You are currently viewing हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)

हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)

हर्षा साईं का परिचय – Harsha sai introduction

आज हम आपको यहां पर हर्षा साईं के बारे में बताने जा रहे हैं. Harsha sai biography in hindi – हर्षा साईं भारतीय लोकप्रिय यूट्यूबर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है. हर्षा साईं गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करते हैं. वे लोगों को कुछ पैसे देकर अपना नया काम शुरू करने की प्रेरणा देते हैं. और अगर किसी के पास कुछ सामान नहीं हो, तो उन्हें वे सामान दिलाते हैं. और वे इनका वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी पोस्ट करते हैं, जिससे और भी लोगों को प्रेरणा मिले और वह अपने आसपास के आर्थिक लोगों की मदद करें. हर्षा साईं की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको हर्षा साईं के जीवन से परिचित कराते हैं –

Harsha sai biography in english – ” Click here “

Table of Contents

हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)
हर्षा साईं (Indian popular youtuber and Social worker)
पूरा नाम – हर्षा साईं
जन्म – 13 नवंबर 1995
जन्म स्थान – विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश, भारत
उम्र – 28 वर्ष, 2023 में
पेशा – यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – Indian popular youtuber and Social worker – गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करते हैं
युटुब चैनल नेम – Harsha sai For you
टीम का नाम – HMG CREW ( helping msg group ) यह एक एनजीओ है
वर्तमान निवास – आंध्र प्रदेश
नेटवर्थ – 5 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित

हर्षा साईं का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – harsha sai birth and early life

हर्षा साईं का जन्म 13 नवंबर 1995 में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. harsha sai की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. हर्षा साईं का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, तो उनका पालन पोषण बहुत ही साधारण तरीके से हुआ. हर्षा साईं को शुरू से ही दूसरों की मदद करना बहुत अच्छा लगता था. हर्षा साईं बचपन से ही दूसरे लोगों की मदद करते आए हैं और आज भी वे लोगों की मदद करते हैं. harsha sai hindi .

हर्षा साईं की शिक्षा – harsha sai education

हर्षा साईं ने अपनी शुरुआत की स्कूल की 12वीं तक की शिक्षा तो अपने जन्म स्थान विशाखापट्टनम से पूरी की. फिर इसके बाद हर्षा साईं ने अपने कॉलेज की पढ़ाई विशाखापट्टनम की GITAM यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ वे फिल्मों तथा टीवी सीरियल में भी काम करते थे. हर्षा साईं पढ़ने लिखने में बहुत अच्छे थे लेकिन उनकी रूचि सामाजिक कार्य में अधिक लगती थी. biography of harsha sai in hindi . .

हर्षा साईं का परिवार – harsha sai family

हर्षा साईं का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था तो वह अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश में रहते हैं . हर्षा साईं के परिवार की जानकारी अभी हमें नहीं मिल पाई है. हर्षा साईं ने अपने परिवार वालों के साथ ना तो कोई फोटो शेयर की है और ना ही उनके बारे में कोई जानकारी दी है. हमें उनके परिवार की जानकारी मिलेगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे. harsha sai girlfriend. हर्षा साईं अभी अविवाहित है. उन्होंने अभी शादी नहीं की है. हर्षा साईं की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. harsha sai father name.

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई बहन का नाम – ज्ञात नहीं
हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)
हर्षा साईं के पोस्टर की फोटो जो कि उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है

