You are currently viewing अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth

अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth

अदा शर्मा का परिचय – Adah sharma introduction

आज हम आपको यहां पर अदा शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं. Adah sharma biography in hindi – अदा शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो कि अधिकतर हिंदी, तेलुगू तथा तमिल की फिल्म बनाती है. अदा शर्मा ने अपनी पहली फिल्म सन 2008 में “हॉरर फिल्म 1920” से अपने करियर की शुरुआत की. सन 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” से अदा शर्मा बहुत चर्चा में है. अदा शर्मा की उम्र 2023 में 31 वर्ष है. आइए हम आपको अदा शर्मा की जीवन से परिचित करवाते हैं –

Adah sharma biography in english – ” Click here “

अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth
अदा शर्मा (Indian actress)
पूरा नाम – अदा शर्मा
अन्य नाम – रजनी स्पाइडर
जन्म – 11 मई 1992
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र – 31 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल
धर्म – हिंदू , ब्राह्मण
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – बहुत प्रसिद्ध हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री है
नेटवर्थ – 1.1 मिलियन डॉलर के लगभग
गृह नगर – पलक्कड़, केरल, भारत
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
अदा शर्मा जीवनी, परिवार, शिक्षा, अदा शर्मा कौन है, अदा शर्मा की उम्र, who is adah sharma, adah sharma age, adah sharma kon hai, adah sharma movie, adah sharma story in hindi, adah sharma height, adah sharma home, adah sharma 1920, the kerala story heroine name, adah sharma birth place, adah sharma birthdate, अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth

अदा शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Adah sharma birth and early life

अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 31 वर्ष है. अदा शर्मा का गृह नगर केरल के पलक्कड़ में है. अदा शर्मा का पालन पोषण बहुत ही अच्छे से हुआ है. इनके पिताजी भारतीय मर्चेंट नेवी के कप्तान थे, इसलिए वे मुंबई में रहते थे. अदा शर्मा बचपन से ही बहुत एक्टिव रही है, पढ़ाई के साथ-साथ वे कुछ ना कुछ सीखती रहती थी. adah sharma hindi .

अदा शर्मा की शिक्षा – Adah sharma education

अदा शर्मा ने अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा “ऑक्सीनियम कॉन्वेंट हाई स्कूल बांद्रा” में पूरी की. अदा शर्मा जब दसवीं कक्षा में थी तब से ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें अभिनेत्री बनना है. अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद अदा शर्मा ने पढ़ाई छोड़ दी थी. अदा शर्मा को बचपन से ही नृत्य करना बहुत पसंद था. जब 3 साल की थी तब से नृत्य कर रही है. अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद अदा शर्मा ने मुंबई में “नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य अकादमी” से कत्थक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में 4 महीने सालसा नृत्य भी सीखा था. biography of adah sharma in hindi .

अदा शर्मा का परिवार – Adah sharma family

अदा शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. अदा परिवार में उनके माता, नानी और भाई-बहन रहते हैं. अदा शर्मा तमिल ब्राह्मण परिवार से है. अदा शर्मा के पिता का नाम एस एल शर्मा था, जो कि भारतीय मर्चेंट नेवी में कप्तान थे. इनके पिता का स्वर्गवास 2014 में हो गया था. अदा शर्मा की मां का नाम शीला शर्मा है, जो कि शास्त्रीय डांसर है. इनके पिता एक तमिलियन है और इनकी मां मलयाली है. अदा शर्मा ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. अदा शर्मा के बॉयफ्रेंड की हमें कोई भी जानकारी नहीं है. adah sharma boyfriend, adah sharma husband.

  • माता का नाम – शीला शर्मा
  • पिता का नाम – एस एल शर्मा
  • बॉयफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth
अदा शर्मा के परिवार की फोटो – adah sharma family photo

अदा शर्मा का करियर – Adah sharma career

अदा शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो कि अधिकतर हिंदी, तेलुगू तथा तमिल की फिल्म बनाती है. अदा शर्मा ने अपनी पहली फिल्म सन 2008 में “हॉरर फिल्म 1920” से अपने करियर की शुरुआत की. सन 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” से अदा शर्मा बहुत चर्चा में है. अदा शर्मा अपने स्कूल के समय से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. वे कक्षा दसवीं में अपनी पढ़ाई छोड़ना चाहती थी, क्योंकि तब उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिल गया था. लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें पढ़ाई नहीं छोड़ने दी. अदा शर्मा जब 3 साल की थी तभी से नृत्य करती आई है. अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद अदा शर्मा ने नृत्य एकेडमी ज्वाइन कर ली. सन 2008 में अदा शर्मा की पहली फिल्म “1920” आई थी, तब अदा शर्मा की उम्र मात्र 16 साल थी. इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. और तब उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इनकी सन 2014 में पहली तेलुगू फिल्म “हार्ट अटैक” थी. और सन 2016 में पहली तमिल फिल्म “इधु नम्मा आलू” थी. इसके बाद अदा शर्मा ने कई सारी अच्छी हिंदी, तमिल तथा तेलुगू फिल्में की. फिल्म करियर की शुरुआत में जब अदा शर्मा ऑडिशन के लिए जाती थी तो उन्हें अपने घुंघराले बाल तथा कम उम्र के कारण फिल्मों में काम नहीं मिलता था. उन्होंने अपने फिल्म करियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. adah sharma film career .

