You are currently viewing राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)

राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)

राधानाथ स्वामी का परिचय – Radhanath swami introduction

आज हम आपको यहां पर राधानाथ स्वामी जी के बारे में बताने जा रहे हैं. Radhanath swami biography in hindi – राधानाथ स्वामी जी एक अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी तथा इस्कॉन के गुरु हैं. इसके साथ ही वह समुदाय निर्माता, कार्यकर्ता और लेखक भी हैं. राधानाथ स्वामी जी मुंबई के इस्कॉन में रहते हैं. राधानाथ स्वामी जी लोगों को सही राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं. राधानाथ स्वामी जी की उम्र अभी 2023 में 73 वर्ष है. राधानाथ स्वामी जी को स्टीवन जे रोसेन ने “आज के इस्कॉन भक्तों द्वारा सम्मानित संत व्यक्ति” के रूप में वर्णित भी किया है. आइए हम आपको राधानाथ स्वामी जी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Radhanath swami biography in english – ” Click here “

राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)
राधानाथ स्वामी और उनके बचपन की फोटो
पूरा नाम – राधानाथ स्वामी
जन्म का नाम – रिचर्ड स्लाविन
जन्म – 7 दिसंबर 1950
जन्म स्थान – शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका
उम्र – 73 वर्ष, 2023 में
पद – अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी तथा इस्कॉन के गुरु हैं. और लेखक हैं.
धर्म – हिंदू , सनातन-धर्म
राष्ट्रीयता – अमेरिकी
संप्रदाय – गौड़ीय वैष्णववाद
प्रसिद्धि का कारण – इस्कॉन के गुरु, तथा महान अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी हैं.
दीक्षा – सन 1973 में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा दीक्षा ली, और सन 1982 में कीर्तनआनंद स्वामी द्वारा सन्यास लिया
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित, क्योंकि एक ब्रह्मचारी है.
किताबें लिखी – 12 – The journey home, The real you, Evolve , अनोखा सफर etc .
गुरु का नाम – ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (भारतीय गुरु)
राधानाथ स्वामी जीवनी, परिवार, करियर, शिक्षा, अवॉर्ड्स, राधानाथ स्वामी कौन है?, राधानाथ स्वामी की उम्र, इस्कॉन के बड़े महाराज, who is Radhanath swami in hindi, Radhanath swami koun hai, Radhanath swami photo, Radhanath swami age, राधानाथ स्वामी की कहानी हिंदी में, राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु), Radhanath swami video, Radhanath swami america , Radhanath swami chicago .

राधानाथ स्वामी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Radhanath swami birth and early life

राधानाथ स्वामी का जन्म 7 दिसंबर 1950 में शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. राधानाथ स्वामी की उम्र अभी 2023 में 73 वर्ष है. राधानाथ स्वामी के बचपन का नाम रिचर्ड स्लाविन था. 1995 में जब वे 5 साल के थे, तब उनका परिवार और वे शिकागो के एक उपनगर हाइलैंड पार्क में रहने चले गए थे. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे, तो 15 साल की उम्र में रिचर्ड ने परिवार की मदद करने के लिए काम करने का फैसला ले लिया था. राधानाथ स्वामी को उनके बचपन के दिनों में ही धर्म और आध्यात्मिक विषयों में रूचि आने लगी थी. वह मेज पर बैठकर खाना नहीं खाते थे, वह नीचे बैठकर खाना खाते थे. और उन्हें मांस तथा अंडों को देखकर घृणा आती थी. Radhanath swami hindi .

