You are currently viewing मयूर हजारिका जीवन परिचय Mayur hazarika biography in hindi (UPSC Topper)

मयूर हजारिका जीवन परिचय Mayur hazarika biography in hindi (UPSC Topper)

मयूर हजारिका का परिचय- Mayur hazarika introduction

आज हम आपको यहां पर मयूर हजारिका के बारे में बताने जा रहे हैं. Mayur hazarika biography in hindi Upsc topper – मयूर हजारिका एक भारतीय डॉक्टर और यूपीएससी 2022 के टॉपर है जिन्होंने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल की है. मयूर हजारिका का जन्म असम भारत में हुआ था, वह वर्तमान में असम के तेजपुर सिटी में रहते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में मयूर ने पुरुषों में टॉप किया है.मयूर हजारिका की उम्र अभी 2023 में, ज्ञात नहीं है. आइए हम आपको Mayur hazarika के जीवन से परिचित कराते हैं –

Mayur hazarika biography in english- Click here

मयूर हजारिका जीवन परिचय Mayur hazarika biography in hindi UPSC Topper
मयूर हजारिका जीवन परिचय-Mayur hazarika biography in hindi UPSC Topper
पूरा नाम- मयूर हजारिका
जन्म- ज्ञात नहीं
जन्म स्थान- असम भारत
उम्र- ज्ञात नहीं
प्रसिद्धि का कारण- रतीय डॉक्टर और यूपीएससी 2022 के टॉपर
धर्म- हिंदू
राष्ट्रीयता- भारतीय
जाति- ज्ञात नहीं
पेशा- डॉक्टर, पीएससी 2022 टॉपर
यूपीएससी रैंक- पांचवी रैंक हासिल
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
मयूर हजारिका बायोग्राफी इन हिंदी, मयूर हजारिका का जीवन परिचय, Mayur hazarika upsc biography, Mayur hazarika upsc religion, Mayur hazarika upsc education, Mayur hazarika upsc assam, Mayur hazarika upsc rank, Mayur hazarika upsc marksheet, Mayur hazarika upsc family photo, Mayur hazarika upsc photo, Mayur hazarika upsc, Mayur hazarika age, Mayur hazarika upsc attempt, UPSC Topper 2022

मयूर हजारिका का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म – Mayur hazarika birth and early life

मयूर हजारिका का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था. मयूर हजारिका का प्रारंभिक जीवन असम के नागांव में बिता. और अधिक जानकारी मिलते हुए हम आपको अपडेट कर देंगे. Mayur hazarika date of birth

मयूर हजारिका की शिक्षा- Mayur hazarika education

मयूर हजारिका की शुरुआती शिक्षा द डॉन बॉस्को हाई स्कूल तेजपुर से हुई थी उसके बाद उन्होंने रामानुजन जूनियर कॉलेज नागांव से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद में यूपीएससी की तैयारी में लग गए वे पेशे से एक डॉक्टर भी हैं. UPSC Topper 2023

शिक्षा(education)– डॉन बॉस्को हाई स्कूल तेजपुर, रामानुजन जूनियर कॉलेज नागांव

मयूर हजारिका का परिवार- Mayur hazarika family

मयूर हजारिका का जन्म एक सामान वर्गीय परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता है कि अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं उनके परिवार ने उन्हें हर परिस्थिति में सपोर्ट किया. मयूर हजारिका के पिता का नाम कृष्णा हजारीका है जो कि कार्यकारी अधिकारी थे और इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं लेकिन वह एक ग्रहणी है. मयूर हजारीका वर्तमान समय में अविवाहित हैं. Mayur hazarika family photo

मयूर हजारिका का परिवार- Mayur hazarika family
मयूर हजारिका का परिवार- Mayur hazarika family photo

मयूर हजारिका का करियर- Mayur hazarika career

मयूर हजारीका पेशे से डॉक्टर हैं साल 2021 मई में वह एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में आश्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल हुए भारत में कोविड19 महामारी के दौरान उन्हें कोविड19 प्रभार बनाया गया था. उसके बाद साल 2022 की परीक्षा के लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास में ज्वाइन की और सेल्फ स्टडी की उन्होंने विज्ञान को अपने ऑप्शनल विषय के रूप में चुना. साल 2023 में UPSC का परिणाम घोषित होने के बाद पहले 4 रैंक लड़कियों ने हासिल की इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा hrthi और स्मृति मिश्रा उसके बाद पांचवा स्थान मयूर हजारिका ने हासिल किया. मयूर हजारीका कहते हैं कि उनकी पसंदीदा पोस्ट आईएफसी है भारतीय विदेश सेवा. मयूर हजारिका ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी टॉप किया.

