You are currently viewing झूलन गोस्वामी जीवन परिचय Jhulan Goswami Biography in Hindi

झूलन गोस्वामी जीवन परिचय Jhulan Goswami Biography in Hindi

झूलन गोस्वामी परिचय

झूलन गोस्वामी एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी हैं. Jhulan Goswami Biography in Hindi – झूलन गोस्वामी दुनियां की बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक हैं. और इन्हें चकदा एक्सप्रेस नाम से भी जाना जाता हैं। झूलन पहली महिला गेंदबाज है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लिए है. वे ICC Women 2007 रह चुकी हैं। झूलन गोस्वामी जीवनी Jhulan Goswami story .

Jhulan Goswami Biography in English – ” Click here

 झूलन गोस्वामी भारत देश की गौरव हैं. इन्होंने अपने काबिलियत और क्रिकेट के प्रति लगन से ये साबित किया है की भारत देश की महिलाएं भी कम नही है। झूलन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

झूलन गोस्वामी भारत देश की सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

झूलन गोस्वामी जीवन परिचय Jhulan Goswami Biography in Hindi
झूलन गोस्वामी
पूरा नाम झूलन गोस्वामी
जन्म 25 नवंबर 1982
जन्म स्थाननदिया (पश्चिम बंगाल,भारत)
अन्य नामचकदा एक्सप्रेस
पेशाभारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी
पिता का नामनिशित गोस्वामी 
माता का नामझरना गोस्वामी
नागरिकताभारतीय
पसंदीदा खेल   क्रिकट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन

झूलन गोस्वामी का बचपन एवं जन्म (Childhood and Birth)

झूलन गोस्वामी को बचपन से ही खेलने कूदने का बहुत शौक था। जिसको जारी रखते हुए उन्होंने फुटबॉल खेला, लेकिन जब अपने घर के पास के एक गार्डन में लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तब से उनकी रुचि क्रिकेट खेलने में जगी. मात्र 15 साल की उम्र में झूलन को ज्ञात हो गया थी की क्रिकेट उनका दिल (heart) है। झूलन गोस्वामी का जन्म एक माध्यम वर्ग हिंदू परिवार में 25 नवम्बर 1982 में नदिया, पश्चिम बंगाल (भारत) में हुआ था। वे 15 साल की उम्र से ही क्रिकेट को अपना पेशा बनाना चाहती थी. आगे का रास्ता झूलन को बिल्कुल भी आसान नही लग रहा था क्योंकि  वे एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी थी। झूलन को बचपन में पड़ोस के लड़कों के साथ क्रिकेट तभी खेलने दिया जाता था जब वे एक गेंद खरीद कर उन लड़कों को दे दे. उनकी मां झरना गोस्वामी अपनी बचत के पैसे से उन्हें गेंद खरीद के देती थी। biography of jhulan goswami .

झूलन गोस्वामी का परिवार 

झूलन गोस्वामी का जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम निशित गोस्वामी था. जो एक भारतीय एयर लाइंस कंपनी में कार्यरत थे. इनकी माता का नाम झरना देवी गोस्वामी हैं. जो एक गृहणी हैं। झूलन अपने परिवार में उनकी मां से सबसे ज्यादा प्यार करती है क्योंकि उनकी मां ने उनका हमेशा कठिन परिस्थितियों हमेशा साथ दिया।

झूलन गोस्वामी की शारीरिक बनावट Physical Appearance

  • उम्र – 39 साल (वर्तमान 2022)
  • वजन – 60 किलो लगभग
  • हाइट – 5 फीट 10 इंच
  • बालों का रंग – ब्राउन
  • आंखों का रंग – ब्राउन
  • त्वचा का रंग – गेहूंआ