हर्षा साईं का करियर – harsha sai career

हर्षा साईं एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा सामाजिक कार्यकर्ता है. हर्षा साईं ने कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद टीवी सीरियल में काम किया. इसके बाद हर्षा साईं ने कुछ फिल्मों में भी काम किया. पागल, अंजनी और रन पुतरुरु जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. इसके बाद उन्होंने 12 अगस्त 2018 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया. हर्षा साईं गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करते हैं. हर्षा साईं गरीब लोगों को पैसे देकर उनका छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट करवाते हैं. और अगर किसी के पास कुछ कमी है तो उन्हें वह चीजें दिलवा ते हैं. हर्षा साईं आर्थिक लोगों की मदद करते हुए वीडियो बनाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल तथा इंस्टाग्राम चैनल पर वीडियो डालते हैं. हर्षा साईं लोगों को सरप्राइस देकर उनकी मदद करते हैं जिससे लोगों को बहुत खुशी होती है. हर्षा साईं में एक बार एक पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल बांटा था. एक बार हर्षा साईं ने गरीब लोगों को फाइव स्टार होटल में खाना खिलाया था, उन्होंने उन गरीब लोगों को फाइव स्टार होटल में खाना इसलिए खिलाया था क्योंकि होटल वालों ने गरीब लोगों को फाइव स्टार होटल के अंदर आने से मना कर दिया था जिसके कारण हर्षा साईं ने उन लोगों को वहीं पर ले जाकर खाना खिलाया. harsha sai youtuber income , harsha sai youtuber birthday .

हर्षा साईं की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 28 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सांवला
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

हर्षा साईं द्वारा किए गए अच्छे कार्य

  • हंसा साईं ने एक बार 1 दिन के लिए फ्री पैट्रोल बंक खोला था, जिसमें उन्होंने सभी को फ्री में पेट्रोल दीया था.
  • एक बार उन्होंने गरीब नाई को सरप्राइज दिया, वे उस नाई के पास बाल कटवाने गए और उन्होंने उस नाई को बाल कटवाने के 50 हजार रुपए दिए.
  • एक बार एक गरीब परिवार को उन्होंने घर का सारा सामान दिया.
  • एक बार एक गरीब बच्चा दुकान के बाहर साइकिल को देख रहा था पर वह उसे ले नहीं सकता था क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे. तो हर्षा साईं ने उस बच्चे को साइकिल दिलवाई और साथ ही उसके परिवार को कुछ पैसे दिए.
  • एक बार एक बुजुर्ग गरीब दादा दादी को हर्षा साईं ने बिजनेस स्टार्ट करने के पैसे दिए.
  • हर्षा साईं गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए पैसे देते हैं.
  • एक बार फाइव स्टार होटल के मालिक ने गरीब लोगों को होटल के अंदर आने से मना कर दिया था. हर्षा साईं को इस बात का पता चला तब हर्षा साईं ने उन लोगों को इकट्ठा किया और उसी फाइव स्टार होटल में खाना खिलाने लेकर गए.
  • हर्षा साईं HMG CREW एनजीओ की टीम के साथ मिलकर काम करते हैं.

हर्षा साईं सोशल मीडिया अकाउंट

हर्षा साईं अधिकतर अपने इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हैं. हर्षा साईं की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 127 पोस्ट है और 3.8 मिलीयन फॉलोअर्स है. हर्षा साईं के तीन-चार यूट्यूब चैनल है. हर्षा साईं के हिंदी यूट्यूब चैनल पर 86 लाख सब्सक्राइबर है. और मात्र 89 वीडियोस है. अगर आप हर्षा साईं को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

harsh sai youtube channel hindi – ” Click here “

harsh sai instagram – ” Click here “

हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)
हर्षा साईं जीवन परिचय Harsha sai biography in hindi (Indian popular youtuber and Social worker)

हर्षा साईं नेटवर्थ – harsha sai net worth

हर्षा साईं के यूट्यूब पर चार-पांच चैनल है. और वे सभी यूट्यूब चैनल से कमाई करते हैं. हर्षा साईं यूट्यूब से प्रति माह में $27000 तक कमाते हैं. हर्षा साईं की कुल संपत्ति तथा नेटवर्थ 5 करोड़ 70 लाख के लगभग बताई गई है.

हर्षा साईं के जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए

हर्षा साईं गरीब लोगों की मदद करते हैं. हर्षा साईं मानते हैं कि भगवान ने उन्हें इतना दिया है तो वह गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करेंगे तो भगवान उन्हें और देंगे. क्योंकि यह कहा गया है कि हम लोगों को जितना देते हैं भगवान उससे अधिक हमें देता है. अगर हमारे पास भी हमारी जरूरतों के हिसाब से ज्यादा पैसे हैं तो हमें भी आर्थिक लोगों की मदद करनी चाहिए. क्योंकि किसी किसी लोगों के पास तो खाना खाने के तथा रहने तक के पैसे नहीं होते हैं. अगर हम उन्हें थोड़ा दे देंगे या उनकी थोड़ी मदद कर देंगे , तो उनका जीवन भी सुधर जाएगा.

