मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जीवनी
हमारे देश में कहीं वीर जवान शहीद हुए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके नाम सभी लोग नहीं जानते. Major Sandeep Unnikrishnan Biography in Hindi उनमें से एक थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन. इनका जन्म 15 मार्च 1977 में केरल (भारत) में हुआ था। जिन्होंने मुंबई में होने वाली इतिहास की घटना – मुंबई आतंकी हमला 26/11 में अपना योगदान दिया, और कई मासूम लोगों की जान बचाई और अपने प्राण न्यौछावर कर दिया. नमन हे ऐसे देशभक्त को .आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं.
Major Sandeep Unnikrishnan Biography in English – “ Click here “
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन कहानी (Death ,Birth, Family Wife, Education and career, achievements)
नाम – मेजर संदीप उन्नीकृष्णन | |
जन्म – 15 मार्च 1977 | |
जन्म स्थान – केरल,भारत | |
नागरिकता – भारतीय | |
धर्म – हिंदू | |
भाषा – हिंदी, इंग्लिश ,मलयालम | |
उपाधि – मेजर, कमांडो | |
पिता का नाम – के.उन्नीकृष्णन (इसरो के अधिकारी) | |
माता का नाम – धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन | |
पत्नी का नाम – नेहा उन्नीकृष्णन | |
भाई का नाम – ज्ञात नही | |
बहन का नाम – ज्ञात नही | |
वीरगति दिनांक – 28 नवम्बर 2012 कारण – 26/11 मुंबई ताज होटल में लोगों की जान बचाते हुए गोली लगने से |
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जन्म एवं शिक्षा (Birth and Education)
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का जन्म 15 मार्च 1977 को केरल (भारत ) के एक मलयाली माध्यम वर्ग हिंदू परिवार में हुआ था। संदीप महेश्वरी का परिवार केरला के एक जिले से बेंगलुरु रहने चले गए थे। मेजर संदीप की प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से हुई थी. बाद में साल 1995 में साइंस स्ट्रीम से ICS से 12वी पास की, फिर साल 1995 में ही NDA National Defence Academy (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा दी, और तीन साल प्रशिक्षण (training) की. साल 1999 में भारतीय सैनिक बन गए।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का परिवार (Family)
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का जन्म भारत के केरल राज्य के मलयाली परिवार में हुआ था। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
- पिता का नाम – के. उन्नीकृष्णन (इसरो के अधिकारी)
- माता का नाम – धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन
- पत्नी का नाम – नेहा उन्नीकृष्णन
- भाई का नाम – ज्ञात नही
- बहन का नाम – ज्ञात नही
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शारीरिक बनावट (Physical appearance)
- उम्र – 45 वर्ष (2022 वर्तमान में होते तो)
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
- त्वचा का रंग – गेंहूआ
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का सेना करियर (Career)
साल 1995 में साइंस स्ट्रीम से 12 वी पास की, और NDA National Defence Academy (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा में भाग लिया और पास हो गए. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का सिलेक्शन NDA के 94 कोर्स में हुआ। NDA में तीन साल की और IIM में एक साल की ट्रेनिंग खत्म करने के बाद 12 जून 1999 को उन्हें बिहार रेजीमेंट में 7वी बेटेलियन मेजर पद पर नियुक्त किया गया। इसके कुछ ही समय kargil युद्ध के दौरान आपरेशन विजय में शामिल होने का मौका मिला. कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद ही मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को कैप्टन और 12 जून 2002 को मेजर रैंक पर प्रमोट किया गया। कमांडों विंग में ड्रॉप करने के बाद उन्हें High altitude warfare school, Gulmarg में ट्रेनिंग दी गई। मेघा संदीप ने सिया जी गुजरात राजस्थान जम्मू कश्मीर में सरवाइव किया. फिर उन्होंने NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) ज्वाइन करने का फैसला लिया, और साल 2007 जनवरी में मेजर संदीप की एनएसजी ट्रेनिंग खत्म हुई और उन्हें एनर्जी की 51 स्पेशल ट्रेनिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया। 26 नवंबर 2008 में मुंबई ताज होटल हमला 26/11 में एनएसजी को बुलाया गया . उसमें मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की टीम ने ब्लैक टॉरनेडो ऑपरेशन का प्लान किया और लोगों की जान बचा के उसे सफल भी किया था।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की पत्नी, शादी (wife)