अदा शर्मा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 31 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.5 इंच के लगभग
  • वजन – 53 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

अदा शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट

अदा शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वे अपनी फिल्मों तथा डेली लाइफ से रिलेटेड फोटो शेयर करती है. अदा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 2061 पोस्ट है और 7.4 मिलीयन फॉलोअर्स है. अदा शर्मा का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसकी लिंक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में डाली है. अगर आप अदा शर्मा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Adah sharma instagram – ” Click here “

Adah sharma youtube – ” Click here “

अदा शर्मा जीवन परिचय Adah sharma biography in hindi (Indian actress), Age, Family, Birth
अदा शर्मा को जानवरों से बहुत लगाव है

अदा शर्मा की बॉलीवुड फिल्में – Adah sharma movie list

  • 12 Sep, 2008 – 1920 हॉरर फिल्म
  • 12 Aug, 2011 – phhir
  • 24 May, 2013 – hum hai rahi car ke
  • 07 Feb, 2014 – hasee toh fasee
  • 03 Mar, 2017 – commando 2
  • 08 Nov, 2019 – bypass road
  • 29 Nov, 2019 – commando 3
  • 05 May, 2023 – the kerala story

अदा शर्मा नेटवर्थ – Adah sharma net worth

अदा शर्मा की नेटवर्थ – 1.1 मिलियन डॉलर के लगभग है. एक अभिनेत्री तथा मॉडल है. अदा शर्मा अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. Adah sharma income, Adah sharma salary .

अदा शर्मा के बारे में रोचक जानकारियां

  • अदा शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है.
  • अदा शर्मा अधिकतर हिंदी, तेलुगू तथा तमिल की फिल्म बनाती है.
  • अदा शर्मा ने अपनी पहली फिल्म सन 2008 में “हॉरर फिल्म 1920” से अपने करियर की शुरुआत की.
  • सन 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” से अदा शर्मा बहुत चर्चा में है.
  • अदा शर्मा की उम्र 2023 में 31 वर्ष है.
  • अदा शर्मा टीवी शो “पति पत्नी और पंगा” तथा “ऐसा वैसा प्यार” में भी काम किया है.
  • अदा शर्मा ने सन 2008 में अपनी पहली फिल्म “1920” की थी तब उनकी उम्र मात्र 16 साल थी.
  • अदा शर्मा के पिता जी भारतीय मर्चेंट नेवी में कप्तान थे इनका निधन 2014 में हो गया था.
  • अदा शर्मा को जानवरों से बहुत लगाव है. वे अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानवरों के साथ ही तस्वीर शेयर करती हैं.
  • अदा शर्मा ने कक्षा बारहवीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने स्नातक कत्थक से किया है.
  • अदा शर्मा की ग्लैमरस फोटो काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं.
  • अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार से है. वे काफी सादा पूजा पाठ करती हैं.

FAQ Section

Q. अदा शर्मा कौन है?

Ans. अदा शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो कि अधिकतर हिंदी, तेलुगू तथा तमिल की फिल्म बनाती है. अदा शर्मा ने अपनी पहली फिल्म सन 2008 में “हॉरर फिल्म 1920” से अपने करियर की शुरुआत की. सन 2023 में आई फिल्म “द केरला स्टोरी” से अदा शर्मा बहुत चर्चा में है.

Q. अदा शर्मा की उम्र कितनी है?

Ans. अदा शर्मा की उम्र 2023 में 31 वर्ष है.

Q. अदा शर्मा कहां रहती है?

Ans. अदा शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. अदा परिवार में उनके माता, नानी और भाई-बहन रहते हैं. अदा शर्मा तमिल ब्राह्मण परिवार से है.

Q. अदा शर्मा का जन्म कब हुआ था?

Ans. अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 31 वर्ष है.

Q. द केरला स्टोरी मूवी की हीरोइन कौन है?

Ans. अदा शर्मा ‘द केरला स्टोरी” मूवी की हीरोइन है.

Q. अदा शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. अदा शर्मा की नेटवर्थ – 1.1 मिलियन डॉलर के लगभग है. एक अभिनेत्री तथा मॉडल है. अदा शर्मा अपना यूट्यूब चैनल चलाती है.


इन्हें भी देखें

साई पल्लवी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री तथा डांसर) – ” Click here “

रश्मिका मंदाना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

अल्लू अर्जुन जीवन परिचय (भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता), – ” Click here “

Leave a Reply