सुंदर पिचाई परिचय
सुंदर पिचाई गूगल इंक के सीईओ (Chief Executive Officer) है। सुंदर पिचाई जीवन परिचय. इससे पहले पिचाई गूगल प्रोडक्ट के head officer हैं। इनका जन्म तमिलनाडु के मदुरई शहर में हुआ था। साल 2004 में पिचाई गूगल कंपनी से जुड़े। गूगल से जुड़ने के बाद पिचाई ने कई उपलब्धियाँ हासिल की और आज वर्तमान में गूगल को दुनियां की नंबर 1 कंपनी बना दी। इसका श्रेय सुंदर पिचाई को ही जाता है इन्होंने गूगल को नंबर वन कंपनी बनाने में पुरा योग्यदान दिया।
Sundar pichai Biography in English – “ Click here “
सुंदर पिचाई जीवन परिचय (Sundar pichai biography,Childhood,income and Net worth)
- नाम – सुंदर पिचाई
- जन्म – 12 जुलाई 1972
- जन्म स्थान – मदुरई (तमिलनाडु)
- नागरिकता – अमेरिकन
- पेशा – गूगल कंपनी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) C.E.O, सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- शिक्षा – जवाहर नवोदय विद्यालय, वाना वाणी विश्वविद्यालय, आईआईटी खड़गपुर,स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय,पेनस्लिवेनिया यूनिवर्सिटी
- भाषा का ज्ञान – हिंदी, इंग्लिश,तमिल
- पिता का नाम – रघुनाथ पिचाई
- माता का नाम – लक्ष्मी पिचाई
- पत्नी का नाम – अंजलि पिचाई
- संतानों के नाम – किरण पिचाई और काव्या पिचाई
- वर्तमान निवास – palo Alto,silicon valley (California)
- नेट वर्थ – 600 millon dollar (2022)
सुंदर पिचाई का बचपन व जन्म (Sundar Pichai Childhood & Birth)
सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 में तमिलनाडु के मदुरई शहर में एक गरीब परिवार में हुआ था। सुंदर का बचपन मदुरई में ही बीता।इनके पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर थे इसके अलावा उनका एक इलेक्ट्रिक प्लांट भी था जहां पर बिजली के उपकरण बनाएं जाते थे। इनकी माता लक्ष्मी पिचाई एक स्टेनोग्राफर थी। सुंदर दो भाई हैं। पिचाई को बचपन से टेक्नोलॉजी और मशीन से लगाव था। इनका शुरुआती जीवन बड़ी कठिनाइयां से बीता, एक कमरे का घर था उसी में सब रहते थे।लेकिन पिचाई ने अपने जीवन की मुश्किलों को अपनी सफ़लता के बीच नही आने दिया।
सुंदर पिचाई की शिक्षा (Sundar Pichai education)
सुंदर पिचाई ने 10 वी तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से की और 12वी की पढ़ाई वाना वाणी स्कूल चेन्नई से की उसके बाद मेटालार्जिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से की। स्टेनफोर्ड से (M.S) इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करी।उसके बाद पिचाई ने अमेरिका की पेनस्लिवेनिया यूनिवर्सिटी से (M.B.A) किया साल 2004 में गूगल कंपनी join कर ली। सुंदर पिचाई जीवन परिचय.