राधानाथ स्वामी की शिक्षा – Radhanath swami education

राधानाथ स्वामी ने अपनी स्कूल की शिक्षा डियरफील्ड हाई स्कूल में पूरी की थी. राधानाथ स्वामी पढ़ाई में बहुत अच्छे थे, वह हमेशा अच्छे नंबर से पास होते थे. उन्हें कुश्ती खेलना बहुत पसंद था, तो वे स्कूल की टीम से कुश्ती खेले थे और कई सारे मुकाबले भी जीते थे. एक बार कुश्ती प्रतियोगिता में उनकी कंधे की हड्डी खिसक गई थी जिसके कारण उन्होंने खेलना छोड़ दिया था. स्कूल के दिनों में ही उनके एक करीबी दोस्त की मृत्यु हो गई थी, तो दोस्त की मृत्यु ने राधानाथ स्वामी को जीवन के अर्थ को गंभीरता से समझने के लिए मजबूर कर दिया था. सन 1969 में राधानाथ स्वामी ने मियामी डेड कॉलेज में दाखिला लिया और वहां आध्यात्मिक अनुभवों को जानने के लिए उन्होंने धर्म और दर्शन की किताबों का सहारा लिया और उन्होंने बहुत कठिन अध्ययन किया. राधानाथ स्वामी अपने कॉलेज के दिनों में ही धर्म से जुड़ने का प्रयास करने लगे थे. biography of radhanath swami in hindi .

राधानाथ स्वामी का परिवार – Radhanath swami family

राधानाथ स्वामी के परिवार की हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है. राधानाथ स्वामी का जन्म शिकागो में हुआ था. वे अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं, राधानाथ स्वामी इस्कॉन में रहते हैं और भक्ति करते हैं. राधानाथ स्वामी के माता और पिता का नाम इडेल स्लाविन और गेराल्ड स्लाविन है. राधानाथ स्वामी के माता-पिता ने उनके जन्म के समय उनका नाम रिचर्ड स्लाविन रखा था. फिर उन्होंने दीक्षा लेने के बाद अपना नाम बदल लिया. राधानाथ स्वामी जी के बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम मार्टी स्लाविन है. राधानाथ स्वामी ने शादी नहीं की है क्योंकि वह एक ब्रह्मचारी है. Radhanath swami wife name .

  • माता का नाम – इडेल स्लाविन
  • पिता का नाम – गेराल्ड स्लाविन
  • भाई का नाम – मार्टी स्लाविन
राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)
राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)

राधानाथ स्वामी के जीवन का सफर – Radhanath swami career

राधानाथ स्वामी जी एक अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी तथा इस्कॉन के गुरु हैं. इसके साथ ही वह समुदाय निर्माता, कार्यकर्ता और लेखक भी हैं. राधानाथ स्वामी जी इस्कॉन में रहते हैं. राधानाथ स्वामी जी लोगों को सही राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं. राधानाथ स्वामी जी के गुरु का नाम “ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद” (भारतीय गुरु) है. स्वामी प्रभुपाद इस्कॉन के सबसे बड़े गुरु है. राधानाथ स्वामी का जन्म 7 दिसंबर 1950 में शिकागो में हुआ था. उनके बचपन का नाम रिचर्ड स्लाविन था. सन 1973 में राधानाथ स्वामी 23 साल के थे, तब उन्होंने “ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद” के द्वारा दीक्षा ले ली थी. और फिर सन 1982 में जब उनकी उम्र 32 साल की थी तब राधानाथ स्वामी ने “कीर्तनानंद स्वामी” द्वारा संयास ले लिया था. radhanath swami book . life story of radhanath swami in hindi .