हर्षा साईं के बारे में रोचक जानकारियां

  • हर्षा साईं एक प्रसिद्ध यूट्यूब और तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.
  • हर्षा साईं सामाजिक कार्यकर्ता है, वे आर्थिक तथा गरीब लोगों की मदद करते हैं.
  • हर्षा साईं की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.
  • हर्षा साईं का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था, और वे आंध्र प्रदेश में रहते हैं.
  • हर्षा साईं के यूट्यूब पर 4 से 5 चैनल है और सभी चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है.
  • हर्षा साईं ने अपने कॉलेज के दिनों में चार पांच फिल्मों में भी काम किए हैं.
  • हर्षा साईं ने अपने परिवार की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है.
  • हर्षा साईं तमिल भाषा बोलते हैं.

FAQ Section

Q. हर्षा साईं कौन हैं?

Ans. हर्षा साईं भारतीय लोकप्रिय यूट्यूबर तथा सामाजिक कार्य करता है. हर्षा साईं गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करते हैं. वे लोगों को कुछ पैसे देकर अपना नया काम शुरू करने की प्रेरणा देते हैं. और अगर किसी के पास कुछ सामान नहीं हो, तो उन्हें वे सामान दिलाते हैं. और वे इनका वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी पोस्ट करते हैं, जिससे और भी लोगों को प्रेरणा मिले और वह अपने आसपास के आर्थिक लोगों की मदद करें.

Q. हर्षा साईं की उम्र कितनी है

Ans. हर्षा साईं की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.

Q. हर्षा साईं की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. हर्षा साईं के यूट्यूब पर चार-पांच चैनल है. और वे सभी यूट्यूब चैनल से कमाई करते हैं. हर्षा साईं यूट्यूब से प्रति माह में $27000 तक कमाते हैं. हर्षा साईं की कुल संपत्ति तथा नेटवर्थ 5 करोड़ 70 लाख के लगभग बताई गई है.

Q. हर्षा साईं कहां रहते हैं?

Ans. हर्षा साईं का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था तो वह अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश में रहते हैं . हर्षा साईं के परिवार की जानकारी अभी हमें नहीं मिल पाई है.

Q. हर्षा साईं की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

Ans. हर्षा साईं की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. र्षा साईं गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करते हैं.

Q. हर्षा साईं महीने के कितने कमाते हैं?

Ans. हर्षा साईं के यूट्यूब पर चार-पांच चैनल है. और वे सभी यूट्यूब चैनल से कमाई करते हैं. हर्षा साईं यूट्यूब से प्रति माह में $27000 तक कमाते हैं. हर्षा साईं की कुल संपत्ति तथा नेटवर्थ 5 करोड़ 70 लाख के लगभग बताई गई है.

Q. हर्षा साईं लोगों की मदद क्यों करते हैं?

Ans. हर्षा साईं गरीब लोगों की मदद करते हैं. हर्षा साईं मानते हैं कि भगवान ने उन्हें इतना दिया है तो वह गरीब तथा आर्थिक लोगों की मदद करेंगे तो भगवान उन्हें और देंगे. क्योंकि यह कहा गया है कि हम लोगों को जितना देते हैं भगवान उससे अधिक हमें देता है.

Q. हर्षा साईं का जन्म कब हुआ था?

Ans. हर्षा साईं का जन्म 13 नवंबर 1995 में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. harsha sai की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. हर्षा साईं का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था,


इन्हें भी देखें

रोहित सुरेश सराफ जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता), – ” Click here “

एम.एम कीरवानी जीवन परिचय (भारतीय फिल्म संगीतकार और निर्देशक) – ” Click here “

डॉ. रीता देव जीवन परिचय (भारतीय शास्त्रीय संगीतकार) – ” Click here “

Leave a Reply