You are currently viewing प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)

प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)

प्रहलाद सिंह पटेल का परिचय – Prahlad singh patel introduction

आज हम आपको यहां पर प्रहलाद सिंह पटेल के बारे में बताने जा रहे हैं. Prahlad singh patel biography in hindi – प्रहलाद सिंह पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं. यह भारत की सोलवीं लोकसभा के सांसद हैं तथा संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इसके साथ ही वह “असंगठित मजदूर संघ” के अध्यक्ष भी हैं. प्रहलाद सिंह पटेल बीजेपी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के नेता है. सन 2014 में प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश के दमोह से निर्वाचित हुए थे. यह अटल बिहारी बाजपेई मंत्रिमंडल में कोयला राज मंत्री रह चुके हैं. प्रहलाद सिंह पटेल की उम्र 2023 में 63 वर्ष है. आइए हम आपको प्रहलाद सिंह पटेल के जीवन से परिचित कराते हैं –

Prahlad singh patel biography in english – ” Click here “

प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)
प्रहलाद सिंह पटेल (भारतीय राजनेता)
पूरा नाम – प्रहलाद सिंह पटेल
जन्म – 28 जून 1960
जन्म स्थान – गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश (भारत)
उम्र – 63 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय राजनेता
पार्टी का नाम – भारतीय जनता पार्टी , BJP
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – बीजेपी पार्टी के प्रसिद्ध राजनेता है तथा लोकसभा के सदस्य हैं
नेटवर्थ – 20 करोड़ के लगभग
भतीजा – मोनू पटेल (मृत्यु 30 अप्रैल 2023 – 32 साल की उम्र में)
वर्तमान निवास – जबलपुर, मध्य प्रदेश
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
प्रहलाद सिंह पटेल जीवनी, प्रहलाद सिंह पटेल पार्टी, प्रहलाद सिंह पटेल उम्र, प्रहलाद सिंह पटेल कहां के हैं, prahlad singh patel age, prahlad singh patel party name, prahlad singh patel state, prahlad patel post, prahlad singh patel wife, monu patel father, monu patel age, politician prahlad singh patel, prahlad singh patel nephew, prahlad patel news, प्रहलाद पटेल कौन है, prahlad singh patel son, prahlad singh patel daughter, प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)

प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – prahlad patel birth and early life

प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म 28 जून 1960 में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 63 वर्ष है. पहलाद पटेल का जन्म लोधी परिवार में हुआ था. इनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था तो इनका पालन-पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ. prahlad singh patel hindi .

प्रहलाद सिंह पटेल की शिक्षा – prahlad singh patel education

प्रहलाद सिंह पटेल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत अपने गांव के छोटे से सरकारी स्कूल से की थी. प्रहलाद सिंह पटेल के स्कूल की जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रहलाद सिंह पटेल ने शिक्षा में स्नातक में बीएससी किया है. इसके बाद उन्होंने एलएलबीकी पढ़ाई की. फिर उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में m.a. की डिग्री हासिल की. प्रहलाद सिंह पटेल अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में आ गए थे. biography of prahlad singh patel in hindi .

प्रहलाद सिंह पटेल का परिवार – prahlad singh patel family

प्रहलाद सिंह पटेल अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी तथा बच्चे रहते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल के पिता का नाम मूलम सिंह पटेल है. प्रह्लाद की माता का नाम यशोदाबाई पटेल है. प्रहलाद सिंह पटेल की पत्नी का नाम पुष्पलता सिंह पटेल है. प्रहलाद सिंह पटेल की दो बेटियां तथा एक बेटा है. बेटियों के नाम फलित सिंह पटेल तथा प्रतिज्ञा सिंह पटेल है. प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे का नाम मोनू पटेल था, इनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2023 को 32 वर्ष की उम्र में हो गई थी. मोनू सिंह पटेल भी बहुत अच्छे राजनेता थे. prahlad singh patel father .

  • माता का नाम – यशोदाबाई पटेल
  • पिता का नाम – मूलम सिंह पटेल
  • भाई का नाम – जालम सिंह पटेल
  • पत्नी का नाम – पुष्पलता सिंह पटेल
  • बेटी के नाम – 2 , फलित सिंह पटेल तथा प्रतिज्ञा सिंह पटेल
प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)
प्रहलाद सिंह पटेल के परिवार की फोटो