सन 1970 की गर्मियों के समय राधानाथ स्वामी कॉलेज में थे, तब किसी द्वीप पर एक रॉक फेस्टिवल में रिचर्ड स्लाविन ने भाग लिया था जिसमें बड़े-बड़े प्रसिद्ध संगीतकार और बैंड आदि के प्रदर्शन शामिल थे. तब वहीं पर रिचर्ड को ” हरे कृष्ण ” मिले. “हरे कृष्ण” ने उन्हें ऐ सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की एक पुस्तक दी और उस पुस्तक पर उनकी तस्वीर बनी थी. उस समय रिचर्ड स्लाविन ने अपना कॉलेज छोड़ दिया था और अपने दोस्तों के साथ यूरोप की यात्रा करने चले गए थे. कई जगह की यात्रा करते हुए दिसंबर 1970 में रिचर्ड स्लाविन भारत पहुंच गए थे. उन्होंने भारत आकर बहुत कुछ देखा और बहुत कुछ सीखा. दिल्ली में उन्होंने गायों को स्वतंत्र घूमते हुए देखा तो उन्हें मांस के प्रति और भी ज्यादा घृणा महसूस हुई और फिर उन्होंने सहकारी बनने का फैसला किया. रिचर्ड स्लाविन हिमालय संस्थान के संस्थापक तथा प्रसिद्ध योगी स्वामी राम से मिले थे. तब उन्हें स्वामी राम ने कहा था कि आपकी आध्यात्मिक प्रगति संत व्यक्तियों के साथ संगति पर आधारित रहेगी, जो कि आपको आध्यात्मिक पथ पर सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करेगी. इसके बाद रिचर्ड स्लाविन स्वामी सच्चिदानंद से भी मिले थे. जनवरी 1971 के समय में रिचर्ड स्लाविन अपने गुरु की तलाश में हिमालय गए थे, फिर उन्होंने 1973 में स्वामी प्रभुपाद को अपना गुरु स्वीकार किया और उनसे दीक्षा ले ली थी. इसके बाद उन्होंने 1976 में स्वामी प्रभुपाद से ब्राह्मण दीक्षा प्राप्त की थी. सन 1980 के समय राधानाथ स्वामी गंगा के तट पर एकांत में रहे और प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक हरे कृष्णा और अन्य मंत्रों का जाप करते थे. फिर उन्होंने तपस्या करना शुरू कर दिया था. फिर उन्होंने सन 1982 में न्यू वृंदावन में आयोजित सन्यास दीक्षा समारोह में कीर्तआनंद स्वामी के द्वारा सन्यास लिया और राधानाथ स्वामी को आजीवन त्याग की प्रतिज्ञा को शिकार करने पर “स्वामी” की उपाधि मिली, और तब से उन्हें “राधानाथ स्वामी” के रूप में जाना जाने लगा. और वे इस्कॉन में रहने लगे. maharaj radhanath swami in hindi .

राधानाथ स्वामी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 73 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.5 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – भूरा
  • आंखों का रंग – ब्राउन
  • बाल – नहीं है (माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाते हैं और भगवा रंग के साधारण वस्त्र पहनते हैं)

राधास्वामी के सोशल मीडिया अकाउंट

राधानाथ स्वामी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं. वे अपने विचारों को शेयर करते रहते हैं. राधानाथ स्वामी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2067 पोस्ट है और 438k फॉलोअर्स हैं. अगर आप राधानाथ स्वामी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – radhanath swami quotes in hindi .

Radhanath swami instagram – ” Click here “

Radhanath swami twitter – ” Click here “

Radhanath swami website – ” Click here “

राधानाथ स्वामी जीवन परिचय Radhanath swami biography in hindi (अमेरिकन सन्यासी, ब्रह्मचारी, इस्कॉन गुरु)
ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (भारतीय गुरु)

राधानाथ स्वामी के सुंदर विचार – Radhanath swami thought

” प्रेम मन को नियंत्रित करने का सबसे संतोषजनक तरीका है. भक्ति हमें तब एकागी बनाती है जब यह हमारी सहज प्रेम की भावना को जागृत करती है.” radhanath swami old photo .

” खाली समय होना ऐश्वर्य नहीं है, यह एक खतरा है.”

” जब हमारे दिल में प्यार होगा, तो प्यार ही बाहर आएगा.”

” प्रेम का अर्थ है सेवा करना ,और सेवा का अर्थ है प्रसन्न .”

” जीवन का लक्ष्य ईश्वर से प्रेम करना है, और ईश्वर से प्रेम करने के लिए हमें एक दूसरे से प्रेम करना होगा.”

राधानाथ स्वामी

राधानाथ स्वामी के बारे में रोचक जानकारियां

  • राधानाथ स्वामी जी एक अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी तथा इस्कॉन के गुरु हैं.
  • राधानाथ स्वामी एक लेखक हैं. इन्होंने अब तक 12 किताबें लिखी है. जिनमें से कुछ The journey home, The real you, Evolve , अनोखा सफर आदि है .
  • राधानाथ स्वामी की उम्र 2023 में 73 वर्ष है.
  • राधानाथ स्वामी के गुरु का नाम ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी हैं.
  • राधानाथ स्वामी इस्कॉन में रहते हैं. radhanath swami age.
  • राधानाथ स्वामी के बचपन का नाम रिचर्ड स्लाविन है.
  • राधानाथ स्वामी का जन्म 7 दिसंबर 1950 में शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था.
  • राधानाथ स्वामी ने सन 1973 में दीक्षा ली थी, और सन 1982 में संन्यास लिया था.
  • सन 1991 से राधानाथ स्वामी ने “राधा गोपीनाथ मंदिर” के मार्गदर्शन तथा निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मंदिर को 1986 में स्थापित किया गया था और सन 1994 में इस्कॉन में शामिल किया गया था.
  • राधानाथ स्वामी कई सामाजिक कार्य करते हैं, वह अस्पताल, अनाथालय, मुफ्त भोजन आदि कार्यक्रम तथा कई स्कूल को संभाल रहे हैं.