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का विवाह नेहा उन्नीकृष्णन से हुआ था। उनकी पत्नी काफी प्यार करती थी। लेकिन दोनों का साथ ज्यादा दिन तक नहीं रहा. मेजर संदीप 26/11 मुंबई ताज होटल हमले में शहीद हो गए।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पुरस्कार/सम्मान (Awards and rewards)
- अशोक चक्र से सम्मानित
- ऑपरेशन परलराम मेडल
- विशेष सेवा पदक
- 9 साल लंबी सेवा पदक
- उच्च ऊंचाई सेवा
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो (Operation Black tornado)
- साल 2008 में मुंबई ताज होटल में हुए आतंकी हमले 26/11 में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने कई लोगों की जान बचाई थी।
- 26/11 हमले के पीछे लश्कर एवं तैयाव इस्लामी संगठन के मोहम्मद अजमल आमीर कसाब का विशेष हाथ था। जिसे साल 2012, 21 नवंबर को पुणे (महाराष्ट्र) में फांसी पर लटका दिया था।
- मेजर संदीप उन्नीकृष्णन 51 स्पेशल ग्रुप NSG के टीम कमांडो जिन्होंने ताज होटल में फंसे लोगों को बचाने के लिए ब्लैक टॉर्नेटो ऑपरेशन किया था।
- मेजर संदीप उन्नीकृष्णन अपने 10 कमांडो के साथ ताज होटल की तीसरी मंजिल पर पहुंच गए. उन्हें लगा कि यहां कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें आतंकवादियों ने कमरे में बंद करके रखा है, मेजर संदीप की टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उन लोगों की जान बचाई और उन्हें ताज होटल से बाहर निकाला।
- मेजर संदीप की टीम ने जैसे ही दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया. गोली चलने के दौरान कमांडो सुनील यादव जो मेजर संदीप की टीम के सदस्य और मित्र थे, उनको गोली लग गई. कमांडो सुनील यादव की जान बचाते हुए मेजर संदीप ने उन्हें बाहर भेज दिया।
- मेजर संदीप आतंकवादी का पीछा करते-करते दूसरी मंजिल पर पहुंच गए, जैसे ही आतंकवादी ने मेजर संदीप कोर्स वीडियो पर देखा और पीछे से गोली मारने लगे. गोली लगने से मेजर संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे ,और उनकी मृत्यु हो गई।
Black tornado ब्लैक टॉरनेडो ऑपरेशन के अलावा भी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने कई ऑपरेशन में भाग लिया था और उसको सफल भी किया, उनमें से एक विजय ऑपरेशन भी था, जो कारगिल युद्ध किया गया था।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के ऊपर बनी Bio फिल्म (Film)
- मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी है, जिसका नाम मेजर है . जो कि साल 2022 3 जून को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।
- इस फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का अभिनय आदि विशेष ने निभाया है। फिल्म को प्रोड्यूस महेश बाबू ने किया है।
FAQ Section
Q. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन कौन थे?
Ans. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन इनका जन्म 15 मार्च 1977 में केरल भारत में हुआ था। जिन्होंने मुंबई मुंबई में होने वाली है इतिहास की घटना मुंबई आतंकी हमला 26/11 में अपना योगदान दिया और कई मासूम लोगों की जान बचाई और अपने प्राण न्यौछावर कर दिया।
Q. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता पिता का क्या नाम है?
Ans. पिता का नाम – के. उन्नीकृष्णन (इसरो के अधिकारी)
माता का नाम – धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन
पत्नी का नाम – नेहा उन्नीकृष्णन
Q. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन आज होते तो उनकी क्या उम्र होती?
Ans. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन आज होते तो उनकी उम्र 45 वर्ष (2022 वर्तमान में होते तो)
Q. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की पत्नी का क्या नाम है?
Ans. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की पत्नी का नाम नेहा उन्नीकृष्णन है।
Q. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने कौन कौन से ऑपरेशन किए थे?
Ans. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने ब्लैक टॉरनेडो ऑपरेशन, विजय ऑपरेशन और भी महत्वपूर्ण ऑपरेशन में अपना योगदान दिया था।
इन्हे भी देखे
- मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बारे में अधिक जानकारी – ” Click here “
- IAS श्रुति शर्मा जीवन परिचय – ” Click here “
- मोरारजी देसाई का जीवन परिचय – ” Click here “