You are currently viewing सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)

सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)

सौरव जोशी का परिचय

आज हम आपको इस पोस्ट में भारत देश के नम्बर वन यूट्यूबर सौरभ जोशी के बारे में बताने जा रहे हैं. Sourav joshi biography in hindi – हम प्रसिद्ध ब्लॉग क्रिएटर के बारे में बताने वाले हैं , जिसने लॉकडाउन में अपने Vlog Channel की शुरुआत की और आज भारत का नंबर वन vlogger बन गया। सौरभ जोशी एक भारतीय यूट्यूबर हैं. इनका जन्म 8 सितंबर 2000 को उत्तराखंड के हलवानी में हुआ था। आइए हम आपको सौरभ जोशी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Sourav Joshi Biography In English – ” Click here “

सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)
सौरव जोशी ( Indian Youtuber)
पूरा नाम – सौरभ जोशी
निकनेम – सौरभ
जन्म – 8 सितंबर 2000
जन्म स्थान – हल्द्वानी, उत्तराखंड (भारत)
उम्र – 23 वर्ष (2023 में )
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिंदू 
पेशा – भारतीय यूट्यूबर 
नेट वर्थ – 3 करोड़ रू. (लगभग)
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
वर्तमान निवास – अल्मोड़ा, उत्तराखंड (भारत)
पत्नी/गर्ल फ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
सौरभ जोशी कौन हैं? जन्म, इनकम, फोटो, फोन नम्बर Sourav Joshi vlogs, Biography (Career, Education , photo, Monthly income, Phone number , Number one vlogger), sourav joshi koun hai?, who is sourav joshi , vloger sourav joshi, सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)

सौरभ जोशी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

सौरभ जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 में भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हुआ था। जन्म के कुछ दिनों बाद ही सौरभ जोशी अपने परिवार के साथ हरियाणा में आकर रहने लग गए। हरियाणा में इनका पूरा बचपन बीता और पढ़ाई भी Sourav Joshi ने यही से की। sourav joshi hindi .

सौरभ जोशी की शिक्षा (Education)

सौरव जोशी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के हिसार के सरकारी स्कूल से पूरी की, और उसके बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज से पूरी की। Sourav Joshi ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में भी डिग्री हासिल की है। सौरभ जोशी एक बहुत बड़े और फेमस आर्टिस्ट भी हैं. sourav joshi age .

  • School ( स्कूल ) Govt. High School Hisar
  • College ( कॉलेज Punjab Group of Colleges
  • Degree ( डिग्री ) BFA (Bachelor of fine Arts)

सौरभ जोशी का परिवार (Family)

सौरभ जोशी का जन्म एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता-पिता, इनके भाई बहन तथा इनके चाचा-चाची भी रहते हैं. इनके परिवार में पीयूष जोशी और साहिल जोशी भी रहते हैं, जो इनके वीडियो में अहम रोल निभाते हैं. पीयूष और साहिल जोशी दोनों सौरभ जोशी के भाई हैं. इनके परिवार में सौरव जोशी की दादी भी रहती है। सौरभ जोशी की अभी शादी नहीं हुई है, वह अविवाहित है. सौरभ जोशी की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. sourav joshi family.

  • पिता का नाम (father) – हरिंदर जोशी
  • माता का नाम (Mother) – हेमा जोशी
  • भाई का नाम (Brother) – साहिल जोशी, पीयूष जोशी, कुणाल
  • दादी का नाम – ज्ञात नहीं 
  • पत्नी (Wife) – अविवाहित
सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)
सौरभ जोशी का परिवार (Family)

सौरभ जोशी का करियर (Career)

सौरव जोशी ने अपनी YouTube करियर की शुरुआत Arts चैनल के साथ की थी. जिसका नाम Sourav Joshi Arts था. और वे इस चैनल पर ड्राइंग एंड पेंटिंग के वीडियो डाला करते थे. जो काफी ज्यादा चलती थी. और इस चैनल में सौरभ जोशी काफी सफल रहे। वर्तमान समय में इस चैनल पर 19.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब है। परंतु इस चैनल पर अभी Sourav Joshi ने काम करना बंद कर दिया है।  सबसे पहले सौरभ जोशी का यही एक YouTube चैनल हुआ करता था, और साथ ही साथ उन्होंने एक Sourav Joshi vlogs नाम से चैनल खोला था, परंतु सौरव ने उस चैनल पर ज्यादा वीडियो नहीं डालते थे। लेकिन इसके बाद सौरव जोशी ने मार्च 2020 में अपने vlog चैनल पर वीडियो डालना शुरू किया, क्योंकि इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लग गया था, तो यह घर पर बैठे थे. तो इनके मन में एक विचार आया, कि क्यों ना मैं daily Vlog  डालना स्टार्ट कर दु, और उन्होंने वीडियो डालना स्टार्ट कर दिया। इनका Sourav Joshi Vlog Channel काफी तेजी से वायरल हो गया, जो कि इंडिया में व्लोग चैनल की कैटेगरी में सबसे तेजी से वायरल होने वाला चैनल बन गया . और उसके बाद तो कुछ ही समय में सौरव जोशी इंडिया के नंबर वन ब्लॉगर भी बन गए। Sourav Joshi कई बड़े-बड़े Vlog चैनल को पीछे छोड़कर भारत का नंबर वन vlog चैनल इनका बन गया। सौरभ जोशी अपने इस चैनल पर अपने डेली रूटीन तथा अपनी लाइफ स्टाइल को दिखाते हैं . यह अपने परिवार के साथ वीडियो बनाते हैं तथा अगर इधर उधर कहीं घूमने जाते हैं तो उसके vlog वीडियो शूट करके अपने चैनल पर डालते हैं. ज्यादातर अपने डेली रूटीन और लाइफ स्टाइल की वीडियो ही डालते हैं. इनकी प्रत्येक वीडियो पर लोगों के 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज रहते हैं। vlogger sourav joshi in hindi .

