी. रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं.
Q. रेखा झुनझुनवाला के बच्चे कौन है?
Ans. रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं. बेटी का नाम निष्ठा झुनझुनवाला है, जिसका जन्म सन 2004 में हुआ था. और बेटों के नाम आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला है, जिनका जन्म 2009 में हुआ था. इनके दोनों बेटे जुड़वा है.
Q. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई थी?
Ans. रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हुई थी.
इन्हें भी देखें
राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय (शेयर व्यापारी) – ” Click here ”
सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “
श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय (CEO of Bollant Industries) – ” Click here “