You are currently viewing गीतांजलि श्री जीवन परिचय Geetanjali Shree biography in Hindi

गीतांजलि श्री जीवन परिचय Geetanjali Shree biography in Hindi

गीतांजलि श्री परिचय

गीतांजलि श्री एक हिंदी लेखिका है. वह एक भारतीय उपन्यासकार तथा लघु कथा लेखिका है. Geetanjali Shree biography in hindi जिन्हें गीतांजलि पांडे के नाम से भी जानते हैं. यह अपनी मां का पहला नाम “श्री” अपने नाम के अंतिम में लगाती हैं. इनके “Tomb of Sand ”  नामक उपन्यास ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है. गीतांजलि श्री भारत की प्रसिद्ध लेखिका उपन्यासकार तथा लघु कथाकार है. 

(गीतांजलि श्री का जीवन परिचय , उम्र, उपन्यास, अवॉर्ड्स, परिवार, पति) Geetanjali Shree biography in hindi

Geetanjali Shree Biography in English – “ Click here “

गीतांजलि श्री जीवन परिचय Geetanjali Shree biography
गीतांजलि श्री
पूरा नाम – गीतांजलि पांडे
उपनाम – गीतांजलि श्री
जन्म तिथि – 12 जून 1957
जन्म स्थान – मैनपुरी, उत्तर प्रदेश (भारत) 
नागरिकता – भारतीय
गृह नगर – उड़ीसा
व्यवसाय – उपन्यासकार, लेखिका लघु कथा
वैवाहिक स्थिति – वैवाहिक
शिक्षा – master in modern indian history 
प्रसिद्ध – उपन्यास के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता (2022) 

गीतांजलि श्री जन्म व प्रारंभिक जीवन (Early life)

गीतांजलि श्री जी का जन्म 12 जून सन 1957 में मैनपुरी उत्तर प्रदेश में हुआ था. वह अपने जन्म स्थान उत्तर प्रदेश में ही पली बढ़ी है. उन्हें शुरू से ही पढ़ने लिखने का शौक रहा है. इन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत यही से की है.

गीतांजलि श्री का परिवार (family )

गीतांजलि श्री का परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है. गीतांजलि श्री के पिता का नाम अविनाश लेंका है. वह सिविल सेवक के रूप में कार्य करते हैं. गीतांजलि श्री की माता का नाम प्रियथमा जी है. यह एक ग्रहणी है. इनकी दो बहने भी है, बहनों के नाम जयंती पांडे तथा गायत्री शुक्ला है. इनके दो भाई भी हैं, भाइयों का नाम ज्ञानेंद्र पांडे तथा शैलेंद्र पांडे हैं.  गीतांजलि श्री की शादी भी हो चुकी है. इनके पति का नाम ज्ञात नहीं, और गीतांजलि श्री के बच्चे भी हैं. वह अपने परिवार के साथ बहुत खुशी से रहती है.

  • पिता – अविनाश लेंका
  • माता – प्रियथामा
  • बहन – 2 ( जयंती पांडे और गायत्री शुक्ला ) 
  • भाई – 2 ( ज्ञानेंद्र पांडे और शैलेंद्र पांडे) 
  • पति – नाम ज्ञात नही
  • बच्चे – नाम ज्ञात नही

गीतांजलि श्री की शिक्षा (education)

गीतांजलि श्री ने अपनी शुरुआती शिक्षा उत्तर प्रदेश में ही की थी. उनके पिता सिविल सेवक के रूप में कार्यरत थे. इसलिए उत्तर प्रदेश के शहरों में उनकी बदली होती रहती थी, तो इसकी वजह से गीतांजलि श्री की शिक्षा भी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुई. इनको शुरू से ही पढ़ने लिखने का बहुत शौक रहा है. गीतांजलि श्री अपनी उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गई. वहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज में इतिहास विषय का अध्ययन किया था. और फिर अपनी मास्टर्स की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से की.