सौरभ जोशी की सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

सौरभ जोशी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फ्रेंड्स फॉलोविंग हैं. लोग उनकी यूट्यूब विडियो को काफी पसंद करते हैं। Saurav joshi अपनी विडियो में दैनिक चीजें दिखाते हैं। सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल पर 1.97 करोड़ सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर  4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। sourav joshi net worth .

सौरभ जोशी Instagram (इंस्टाग्राम) – Click here

सौरभ जोशी Facebook (फेसबुक) Click here

सौरभ जोशी Youtube (यूट्यूब) Click here

सौरभ जोशी Youtube art channel –  Click here

सौरव जोशी जीवन परिचय Sourav joshi biography in hindi ( Indian Youtuber)
पीयूष जोशी, सौरभ जोशी अधिकतर अपनी वीडियो पीयूष जोशी के साथ बनाते हैं. पीयूष जोशी का भी अपना स्वयं का एक चैनल है

सौरभ जोशी नेट वर्थ (Net worth)

सौरभ जोशी भारत के नंबर वन ब्लॉगर है। Views के अनुसार तो यह हर महीने 15 लाख से लेकर 17 लाख रुपए तक की कमाई आराम से करते हैं. इसके अलावा इनको कई स्पॉन्सरशिप और ब्रांड की तरफ से प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग करने के पैसे दिए जाते हैं, जो कि लाखों में होते हैं। अगर बात करें sourav joshi की नेट वर्थ की तो 3 करोड से भी ज्यादा है | Vlogger piyush joshi.

  • Monthly Income 15 लाख +
  • Total Net Worth 3 करोड़ +
  • Car  fortuner, Mahindra Thar
  • Bike KTM 200 duke

सौरभ जोशी के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • सौरभ जोशी एक भारतीय नंबर वन यूट्यूबर हैं।
  • सौरभ जोशी की उम्र 2023 में 23 वर्ष है.
  • सौरभ जोशी ने अपने ब्लॉग की शुरुआत लॉकडॉन के समय की थी तब वह आर्ट की वीडियो बनाते थे।
  • सौरभ जोशी के पिता बढ़ई है और माता एक गृहणी हैं।
  • सौरभ जोशी के असली भाई का नाम साहिल जोशी है।
  • सौरभ जोशी के पास एक फालतू कुत्ता भी है जिसका नाम ओरियो है।
  • सौरभ जोशी के परिवार में उनके माता पिता और चाचा चाची और दादी रहती हैं।
  • सौरभ जोशी अपने ब्लॉग में अपनी डेली रूटीन को दिखाते हैं और अपने भाई के साथ मिलकर खाने पीने के ब्लॉग बनाते हैं।
  • सौरभ जोशी एक ब्लॉगर के साथ-साथ बहुत बड़े आर्टिस्ट्री हैं, उन्हें बहुत अच्छे से ड्राइंग एंड पेंटिंग करना आता है. उन्होंने बीएफए कोर्स भी किया था.

FAQ Section 

Q. सौरव जोशी कौन है ?

Ans. सौरभ जोशी एक भारतीय यूट्यूबर हैं इनका जन्म 8 सितंबर 2000 उत्तराखंड के हलवानी में हुआ था। जिसने लॉकडाउन में अपने Vlog Channel की शुरुआत की और आज भारत का नंबर वन vlogger बन गया।

Q. सौरव जोशी के ब्लॉग चैनल का नाम क्या है?

Ans. sourav joshi vlog .

Q. सौरव जोशी इनकम कितनी है?

Ans. सौरव जोशी की नेट वर्थ लगभग 3 करोड से भी ज्यादा है। 
Monthly Income 15 लाख +
Total Net Worth 3 करोड़ +
Car  fortuner, Mahindra Thar
Bike KTM 200 duke

Q. सोरव जोशी का असली नाम क्या है ? 

Ans. सौरव जोशी का असली नाम सौरव जोशी ही है, लेकिन  जो लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं वे उन्हें उनके ऊपर वीडियो के जरिए जानते हैं उन्हें सौरव जोशी के ब्लॉग्स स

Q. सौरव जोशी 1 महीने में कितना कमाते हैं?

Ans. यह हर महीने 15 लाख से लेकर 17 लाख रुपए तक की कमाई आराम से करते हैं. इसके अलावा इनको कई स्पॉन्सरशिप और ब्रांड की तरफ से प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग करने के पैसे दिए जाते हैं,

Q. सौरभ जोशी का जन्म कब हुआ था?

Ans. जन्म – 8 सितंबर 2000

Q. सौरभ जोशी की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र – 23 वर्ष (2023 में )

Q. सौरभ जोशी की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. sourav joshi की नेट वर्थ लगभग3 करोड से भी ज्यादा है |


इन्हें भी देखें

नील मोहन जीवन परिचय (Ceo of Youtube) – Click here

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय (फाउंडर एंड सीईओ ऑफ Oyo) Click here

शिवम मलिक जीवन परिचय (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर) Click here 

Leave a Reply