You are currently viewing पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)

पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)

पुंडरीक गोस्वामी का परिचय – Pundrik Goswami introduction

आज हम आपके यहां पर पुंडरीक गोस्वामी के बारे में बताने वाले हैं. Pundrik Goswami biography in hindi – पुंडरीक गोस्वामी जी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है, इनका पूरा नाम आचार्य पुंडरीक गोस्वामी जी है. वह मध्य गोडेश्वर वैष्णव पीठ के आध्यात्मिक गुरु है. पुंडरीक गोस्वामी प्रसिद्ध संत श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज के पोते और प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्री श्री भूति कृष्ण स्वामी गोस्वामी महाराज जी के पुत्र हैं. वर्तमान 2024 में पुंडरीक गोस्वामी जी की उम्र 35 वर्ष है. आइये हम आपको पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी के जीवन से परिचित कराते हैं –

पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)
पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)
पूरा नाम – पुंडरीक गोस्वामी
अन्य नाम– आचार्य पुंडरीक गोस्वामी जी
जन्म – 20 जुलाई 1988
जन्म स्थान – वृंदावन, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र – 35 वर्ष, 2024 में
पेशा – भारतीय कथावाचक
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक है.
नेट वर्थ – ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
Pundrik goswami biography in hindi, Pundrik goswami age, Pundrik goswami wife, Pundrik goswami family, Pundrik goswami ji maharaj , Pundrik goswami biography, Pundrik goswami wife photo, Pundrik goswami marriage, Pundrik goswami son, Pundrik goswami net worth, पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)

पुंडरीक गोस्वामी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Pundrik Goswami birth and early life

आचार्य पुंडरी गोस्वामी का जन्म 1988 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर में श्रीभूति कृष्ण गोस्वामी और सुकृति गोस्वामी के घर हुआ था. आचार्य पुंडरीक गोस्वामी का बचपन भक्ति भाव में ही बीता क्योंकि उनका पूरा परिवार आध्यात्मिक से जुड़ा हुआ था उन्हें बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही. पुंडरीक गोस्वामी का परिवार शुरू से ही कृष्ण भक्त रहा इसलिए उनका बचपन भक्ति भाव में बीता. उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र में गीता पर प्रवचन देना शुरू कर दिया था.

पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)
पुंडरीक गोस्वामी की पुरानी फोटो

पुंडरीक गोस्वामी की शिक्षा – Pundrik Goswami education

पुंडरी गोस्वामी की शुरुआती शिक्षा मथुरा के किसी स्कूल से पूरी हुई फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन पूरा किया और आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए लेकिन कुछ दिनों बाद अपनी पिता की मृत्यु के बाद उन्हें भारत वापस आना पड़ा और भारत में रहकर ही उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की.

पुंडरीक गोस्वामी का परिवार – Pundrik Goswami family

पुंडरीक गोस्वामी का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे. पुंडरीक गोस्वामी के पिता का नाम श्रीभूति कृष्ण गोस्वामी और मां का सुकृति गोस्वामी है. पुंडरी गोस्वामी वर्तमान समय में विवाहित है उनका विवाह श्रीमती रेणुका पुंडरीक गोस्वामी है इनके तीन बच्चे भी हैं दो बेटी और एक बेटा. पुंडरी गोस्वामी के एक बेटी का नाम श्री तथ्य गोस्वामी है और दूसरी बेटी का नाम श्री तान्या गोस्वामी है. पुंडरी गोस्वामी के बेटे का नाम ज्ञात नहीं है. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं.

  • पिता का नाम- श्रीभूति कृष्ण गोस्वामी
  • मां का नाम- सुकृति गोस्वामी
  • पत्नी का नाम– श्रीमती रेणुका पुंडरीक गोस्वामी
  • बेटी का नाम- श्री तथ्य गोस्वामी, तान्या गोस्वामी
पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)
पुंडरीक गोस्वामी का परिवार – Pundrik Goswami family

पुंडरीक गोस्वामी का करियर – Pundrik Goswami career

पुंडरीक गोस्वामी कथावाचक तथा आध्यात्मिक गुरु है. पुंडरीक गोस्वामी मध्य मुंडेश्वर वैष्णव आचार्य श्री प्रसिद्ध संत श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी जी के पोते हैं स्वामी वृंदावन के प्रसिद्ध 6 गोस्वामी में से एक जो स्वयं श्री चेतन महाप्रभु से प्रेरित हो दीक्षित थे के परिवार से संबंधित है जिन्होंने साल 1542 में वृंदावन में राधा रमन मंदिर की स्थापना की थी.

पुंडरीक गोस्वामी लंदन इटली स्विट्जरलैंड आदि देशों में कथा सुनाते हैं वह हिंदी ब्रजभाषा और संस्कृत के अलावा इंग्लिश में भी कथा बोलते हैं इसलिए भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है इस उम्र में बच्चे खेल खिलौने में व्यस्त रहते हैं उसे उम्र में महाराज जी ने अपने प्रवचनों की कंप्यूटर से दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था.

