You are currently viewing लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का परिचय – Laxmi narayan tripathi introduction

आज हम आपको यहां पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के बारे में बताने जा रहे हैं. Laxmi narayan tripathi biography in hindi – लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक ट्रांसजेंडर है. जोकि एक टीवी कलाकार, भरतनाट्यम डांसर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर है. यह बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी भी रह चुकी है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उम्र अभी 2023 में 45 वर्ष है. आइए हम आपको लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Laxmi narayan tripathi biography in english – ” Click here “

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (ट्रांसजेंडर)
पूरा नाम – लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
अन्य नाम – लक्ष्मी त्रिपाठी, राजू
जन्म – 13 दिसंबर 1978
जन्म स्थान – ठाणे, महाराष्ट्र
उम्र – 45 वर्ष, 2023 में
पेशा – अभिनेत्री, सोशल वर्कर, डांसर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत में हिंदू धर्म और एलजीबीटीक्यू प्लस(LGBTQ+) समुदाय को बढ़ावा देने वाले ट्रांसजेंडर लोगों के संगठन “किन्नर अखाड़ा” की प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर है
नेटवर्थ – 5 मिलियन डॉलर के लगभग (अंदाजा लगाया- सही जानकारी ज्ञात नहीं हो पाई है)
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की जीवनी, laxmi narayan tripathi kinnar, laxmi narayan tripathi age, laxmi narayan tripathi height, laxmi narayan tripathi birthdate, laxmi narayan tripathi house, laxmi narayan tripathi income, laxmi narayan tripathi husband name, laxmi narayan tripathi father, laxmi narayan tripathi bf, laxmi narayan tripathi books, laxmi narayan tripathi daughter, laxmi narayan tripathi life story in hindi, kinnar laxmi tripathi, kinnar akhada mahamandaleshwar, mahamandaleshwar laxmi , transgender laxmi story, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Laxmi narayan tripathi birth and early life

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का जन्म 13 दिसंबर 1978 में महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था , और इनकी उम्र अभी 2023 में 45 वर्ष है. लक्ष्मी का परिवार बहुत ही साधारण था, तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अपना बचपन बहुत कठिनाइयों से बिताना पड़ा था. बचपन में लक्ष्मी का अपनी पहचान के कारण लोगों ने बहुत मजाक बनाया था. जन्म के समय उनका जन्म पुरुष के रूप में हुआ था और वह एक पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी थी। छोटी उम्र से ही, खुद को एक महिला के रूप में पहचानने वाली, लक्ष्मी को अपने निर्दिष्ट लिंग और अपनी पहचान के बीच एक अलगाव महसूस हुआ। laxmi narayan tripathi hindi .

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की शिक्षा – Laxmi narayan tripathi education

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने स्कूल की शिक्षा ठाणे के कोपरी में “विम्स पैराडाइज इंग्लिश हाई स्कूल” में पूरी की थी. अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लक्ष्मी ने मुंबई के “मीठीबाई कॉलेज” से कला में स्नातक और भरतनाट्यम में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बचपन से ही पढ़ाई के साथ और भी कार्यों में बहुत ही एक्टिव थी. biography of laxmi narayan tripathi in hindi .

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का परिवार – Laxmi narayan tripathi family

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. लक्ष्मी के परिवार में उनकी मां , उनके पति तथा उनके 2 बच्चे रहते हैं. लक्ष्मी के पिता का नाम ज्ञात नहीं है, इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है. लक्ष्मी की मां का नाम विद्यावती तिवारी है, जो कि उनके साथ रहती है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के पहले पति का नाम विकी थॉमस था, जिनसे उनका तलाक हो चुका है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दूसरे पति का नाम आर्यन पाशा है. जो कि अभी उनके साथ रहते हैं. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने 2 बच्चे गोद लिए हैं. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. Laxmi narayan tripathi children .

  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • माता का नाम – विद्यावती तिवारी
  • पति का नाम – आर्यन पाशा
  • बच्चों के नाम – ज्ञात नहीं
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के परिवार की फोटो और उनके बचपन की फोटो – ऊपर दो फोटो में उनके पति है

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का करियर – Laxmi narayan tripathi career

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक ट्रांसजेंडर है. जोकि एक टीवी कलाकार, भरतनाट्यम डांसर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर है. यह बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी भी रह चुकी है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक भारतीय ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता है. वह भारत में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण की वकालत करने वाली एक प्रभावशाली हस्ती रही हैं। अपने बचपन और किशोरावस्था के दौरान, लक्ष्मी को अपनी लैंगिक पहचान के कारण सामाजिक कलंक और भेदभाव का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया।

लक्ष्मी को शुरुआत में एक भरतनाट्यम नर्तक के रूप में पहचान मिली और उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन किया। वह 2008 में संयुक्त राष्ट्र में एशिया प्रशांत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति बनीं। त्रिपाठी ने ट्रांसजेंडर मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने मंच का उपयोग करते हुए कई भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है।

