You are currently viewing दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)

दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)

दीपिंदर गोयल का परिचय – Deepinder goyal introduction

आज हम आपको यहां पर दीपिंदर गोयल के बारे में बताने जा रहे हैं. Deepinder goyal biography in hindi – दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के सीईओ है. जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है. दीपिंदर गोयल ने सन 2008 में जोमैटो की स्थापना की थी, लेकिन तब इसका नाम Foodiebay रखा गया था और बाद में नाम बदलकर Zomato कर दिया था. जोमैटो ने सन 2012 में इंडिया के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, श्रीलंका, न्यूजीलैंड आदि देशों में भी अपनी सर्विस शुरू की. दीपिंदर गोयल की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है. आइए हम आपको दीपिंदर गोयल के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Deepinder goyal biography in english -” Click here “

दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)
दीपिंदर गोयल (जोमैटो के सीईओ)
पूरा नाम – दीपिंदर गोयल
जन्म – 26 जनवरी 1983
जन्म स्थान – मुक्तसर, पंजाब, भारत
उम्र – 40 वर्ष 2023 में
पेशा – बिजनेसमैन “जोमैटो कंपनी के संस्थापक”
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – जोमैटो के सीईओ तथा फाउंडर है
नेट वर्थ – 1 बिलियन के लगभग
वैवाहिक तिथि – विवाहित
पत्नी का नाम – कंचन जोशी
deepinder goyal age, ceo of zomato, founder of zomato, जोमैटो के संस्थापक, deepinder goyal net worth, deepinder goyal house, deepinder goyal birthdate, deepinder goyal income, deepinder goyal zomato income, deepinder goyal wife, deepinder goyal father, deepinder goyal cars, deepinder goyal life story, दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)

दीपिंदर गोयल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Deepinder goyal birth and early life

दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983 में पंजाब के मुक्तसर में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है. दीपिंदर एक पंजाबी परिवार से हैं. दीपिंदर का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जहां पढ़ाई का माहौल रहता था, क्योंकि दीपिंदर के माता-पिता दोनों ही टीचर थे. दीपिंदर गोयल ने भी बचपन से अपना फोकस पढ़ाई पर ही किया है. deepinder goyal hindi .

दीपिंदर गोयल की शिक्षा – Deepinder goyal education

दीपिंदर गोयल ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुक्तसर के स्कूल से ही पूरी की. दीपिंदर गोयल ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद “आईआईटी” की परीक्षा के लिए पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में ‘आईआईटी’ की परीक्षा पास कर ली. और फिर ” इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीआईआईटी दिल्ली” में एडमिशन लिया. उन्होंने “बी टेक” की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद “मैथ्स एंड कंप्यूटिंग” में “इंटीग्रेटेड एमटेक” की पढ़ाई की और एमटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद 2006 में उन्होंने नौकरी करने के लिए “कंसलटिंग फर्म बैन एंड कंपनी” में काम करना शुरू कर दिया था. biography of deepinder goyal in hindi .

दीपिंदर गोयल का परिवार – Deepinder goyal family

दीपिंदर गोयल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. दीपिंदर गोयल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी तथा बच्चे रहते हैं. दीपिंदर के माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है. दीपिंदर गोयल के माता और पिता दोनों ही टीचर थे. दीपिंदर गोयल विवाहित है. दीपिंदर गोयल की पत्नी का नाम कंचन जोशी है. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सिएरा गोयल है. दीपिंदर गोयल की लव मैरिज हुई है. वह कंचन जोशी से पहली बार आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान मिले थे, और तभी से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी.

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – कंचन जोशी
  • बेटी का नाम – सीएरा गोयल
दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)
दीपिंदर गोयल की पत्नी की फोटो

दीपिंदर गोयल का करियर – Deepinder goyal career

दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के संस्थापक है. जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है. दीपिंदर गोयल ने सन 2008 में जोमैटो की स्थापना की थी, लेकिन तब इस कंपनी का नाम Foodiebay रखा गया था और बाद में नाम बदलकर Zomato कर दिया था. जोमैटो ने सन 2012 में इंडिया के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, पुर्तगाली, कतर, फिलीपींस आदि देशों में भी अपनी सर्विस शुरू की. जोमैटो की स्थापना करने से पहले दीपिंदर एक कंपनी में काम करते थे, जहां पर उन्हें खाना खाने की बहुत दिक्कत होती थी.

