You are currently viewing शहबाज शरीफ जीवन परिचय Shahwaz sharif biography in hindi

शहबाज शरीफ जीवन परिचय Shahwaz sharif biography in hindi

 शहबाज शरीफ परिचय

शहबाज शरीफ वर्तमान (2022अप्रैल) में पाकिस्तान के 31वें प्रधानमंत्री बने. Shahwaz sharif biography in hindi – शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के सांसद रह चुके हैं और नवाज शरीफ (पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री)के भाई है। शहबाज का जन्म लाहौर में हुआ था। शहबाज का परिवार बड़े व्यवसाय परिवार में से एक है। शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली-14 के सदस्य भी हैं, इससे पहले शहबाज पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। पकिस्तान असेंबली के इमरान खान के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग में शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया गया।

Shahbaz Sharif Biography in English – “ Click here

शहबाज शरीफ जीवन परिचय Shahwaz sharif biography in hindi
शहबाज शरीफ
  • नाम – शहबाज शरीफ
  • जन्म – 23 सितंबर 1951 
  • जन्म स्थान –  लाहौर (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी) भारत में
  • शिक्षा –  बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A)Govt University लाहौर
  • धर्म –  इस्लाम 
  • पेशा – उद्योगपति राजनेता
  • नागरिकता – पाकिस्तानी
  • पिता का नाम –  मोहम्मद शरीफ
  • माता का नाम – शमीम अख्तर
  • भाई के नाम – नवाज शरीफ (पूर्व पाकिस्तान     प्रधानमंत्री), अहबाज शरीफ
  • पत्नी का नाम – नुसरत शहबाज,दूसरी पत्नी आलिया हनी तीसरी तहमीना दुरानी 
  • बच्चों के नाम –  सलमान शरीफ हमजा शरीफ, जावेरिया शरीफ और राबिया शरीफ है।
  • नेट वर्थ – 800 करोड़ Approx.(विभिन्न रिपोर्ट के 2021अनुसार)

शहबाज शरीफ बचपन व जन्म (childhood)

शहबाज का जन्म एक व्यवसाय कश्मीरी परिवार में 23 सितंबर 1951 में लाहौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में हुआ था। इनका परिवार कश्मीर से बिजनेस के लिए आया और अमृतसर में ही रहने लगा लेकिन विभाजन के बाद शहबाज के माता पिता अमृतसर से लाहौर रहने चले गए थे।इस प्रकार शहबाज का बचपन लाहौर में ही बीता शहबाज बचपन से ही बुद्धिमान है।शहबाज के पिता मोहम्मद शरीफ एक व्यवसाय थे वह अक्सर व्यापार के काम से कश्मीर के अनंतनाग आते रहते थे,बाद में शहबाज का परिवार अमृतसर में ही बस गया।इनकी मां शमीम अख्तर पुलवामा की रहने वाली थी।

शहबाज शरीफ जीवन परिचय Shahwaz sharif biography in hindi

शहबाज शरीफ की शिक्षा (Education)

शहबाज की शुरुआती शिक्षा लाहौर  के किसी स्कूल में ही हुई थी।शहबाज ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A)से स्नातक (graduation) एक सरकारी यूनिवर्सिटी लाहौर से किया था। शहबाज ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभाला और साल 1985 में लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष बना दिया। 

शहबाज शरीफ का परिवार (Family)

शहबाज का परिवार धनी और सम्पूर्ण है इनके परिवार में उनके माता पिता के गुजार जाने के बाद उनके दो बड़े भाई है, अब्बास शरीफ और नवाज शरीफ,शहबाज के बड़े भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। शहबाज ने दो शादियां की पहली पत्नी का नाम नुसरत शहबाज हैं दूसरी पत्नी का नाम तहमीना दुरानी है इसके आलावा शहबाज के 4 बच्चें भी भी है नाम सलमान शरीफ, हमजा शरीफ, जावेरिया शरीफ और राबिया शरीफ है।

शहबाज शरीफ की शारीरिक बनावट (Physical apperance)

  • उम्र  70साल 6 महीने (वर्तमान 2022 अप्रैल में)
  • त्वचा का रंग  गौरा
  • बालों का रंग  सफेद 
  • आंखों का रंग काला
  • लंबाई      5फीट 5इंच approx.
  • वजन      75 किलो लगभग

शहबाज शरीफ का राजनीतिक करियर (Career)

शहबाज का राजनीतिक सफर 80 दशक में शुरू हुआ। साल 1988 में पहली बार शहबाज लाहौर विधानसभा के चुनाव के उम्मीदवार बने और उन्होंने ये चुनाव जीत लिया लेकिन साल 1990 में विधानसभा भंग हो गई। दूसरी बार फिर साल 1990 में शहबाज ने पंजाब प्रांत में चुनाव लड़ा उसे भी जीत लिया। फिर शहबाज ने साल 1993 में नेशनल असेंबली का चुनाव जीता तो लिया लेकिन उसी साल नेशनल असेंबली नष्ट हो गई और शहबाज की सदस्यता चली गई। दोबारा 1993 में लाहौर विधानसभा चुनाव और नेशनल असेंबली चुनाव में जीत हासिल की लेकिन इस बार शहबाज ने खुद असेंबली की सीट छोड़ दी थी। शहबाज तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहें। फिर से साल 1997 में शहबाज ने पंजाब प्रांत के चुनाव में उम्मीदवार रहे इस बार उन्होंने PML-N की टिकट पर चुनाव लड़ा और 1997 फरवरी में पहली बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने। लेकिन 1999 में तख्ता पलट जाने के कारण शहबाज का मुख्यमंत्री पद छीन गया। मुख्यमंत्री पद छीन जाने के बाद शहबाज अपने परिवार को लेकर विदेश चले गए। फिर साल 2007 में वापस पाकिस्तान लोट आए। शहबाज ने हार नहीं मानी और वह दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव में खड़े हुए और जीत हासिल की और जून 2008 में शहबाज ने दूसरी बार पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री पद संभाला। साल 2013 के चुनाव में शहबाज ने तीसरी बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद का कार्य भार संभाला।