झूलन गोस्वामी का करियर Career

झूलन को 15 साल की उम्र में पता चल गया था कि क्रिकेट उनका हृदय heart है. झूलन को बचपन से ही खेलों में अधिक रुचि थी. साल 1997 में झूलन 15 साल की थी तब एक महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच झूलन के घर के पास, कलकत्ता में, एक गार्डन में खेला गया था. हां झूलन ने बॉल गर्ल के रूप में काम किया था. इस मैच में कैथरिन फिटजपैट्रिक जैसी कई प्रसिद्ध महिला खिलाड़ियों को देखकर झूलन ने निश्चय कर लिया था कि वह एक महिला क्रिकेट टीम में अपना करियर बनाएंगी. झूलन गोस्वामी  साल 2005 में श्रीलंका के इनोका (एक क्रिकेट महिला खिलाड़ी) को आउट करके, पहला विश्व कप विकेट झूलन को हासिल हुआ था .और 68 टी 20 में 57 विकेट लिए थे. साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 5 विकेट, साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ़ टी 20 मैच में अहम भूमिका झूलन ने ही निभाई थी। साल 2022 वर्तमान में 39 साल की उम्र में झूलन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

झूलन गोस्वामी सोशल मीडिया अकाउंट

झूलन गोस्वामी  ” इंस्टाग्राम “

झूलन गोस्वामी – ” फेसबुक “

झूलन गोस्वामी के अवार्ड एवं सम्मान

  • साल 2007 में ICC महिला Gulet ऑफ द ईयर
  • साल 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
  • साल 2008 से 2011 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली
  • साल 2012 में पदम श्री अवार्ड से सम्मानित
  • चिंतमवरम ट्रॉफी
  • साल 2022 अप्रैल में आनंद बाजार द्वारा Bochorer best अवार्ड से सम्मानित

झूलन गोस्वामी के जीवन की कुछ रोचक बातें

  1. झूलन गोस्वामी को क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन और वॉलीबॉल भी खेलना पसंद है।
  2. झूलन गोस्वामी को मात्र 15 साल की उम्र में यह ज्ञात हो गया था कि क्रिकेट उनका हृदय Heart है।
  3. झूलन गोस्वामी दुनिया में सबसे तेज गेंदबाज में गिनी जाती है.
  4. झूलन गोस्वामी ने अभी तक विवाह नहीं किया।
  5. झूलन गोस्वामी अपने परिवार में उनकी मां से सबसे अधिक प्यार करती हैं।
  6. झूलन गोस्वामी को बचपन से  ही खेलों से अधिक प्रेम है.

झूलन गोस्वामी की जीवनी पर बनने वाली फिल्म

झूलन गोस्वामी की जीवनी पर एक बायोपिक फिल्म बनेगी. जिसमे अभिनय- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा करने वाली है. जिसका पोस्टर अभी फरवरी 2022 में रिलीज़ हुआ है. फिल्म का नाम होगा ” Chakda Xpress ” .

फिल्म का पोस्टर देखे – ” click here

FAQ – झूलन गोस्वामी के जीवन से जुड़े कुछ सवाल।

Q. झूलन गोस्वामी कौन है?

Ans. झूलन गोस्वामी एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी हैं. झूलन गोस्वामी दुनियां की बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक हैं और इन्हें चकदा एक्सप्रेस नाम से भी जाना जाता हैं।

Q. झूलन गोस्वामी के पति का क्या नाम है?

Ans. झूलन गोस्वामी ने अभी तक विवाह नहीं किया है .

Q. झूलन गोस्वामी के माता पिता का क्या नाम है?

Ans. इनके पिता का नाम निशित गोस्वामी जो एक भारतीय एयर लाइंस कंपनी में कार्यरत थे. इनकी माता का नाम झरना देवी गोस्वामी हैं. जो एक गृहणी हैं। झूलन अपने परिवार में उनकी मां से सबसे ज्यादा प्यार करती है क्योंकि उनकी मां ने उनका हमेशा कठिन परिस्थितियों हमेशा साथ दिया।

Q. झूलन गोस्वामी का जन्म कहां हुआ था?

Ans. झूलन गोस्वामी का जन्म पश्चिम बंगाल में नदिया जिले एक गांव में 25 नवम्बर 1982 में हुआ था।


इन्हे भी देखे

क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के बारे में और जाने – click here “

मानुषी छिल्लर जीवन परिचय – click here

एश्ले बार्टी जीवन परिचय – “ click here “

Leave a Reply