साल 1995 में मात्र 7 साल की उम्र में महाराज जी ने पहली बार भक्तों को भागवत गीता का ज्ञान दिया. वह अपने प्रवचन में अधिकतर कृष्ण भगवान के बारे में बताते हैं. पुंडरीक गोस्वामी कृष्णा भावना का प्रचार करने के लिए गोपाल क्लब जाते हैं श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा श्री चैतन्य चरित्र अमृत कथा श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते हैं. उन्होंने कहीं किताबें और लेख लिखे हैं जो सभी प्रमुख प्रतिष्ठ समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के साथ-साथ वर्चुअल प्लेटफार्म पर भी प्रकाशित हुए. 

पुंडरीक गोस्वामी जीवन परिचय Pundrik Goswami biography in hindi (कथावाचक)
पुंडरीक गोस्वामी का करियर – Pundrik Goswami career

पुंडरीक गोस्वामी शारीरिक बनावट- Pundrik Goswami age and height

  • उम्र – 35 वर्ष 2024 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

पुंडरीक गोस्वामी सोशल मीडिया अकाउंट- Pundrik Goswami social media accounts

पुंडरीक गोस्वामी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4606 पोस्ट और 377k फॉलोअर्स है. वह अधिकतर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी और आध्यात्मिक जीवन से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं उनकी वीडियो काफी ज्यादा वायरल होती है. अगर बात करें उनके यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर 2.31 लाख सब्सक्राइबर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी कथा से जुड़ी वीडियो शेयर करते रहते हैं. पुंडरीक गोस्वामी के फेसबुक अकाउंट पर 578k फॉलोअर्स है. अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं.

पुंडरीक गोस्वामी की नेट वर्थ – Pundrik Goswami net worth

पुंडरीक गोस्वामी की नेट वर्थ की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि वह एक युवा कथावाचक है. उन्हें सिर्फ भगवान श्री कृष्ण से प्रेम है और वह लोगों को अच्छे उपदेश देते हैं. ऐसे लोगों को पैसों से कोई मतलब नहीं होता. वह सिर्फ भगवान की भक्ति करते हैं.

पुंडरीक गोस्वामी के बारे में रोचक जानकारियां- Pundrik Goswami facts

  • पुंडरीक गोस्वामी जी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है,
  • पुंडरीक गोस्वामी कथावाचक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं.
  • पुंडरी गोस्वामी का जन्म 20 जुलाई 1988 को वृंदावन भारत में हुआ था.
  • पुंडरीक गोस्वामी ने मात्र 7 साल की उम्र में भक्तों को भागवत गीता का ज्ञान दिया.
  • पुंडरीक गोस्वामी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रह चुके हैं.
  • पुंडरीक गोस्वामी वर्तमान समय में विवाहित हैं.
  • पुंडरीक गोस्वामी वर्तमान 2024 में 35 वर्ष के हैं.
  • श्री गोपाल भट्ट गोस्वामी वृंदावन के प्रसिद्ध 6 गोस्वामी से एक जिन्होंने चैतन्य महाप्रभु से प्रेरित और दीक्षित होकर साल 1542 में वृंदावन में राधा रमन मंदिर की स्थापना की थी.

FAQ Section

Q. पुंडरीक गोस्वामी कौन है

Ans. पुंडरीक गोस्वामी जी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है, इनका पूरा नाम आचार्य पुंडरीक गोस्वामी जी है. वह मध्य गोडेश्वर वैष्णव पीठ के आध्यात्मिक गुरु है. पुंडरीक गोस्वामी प्रसिद्ध संत श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज के पोते और प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्री श्री भूति कृष्ण स्वामी गोस्वामी महाराज जी के पुत्र हैं. वह श्री गोपाल भट्ट गोस्वामी वृंदावन के प्रसिद्ध 6 गोस्वामी से एक जिन्होंने चैतन्य महाप्रभु से प्रेरित और दीक्षित होकर साल 1542 में वृंदावन में राधा रमन मंदिर की स्थापना की थी. वर्तमान 2024 में पुंडरीक गोस्वामी जी की उम्र 35 वर्ष है.

Q. महाराज जी पुंडरीक गोस्वामी की उम्र कितनी है?

Ans. वर्तमान 2024 में पुंडरीक गोस्वामी जी की उम्र 35 वर्ष है.

Q. पुंडरीक गोस्वामी का जन्म कब हुआ था?

Ans. आचार्य पुंडरी गोस्वामी का जन्म 1988 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर में श्रीभूति कृष्ण गोस्वामी और सुकृति गोस्वामी के घर हुआ था.

Q. महाराज पुंडरीक गोस्वामी की पत्नी कौन है?

Ans. पुंडरी गोस्वामी वर्तमान समय में विवाहित है उनका विवाह श्रीमती रेणुका पुंडरी गोस्वामी है इनके तीन बच्चे भी हैं दो बेटी और एक बेटा.

Q. पुंडरीक गोस्वामी के पिता का नाम क्या है?

Ans. वह मध्य गोडेश्वर वैष्णव पीठ के आध्यात्मिक गुरु है. पुंडरीक गोस्वामी प्रसिद्ध संत श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज के पोते और प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्री श्री भूति कृष्ण स्वामी गोस्वामी महाराज जी के पुत्र हैं.

इन्हें भी देखें

भक्त भागवत जीवन परिचय (devotee of lord krishna) – ” Click here “

प्रेमानंद जी महाराज जीवन परिचय (आध्यात्मिक गुरु और संत) – ” Click here “

देवी चित्रलेखा जीवन परिचय (आध्यात्मिक वक्ता और संगीत कलाकार) – ” Click here “

Leave a Reply