उन्हें फूड ऑर्डर करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था, इससे उनका समय भी खराब हो जाता था. तब उन्हें आइडिया आया कि ऐसा कोई ऐप बनाया जा सकता हैं जिससे खाना जल्दी लोगों तक पहुंच जाए, और उनका समय भी बचे. सन 2008 में दीपेंदर गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्डा के साथ मिलकर Foodiebay नाम से एक रेस्टोरेंट्स और फूड लिस्टिंग वेबसाइट बनाई. जिस पर उन्होंने अपने आसपास के रेस्टोरेंट के मैन्यू को वेबसाइट पर अपलोड किया. और धीरे-धीरे दूसरे जगहों के रेस्टोरेंट को भी अपनी वेबसाइट पर जोड़ना शुरू किया. उन्हें अपनी वेबसाइट पर अच्छा रिस्पांस मिलने लगा, लोगों ने इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया. उन्होंने पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, इंदौर आदि जगह अपनी सेवाएं शुरू की. और फिर सन 2011 में अपनी वेबसाइट का नाम बदलकर “जोमैटो” रख दिया. इसके बाद सन् 2012 से इन्होंने अपना काम विदेशों में भी शुरू कर दिया. Deepinder goyal struggle .

दीपिंदर गोयल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 40 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

दीपिंदर गोयल सोशल मीडिया अकाउंट

दीपिंदर गोयल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. वे अधिकतर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपने वर्क से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. दीपिंदर गोयल के इंस्टाग्राम पर 80 पोस्ट है और 16.6k फॉलोअर है. दीपेंद्र ने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है – “Delivery boy zomato and letsblinkit“. अगर आप दीपिंदर गोयल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Deepinder goyal instagram – ” Click here “

Deepinder goyal twitter – ” Click here “

दीपिंदर गोयल जीवन परिचय Deepinder goyal biography in hindi (जोमैटो के सीईओ)
दीपिंदर गोयल की फोटो

दीपिंदर गोयल नेट वर्थ – Deepinder goyal net worth

दीपिंदर गोयल की नेट वर्क लगभग 1 बिलियन डॉलर बताई गई है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, व्यावसायिक विकास और व्यक्तिगत निवेश जैसे विभिन्न कारकों के कारण निवल मूल्य के आंकड़े तेजी से बदल सकते हैं। इसलिए किसी भी बिजनेसमैन की नेट वर्थ सही से जानकारी लगाना मुश्किल है.

दीपिंदर गोयल के बारे में रोचक जानकारियां

  • दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के सीईओ है.
  • जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है.
  • दीपिंदर गोयल ने सन 2008 में जोमैटो की स्थापना की थी, लेकिन तब इसका नाम Foodiebay रखा गया था और बाद में सन 2011 में नाम बदलकर Zomato कर दिया था.
  • जोमैटो ने सन 2012 में इंडिया के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, श्रीलंका, न्यूजीलैंड आदि कई अन्य देशों में भी अपनी सर्विस शुरू की.
  • दीपिंदर गोयल ने आईआईटी दिल्ली से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.
  • दीपिंदर गोयल की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है.
  • दीपिंदर गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्डा के साथ मिलकर जोमैटो कंपनी की स्थापना की है.
  • दीपिंदर गोयल को लग्जरी कारों का कलेक्शन करने का बहुत शौक है. इनके पास फेरारी रोमा, पोर्श, टर्बो एस, लैंबॉर्गिनी, पोर्श करेरा एस है.
  • दीपिंदर गोयल ने सन 2013 में Blinkit वेबसाइट की स्थापना की, जोकि जोमैटो कंपनी की ग्रोसरी एंड e-कॉमर्स प्लेटफार्म है.

FAQ Section

Q. दीपिंदर गोयल कौन है?

Ans. दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के सीईओ है. जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है. दीपिंदर गोयल ने सन 2008 में जोमैटो की स्थापना की थी, लेकिन तब इसका नाम Foodiebay रखा गया था और बाद में नाम बदलकर Zomato कर दिया था. जोमैटो ने सन 2012 में इंडिया के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, श्रीलंका, न्यूजीलैंड आदि देशों में भी अपनी सर्विस शुरू की.

Q. दीपिंदर गोयल की उम्र कितनी है?

Ans. दीपिंदर गोयल की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है.

Q. दीपिंदर गोयल कहां रहते हैं?

Ans. दीपिंदर गोयल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. दीपिंदर गोयल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी तथा बच्चे रहते हैं.

Q. दीपिंदर गोयल की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. दीपिंदर गोयल की नेट वर्क लगभग 1 बिलियन डॉलर बताई गई है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, व्यावसायिक विकास और व्यक्तिगत निवेश जैसे विभिन्न कारकों के कारण निवल मूल्य के आंकड़े तेजी से बदल सकते हैं।

Q. दीपिंदर गोयल का जन्म कब हुआ था?

Ans. दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983 में पंजाब के मुक्तसर में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है.

Q. जोमैटो के सीईओ कौन है?

Ans. दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के सीईओ है. जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है.

Q. जोमैटो कंपनी के मालिक कौन है?

Ans. दीपिंदर गोयल जोमैटो कंपनी के मालिक है. जोमैटो एक प्रसिद्ध फूड डिलीवरी एप है, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है.


इन्हें भी देखें

निखिल कामथ जीवन परिचय (CO-founder of zerodha) – ” Click here “

राधाकिशन दमानी जीवन परिचय (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक) – ” Click here “

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd) – ” Click here “

Leave a Reply