अपनी कलात्मक गतिविधियों के अलावा, लक्ष्मी ने खुद को सक्रियता के लिए समर्पित कर दिया है। वह ट्रांसजेंडर अधिकार संगठन अस्तित्व की संस्थापक हैं और भारत में ट्रांसजेंडर अधिकारों की पैरवी में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए कानूनी मान्यता, भेदभाव-विरोधी कानून और स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा तक पहुंच के लिए अभियान चलाया है।

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनके वकालत के काम के लिए कई प्रशंसाएं मिली हैं, जिसमें 2018 में क्वीर लीडरशिप में उत्कृष्टता के लिए नवतेज जौहर पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भी शामिल है। वह भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सम्मेलनों और कार्यक्रमों में एक प्रमुख वक्ता भी रही हैं, जहां वह लगातार आवाज उठाती रहती हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता।

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी शारीरिक बनावट

  • उम्र  – 45 वर्ष, 2023 मे
  • हाइट – 5.10 इंच के लगभग 
  • वजन – 80 kg लगभग
  • बालो का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा 

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सोशल मीडिया अकाउंट

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वे अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड फोटो वीडियो शेयर करती है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 555 पोस्ट है और 68.7k फॉलोअर्स है. अगर आप लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

laxmi narayan tripathi instagram – ” Click here “

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जीवन परिचय Laxmi narayan tripathi biography in hindi (ट्रांसजेंडर)
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की फोटो

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी नेटवर्थ – Laxmi narayan tripathi net worth

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर बताई गई है. लक्ष्मी की नेटवर्थ कई जगह अलग-अलग दिखाई गई है, जिससे हमें उनकी सही संपत्ति का पता नहीं चल पाया है. वे एक सोशल वर्कर है तो वह हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में ही सोचती है और कार्य करती हैं.

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के बारे में रोचक जानकारियां

  • लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक ट्रांसजेंडर है.
  • लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक टीवी कलाकार, भरतनाट्यम डांसर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर है.
  • लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर है.
  • लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी भी रह चुकी है.
  • लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उम्र अभी 2023 में 45 वर्ष है.
  • लक्ष्मी 2018 में नवतेज जोहर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गर्वहीन हुईं। यह पुरस्कार उत्कृष्टता में अल्पसंख्यक नेतृत्व को समर्पित है और ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लिए महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
  • 2010 में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भारतीय सामाजिक न्याय और मानवाधिकार संगठन सदी की दूसरी महिला बनीं, जिन्हें यह मान्यता प्राप्त हुई कि उनकी जन्म श्रृंगार में नहीं हुई थी।
  • लक्ष्मी ने किन्नर समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी है और उनके साथ खड़ी होकर एलजीबीटी समुदाय के लिए भी आवाज उठाई है। उन्होंने समानांतर समुदायों के लिए अधिकारों की मांग की है और उनके लिए जीवन में बदलाव का आदान किया है।
  • लक्ष्मी एक अभिनेत्री भी हैं और अपनी कला के माध्यम से उन्होंने फिल्मों और टेलीविजन शोज़ में अभिनय करके भी मुख्यमंत्री जी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेरे पिता की मर्यादा, आई विल खेला और अन्य लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया है।
  • लक्ष्मी ने 2008 में एशिया प्रशांत उपमहाद्वीप की प्रतिष्ठित चुनौतियों में से एक पर प्रतिष्ठित अधिकारियों के सामान्य सभा के सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र भ्रमण किया था। वहां उन्होंने त्रान्सजेंडर समुदाय के लिए आवाज बुलंद की और उनकी मांगों को ग्लोबल मंच पर प्रस्तुत किया।

FAQ Section

Q. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कौन है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक ट्रांसजेंडर है. जोकि एक टीवी कलाकार, भरतनाट्यम डांसर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर है. यह बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी भी रह चुकी है.

Q. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उम्र कितनी है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उम्र अभी 2023 में 45 वर्ष है.

Q. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का जन्म कब हुआ था?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का जन्म 13 दिसंबर 1978 में महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था , और इनकी उम्र अभी 2023 में 45 वर्ष है.

Q. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कहां रहती है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. लक्ष्मी के परिवार में उनकी मां , उनके पति तथा उनके 2 बच्चे रहते हैं.

Q. किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कौन है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक ट्रांसजेंडर है. जोकि एक टीवी कलाकार, भरतनाट्यम डांसर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर है. यह बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी भी रह चुकी है.

Q. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर बताई गई है. लक्ष्मी की नेटवर्थ कई जगह अलग-अलग दिखाई गई है, जिससे हमें उनकी सही संपत्ति का पता नहीं चल पाया है.

Q. किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के पति कौन है?

Ans. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के पहले पति का नाम विकी थॉमस था, जिनसे उनका तलाक हो चुका है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दूसरे पति का नाम आर्यन पाशा है. जो कि अभी उनके साथ रहते हैं.


इन्हें भी देखें

पवित्रानंद गिरी जीवन परिचय ( महामंडलेश्वर अखिल भारतीय किन्नर अखाड़ा उज्जैन ) – ” Click here “

हिमांगी सखी जीवन परिचय (देश की पहली किन्नर कथावाचक) – ” Click here “

गौरी सावंत जीवन परिचय ( ट्रांसजेंडर्स सोशल वर्कर ) – ” Click here “

Leave a Reply