गीतांजलि श्री का करियर ( career)

गीतांजलि श्री ने सन 1980 के समय में जाकिर हुसैन कॉलेज तथा जामिया मिलिया इस्लामिया में भी पढ़ाया है. इसी समय 1980 में ही इनके करियर की शुरुआत प्रमुख हिंदी पब्लिशिंग हाउस राजकमल जी ने की थी. और इसकी अध्यक्षता श्री शीला संधू जी ने की थी. गीतांजलि श्री ने अपनी पहली कहानी सन 1987 में लिखी थी, जिसका नाम  “बेलपत्र” था. लेकिन वह अपने पहले उपन्यास “माई”  से सुर्खियों में आई थी. और इसका अंग्रेजी अनुवाद सन 2001 में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड के लिए चुना गया था. “माई”  का अंग्रेजी अनुवाद नीता कुमार ने किया था. इसके लिए इनको साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार मिला था. गीतांजलि श्री कई उपन्यास लिख चुकी है, और इनके उपन्यास तथा कहानियां कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं, जैसे – गुजराती, उर्दू, फ्रेंच, अंग्रेजी, कोरियाई तथा साइबेरियन आदि.

गीतांजलि श्री जीवन परिचय Geetanjali Shree biography in hindi
Tomb of sand उपन्यास के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला.

उपन्यासों तथा कहानियों की सूची ( list )

उपन्यास

  • बेल पत्र ( 1987) 
  • माई (2001) 
  • हमारा शहर उस बरस 
  • खाली जगह ( 2006 ) 
  • रेत समाधि (Tomb of Sand) ( 2018) 
  • तिरोहित

कहानिया

  • उनुगूंज
  • वैराग्य
  • मार्च
  • माँ
  • साकूरा

गीतांजलि श्री शारीरिक बनावट ( body structure )

  • उम्र – 65 साल ( 2022) 
  • लंबाई – 5 फिट 5 इंच
  • रंग – गेहुआ
  • आँखों का रंग – गहरा भूरा
  • बालों का रंग – काले सफेद

गीतांजलि श्री पुरस्कार तथा सम्मान ( awards )

  • Tomb of sand ( रेत समाधि) उपन्यास के लिए 26 अप्रैल 2022 को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला.
  • यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय पुस्तक है.
  • माई का अंग्रेजी अनुवाद 2001 में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड के लिए चुना गया था.

गीतांजलि श्री के बारे में कुछ रोचक जानकारियां ( interesting fact )

  1. गीतांजलि श्री को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  2. इतिहास में पहली बार किसी हिंदी लेखक को यह पुरस्कार दिया गया है.
  3. यह उपन्यास दुनिया की उन 13 किताबों में शामिल हो गई है जिन्हें नेशनल बुकर पुरस्कार मिला है.
  4. गीतांजलि श्री ने अभी तक 5 उपन्यास लिख चुकी है और कई कहानियां भी लिख चुकी है.
  5. गीतांजलि श्री की पहली कहानी बेलपत्र है, जिसे 1987 में लिखा था.
  6. इनका उपन्यास “हमारा शहर उस बरस”  यह बाबरी मस्जिद के विध्वंस की घटनाओं के बाद की स्थिति पर आधारित था.
  7. इनकी कहानियों तथा उपन्यासों को कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है.

FAQ

Q. गीतांजलि श्री कौन है? 

A. एक हिंदी लेखिका उपन्यासकार तथा लघु कथाकार 

Q. गीतांजलि श्री ने कितने उपन्यास लिखे? 

A. पाँच ( 2022 तक) 

Q. गीतांजलि श्री का जन्म कब हुआ? 

A. 12 जून 1957 ( उत्तर प्रदेश ) 

Q. गीतांजलि श्री की कौन सी बुक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला? 

A. Tomb of Sand ( रेत समाधि) 

Q. गीतांजलि श्री की उम्र क्या है?

A. 65 साल (2022) 


इन्हें भी देखें

  • गीतांजलि श्री के बारे मे अधिक जानकारी ” Click here “
  •  UPSC टॉपर श्रुति शर्मा जीवनी – ” Click here “
  • भाविश अग्रवाल जीवन परिचय   – ” Click here ” 

Leave a Reply