पेनस्लिवेनिया यूनिवर्सिटी “Click here“
सुंदर पिचाई की शारीरिक बनावट (Physical apperance)
- उम्र – 49 साल 8 महीने (वर्तमान 2022 में)
- हाइट – 5 फीट 12 इंच
- वजन – 67 किलो
- त्वचा का रंग – गेहूंआ
- आंखो का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
सुंदर पिचाई का परिवार (Family)
सुंदर पिचाई के परिवार में उनके माता पिता व एक भाई है। उसके बाद पिचाई ने अपनी सहपाठी अंजलि पिचाई से शादी करी उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम किरन पिचाई और काव्या पिचाई हैं। पिचाई वर्तमान में palo Alto,silicon valley, California में अपने परिवार के साथ रहते हैं। California संयुक्त राज्य अमेरिका का एक समृद्ध राज्य हैं।
सुंदर पिचाई का करियर (Career)
सुंदर पिचाई ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2004 में गूगल कंपनी से जुड़ गए। गूगल में आना पिचाई के करियर की शुरुआत थी। जहां उन्हें प्रोडक्ट टीम का नेतृत्व किया। पिचाई गूगल कंपनी में गूगल crome और गूगल ओएस का कार्य देखते थे। साल 2015 में 10 अगस्त को सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाने के लिए देशभर में ऐलान कर दिया और 2 अक्टूबर 2015 को सुंदर ने अपना पद संभाला । वर्तमान में पिचाई अल्फाबेट inc. गूगल कंपनी ग्रुप के chief executive officer (C.E.O) हैं। इसके साथ साथ वे गूगल प्रोडक्ट के हेड ऑफिसर भी हैं। पिचाई ने दैनिक जीवन में होने वाली मुश्किलो को आसान बनाने के लिए कई गूगल प्रोडक्ट बनाए । सुंदर पिचाई और उनकी टीम द्वारा बनाए गए गूगल प्रोडक्ट –
- Google map (साल 2005 में पहली बार गूगल map बनाया और 2008 में भारत में launched किया)
- Google assistant (Google home assistant )
- Google Translate (108 भाषा में)
- Google lens
- Google Fast search engine 2008 में (fast result)
- Google photos
- youtube kids (2019 में launched)
सुंदर पिचाई सोशल मीडिया Account
इंस्टाग्राम(Instagram) “सुंदर पिचाई“
सुंदर पिचाई के सम्मान और पुरस्कार ( Honours &Award)
- साल 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल कम्पनी सीईओ बनाया।
- साल 2016 में holding company alphabet के लगभग 273,320 शेयर से सम्मानित किया।
- 26 जनवरी 2022 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित।
सुंदर पिचाई के विचार (Thought)
प्रतिस्पर्धियों को हराने की कोशिश न करें अपना खुद का गेम बनाएं और जब आप आविष्कार करेंगे तो आपकी नई गेम प्रतियोगिता समाप्त हो जाएगी.
✍️सुंदर पिचाई
अवसर आते नही हैं हम उन्हें बनाते हैं.
✍️सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई की कमाई और नेट वर्थ (Income and Net worth)
सुंदर पिचाई की सैलरी 281मिलियन डॉलर है। वर्तमान में इनकी पूरी संपत्ति 600 मिलियन डॉलर है। पिचाई अपनी कमाई कुछ हिस्सा दान भी देते है। साल 2020 अप्रैल में कोरोना जंग में सुंदर पिचाई ने पांच करोड़ रू. दान में भी दिए थे।
सुंदर पिचाई के बारे में तथ्य (Interesting facts)
- वह एक IITian है, जिन्होंने साल 1989 में खड़कपुर IIT से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।
- पिचाई का जन्म तमिलनाडू के मदुरई शहर में हुआ था।
- सुंदर पिचाई ने अंजलि पिचाई से प्रेम विवाह किया था। अंजलि सुंदर की सहपाठी थी।
FAQ
1.सुंदर पिचाई की पिताजी रघुनाथ पिचाई क्या करते थे?
Ans.सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर थे इसके अलावा उनका एक इलेक्ट्रिक प्लांट भी था जहां पर बिजली के उपकरण बनाएं जाते थे।
2.सुंदर पिचाई का जन्म कहां हुआ था?
Ans.सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 तमिलनाडु के मदुरई शहर में हुआ था।
3.सुंदर पिचाई वर्तमान में कहां रहते है?
Ans.सुंदर पिचाई वर्तमान में Palo alto silicon valley California में अपनी पत्नि और बच्चों के साथ रहते हैं।
4.सुंदर पिचाई की वर्तमान में कितनी उम्र हैं?
Ans. 49 साल 8 महीने (वर्तमान 2022 april)
5.सुंदर पिचाई की नेट वर्थ कितनी हैं?
Ans.सुंदर पिचाई की सैलरी 281मिलियन डॉलर है। वर्तमान में इनकी पूरी संपत्ति 600 मिलियन डॉलर है। पिचाई अपनी कमाई कुछ हिस्सा दान भी देते है। साल 2020 अप्रैल में कोरोना जंग में सुंदर पिचाई ने पांच करोड़ रू. दान में भी दिए थे।
6.गूगल के सीईओ कौन हैं?
Ans. सुंदर पिचाई गूगल कंपनी के सीईओ है।
7.गूगल सुंदर पिचाई को कितनी सैलरी देता हैं?
Ans. सुंदर पिचाई को गूगल 281मिलियन डॉलर देता हैं।
इन्हें भी देखें-
- एश्ले बार्टी जीवन परिचय “Click here“
- इमरान खान जीवन परिचय “Click here“