प्रहलाद सिंह पटेल का करियर – prahlad singh patel political career

प्रहलाद सिंह पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं. यह भारत की सोलवीं लोकसभा के सांसद हैं तथा संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इसके साथ ही वह “असंगठित मजदूर संघ” के अध्यक्ष भी हैं. प्रहलाद सिंह पटेल बीजेपी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के नेता है. सन 2014 में प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश के दमोह से निर्वाचित हुए थे. यह अटल बिहारी बाजपेई मंत्रिमंडल में कोयला राज मंत्री रह चुके हैं. प्रहलाद सिंह पटेल एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने दम पर की. सबसे पहले सन 1980 में प्रहलाद पटेल जबलपुर गवर्नमेंट साइंस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे. फिर उन्होंने सन् 1982 से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, और वे भारतीय जनता पार्टी में जिला के अध्यक्ष बने. फिर इसके बाद सन् 1986 से 1990 तक उन्होंने युवा मोर्चा के सचिव और भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के महासचिव के रूप में कार्य किया था. सन 1989 में वे मध्य प्रदेश के सिवनी से 9th लोकसभा के लिए चुने गए, लेकिन उन्हें कांग्रेस के गगरी शंकर ने हरा दिया था. इसके बाद वे सन् 1990 में खाद्य और नागरिक आपूर्ति और सलाहकार समिति कृषि मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य बने. इसके बाद वे सन् 1999 में तेरहवीं लोकसभा का चुनाव भी हार गए थे. सन 2014 में वह दमोह से लोकसभा का चुनाव लड़े और कांग्रेस के नेता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह से जीत गए . प्रहलाद सिंह पटेल भारतीय फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के मंत्री हैं. इसके साथ ही पार्लियामेंट के मेंबर है. prahlad singh patel story in hindi .

प्रहलाद सिंह पटेल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 63 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काले और सफेद

प्रहलाद सिंह पटेल सोशल मीडिया अकाउंट

प्रहलाद सिंह पटेल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी राजनीति तथा समाज सेवा से रिलेटेड फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल के इंस्टाग्राम पर 223 पोस्ट है और 66.2k फॉलोअर्स है. प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है ” मिनिस्टर फॉर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एंड जल शक्ति जिओआई, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट दमोह (मध्य प्रदेश)”. अगर आप प्रहलाद सिंह पटेल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हो –

prahlad singh patel instagram – ” Click here “

प्रहलाद सिंह पटेल जीवन परिचय Prahlad singh patel biography in hindi (भारतीय राजनेता)
प्रहलाद सिंह पटेल की फोटो

प्रहलाद सिंह पटेल नेटवर्थ prahlad singh patel net worth

प्रहलाद सिंह पटेल की नेटवर्थ – 20 करोड़ के लगभग बताई गई है. prahlad patel income .

प्रहलाद सिंह पटेल के बारे में रोचक जानकारियां

  • प्रहलाद सिंह पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल भारत की सोलवीं लोकसभा के सांसद हैं तथा संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल “असंगठित मजदूर संघ” के अध्यक्ष भी हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के राज्य मंत्री हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल बीजेपी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के नेता है.
  • सन 2014 में प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश के दमोह से निर्वाचित हुए थे.
  • प्रहलाद सिंह पटेल अटल बिहारी बाजपेई मंत्रिमंडल में कोयला राज मंत्री रह चुके हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल की उम्र 2023 में 63 वर्ष है.
  • प्रहलाद सिंह पटेल जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
  • प्रहलाद सिंह पटेल ने दो बार नर्मदा परिक्रमा को पूरा किया है.
  • प्रहलाद सिंह पटेल ने 2 दिसंबर 1992 में पुष्पलता पटेल से शादी की . इनके तीन बच्चे हैं.

FAQ Section

Q. प्रहलाद सिंह पटेल कौन है?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं. यह भारत की सोलवीं लोकसभा के सांसद हैं तथा संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इसके साथ ही वह “असंगठित मजदूर संघ” के अध्यक्ष भी हैं. प्रहलाद सिंह पटेल बीजेपी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के नेता है. सन 2014 में प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश के दमोह से निर्वाचित हुए थे. यह अटल बिहारी बाजपेई मंत्रिमंडल में कोयला राज मंत्री रह चुके हैं.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल की उम्र कितनी है?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल की उम्र 2023 में 63 वर्ष है.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल कहां रहते हैं?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी तथा बच्चे रहते हैं.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म कब हुआ था?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म 28 जून 1960 में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 63 वर्ष है.

Q. मोनू पटेल के पिता कौन है?

Ans. मोनू पटेल के पिता का नाम जालम सिंह पटेल है. जालम सिंह पटेल प्रहलाद सिंह पटेल के छोटे भाई हैं.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल कौन सी पार्टी के हैं?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल BJP (भारतीय जनता पार्टी) के प्रसिद्ध नेता है.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल की संपत्ति कितनी है?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल की नेटवर्थ – 20 करोड़ के लगभग बताई गई है.

Q. प्रहलाद सिंह पटेल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल की पत्नी का नाम पुष्पलता सिंह पटेल है. प्रहलाद सिंह पटेल की दो बेटियां तथा एक बेटा है. बेटियों के नाम फलित सिंह पटेल तथा प्रतिज्ञा सिंह पटेल है.


इन्हें भी देखें

राघव चड्ढा जीवन परिचय (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी – ” Click here “

द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय (15वी राष्ट्रपति (President of India) – ” Click here “

शेर बहादुर देउबा (Prime Minister of Nepal) – ” Click here “

Leave a Reply