FAQ Section

Q. राधानाथ स्वामी कौन है?

Ans. राधानाथ स्वामी जी एक अमेरिकी गौड़ीय वैष्णव गुरु, सन्यासी, ब्रह्मचारी तथा इस्कॉन के गुरु हैं. इसके साथ ही वह समुदाय निर्माता, कार्यकर्ता और लेखक भी हैं. राधानाथ स्वामी जी इस्कॉन में रहते हैं. राधानाथ स्वामी जी लोगों को सही राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं.

Q. राधानाथ स्वामी की उम्र कितनी है?

Ans. राधानाथ स्वामी जी की उम्र अभी 2023 में 73 वर्ष है.

Q. राधानाथ स्वामी कहां रहते हैं?

Ans. राधानाथ स्वामी जी मुंबई के इस्कॉन में रहते हैं. राधानाथ स्वामी का जन्म शिकागो में हुआ था. वे अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं.

Q. राधानाथ स्वामी के गुरु कौन हैं?

Ans. राधानाथ स्वामी जी के गुरु का नाम “ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद” (भारतीय गुरु) है. स्वामी प्रभुपाद इस्कॉन के सबसे बड़े गुरु है.

Q. राधानाथ स्वामी ने दीक्षा कब ली थी?

Ans. सन 1973 में राधानाथ स्वामी 23 साल के थे, तब उन्होंने “ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद” के द्वारा दीक्षा ले ली थी. और फिर सन 1982 में जब उनकी उम्र 32 साल की थी तब राधानाथ स्वामी ने “कीर्तनानंद स्वामी” द्वारा संयास ले लिया था.

Q. राधानाथ स्वामी ने कौन-कौन सी पुस्तकें लिखी हैं?

Ans. राधानाथ स्वामी एक लेखक हैं. इन्होंने अब तक 12 किताबें लिखी है. जिनमें से कुछ The journey home, The real you, Evolve , अनोखा सफर आदि है .

Q. राधानाथ स्वामी कहां के रहने वाले हैं?

Ans. राधानाथ स्वामी का जन्म शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. राधानाथ स्वामी के बचपन का नाम रिचर्ड स्लाविन था.

Q. राधानाथ स्वामी का जन्म कहां हुआ था?

Ans. राधानाथ स्वामी का जन्म 7 दिसंबर 1950 में शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. राधानाथ स्वामी की उम्र अभी 2023 में 73 वर्ष है.

Q. राधानाथ स्वामी का असली नाम क्या था?

Ans. राधानाथ स्वामी के बचपन का नाम रिचर्ड स्लाविन था. उन्होंने सन 1982 में न्यू वृंदावन में आयोजित सन्यास दीक्षा समारोह में कीर्तआनंद स्वामी के द्वारा सन्यास लिया और राधानाथ स्वामी को आजीवन त्याग की प्रतिज्ञा को शिकार करने पर “स्वामी” की उपाधि मिली, और तब से उन्हें “राधानाथ स्वामी” के रूप में जाना जाने लगा.

Q. राधानाथ स्वामी का जन्म कब हुआ था

Ans. राधानाथ स्वामी का जन्म 7 दिसंबर 1950 में शिकागो , इलिनोइस , संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. राधानाथ स्वामी की उम्र अभी 2023 में 73 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

गौर गोपाल दास जीवन परिचय ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी ) – ” Click here “

नीम करौली बाबा जीवन परिचय ( कैंची धाम, Neeb karori baba) – ” Click here “

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय (बागेश्वर धाम पंडित) – ” Click here “

Leave a Reply