शहबाज शरीफ जीवन परिचय Shahwaz sharif biography in hindi

       साल 2018 में भी शहबाज को पाकिस्तान आम चुनाव में  PML-N ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना लेकिन सत्ता पलट जाने के कारण इस चुनाव में इमरान खान की (PTI) पार्टी की जीत हुई। शहबाज शरीफ PTI विपक्ष के नेता चुने गए। लेकिन वर्तमान साल 2022 में 9,10 अप्रैल की रात इमरान खान (पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री) के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही voting में इमरान खान की हार हुई सांसद 2022 अप्रैल में 174 वोट पाकर शहबाज शरीफ ने जीत हासिल की। 11 अप्रैल 2022 को शहबाज ने पाकिस्तान के 31वे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और पाकिस्तान के 31वे प्रधानमंत्री बन गए।

इमरान खान जीवन परिचय “Click here

शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाए (Best wishes)

शहबाज शरीफ़ को पाकिस्तान के 31वे प्रधानमंत्री के रुप के में  11 अप्रैल 2022 को शपथ लेने के बाद उन्हें कई महान व्यक्तियों ने शुभकामनाए सोशल मीडिया पर दी। उन में से एक है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी –

आतंक मुक्त देश भारत शांति और समृद्धि चाहता हैं ताकि हम सब अपने देश को उन्नत बनने में ध्यान दे सके और साथ ही अपने लोगों की भलाई एवं उन्हें कुशल बना सके।

-नरेंद्र मोदी जी

शहबाज शरीफ की संपत्ति और नेट वर्थ (Net worth)

शहबाज खानदानी रहीस है और इत्तेफाक समूह के मालिक  है जिसकी कीमत 1करोड़ हैं।विभिन्न रिपोर्ट के 2021 अनुसार लगभग 800 करोड़ नेट वर्थ है।

शहबाज शरीफ के जीवन की रोचक बातें

  • शहबाज ने तीन शादियां करी और उनके 4 बच्चें भी है।
  • शहबाज को 3 बार लगातार पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री चुना गया।
  • शहबाज का जन्म एक उच्च और उद्योगपति परिवार में हुआ था।
  • शहबाज ने सांसद में 174 वोटों से जीत पाकर जीत हासिल की। और वे पाकिस्तान के 31 वे प्रधानमंत्री बने।
  • शहबाज ने साल 1993 में नेशनल असेंबली चुनाव में जीत हासिल की लेकिन शहबाज ने खुद असेंबली की सीट छोड़ दी।

इन्हें भी देखें-

शहबाज न्यूज इन हिंदी- Click here

सुंदर पिचाई जीवन परिचय (सीईओ ऑफ़ गूगल)- Click here

FAQ

1.शहबाज शरीफ कौन हैं?

Ans शहबाज शरीफ वर्तमान में पाकिस्तान देश के 31वे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले शहबाज पंजाब प्रांत के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

2.शहबाज की कितनी पत्नियां हैं?

Ans शहबाज ने तीन शादियां की पहली पत्नी का नाम नुसरत शहबाज,दूसरी पत्नी आलिया हनी,तीसरी तहमीना दुर्रानी है। 

3.शहबाज शरीफ की नेट वर्थ कितनी है?

Ans विभिन्न रिपोर्ट 2021 के अनुसार लगभग 800 करोड़ो  नेट वर्थ है

4.शहबाज शरीफ के कितने बच्चें है?

Ans शहबाज शरीफ के 4 बच्चें सलमान शरीफ, हमजा शरीफ, जावेरिया शरीफ और राबिया शरीफ है।

5.शहबाज शरीफ कहां के प्रधानमंत्री हैं

Ans.शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 31वे प्रधानमंत्री हैं। शहबाज ने पाकिस्तान 11 अप्रैल 2022 पाकिस्तान के 31 वे प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

  1. लियाकत अली खान
  2. ख्वाजा नजीमुद्दीन
  3. महामद अली बोगरा
  4. चौधरी महामद अली
  5. हुसैन शहीद सुहरावर्दी
  6. इब्राहिम इस्मैल चूंद्रिगर 
  7. फिरोज खान नून 
  8.  नुरुल अमीन  
  9. जुल्फीकार अली भुट्टो 
  10. महामद खान जुनेजो (2) 
  11. बेंजोर भुट्टो 
  12. गुलाम मुस्तफा जतोइ 
  13. नवाज शरीफ
  14. बलख शेर मजारी 
  15. नवाज शरीफ
  16. मोइन कुरैशी 
  17. बेंजोर भुट्टो 
  18. मेराज खालिद 
  19. नवाज शरीफ
  20. जफ़रुल्लाह खान जमाली 
  21. चौधरी शुजात हुसैन 
  22. शौकत अजीज 
  23. मुहम्मद मियां सुम्रो 
  24. यूसुफ रजा गिलानी
  25. रजा परवेज अशरफ 
  26. मीर हजार खान खोसी 
  27. नवाज शरीफ 
  28. शाहिद खाकान् अब्बासी 
  29. महामद नसिर -उल -मुल्क
  30. इमरान अहमद खान नियाज
  31. शहबाज़ शरीफ (2022)