मयूर हजारिका का करियर- Mayur hazarika career
मयूर हजारिका का करियर- Mayur hazarika career

UPSC 2022 टॉपर List

क्र. सं रोल नंबर उम्मीदवार का नाम Candidate’s Name

  • 5809986 इशिता किशोर Ishita Kishore
  • 1506175 गरिमा लोहिया Garima Lohia
  • 1019872 उमा हरती एन Uma Harathi N
  • 0858695 स्मृति मिश्र Smriti Mishra
  • 0906457 मयूर हजारिका Mayur Hazarika
  • 2409491 गहना नव्या जेम्स Gahana Navya James
  • 1802522 वसीम अहमद भट Waseem Ahmad Bhat
  • 0853004 अनिरुद्ध यादव Aniruddh  Yadav
  • 3517201 कनिका गोयल Kanika Goyal
  • 0205139 राहुल श्रीवस्तव Rahul  Srivastava Mayur Hazarika marksheet

मयूर हजारिका शारीरिक बनावट- Mayur hazarika

  • उम्र – ज्ञात नहीं
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काले

मयूर हजारिका सोशल मीडिया अकाउंट

मयूर हजारीका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. अगर आप उन्हें फेसबुक अकाउंट फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

Mayur Hazarika facebook- “Click here

Mayur Hazarika Instagram- Click here

Mayur Hazarika Telegram- Click here

मयूर हजारिका की पसंद और नापसंद

  • पसंदीदा भोजन- शुद्ध शाकाहारी
  • पसंदीदा खिलाड़ी- लियोनेल मेसी सुनील सहयोगी
  • पसंदीदा खेल- फुटबॉल
  • पसंदीदा नौकरी पोस्ट- आईएससी भारतीय विदेश सेवा

मयूर हजारिका की नेटवर्थ- Mayur hazarika net worth

वर्तमान समय में मयूर हजारिका की नेटवर्थ हमें ज्ञात नहीं है. जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे.

मयूर हजारिका के बारे में रोचक जानकारियां

  • मयूर हजारिका एक भारतीय डॉक्टर और यूपीएससी 2022 के टॉपर है.
  • मयूर हजारीका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं.
  • मयूर हजारिका का जन्म असम भारत में हुआ था, वह वर्तमान में असम के तेजपुर सिटी में रहते हैं.
  • मयूर हजारिका का जन्म एक सामान वर्गीय परिवार में हुआ था.
  • मयूर हजारिका का प्रारंभिक जीवन असम के नागांव में बिता
  • मयूर हजारीका वर्तमान समय में अविवाहित हैं.
  • उन्होंने साल 2020 में कोविड19 के दौरान असम के लोगों की काफी मदद की थी.
  • मयूर हजारिका ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी टॉप किया. mayur hazarika ias

FAQ Section

Q. मयूर हजारीका कौन है?

Ans. मयूर हजारिका एक भारतीय डॉक्टर और यूपीएससी 2022 के टॉपर है जिन्होंने पांचवी रैंक हासिल की है. मयूर हजारिका का जन्म असम भारत में हुआ था, वह वर्तमान में असम के तेजपुर सिटी में रहते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में मयूर ने पुरुषों में टॉप किया है.

Q. मयूर हजारीका की यूपीएससी परीक्षा 2022 में कौन सी रैंक लगी?

Ans. मयूर हजारिका एक भारतीय डॉक्टर और यूपीएससी 2022 के टॉपर है जिन्होंने पांचवी रैंक हासिल की है.

Q. मयूर हजारीका कहां के रहने वाले हैं?

Ans. वह वर्तमान में असम के तेजपुर सिटी में रहते हैं.

इन्हें भी देखें

अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर) – ” Click here “

अदा शर्मा जीवन परिचय (Indian actress) – ” Click here “

IAS श्रुति शर्मा जीवन परिचय Shruti Sharma UPSC Topper 2021- “Click here

Leave a Reply